संदेश

जून 3, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया

चित्र
 करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय पचलंगी में नियमानुसार चल रही आंगनवाड़ी की मीटिंग में मीटिंग में आज श्रीमान संभागीय आयुक्त जयपुर के आदेशानुसार श्री विनोद कुमार शर्मा इंजीनियर सुपरवाइजर सेवानिवृत्त निवासी पचलंगी झुंझुनू ने बिजली से होने वाली दुर्घटना के बचाव व ऊर्जा की बचत करने का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जिसमें चिकित्सक श्री वैभव , राम अवतार सैनी नर्सिंग अधिकारी अयोध्या कुमारी एएनएम, निशा कुमारी एएनएम, प्रियंका कुमारी शारदा देवी नर्सिंग ऑफिसर सीमा एएनएम उर्मिला मीणा एएनएम पिंकी देवी आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे

*पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर सदस्य सुरेश कुमावत वरिष्ठ पत्रकार की पुत्री सुहानी कुमावत ने दसवीं बोर्ड राजस्थान परीक्षा मैं 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए*

चित्र
 *पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर सदस्य सुरेश कुमावत वरिष्ठ पत्रकार की पुत्री सुहानी कुमावत ने दसवीं बोर्ड राजस्थान परीक्षा मैं 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए*   *जयपुर नागौर बीकानेर दैनिक कामयाब कलम परिवार की ओर से बिटिया सुहानी कुमावत पुत्री सुरेश कुमावत वरिष्ठ पत्रकार (ब्यूरो चीफ दैनिक कामयाब कलम जयपुर सदस्य पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर ) और माता संजू कुमावत गोपालपुरा बायपास रोड स्थित द कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा जिसने की दसवीं बोर्ड राजस्थान की परीक्षा में 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों सहित विद्यालय की प्रधानाचार्य एस के चौधरी को दिया बिटिया सुहानी को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं आगे भी इसी प्रकार मन लगाकर पढ़ती रहें और अपने घर परिवार का नाम रोशन करती रहे अपने लक्ष्य को प्राप्त करें सदैव स्वस्थ रहें चाहू मुखी प्रतिभा हासिल करती रहे*

निरंतर योग कक्षा को संचालित कर रहे योग शिक्षक

चित्र
 हनुमान आर्य राज्य प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति द्वारा स्थापित स्थाई योग कक्षा बराला फार्म हाउस कचोलिया रोड चौमूं, में चल रही स्थाई योग कक्षा समय प्रातः 4:30 से 6:00 निरंतर योग कक्षा को संचालित कर रहे योग शिक्षक अर्चना रोलानियां महिला जिला प्रभारी व करणी सिंह जी पालावत जिला विधि प्रकोष्ठ प्रभारी

विश्व साइकिल दिवस एवं पर्यावरण सप्ताह के तहत स्काउट गाइड इको क्लब सदस्यों ने निकाली पर्यावरण जागरूकता साइकिल रैली

चित्र
विश्व साइकिल दिवस एवं पर्यावरण सप्ताह के तहत स्काउट गाइड इको क्लब सदस्यों ने निकाली पर्यावरण जागरूकता साइकिल रैली साइकिल चलाएं जीवन को स्वच्छ बनाएं -सीमा चौधरी राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आज राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर से सीमा चौधरी उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा सीकर एवं सुनीता पांडे प्रोफेसर राजकीय श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर, इंद्रा शर्मा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग सीकर, बबीता असिस्टेंट प्रोफेसर श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय सीकर के आतिथ्य में विश्व साइकिल दिवस के शुभ अवसर एवं पर्यावरण सप्ताह के तहत पर्यावरण जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया । जिसको अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर के रवाना किया ,रेली बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, मनोहर लाल स्काउट मास्टर इको क्लब प्रभारी देवी लाल जाट मोहनलाल सुखाड़िया ओमप्रकाश रेगर, दिनेश सैनी सुनीता कुमावत के नेतृत्व में मारु स्कूल से रवाना होकर पिंक हाउस इस्लामिया स्कूल बाटी मेंशन बजाज रोड, स्टेशन रोड तापड़िया बगीची, कल्याण सर्कि...

स्काउट गाइड सदस्यों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया

चित्र
स्काउट गाइड सदस्यों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में सीकर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत इंद्रा शर्मा सहायक निदेशक प्रशासनिक अधिकारी सीकर, श्रीमती सुनीता पांडे प्रोफेसर श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर के मार्गदर्शन में राधा-कृष्ण मारू रा बालिका उच्च विद्यालय सीकर के प्रांगण में स्काउट गाइड , बालक बालिकाओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता के तहत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का संदेश दिया । इंद्रा शर्मा एवं सुनीता पांडे ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के कार्य की विस्तार से जानकारी प्रदान की ।इस अवसर पर स्काउट गाइड रोवर रेंजर बालक बालिकाएं ग्रीष्मकालीन कौशल विकास शिविर के प्रशिक्षक दल के सदस्य उपस्थित थे

सांसद डांगी ने श्रमिकों की जनकल्याण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की

चित्र
 सांसद डांगी ने श्रमिकों की जनकल्याण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की संसदीय स्थायी समिति के अध्ययन दौरे में प्रथम दिन चेन्नई में विभिन्न मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लिया।  आबूरोड। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने श्रम, वस्त्र एवं कौशल विकास सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति के अध्ययन दौरे में प्रथम दिन चेन्नई में ईएसआईसी, वस्त्र मंत्रालय, भेल, एचपीसीएल, इंडियन बैंक, सीपीसीएल व पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों के साथ श्रमिकों की जनकल्याण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

ज्येष्ठ मास पूर्णिमा पर्व 84 घंटा हनुमान मंदिर पर श्रद्धा पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

चित्र
 ज्येष्ठ मास पूर्णिमा पर्व 84 घंटा हनुमान मंदिर पर श्रद्धा पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह 11:00 बजे से तपती धूप में परेशान राहगीरों को शरबत वितरण कर पुण्य लाभ कमाया। बदायूं, सर्राफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर ज्येष्ठ मास पूर्णिमा पर्व पर तपती धूप से व्याकुल राहगीरों को शरबत वितरण कर पुण्य लाभ कमाया।  मंदिर के पुजारी सुधीर कुमार मिश्रा ने प्रातः काल हनुमान जी को चमेली के तेल और सिंदूर का चोला चढ़ाकर नवीन वस्त्र आभूषण पहनाकर भव्य श्रृंगार किया । पुजारी श्री मिश्रा ने बताया, जेष्ठ मास में धूप से व्याकुल राहगीरों को ठंडा जल और शरबत वितरण कर मनुष्य पुण्य का भागीदार बनता है। मंदिर के नियमित भक्तों ने चीनी, गुलाब शरबत, जल और बर्फ, गिलास दान कर पुण्य लाभ कमाया। इस मौके पर प्रदीप पटवा, राजकुमार सिंह सेंगर, शिवम देवल, हंस देवल, सुमित देवल कन्हैया मिश्रा, वंशित मिश्रा , प्रशांत रस्तोगी, अखिल रस्तोगी, कशिश रस्तोगी, यश भारद्वाज, विष्णु भारद्वाज, सरोज भारद्वाज, शिखर भारद्वाज ने सरबत वितरण किया।

राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने ट्वीट और फोन पर दी सुर्जेवाला को जन्मदिन कि बधाई

चित्र
 राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने ट्वीट और फोन पर दी सुर्जेवाला को जन्मदिन कि बधाई  आबूरोड। कांग्रेस के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और राज्यसभा सांसद व कर्नाटक के सहप्रभारी नीरज डांगी ने ट्वीट कर फोन से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी कर्नाटक एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला को जन्मदिन की बधाई दी।  कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक विजय के प्रमुख सूत्रधार के सदैव स्वस्थ्य रहने की ईश्वर से कामना की।