महिला सशक्तिकरण सेवा समिति की के सौजन्य से वाराणसी में 7 वी बार एडवांस प्रोफेशनल मेकअप मास्टर क्लास का आयोजन

 महिला सशक्तिकरण सेवा समिति की के सौजन्य से वाराणसी में 7 वी बार

एडवांस प्रोफेशनल मेकअप मास्टर क्लास का आयोजन। 


वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ


महिला सशक्तिकरण सेवा समिति की के सौजन्य से वाराणसी में 7 वी बार

एडवांस प्रोफेशनल मेकअप मास्टर क्लास का आयोजन किया गया जो कि चार दिनों तक चला जिसमे  गीता रुखसार खान, सबा खान

एक्सपर्ट मैम ने सभी को मेकअप की बारीकी बताई तथा प्रोडक्ट नॉलेज दिया कार्यक्रम के पश्चात सभी ब्यूटीशियन प्रशिक्षण ले चुकी मैम ने अपना सेल्फ रिप्रेजेंट मेकअप किया 

साथ में सभी के लिए लक्की ड्रॉ के भी आयोजन किया जिसमे कई महिलाओं बच्चियों को पुरस्कार वितरण किया गया 

 जिसमे मुख्य रूप से रेनू सिंह ,शालिनी,शकुंतला,लख्खी कविता मधु काजल निशा के साथ सैकड़ों महिलाओं ने अपनी हुनर की प्रतिभा दिखाई 

विगत वर्षों में संस्था ने सैकड़ों महिलाओ को सिलाई कढ़ाई ब्यूटीशियन हस्तशिल्पकला में

प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर 

बनाने का प्रयास किया है 

जिसमे पूर्वांचल जिले की सैकड़ो 

ब्यूटीशियन एक्सपर्ट ने भाग लिया था

संस्था द्वारा असहाय दिव्यांग बच्चियों महिलाओं को संस्था निशुल्क प्रशिक्षण देती है

कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष ममता सिंह एवं व्यवस्थापन प्रबंधक शरद कुमार गोस्वामी  किया

 इसमें संस्था की सभी प्रमुख संचालिका रेनू सिंह,शकुंतला ,शालिनी ,लख्खी मधु काजल कविता निशा दर्पण सिंह एवं सभी महिलाएं उपस्थित रही

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार