रेल संरक्षा आयुक्त (वेस्टर्न सर्किल) का जयपुर दौरा* *उत्तर पश्चिम रेलवे पर संरक्षा बैठक में संरक्षा को सुदृढ करने पर की चर्चा*

 *रेल संरक्षा आयुक्त (वेस्टर्न सर्किल) का जयपुर दौरा*

*उत्तर पश्चिम रेलवे पर संरक्षा बैठक में संरक्षा को सुदृढ करने पर की चर्चा*




उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय में आज दिनांक 05.09.2024 को उत्तर पश्चिम रेलवे पर संरक्षा को सुदृढ़ करने के लिये श्री आर. के. शर्मा, रेल संरक्षा आयुक्त (वेस्टर्न सर्किल) तथा महाप्रबन्धक श्री अमिताभ, सभी विभागाध्यक्षों व मण्डल रेल प्रबन्धक (वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से) ने संरक्षा बैठक में भाग लिया।


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार संरक्षा रिव्यू बैठक में श्री आर. के. शर्मा, रेल संरक्षा आयुक्त (वेस्टर्न सर्किल) ने संरक्षा को बेहतर बनाने के लिये अधिकारियों को दिशानिर्देश प्रदान किये तथा उत्तर पश्चिम रेलवे पर संरक्षा के लिए किये जा रहे बेहतर कार्यों की सराहना की। रेल संरक्षा आयुक्त ने संरक्षा प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिये भी निर्देशित किये, जिसमें स्पाड मामले, ट्रेन में सामान्य डिब्बो संरक्षा इत्यादि पर मुख्यतः चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने पैसेन्जर ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर रि-स्टोरेशन के समय बरते जाने वाले संरक्षा उपायों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में श्री आर. के. शर्मा ने कहा कि अपने रनिंग स्टॉफ को संरक्षा के साथ किसी भी तरह के समझौता ना करने की हिदायत दें। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरंतर निरीक्षण एवं कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर बल दिया।


बैठक में श्री अशोक माहेश्वरी-अपर महाप्रबन्धक, श्री वेद प्रकाश-मुख्य प्रशासनिक अधिकारी-निर्माण सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। श्री मनीष कुमार गुप्ता-प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर ने आयुक्त रेल सुरक्षा द्वारा दिये गये एजेंडे पर प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जानकारी दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई