करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया

करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय पचलंगी में नियमानुसार चल रही आंगनवाड़ी की मीटिंग में मीटिंग में आज श्रीमान संभागीय आयुक्त जयपुर के आदेशानुसार श्री विनोद कुमार शर्मा इंजीनियर सुपरवाइजर सेवानिवृत्त निवासी पचलंगी झुंझुनू ने बिजली से होने वाली दुर्घटना के बचाव व ऊर्जा की बचत करने का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जिसमें चिकित्सक श्री वैभव , राम अवतार सैनी नर्सिंग अधिकारी अयोध्या कुमारी एएनएम, निशा कुमारी एएनएम, प्रियंका कुमारी शारदा देवी नर्सिंग ऑफिसर सीमा एएनएम उर्मिला मीणा एएनएम पिंकी देवी आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे