महाराणा भूपाल कॉलेज पूर्व छात्र परिषद का मासिक स्नेह मिलन समारोह कॉलेज के विवेकानंद सभागार में आयोजित
महाराणा भूपाल कॉलेज पूर्व छात्र परिषद का मासिक स्नेह मिलन समारोह कॉलेज के विवेकानंद सभागार में आयोजित
राकेश जैन राजस्थान उदयपुर अध्यक्ष प्रोफेसर महीप भटनागर, महासचिव शांतिलाल भंडारी, डॉ के एल कोठारी, पी के वर्डिया, शिव रतन तिवारी, ऐम पी जैन, मंचासीन थे |
महासचिव शांति लाल भंडारी ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि परिषद को 15 वर्ष पूर्ण हुए है व अगस्त मैं अयोज्य वार्षिकोत्सव मैं सात - 90 वर्षीय व सोलह - 80 वर्षीय सदस्यो का विशेष सम्मान होगा | प्रकाश तातेड ने संचालन करते हुए माह का विगत प्रतिवेदन पढ़ कर सदन से अनुमोदित कराया |
इस माह जन्मदिन मना रहे सदस्यो का बहुमान करते हुए सभी के सुंदीर्घ जीवन की मंगलकामना की गई |
संस्कृतिक प्रस्तुतियों मे सीता शर्मा "दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी", संजीव भारद्वाज "बात मुद्दत के बाद ये घड़ी आई", बी एल चावत "होठो से छू लो तुम", विमल शर्मा "रिमझिम गिरे सावन", श्रीमती मुकुल बक्शी "सावन का महीना", शारदा तलेसरा "सावण आयो लहरियो रंगवा दे रसिया" सुनाया | कविता पाठ मैं डॉ के एल कोठारी "है वरखा तू वरस वरस", वर्धमान : "धरती रो हरियालो अंचल", शिव रतन तिवारी "राम विरह गीत" व स्कूली शिक्षकों कि व्यथा पर मेवाड़ी कविता सुनाई | प्रो महीप भटनागर ने ढाई अक्षर की महिमा का प्रेरणास्पद विवरण दिया | शिवदान सिंह ने बांसुरी पर मनोहारी धुन प्रस्तुत की |
कर्नल अभय लोढ़ा ने मेवाड़ के प्रधानमंत्री रहे ठा अमर चंद बड़वा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उस समय के शेष बची एकमात्र लोडची तोप की मारक क्षमता का विवरण दिया | प्रोफेसर विमल शर्मा ने ठा बड़वा पर प्रकाशित प्रथम प्रमाणिक पुस्तक की जानकारी सदन को दी|
अंत मैं दिवंगत हुए वरिष्ठ साथी को दो मिनिट मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई| राष्ट्रगान से समाप्ति पश्चात सभी ने स्नेह भोज़ का आनंद लिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें