संदेश

सितंबर 5, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खाटू श्याम जी मंदिर के दर्शन 8 सितंबर रात्रि 10:00 बजे से 9 सितंबर 5:00 बजे तक बंद रहेंगे

चित्र
 खाटू श्याम जी मंदिर परिसर समिति श्री श्याम मंदिर कमेटी मैं एक विज्ञप्ति  जारी कर 8 सितंबर रात्रि 10:00 बजे से खाटू श्याम जी मंदिर में दर्शन आमजन के लिए बंद रहेंगे दर्शन 9 सितंबर 202 4 के शाम 5:00 बजे बाद दर्शनों के लिए  खोला जाएगा

पाँच दिवसीय मार्शलआर्ट प्रशिक्षण संपन्न

चित्र
 पाँच दिवसीय मार्शलआर्ट प्रशिक्षण संपन्न उदयपुर जनतंत्र की आवाज। स्वास्थान श्री रामानन्द सम्प्रदाय सिद्धपीठ श्री नृसिंह द्वारा मीठाराम जी मंदिर रावजी का हाट्टा उदयपुर में पाँच दिवसीय मार्शलआर्ट प्रशिक्षण संपन्न हुआ। महंत हर्षितादास ने बताया कि श्रीनौनिधि सेवा संस्थान के सानिध्य में बालक बालिकाओं व महिलाओं को उस्ताद गोरीशंकर वसीटा द्वारा आत्मरक्षार्थ परंपरागत अखाड़ा मार्शलआर्ट, पट्टाबाजी, शस्त्र संचालन, चक्र, लाठी, खड्ग संचालन आदि आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया गया । बालक बालिकाओं व महिलाओं की रुचि को देखते हुए अखाड़ा प्रदर्शन व व्यायाम प्रशिक्षण के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किये जाएंगे।

10 दिवसीय शिवसेना क्रिकेट प्रीमियर लीग 14 अक्टूबर से,ट्रॉफी का हुआ अनावरण

चित्र
 10 दिवसीय शिवसेना क्रिकेट प्रीमियर लीग 14 अक्टूबर से,ट्रॉफी का हुआ अनावरण उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शिवसेना संस्थापक बालासाहब ठाकरे एवं धर्मवीर आनन्द दीघे की स्मृति में शिव सेना के उदयपुर इकाई द्वारा शहर में पहली बार 10 विसीय शिवसेना प्रीमियर लीग का आयोजन 14 अक्टूबर से एमबी कॉलेज ग्राउण्ड पर किया जाएगा । जिसकी ट्राफी का आज शिवसेना के राज्य प्रमुख लखनसिंह पंवार, उप प्रमुख रविराज सिंह सोनी,राहुल राठौड़,गिरीराज,यश साहू सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया।   इस सम्बन्ध में शिवसेना प्रीमियम लीग के बारें में जानकारी देते हुए शिव सेना के राज्य प्रमुख लखनसिंह पंवार ने बताया कि राजस्थान के उदयपुर शहर में इस तरह का यह पहला आयोजन है। शिवसेना प्रीमियम लीग आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है कि समाज में जो युवा प्रतिभाएं हैं, जिन्हें उचित मंच नहीं मिलने के कारण वह अपनी प्रतिभा को आगे नहीं ले जा सकते हैं। ऐसी प्रतिभाओं को आगे लाने का यह एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस शिवसेना प्रीमियर लीग में उदयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों से खिलाड़ी शामिल होंगे। सबसे बड़ी बात है कि इसमे...

आज की शिक्षा प्रणाली में सुधार की अपेक्षा-जिनेन्द्रमुनि मसा

चित्र
 *आज की शिक्षा प्रणाली में सुधार की अपेक्षा-जिनेन्द्रमुनि मसा * गोगुन्दा 5 सितंबर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावकसंघ महावीर जैन गौशाला स्थित स्थानक भवन में जिनेन्द्रमुनि मसा पर्युषण पर्व पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव की सोई हुई शक्ति को जगाने वाली शिक्षा ही है।वर्तमान में जो शिक्षा पद्धति है ,वह समीचीन नही है।ज्ञान का स्वरूप सम्यक हो व वातावरण में व्याप्त अराजकता के उन्मूलन के लिए जागरूकता पूर्वक प्रयास हो।यह कटु सत्य है कि आज की शिक्षा प्रणाली सम्यक नही है।कहा हमारा ज्योतिर्मय अतीत और कहा अंधकारमय वर्तमान?मुनि ने कहा जब हम अतीत की ओर दृष्टिपात करते है तो मन गर्व से अभिभूत हो उठता है।बड़ो के प्रति विनय रखो,स्वार्थो की पूर्ति के लिए किसी का शोषण मत करो।जीवन की यात्रा अनुशासनबद्ध होकर करो।प्रमाणिकता को कभी खंडित मत होने दो।मातृ देवो भव,पितृ देवो भव और अतिथि देवो भव के आदर्श को एक पल के लिए भी विस्मृत मत करो।हमारे भारतवर्ष की कितनी उदात्त शिक्षा थी। जैन संत ने कहा आज की शिक्षा व्यक्ति के भीतर सुसंस्कारों के बीजों का वपन कर पाएगी?ग की पहचान गणेश से होती थी।लेकिन आज ग...

भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के पोस्टर का विमोचन

चित्र
 भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के पोस्टर का विमोचन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के पटेल सर्कल स्थित मीडिया सेंटर पर प्रदेश संगठन के निर्देश पर आयोजित सदस्यता अभियान के निमित्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि हमारी भजनलाल सरकार ने इन 9 महीने में 450 रुपए में सिलेंडर पहले 30 दिन में ही देना शुरू किया जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में अंतिम चार महीने में 500 रुपए में सिलेंडर देने का काम शुरू किया था।डोटासरा के उप चुनाव में सभी सीटों पर भाजपा की हार के बयान पर किए सवाल पर जोशी ने कहा- डोटासरा तो विधानसभा चुनाव में भी कह रहे थे कि कांग्रेस की 156 सीटें आ रही है। जनता ने उनको आईना दिखा दिया इसलिए भ्रम पैदा करने में वे माहिर है लेकिन अब प्रदेश की जनता उस भ्रम में आने वाली नहीं है।  सदस्यता अभियान के बारे में बताते हुए सी पी जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री को सदस्य बनाकर एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री को सदस...

शिक्षक दिवस पर राजसमंद में हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह, , होनहार बच्चों को मिले टैबलेट

चित्र
 *शिक्षक दिवस पर राजसमंद में हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह, , होनहार बच्चों को मिले टैबलेट* राजसमंद में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी और जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी की उपस्थिति में उत्कृष्ट शिक्षकों और होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मार्बल गैंगसा एसोसिएशन हॉल में किया गया, जिसे जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से वर्चुअल रूप से जोड़ा गया था। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने अपने संबोधन में शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें राष्ट्र का निर्माता कहा, वहीं जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी ने शिक्षकों के योगदान की सराहना की। समारोह में कक्षा 1 से 5, 6 से 8, और 9 से 12 के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जबकि मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने गुरु का सम्मान करते हुए उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और शिक्षकों को बधाई दी। समारोह में ...

रेल संरक्षा आयुक्त (वेस्टर्न सर्किल) का जयपुर दौरा* *उत्तर पश्चिम रेलवे पर संरक्षा बैठक में संरक्षा को सुदृढ करने पर की चर्चा*

चित्र
 *रेल संरक्षा आयुक्त (वेस्टर्न सर्किल) का जयपुर दौरा* *उत्तर पश्चिम रेलवे पर संरक्षा बैठक में संरक्षा को सुदृढ करने पर की चर्चा* उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय में आज दिनांक 05.09.2024 को उत्तर पश्चिम रेलवे पर संरक्षा को सुदृढ़ करने के लिये श्री आर. के. शर्मा, रेल संरक्षा आयुक्त (वेस्टर्न सर्किल) तथा महाप्रबन्धक श्री अमिताभ, सभी विभागाध्यक्षों व मण्डल रेल प्रबन्धक (वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से) ने संरक्षा बैठक में भाग लिया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार संरक्षा रिव्यू बैठक में श्री आर. के. शर्मा, रेल संरक्षा आयुक्त (वेस्टर्न सर्किल) ने संरक्षा को बेहतर बनाने के लिये अधिकारियों को दिशानिर्देश प्रदान किये तथा उत्तर पश्चिम रेलवे पर संरक्षा के लिए किये जा रहे बेहतर कार्यों की सराहना की। रेल संरक्षा आयुक्त ने संरक्षा प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिये भी निर्देशित किये, जिसमें स्पाड मामले, ट्रेन में सामान्य डिब्बो संरक्षा इत्यादि पर मुख्यतः चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने पैसेन्जर ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर रि-स्टोरेशन के समय बरत...

विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बकाया विद्युत बिल से संबंधित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिए शिविर आयोजित

चित्र
 विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बकाया विद्युत बिल से संबंधित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिए शिविर आयोजित राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल के निर्देशानुसार आगामी दिनांक 28 सितम्बर 2024 (चतुर्थ शनिवार) को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड नाथद्वारा के संयुक्त तत्वावधान में विद्युत वितरण निगम कार्यालय नाथद्वारा पर बकाया विद्युत बिल से संबंधित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों एवं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्युत के बकाया प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में भुगतान प्राप्त करने के साथ ही सौर ऊर्जा पैनल लगाने हेतु भी आमजन को प्रेरित किया गया। साथ ही सौर ऊर्जा पैनल लगाने हेतु दी जाने वाली सब्सिडी के विषय में जानकारी प्रदान करके भी आमजन को योजना से लाभान्वित किया गया। शिविर में सहायक अभियंता हेमन्त चौधरी, सहायक राजस्व अधिकारी योगेश पंचोली, सचिव तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा सत्य प्रकाश त्रिपाठी, कनिष्ठ अभियंता आशिष कुमार...

पचलंगी में मनाया गया शिक्षक दिवस

चित्र
     पचलंगी में मनाया गया शिक्षक दिवस आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी ब्लॉक-उदयपुरवाटी जिला-नीमकाथाना में शिक्षक दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता ने बताया कि आज विद्यालय में छात्राओं ने शिक्षकों की भूमिका निभाते हुए विद्यालय का बहुत ही अच्छे ढंग से संचालन किया। आज के लिए विद्यालय में प्रधानाचार्य की भूमिका सुश्री निकिता वर्मा कक्षा 11 व पीटीआई की भूमिका सुश्री गीता वर्मा कक्षा 12 ने निभाई एवं सभी कक्षाओं में अन्य छात्राओं ने विषयाध्यापकों की भूमिका निभाते हुए अध्ययन करवाया। इस शिक्षक दिवस समारोह में पचलंगी ग्राम के भामाशाह श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत अध्यक्ष रहे व विशिष्ट अतिथि इनकी माताजी श्रीमती ईचरज कंवर , राष्ट्रीय जनचेतना मंच के अध्यक्ष श्री मदनलाल भावरियां, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री लाल मोहम्मद, युवा नेता श्री रवि कुड़ी एवं श्री अशोक दास स्वामी रहे।  भामाशाह श्री शेखावत जी ने सभी शिक्षकों का तिलक कर एक-एक पेन व डायरी देकर शिक्षकों का सम्मान किया। एवं छात्रों को दोहे के माध्यम गुरु का महत्व समझाया ओर बताया कि गुरू गोविंद दोऊ खड़े काके...

बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

चित्र
 *बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* *बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य एम .ए. इदरीशी ने डॉ .सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पगुच्छ डालकर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। और प्रभारी प्रधानाचार्य एम. ए. इदरीशी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।और प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा की शिक्षक का सम्मान सर्वोपरि हैं।शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता। शिक्षक जब तक जीवित रहता हैं, तब तक वह बच्चों के भविष्य का निर्माण करने में लगा रहता हैं।क्योंकि शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माता होता हैं। गुरु कुम्हार शिश कुम्भ हैं, गढ़ि - गढ़ि काढै खोट । अन्तर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट। कबीरदास की इन पंक्तियों को अक्षरशः चरितार्थ कर रहे बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज के प्रभारी प्रधानाचार्य एम. ए. इदरीशी जिनका प्रयास रहता हैं की विद्यार्थियों को जो पाठ पढ़ाया जा रहा हैं विद्यार्थी उसको सीखकर अपने निजी जीवन में प्रयोग...

द्वितीय सोपान,तृतीय सोपान,, व राज्य पुरुस्कार रोवर प्रशिक्षण शिविर में 325 स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं सीखे गए प्रशिक्षण को जीवन में उतरे- रजनीश शर्मा

चित्र
 द्वितीय सोपान,तृतीय सोपान,, व राज्य पुरुस्कार रोवर प्रशिक्षण शिविर में 325 स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं सीखे गए प्रशिक्षण को जीवन में उतरे- रजनीश शर्मा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड एल ए दांता के तत्वावधान में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला पर राज्य पुरुस्कार रोवर प्रशिक्षण शिविर,स्थानीय संघ दांता का स्काउट व गाइड द्वितीय सोपान,तृतीय सोपान, टोली नायक व निपूर्ण रोवर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर दिनांक 02.09.2024से 06.09.2024 तक स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 18 रोवर ,270 स्काउट व 22 गाइड , 15 स्टाफ सदस्य प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं शिविर संचालक रामलाल चौधरी ने बताया कि शिविर में नियम ,प्रतिज्ञा, पोशाक ,प्रार्थना ,झंडा गीत ,राष्ट्रगान ,आंदोलन का इतिहास, ध्वजों की जानकारी ,ध्वज शिष्टाचार ,कंपास, पायनियरिंग , प्राथमिक सहायता, दिशा ज्ञान ,बीपी सिक्स ,कैंपक्राफ्ट,दक्षता बेजो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है शिविर संचालन में श्री प्रभु दयाल कुमावत, रुक्मणी कसाना ,पूजा महावर ,मोहनलाल सुखाड़िया ,फूल मोहम्मद ,नारायण सिंह, विनोद कुमार नरवर ,हनुमान...

किशन लाल सियाक शिक्षक दिवस पर हुए सम्मानित।

चित्र
 किशन लाल सियाक शिक्षक दिवस पर हुए सम्मानित। शिक्षक दिवस पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के सचिव,वरिष्ठ अध्यापक एवं स्काउट मास्टर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडी माधोपुरा किशन लाल सियाक को शिक्षक दिवस पर बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। सम्मान समारोह में पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रहे। शिक्षक दिवस 5 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बेरवा, शिक्षा सचिव कृष्ण चंद्र कुणाल, शिक्षा निदेशक आशीष मोदी रहे। किशन लाल सियाक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडी माधोपुरा के वरिष्ठ अध्यापक को उनके उत्कृष्ट कार्य, उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, भामाशाहों से विद्यालय में आर्थिक सहयोग, साहित्य लेखन , राष्ट्रीय का...

स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ को जिले में एक नंबर पर लाने का प्रयत्न करें- वर्मा

चित्र
 स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ को जिले में एक नंबर पर लाने का  प्रयत्न करें- वर्मा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ का वार्षिक अधिवेशन अर्जुन लाल वर्मा शिक्षाविद एवं स्थानीय संघ के प्रधान की अध्यक्षता, बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, रामनिवास राजोतिया पूर्व सचिव, महेश ढेला सरपंच ग्राम पंचायत सिंगोदड़ा , सुनीता सुनीता कुमारी सुनीता प्रधानाचार्य बागड़ी, रेखा शर्मा प्राचार्य ऋषिकुल विद्यापीठ, ताराचंद जाखड़, गोपी राम जांगिड़ उप प्रधान स्थानीय संघ के अतिथ्य में विश्वनाथ चमडिया सभागार स्थानीय संघ मुख्यालय पर संपन्न हुआ ।  कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत स्काउटिंग का प्रतीक      स्कार्फ पहनाकर किया गया। प्यारेलाल नायक सचिव ने गत वर्ष के कार्यवृत्त, प्रतिवेदन वार्षिक उपलब्धियां एवं सत्र 2023-24 के आय व्यय का वाचन किया गया।     इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट ने स्थानीय संघ में निष्क्रिय ग्रुपों को सक्रिय करने राज्य ,राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर...

राजस्थान आवासन मंडल के इंदिरा गाँधी नगर में गोपाल सेवा भाव समिति का वृक्षारोपण --

चित्र
 राजस्थान आवासन मंडल के इंदिरा गाँधी नगर में गोपाल सेवा भाव समिति का वृक्षारोपण -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! मिशन ग्रीन-आई.जी.एन.के तहत,गोपाल सेवा भाव समिति द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज शिक्षक दिवस पर इंदिरा गांधी नगर, सेक्टर-3/mig/A के पार्क में वृक्षारोपण कार्य किया गया! जिसमे अशोक के पेड़ लगाये गये एवम् पर्यावरण संरक्षण जागरूकता हेतु चर्चा की गई। इस अवसर पर डॉ अशोक दुबे,पवन जैन,डॉ नरेश शर्मा-जयपुर एजुकेशन सेंटर, कपिल पचौरी कैफे हाउस,सेक्टर-5, महेंद्र सेक्टर-10, तरुण सेक्टर- 2, मणिराम सेक्टर - 4,पुनीत जैन,मनीष शर्मा, दीपक कराड़िया इत्यादि उपस्थित रहे।

श्री रविन्द्र गोयल, सदस्य (परिचालन एवम व्यापार विकास) रेलवे बोर्ड ने ली उत्तर पश्चिम रेलवे अधिकारियों की बैठक* *माल लदान बढाने और ट्रेनों की औसत गति बढाने के दिए निर्देश

चित्र
 *श्री रविन्द्र गोयल, सदस्य (परिचालन एवम व्यापार विकास) रेलवे बोर्ड ने ली उत्तर पश्चिम रेलवे अधिकारियों की बैठक* *माल लदान बढाने और ट्रेनों की औसत गति बढाने के दिए निर्देश * श्री रविन्द्र गोयल, सदस्य (परिचालन एवम व्यापार विकास) रेलवे बोर्ड/ नई दिल्ली ने दिनांक 05.09.2024 को जयपुर का दौरा किया एवं मुख्यालय में महाप्रबन्धक श्री अमिताभ एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्री रविन्द्र गोयल, सदस्य (परिचालन एवम व्यापार विकास) रेलवे बोर्ड/ नई दिल्ली ने दिनांक 05.09.2024 को जयपुर का एक दिवसीय दौरा किया और यातायात विभाग सहित विभागाध्यक्षों की समीक्षा बैठक ली। श्री रविन्द्र गोयल ने अधिकारियों के साथ उत्तर पश्चिम रेलवे पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री मदन देवड़ा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने परिचालन से संबंधित कार्यों के बारे में प्रेजेंटेशन दिया। श्री नरसिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने वाणिज्य विभाग के कार्यों का प्रेजेंटेशन दिया।...