विश्व साइकिल दिवस एवं पर्यावरण सप्ताह के तहत स्काउट गाइड इको क्लब सदस्यों ने निकाली पर्यावरण जागरूकता साइकिल रैली


विश्व साइकिल दिवस एवं पर्यावरण सप्ताह के तहत स्काउट गाइड इको क्लब सदस्यों ने निकाली पर्यावरण जागरूकता साइकिल रैली



साइकिल चलाएं जीवन को स्वच्छ बनाएं -सीमा चौधरी


राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आज राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर से सीमा चौधरी उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा सीकर एवं सुनीता पांडे प्रोफेसर राजकीय श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर, इंद्रा शर्मा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग सीकर, बबीता असिस्टेंट प्रोफेसर श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय सीकर के आतिथ्य में

विश्व साइकिल दिवस के शुभ अवसर एवं पर्यावरण सप्ताह के तहत पर्यावरण जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया । जिसको अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर के रवाना किया ,रेली बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, मनोहर लाल स्काउट मास्टर इको क्लब प्रभारी देवी लाल जाट मोहनलाल सुखाड़िया ओमप्रकाश रेगर, दिनेश सैनी सुनीता कुमावत के नेतृत्व में मारु स्कूल से रवाना होकर पिंक हाउस इस्लामिया स्कूल बाटी मेंशन बजाज रोड, स्टेशन रोड तापड़िया बगीची, कल्याण सर्किल, कलेक्ट्रेट, पुलिया होते हुए स्काउट गाइड सदस्यो ने प्रतिदिन साइकिल चलाने स्वस्थ रहने वह पर्यावरण संरक्षण के लिए नारे लगे हुई तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए साधारण को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मारू स्कूल पहुंची वहां पर सीमा चौधरी ने कहा कि साइकिल चलाएं जीवन को स्वच्छ बनाएं और पर्यावरण की भी रक्षा करें । पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला सीकर इस और बहुत ही अनुकरणीय कार्य कर रहा है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है । पर्यावरण संरक्षण संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इसके तहत कल हर्ष पर्वत पर भ्रमण वन्य जीवों को भोजन करवाना, पॉलिथीन मुक्त करना,नर्सरी अवलोकन, स्मृति वन का भ्रमण, पक्षियों के लिए परिंडे सजाओ प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई