संदेश

मार्च 1, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आबूरोड। केके कॉलेज आबूरोड में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर जनवरी में आयोजित आरएस सीआईटी कम्प्यूटर परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

चित्र
 आबूरोड। केके कॉलेज आबूरोड में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर जनवरी में आयोजित आरएस सीआईटी कम्प्यूटर परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शूटिंग बॉल संघ राजस्थान के प्रदेश मीडिया प्रभारी रामकिशोर प्रजापति ने इस दौरान कहा कि आधुनिक युग में कम्प्यूटर शिक्षा हर जगह पर आवश्यक हो गई है, राज्य सरकार की अधिकांश सरकारी नौकरी में आरएस आईआईटी कम्प्यूटर प्रमाण पत्र अनिवार्य है जिसकी महता वही समझ सकता है जिसको इनकी समझ है इस रास्ते से गुजरा हो। इस अवसर पर केके कॉलेज के निदेशक शैलेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि हमारा संस्थान सिरोही जिले में पिछले 9वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता से कार्य कर रहा है। इस वर्ष आरएस सीआईटी परीक्षा के जारी परिणाम में छात्र चेतन डोडिया ने 90 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही चंचल चौहान ने 81फीसदी के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, यशवीर सिंह ने 80 फीसदी अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया जिनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। कॉलेज के 50 विद्यार्थियों ने 75 फीसदी से अधि...

शानदार उपलब्धियां के साथ स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स संपन्न सभी स्काउट प्रभारी सक्रियता के साथ कार्य करें-- लाटा

चित्र
 शानदार उपलब्धियां के साथ स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स संपन्न  सभी स्काउट प्रभारी सक्रियता के साथ कार्य करें-- लाटा  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर व नीमकाथाना के तत्वावधान में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र हंसनला गुहाला में आयोजित जिला स्तरीय स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स का समापन सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ हुआ । कार्यक्रम के दौरान बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट नीमका थाना व सीकर का अवलोकन किया संभाग के साथ स्काउट गाइड आंदोलन की चर्चा की और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां समाज सेवा ,सामुदायिक सेवा प्रधानमंत्री शील्ड ,अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों में सहभागिता राष्ट्रीय स्तरीय गतिविधियों में सहभागिता स्काउट गाइड योग्यता वृद्धि व ई एम एस रजिस्ट्रेशन बीएसजी, यूआईडी बनाना सहित अनेक जानकारियां प्रदान की इसके साथ-साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रत्येक स्काउट प्रभारी से व्यक्तिगत जानकारियां सांझा की व आगामी गतिविधियों में अधिक से अधिक सहयोग करने व स्काउट गाइड ग्रुपों को सक्रिय संचालन करने हेतु निर्देशित किया।  शिविर का संचालन गिरधारी...

अस्तित्व बहुउद्देशीय संस्था का अनोखा उपक्रम*

चित्र
 *अस्तित्व बहुउद्देशीय संस्था का अनोखा उपक्रम* नागपूर संवाददाता सुनिल ज्ञानदेव भोसले  अस्तित्व बहुउद्देशीय संस्था नवेगाव गडचिरोली की ओर से दिनांक २७ फेब्रुवारी २०२४ को डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम अभ्यासिका मे महान कवी, साहित्यिक श्री वि. वा. शिरवाडकर याने की कुसुमाग्रज जी के जन्मदिन पर जिसे मराठी राज भाषा दिन कहा जाता है. इस सूनहरे अवसर पर "एक तास साहित्यासाठी" यह मराठी भाषा का उपक्रम लिया गया.   इस दोरान पहले अस्तित्व बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष श्री गजानन गेडाम व सचिव उमेश वेलादी इन्होने डॉ.ए पी जे अब्दुल कलाम लायब्ररी के संस्थापक श्री शुभम पीपरे व सहकारी सारंग नवघडे जी का पुष्प देकर स्वागत किया. बाद मे कार्यक्रम मे उपस्थित सभी विद्यार्थीयोंको श्री गजानन गेडाम जी ने, अपणी संस्था तथा मराठी भाषा, व मराठी साहित्य ओर इनके महत्त्व के बारे मे जाणकारी दी ओर मराठी साहित्य एवं भाषा का अस्तित्व बरकरार रखणे का जिम्मा अब हमे किस तरह उठाना है इस विषय पर मार्गदर्शन किया. साथ ही उपस्थित विद्यार्थी गणो को पढणे के लिये मराठी भाषा के कूछ किताब दिये जिनमे कविता संग्रह, कादंबरी,...

सुविवि के पत्रकारिता विभाग और तारा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में विचार गोष्ठी 'पीढ़ियों के वैचारिक अंतराल और तारतम्य के अभाव में बुजुर्गों की शरणगाह बन रहे है वृद्धाश्रम'

चित्र
 सुविवि के पत्रकारिता विभाग और तारा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में विचार गोष्ठी 'पीढ़ियों के वैचारिक अंतराल और तारतम्य के अभाव में बुजुर्गों की शरणगाह बन रहे है वृद्धाश्रम' उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। वरिष्ठ नागरिक जनों को भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक सहयोग और साहचर्य की आवश्यकता होती है। उन्हें अगर यह सब मिले तो उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है साथ ही उनकी सकारात्मक भी बनी रहती है। यह विचार मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग एवं तारा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विचार गोष्ठी में उभर कर आए। तारा संस्थान के सेक्टर 14 स्थित वृद्धाश्रम में आयोजित इस संगोष्ठी में वरिष्ठ जनों ने अपनी समस्याएं खुलकर बताई। अधिकांश लोगों ने माना कि पीढ़ियों के अंतराल और विचार-तारतम्य में अभाव के कारण बुजुर्गों को वृद्धाश्रम जाना पड़ता है और यही कारण है कि वह भावनात्मक तौर पर टूट जाते हैं। वरिष्ठ नागरिक पुष्पा शर्मा ने कहा कि नई पीढ़ी बुजुर्गों की जिम्मेदारी उठाने से भागती है, शायद यही कारण है कि वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की संख्या बढ़ती जा रही है। वही...

पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ आज से

चित्र
 पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ आज से उदयपुर। लोकजन सेवा संस्थान की ओर से मेवाड़ के महाराणा व स्वतंत्रत भारत के प्रथम महाराज प्रमुख ऐकलिंग दीवान भूपाल सिंह जी की 140 वी जन्मजयन्ति के उपलक्ष्य मे पांच दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ शनिवार 2 मार्च को प्रात: 8.30 बजे मोहता पार्क स्थित उनकी मूर्ति का पंचगव्य स्नान से होगा। संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि मंत्रोंचार के आयोजित होने वाले इस पंच गव्य स्नान के संयोजक संस्थान के महासचिव जयकिशन चौबे रहेंगे। 3 मार्च को सोमानी सभागार श्रमजीवी महाविद्यालय मे युगधारा के सांझे मे दोपहर 3.00 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। 4 मार्च को ज.ना.ना.विद्यापीठ के वीसी सभागार मे प्रातः 10.30 से "राम और रामायण की संस्कृति" पर ज्ञान गोष्ठी, 5 मार्च को विद्यापीठ के आई टी सभागार मे सम्मान समारोह व 6 मार्च गायत्री शक्तिपीठ सर्वऋतु विलास मे हवन पुष्पांजलि का आयोजन होगा । कार्यक्रमों मे संस्थान के पदाधिकारी सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

एडीजे शर्मा ने किया केन्द्रीय कारागार व महिला जेल का साप्ताहिक निरीक्षण

चित्र
 एडीजे शर्मा ने किया केन्द्रीय कारागार व महिला जेल का साप्ताहिक निरीक्षण उदयपुर, 1 मार्च। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने केंद्रीय कारागृह व महिला जेल का साप्ताहिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, सजायाब बंदीजन की अपील व पेरोल, चिकित्सा, भोजन, नाश्ते, मुलाकात इत्यादि की जानकारी ली। महिला व पुरुष बंदीजन को लीगल एड डिफेंस काउंसलिंग स्कीम के तहत निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में अवगत भी कराया। वहीं आगामी मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए एडीजे शर्मा ने कालाजी गोराजी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पक्षकारों की प्री काउंसलिंग की और उनके प्रकरणों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित करने की समझाइश की गई।

मुख्यमंत्री का उदयपुर दौरा- उदयपुर की झीलें वर्षभर रहेंगी लबालब, समय पर पूरी होंगी सभी योजनाएं - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

चित्र
 मुख्यमंत्री का उदयपुर दौरा-  उदयपुर की झीलें वर्षभर रहेंगी लबालब, समय पर पूरी होंगी सभी योजनाएं - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा  - देवास परियोजनाः तृतीय व चतुर्थ बांध एवं टनल निर्माण कार्य का शिलान्यास - 1 हजार 690 करोड़ की है परियोजना   गोगुंदा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का लोकार्पण  जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के पोस्टर का किया विमोचन             जयपुर, 1 मार्च। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार योजनाओं, कार्यक्रमों तथा नवाचारों को केवल प्रारंभ ही नहीं करेगी, बल्कि समयबद्ध रूप से उन्हें पूरा भी करेगी। उन्होंने कहा कि झीलों की नगरी उदयपुर में वर्ष पर्यन्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए देवास तृतीय एवं चतुर्थ परियोजना की शुरूआत की गई है। इससे उदयपुर की पेयजल की मांग पूरी होगी। श्री शर्मा शुक्रवार को उदयपुर के गोगुंदा में देवास परियोजनाः तृतीय व चतुर्थ बांध एवं टनल निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा राज्य में पेयजल आपूर्ति के लिए प्राथमिक...

विधुत ट्रांसफार्मर का ऑयल चोरी करने के मामले में 4 माह से फरार अभियुक्त गिरफ्तार, 40 लीटर ऑयल भी बरामद

चित्र
 विधुत ट्रांसफार्मर का ऑयल चोरी करने के मामले में 4 माह से फरार अभियुक्त गिरफ्तार, 40 लीटर ऑयल भी बरामद   उदयपुर/ फतहनगर (जनतंत्र की आवाज) 1 मार्च जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देशानुसार गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व मनीष कुमार आईपीएस वृताधिकारी वृत मावली के सुपरविजन में दुर्गाप्रसाद दाविच थानाधिकारी, फतहनगर मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में 04 माह से फरार अभियुक्त किशन लाल पिता देवजी उर्फ देवी लाल निवासी जैवाणा पुलिस थाना फतहनगर जिला उदयपुर को पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से करीबन 40 लीटर ऑयल बरामद किया गया। अभियुक्त ने पुछताछ के दौरान बताया कि मेरे अन्य साथी 01. मेरूलाल 02 पवन उर्फ कालु व 03. मोहन सालवी, जिनको पुलिस ने पूर्व में गिरफ्‌तार कर लिया है। इनके साथ मिलकर एक साथ तीन से चार विद्युत ट्रांसफार्मर के जम्फर काट देते थे और नली की सहायता से 50-60 लीटर ऑयल निकाल लेते हैं, तथा चोरी किया गया विधुत ट्रांसफार्मर ऑयल को घरेलु कृषि कार्य करने के लिए अपने ट्रैक्टर में उपयोग करना बताया। अभियुक्त ...

खनन क्षेत्र में पारदर्शिता लाने हेतु माइनिंग टैनामेंट सिस्टम (एमटीएस) की उपयोगिता

चित्र
 खनन क्षेत्र में पारदर्शिता लाने हेतु माइनिंग टैनामेंट सिस्टम (एमटीएस) की उपयोगिता उदयपुर, 1 मार्च । खनन उद्योग से जुड़े पदाधिकारी एवं संभावित निवेशकों के लिए माइनिंग टैनामेंट सिस्टम का गुणवत्ता पूर्वक उपयोग करने के संबंध में, आंचलिक कार्यालय, भारतीय खान ब्यूरो, उदयपुर के तत्वावधान में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन, होटल होवार्ड जॉनसन में किया गया। यह कार्यशाला खान सचिव, खान मंत्रालय, भारत सरकार, के निर्देशानुसार खनन क्षेत्र से जुड़े हितधारकों को इस सिस्टम के बारे में संपूर्ण जानकारी देने हेतु आयोजित की गई। कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में श्री अभय अग्रवाल, खान नियंत्रक (उत्तरांचल), भारतीय खान ब्यूरो उदयपुर ने कार्यशाला की उपयोगिता के बारे में प्रकाश डाला साथ ही एमएमडीआर एक्ट में माइनिंग टैनामेंट सिस्टम के लिए दिए गए प्रावधानों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह सिस्टम खनन क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के साथ-साथ ही खनन से जुड़ी प्रक्रियाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए एक प्रभावी माध्यम है। इस कार्यशाला में भारतीय खान ब्यूरो मुख्यालय, नागपुर, से पधारे श्री पीके भट्टाचार्य, ख...

ट्रस्ट ऑफ़ पीपल की ओर से दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

चित्र
 ट्रस्ट ऑफ़ पीपल की ओर से दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उदयपुर 1 मार्च। ट्रस्ट ऑफ पीपल (फिनीलूप प्रोजेक्ट) द्वारा शुक्रवार को अनौपचारिक अपशिष्ट श्रमिक के साथ विदया भवन ग्राउंड मे दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमे 8 टीमों ने भाग लिया | ये सभी टीमे उदयपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों भुवाना, रामपुरा क्लब, मनोहरपुरा, थुर, देबारी, प्रतापनगर (चामुंडामाता), मल्लातलाई, धोल की पाटी से आई। सभी प्रतिभागी ने बहुत उत्साह के साथ क्रिकेट मैच में भाग लिया | इन टीमों का उत्साह देखने लायक था आज 8 टीम द्वारा लीग मैच खेले गए जिसमे से जीती 4 टीमों का चयन अगले चरण सेमीफाईनल के लिए किया गया शुक्रवार की विजेता 4 टीमों के मध्य कल 2 मार्च को सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे विजेता टीम को परितोषित प्रदान किया जाएगा | प्रोजेक्ट की वृंदा शर्मा ने बताया किमैच का उदघाटन योगेश शर्मा सिटीलीड (फिनीलूप परियोजना) व समाजसेवी श्सिद्धार्थ सोनी द्वारा क्रिकेट खेलकर किया गया, इस अवसर फिनीलूप टीम के सभी सदस्य उपस्थिति थे ।

राउमा विद्यालय गिरवर पोल में बेटियो को निःशुल्क साइकिल वितरित’* *’समाजसेवी अहीर ने बेटियों को कड़ी मेहनत कर लक्ष्य हासिल करने के लिए किया प्रेरित’*

चित्र
 *’राउमा विद्यालय गिरवर पोल में बेटियो को निःशुल्क साइकिल वितरित’* *’समाजसेवी अहीर ने बेटियों को कड़ी मेहनत कर लक्ष्य हासिल करने के लिए किया प्रेरित’* उदयपुर, 1 मार्च। भीण्डर ब्लॉक के राउमा विद्यालय गिरवर पोल की कक्षा 9वी की 19 बालिकाओ को शुक्रवार को निःशूल्क साईकिल वितरित की गई। समारोह की अध्यक्षता प्राधानाचार्य गौतम गुप्ता ने की। वहींं मुख्य अतिथि पार्षद सुरेश कठालिया. भीण्डर, अति विशिष्ठ अतियि विद्यालय के अभिभावक-शिक्षक समिति के अध्यक्ष जगदीश लाल अहीर तथा समाजसवी हेमन्त साहू उपस्थित रहे। अहीर ने बेटियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अज के दौर की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। आप सभी भी अच्छी मेहनत व लगन के साथ अपने लक्ष्य का निर्धारण करते हुए आगे बढ़े और अपना व अपने परिवार के साथ विद्यालय का नाम रोशन करें। संस्था प्रधान ने अतिथियो का स्वागत किया। वही अतिथिये ने आशीवाई स्वरूप साईकिल वितरित की। आभार विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश कठालिया ने तथा संचालन बंशीलाल मेनारिया ने किया।

चूरू, झुंझुनूं, सीकर और नीमकानाथा पहुंचेगा यमुना का पानी

चित्र
 चूरू, झुंझुनूं, सीकर और नीमकानाथा पहुंचेगा यमुना का पानी पाटन। प्रमोद सैनी धांधेला पाटन।जल स्वावलंबन की ओर राजस्थान, प्रथम चरण डीपीआर के लिए हुए एमओयू के बाद शनिवार को खेतड़ीनगर, नवलगढ़ एवं कल्याणपुरा में होंगी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जन सभाएं पिछले तीस वर्ष से लंबित मांग के बाद राजस्थान, हरियाणा एवं केंद्र सरकार के बीच हुए एमओयू से शेखावाटी अंचल में यमुना का पानी आने का रास्ता साफ हो गया है। इस एमओयू के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को खेतड़ी नगर, नवलगढ़ एवं कल्याणपुरा में जन सभाएं करेंगे। इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्य के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, जन संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी मौजूद रहेंगे। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बताया कि केन्द्र सरकार, हरियाणा सरकार और राजस्थान सरकार के बीच हुए इस एमओयू के तहत ताजेवाला से प्रवाह प्रणाली के क्रम में डीपीआर बनाने पर सहमति बनी है। इस योजना के मूर्त रूप लेने के बाद राजस्थान को ताजेवाला हेड-वक्र्स से यमुना नदी का पा...

अवैध 2.294 किलो गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्‌तार

चित्र
 अवैध 2.294 किलो गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्‌तार उदयपुरसंवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 1 मार्च । सवीना थाना पुलिस ने अवैध 2.294 किलो गांजा के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध अधिकाधिक कार्यवाही तथा धरपकड के लिये अभियान चलाने के निर्देश प्रसारित किये गये। जिसकी पालना में उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर तथा श्रीमती शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर के सुपरविजन व दिशानिर्देश में फूलचन्द टेलर पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सवीना मय जाब्ता 29 फरवरीको थाने से रवाना हो नेला तालाब पहुँचे जहाँ पैदल गश्त कर रहे थे। तभी हाईवे की तरफ से नेला तालाब की पाल की तरफ आने वाले रास्ते से एक व्यक्ति अपने हाथ मे एक प्लास्टिक का कटटा लेकर आता हुआ नजर आया। जो पुलिस जाप्ता को बावर्दी पैदल गश्त करते हुये को देखकर वापस घूमकर अपने आपको पुलिस की नजरों से ओझल करने के लिये तेज तेज कदमो से जाने लगा उक्त व्यक्ति को रूकने के लिये हाथ से इशारा किया गया तो वह भागने लगा जिस पर उक्त व्यक्ति...