संदेश

मई 22, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वृक्ष लगाकर प्रकृति का संतुलन बनाने में सहयोग करें - नरेंद्र सिंह

चित्र
 वृक्ष लगाकर प्रकृति का संतुलन बनाने में सहयोग करें - नरेंद्र सिंह राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वाधान में चल रहे ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि सूचित में जैव विविधता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया की वर्तमान में तापमान वृक्षों की कमी के कारण बढ़ रहा है। हम पेड़ लगाकर प्रकृति के संतुलन को बना सकते हैं पेड़ों से हमें छाया प्राप्त होती है जो की अन्य कृत्रिम छाया की तुलना में शीतल होती है ।प्रभारी कमिश्नर गाइड श्रीमती निर्मला देवी ने बताया की जल है तो कल है इसलिए जल को बचाना बहुत आवश्यकता है। हम नल में टपकते जल, नाली में बहते हुए है जल को रोक सकते हैं। आज सघन वृक्षारोपण की आवश्यकता पेड़ों से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है।पेड़ कार्बन डाइऑक्साड के सबसे बड़े अवशोषक हैं। स्थानीय संघ सचिव शिशपाल सैनी ने बताया की जीवों में पाई जाने वाली विविधता को बनाए रखने के लिए खाद्य श्रृंखला की सभी कुड़ियों का जीवित होना आवश्यक है । खाद्य श्रृंखला के जीव एक दूसरे पर निर्भर होते हैं इसलिए उनको बचाकर प्रकृति के संतुलन को बनाया ज...

हरे कृष्ण मूवमेंट उदयपुर ने नरसिंह चतुर्दशी का भव्य आयोजन किया

चित्र
 हरे कृष्ण मूवमेंट उदयपुर ने नरसिंह चतुर्दशी का भव्य आयोजन किया उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। हरे कृष्ण मूवमेंट उदयपुर की ओर से बुधवार को शाम 6:30 बजे चित्रकूट नगर स्थित अक्षय पात्र फाउंडेशन में श्री नरसिंह चतुर्दशी जयंती महोत्सव हरि नाम संकीर्तन यज्ञ एवं भजन कीर्तन के साथ धूमधाम से मनाया गया। हरे कृष्ण मूवमेंट के प्रभारी ऋषिकेश दास ने बताया कि इस कार्यक्रम में मंदिर के भक्त जनों ने बहुत ही उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हरी नाम संकीर्तन पर खूब झूमे और कीर्तन किया। इस अवसर पर नरसिंह हवन का आयोजन रखा गया जिसमें मंदिर के प्रभु भक्तों सहित मंदिर के सभी भक्तों ने आहुतियां दी। नरसिंह हवन 1 घंटे तक चला तत्पश्चात भक्त प्रहलाद महाराज और नरसिंह अवतार की वीडियो प्रदर्शनी दिखाई गई। व्याख्यान कथा और नरसिंह प्रसंग सुनाए गए। भगवान की लीलाओं को दिखाया गया और महा आरती की गई। कीर्तन टीम ने इस अवसर पर हरि नाम के विभिन्न कीर्तन गाए। उपस्थित श्रद्धालुओं ने नृत्य प्रदर्शित करते हुए कीर्तन किया और हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे  हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे की संकीर्त...

श्री नृसिंह जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई

चित्र
 श्री नृसिंह जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल स्वस्थान श्री रामानन्द सम्प्रदाय सिद्धपीठ श्री नृसिंहद्वारा , मीठाराम जी का मंदिर रावजी का हाट्टा में भगवान नृसिंह जयंती धूमधाम से मनाई। महंत हर्षिता दास ने बताया कि इस अवसर पर प्रातःकाल नृसिंह भगवान के विग्रह को षोडशोपचार विधि एवं वेदिक मंत्रोच्चार से अभिषेक व पूजन के बाद विशेष श्रृंगार, पोशाक, नई पिछवाई, सुगंधित मोगरे की मालाजी धारण करवाए गये एवं धूप-दीप नैवेद्य धराया गया बाद में श्री महंत मेवाड़ महामंडलेश्वर रामचंद्र दास जी खाखी ने महाआरती की मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई । सायंकाल महाआरती में आतिशबाजी की गई पारंपरिक भजन अनिता चौबीसा व पार्टी द्वारा प्रस्तुत किए गए व प्रसाद वितरण किया गया।

दामोदर रोपवे ने पौध रोपण कर मनाया जैविक विविधता दिवस

चित्र
 दामोदर रोपवे ने पौध रोपण कर मनाया जैविक विविधता दिवस उदयपुर। अंतरराष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस के अवसर पर दामोदर रोपवे ने नीमच माता रोपवे की साईट पर सुबह 11 बजे पौध रोपण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके मुख्य अतिथि श्री राहुल जैन यूडीए, आयुक्त और श्री अजय चित्तौड़ा- डीएफओ, वन और बाल कल्याण समिति अनाथालय के लगभग 40 से 50 अनाथ बच्चे मौजूद रहे। हर साल 22 मई का दिन दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस (International Day for Biological Diversity) के रूप में मनाया जाता है। जैव विविधता पृथ्वी पर जीवन की आधार है, जिसमें पेड़-पौधों से लेकर, जानवर, कवक और कई तरह के सूक्ष्मजीव भी शामिल हैं। जो मानव स्वास्थ्य और कल्याण के लिए बहुत जरूरी हैं। इनके जरिए हमें भोजन पानी, दवा और कई जरूरी संसाधन प्राप्त होते हैं। जैव विविधता कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं से बचाने में भी मदद करती है। इस अवसर पर दामोदर रोपवे के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य चमरिया ने कहा कि रोपवे परिवहन का सबसे पर्यावरण अनुकूल तरीका है, जिसके लिए सबसे कम जगह की आवश्यकता होती है और इसे पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क बनाने के लिए वैकल्पिक अत...

जिले भर में स्काउट गाइड में इको क्लब सदस्यों द्वारा जैव विविधता दिवस मनाया गया जैव विविधता को बचाना है तो पेड़ों को लगाना होगा-रामचंद्र बगड़िया

चित्र
 जिले भर में स्काउट गाइड में इको क्लब सदस्यों द्वारा जैव विविधता दिवस मनाया गया जैव विविधता को बचाना है तो पेड़ों को लगाना होगा-रामचंद्र बगड़िया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर एवं एनवायरमेंट एजुकेशन प्रोग्राम के तत्वावधान में वन एवं पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस सीकर जिले में स्काउट गाइड एवं इको क्लब सदस्य द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया       जिला स्तरीय कार्यक्रम पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में रामचंद्र बगड़िया अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सीकर राकेश गढ़वाल सहायक निदेशक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समसा कार्यालय सीकर दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर मनोज पारीक , बाबूलाल के सानिध्य में आयोजित किया गया । इस अवसर पर पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसका उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया । बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, भागीरथ सिंह प्रदर्शनी प्रभारी ने प्रदर्शनी के बारे में जानकारी प्रदान...

पुस्तकालय दिवस पर संवाद कार्यक्रम*

चित्र
        *पुस्तकालय दिवस पर संवाद कार्यक्रम*          विश्व पुस्तकालय दिवस पर पक्षियों के लिए पेड़ों के पास परिण्डे लगाने का कार्य राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय (म्यूजियम परिसर) में किया गया। जिसमें श्री राजेन्द्र जोशी, डॉ. अजय जोशी, राजाराम स्वर्णकार, बागेश्वरी संस्था के अब्दुल शकूर सिसोदिया एवं पाठकगण उपस्थित थे।           पुस्तकालय दिवस कार्यक्रम में बागेश्वरी साहित्य कला सांस्कृतिक विरासत संस्थान बीकानेर एवं राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय के संयुक्त तत्त्वावधान में पुस्तकालय में ख्यातनाम प्रो. डॉ. गौरव बिस्सा ने पुस्तकालय में आने वाले नियमित पाठक गण विशेषतः प्रतियोगी परीक्षार्थियों के हितार्थ आयोजित संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए बताया कि नियमित अध्ययन एवं नवीनतम पुस्तकों के अध्ययन से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी बेहतरीन की जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संपादक एवं लेखक डॉ. अजय जोशी ने बताया कि पुस्तकों को अनवरत पढ़ने से ज्ञान में बढ़ोतरी होती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र...

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया महिला शाखा का शुभारंभ

चित्र
 सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया महिला शाखा का शुभारंभ उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया की सेक्टर 4 शाखा का महिला शाखा के रूप में शुभारंभ क्षेत्रीय प्रबन्धक वी. बी. झा, शाखा प्रबन्धक श्रीमती निकिता मोदी, समस्त स्टाफ सदस्य एवं सम्मानीय ग्राहक की उपस्थिती में किया गया। शाखा में महिला के उत्थान हेतु अनेक योजना के बारे में बताया गया। महिलाओं के लिए विशेष 8.35% की दर पर मकान लोन एवं बेटियों के सुकन्या समृद्धि आदि स्कीम की जानकारी दी गई।

उदयपुर में चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय नेटवर्किंग कान्फ्रेन्स 24-25 को, देशभर से जुटेगें सीए

चित्र
 उदयपुर में चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय नेटवर्किंग कान्फ्रेन्स 24-25 को, देशभर से जुटेगें सीए   - अलग-अलग समितियों का गठन कर तैयारियों में जुटे सदस्य   - दो दिवसीय कॉफ्रेंस में नौ सत्रों में होगी विभिन्न विषयों पर चर्चा   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान, कमेटी फॉर मेंबर्स इन प्रैक्टिस के तत्वावधान में उदयपुर शाखा की ओर से 24-25 मई 2024 को चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय नेटवर्किंग कान्फ्रेन्स का आयोजन रामी रॉयल रिसोर्ट, बलीचा में आयोजित होगी, जिसमें देशभर के प्रबुद्ध सीए भाग लेगें। उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए रौनक़ जैन ने बताया की दो दिवसीय कान्फ्रेन्स में प्रोफ़ेशन के भविष्य, सीए फ़र्म्स की वैल्यूएशन, ग्रोथ स्टेट्रेजीज, प्रैक्टिस के नये आयाम, सीए फ़र्म्स की कैपीसिटी बिल्डिंग, ऑडिट टूल्स, एआई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल, चैट जीपीटी का प्रैक्टिस में प्रयोग, पैनल डिस्कशन एवम् विभिन्न पहलू समेत अनेक विषयों पर नौ सेशनों में चर्चा होगी।   शाखा सचिव सीए प्रतिभा जैन ने बताया कि कान्फ्रेन्स में भारतीय सी...

राउंड टेबल इंडिया लाइव किचन के तहत 50 दिनों तक 5000 वंचितों को करायेगा भोजन

चित्र
 राउंड टेबल इंडिया लाइव किचन के तहत 50 दिनों तक 5000 वंचितों को करायेगा भोजन   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर राउंड टेबल 253 की ओर से पावर पैक्ड कम्युनिटी फूड ड्राइव चलायी जायेगी जिसके तहत लाइव कीचन के जरिये 50 दिनों तक 5000 वंचितों को भोजन कराया जायेगा। टेबल चेयरमैन अनीश चौधरी ने बताया कि भुवाना सर्किल पर चलायी जा रही यह योजना आगामी 30 जून तक चलेगी। जिसमें 50 दिनों के लिए दैनिक भोजन परोसेंगे। सामुदायिक सेवा संयोजक कुणाल बागरेचा ने बताया कि यहंा पर सिर्फ जरूरतमंद व वंचितों को ही भोजन कराया जायेगा। भोजन सिर्फ एक बुनियादी जरूरत नहीं है; यह आशा, गरिमा और प्रेम का प्रतीक है और सभी को उसी प्यार से उन लांागों को भोजन कराया जायेगा।

मानसरोवर पुलिस थाना कमी पर लज्जा भंग करने मारपीट करने का आरोप मुकदमे में झूठा फसाने का प्रयास

चित्र
, फोटो सरोज सैनी पत्नी पूजा देवी के साथ   जयपुर पुलिस थाना मानसरोवर दक्षिण के  कांस्टेबल महेंद्र पाल द्वारा पूछताछ करने हेतु पुलिस थाना मानसरोवर बुलाकर पति सरोज कुमार सैनी तथा पत्नी पूजा देवी के साथ मारपीट करने तथा लज्जा भंग करने का आरोप पूजा देवी पत्नी सरोज कुमार सैनी नैलगाया है पूजा देवी पत्नी सरोज कुमार सैनी ने बताया कि मैं अपने पति के साथ 9 10 साल से शेखावाटी एक्सपोर्ट प्लॉट नंबर 685 गली नंबर 10 रानी सती नगर निर्माण नगर में पति सरोज कुमार के साथ एक्सपोर्ट कंपनी में कार्य कर कर अपना परिवार चलाती है तथा पति भी इसी एक्सपोर्ट कंपनी में कार्य करते हैं तथा लेबर से कार्य करवाने हेतु उपरोक्त एक्सपोर्ट ने अनुबंध किया हुआ है जिसके कारण मेरे पति द्वारा सरोज पत्नी वीरू सिंह निवासी कृष्ण  नगर मानसरोवर को कार्य पर रखवाया कंपनी का कार्य करने के के बाद छुट्टी होने पर उक्त लेबर सरोज को इंसानियत का धर्म निभाते हुए घर तक छोड़ देने के लिए चले जाते थे पूजा देवी ने बताया कि 10  म ई 2024 को व्यक्ति का कार्य करने के पश्चात शाम को छुट्टी होने पर से घर के लिए निकली थी जो की कहीं चली ...

धूप में ड्यूटी देने वाले यातायात पुलिस कर्मियों के लिए सेवा सप्ताह का किया शुभारम्भ* *यातायात पुलिस कर्मियों को सुर संगम संस्था ने पिलाई एनर्जी ड्रिंक*

चित्र
 *धूप में ड्यूटी देने वाले यातायात पुलिस कर्मियों के लिए सेवा सप्ताह का किया शुभारम्भ* *यातायात पुलिस कर्मियों को सुर संगम संस्था ने पिलाई एनर्जी ड्रिंक* *एक सप्ताह तक रोज अलग-अलग ड्रिंक पिलायेंगे - अशोक खेडला* दौसा। लोग पुलिस वालों के बारे में गलत धारणा रखते है। ऐसा नहीं होना चाहिए। पुलिस अपनी सेवा से जनता में विश्वास और आस बनाए हुए है। उनकी सेवा भावना को देखते हुए सुर संगम संस्थान परिवार द्वारा यातायात प्रभारी नेमीचंद शर्मा के मार्गदर्शन से यातायात पुलिस एवं धूप में ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मियों के लिए सेवा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस सेवा सप्ताह के अंतर्गत संपूर्ण सप्ताह भर संस्थान परिवार द्वारा शहर के विभिन्न तिराहो चौराहों पर भीषण गर्मी में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल रहे यातायात पुलिस कर्मियों को एनर्जी ड्रिंक पिलाई जाएगी। इसी क्रम में आज दोपहर को यातायात कर्मियों को ग्लूकोस ड्रिंक पिलाई गई, जिससे उनकी एनर्जी बरकरार रहे एवं भीषण गर्मी से बच सके।  संस्थान के अध्यक्ष अशोक खेड़ला ने बताया कि सप्ताह के सात दिन तक रोज एनर्जी ड्रिंक यातायात पुलिस कर्मियों को पिला...

अगले 15-20 दिन चुनौतीपूर्ण, गंभीरता व संवेदनशीलता से करें कार्यः जिला कलक्टर जिला कलक्टर ने बिजली, पानी व मौसमी बीमारियों को लेकर ली बैठक

चित्र
अगले 15-20 दिन चुनौतीपूर्ण, गंभीरता व संवेदनशीलता से करें कार्यः जिला कलक्टर जिला कलक्टर ने बिजली, पानी व मौसमी बीमारियों को लेकर ली बैठक उदयपुर, 22 मई। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि प्रदेश भर में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। पेयजल और बिजली आपूर्ति की दृष्टि से आगामी 15-20 दिन चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। अधिकारी पूर्ण गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। आमजन को राहत पहुंचाने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। पोसवाल बुधवार को कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में बिजली, पानी और मौसमी बीमारियों को लेकर समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि गर्मी का दौर चरम पर है, उच्च स्तर से लगातार पेयजल और बिजली आपूर्ति सुचारू रखने को लेकर मॉनिटरिंग हो रही है। ऐसे में अधिकारियों को अधिक सावचेत रहते हुए कार्य करना होगा। यह सुनिश्चित किया जाए कि जिले में आमजन तथा मवेशियों के लिए पेयजल संकट के हालात नहीं बनें। अधिकारी लगातार फील्ड में भ्रमण कर हालात पर नजर रखें तथा पूर्व निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार आवश्यक बंदोबस्त सुनिश्चित करावें। जिला कलक्टर ने पीएचईडी एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से ज...

स्वर्गीय बी. चैधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि

चित्र
 स्वर्गीय बी. चैधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।‘‘स्व. बी. चैधरी ने अपना सम्पूर्ण जीवन श्रमिकों के हितों के लिए समर्पित कर दिया और उन्होंने हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ही नहीं वरन् सम्पूर्ण राजस्थान एवं इस क्षेत्र के विभिन्न उद्योगों के विकास में अग्रणी रहे और उन्होंने श्रमिक हितों के लिए जीवनपर्यन्त कार्य किया एवं प्रतिभागी प्रबन्धन की एक अनूठी मिसाल कायम की है जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है और आज भी स्व. बी. चैधरी के मार्गदर्शन, श्रमदर्शन, औद्योगिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। स्व. बी. चैधरी ने मजदूर हितों की रक्षा के अलावा क्षेत्र में सामाजिक कार्य भी किये जिसमें अस्पताल एवं बधिर विद्यालय आदि के उत्थान में तन, मन, एवं धन से सहयोग प्रदान किया। स्व. श्री चैधरी द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की गई तथा उपरोक्त परम्परा को जारी रखने का सर्वसम्मति से आह्वान किया’’- यह विचार हिन्दुस्तान ज़िंक केन्द्रीय कार्यालय श्रमिक संघ के महामंत्री एम.के. लोढ़ा ने स्व.बी.चैधरी की 29वीं पुण्यतिथि पर आयोजित पुष्पाजंली कार्यक्रम में व्यक्त किए। हिन्दुस्...

बजाज आलियांज लाइफ ने किया अपने पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट्स के लिए अब तक के सबसे बड़े बोनस का ऐलान

चित्र
 • बजाज आलियांज लाइफ ने किया अपने पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट्स के लिए अब तक के सबसे बड़े बोनस का ऐलान उद‌यपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारत की प्रमुख निजी जीवन बीमा कंपनियों में से एक, बजाज आलियांज लाइफ ने लगातार 23वें वर्ष बोनस की घोषणा की है। यह घोषणा कंपनी के पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट्स में निवेश करने वाले 11.66 लाख से अधिक पॉलिसीधारकों के लिए है। वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी द्वारा अब तक का यह सबसे अधिक बोनस है, जिसकी राशि 1,383 करोड़ रुपये है। इस बोनस का लाभ उठाने के लिए पॉलिसीधारकों के पास ट्रेडिशनल पार्टिसिपेटिंग (लाभ के साथ) पॉलिसी होनी चाहिए। यह बोनस कंपनी के पार्टिसिपेटिंग (लाभ के साथ) फंड्स में जमा अतिरिक्त राशि से दिया जाता है। 31 मार्च, 2024 तक सभी लागू पार्टिसिपेटिंग पॉलिसियां इस बोनस को प्राप्त करने के योग्य हैं। बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ तरुण चुग ने कहा, "दो दशक से अधिक के इतिहास में हम अब तक के सबसे अधिक बोनस में से एक की घोषणा करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं। यह इस बात को दर्शाता है कि हम हर तरह से अपने ग्राहकों के लॉन्ग- टर्म लाइफ गोल्स को पूर...

पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन एवं पुलिस अधीक्षक निवास पर लगाए परिंडे* इस तरह के सेवाकार्यों को व्यापक स्तर पर करना चाहिए - पुलिस अधीक्षक

चित्र
 *पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन एवं पुलिस अधीक्षक निवास पर लगाए परिंडे* इस तरह के सेवाकार्यों को व्यापक स्तर पर करना चाहिए - पुलिस अधीक्षक  ( गर्मियों में बेजुबान जानवरों की सेवा पुण्य का कार्य - यातायात प्रभारी ) दौसा। सुर संगम संस्थान, दौसा द्वारा यातायात प्रभारी नेमीचंद शर्मा के नेतृत्व में बेजुबान सेवा टीम के सहयोग से शहर के विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए 51 परिंडे लगाए गए। सुर संगम संस्थान के अध्यक्ष अशोक खेड़ला ने बताया कि परिंडा अभियान के द्वितीय चरण में पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के निवास पर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला कलेक्टर कार्यालय, पुलिस लाइन, सिविल लाइन, साइबर थाना दौसा आदि जगहों पर 51 परिंडे लगाये गए। पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने भी इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा कर सराहना की और व्यापक स्तर पर करने की प्रेरणा दी।  बेजुबान सेवा टीम के संस्थापक अध्यक्ष कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि परिंडों के लिए परिंडा लगाओ अभियान चलाया गया है। भीषण गर्मी में बेजुबान जीवों के लिए पानी पीने हेतु ये परिंडे लगाए जा रहे हैं। दोनों संस्थाओं द्वारा लगभग 501 परिंदे ल...

श्रीमती जमुना देवी पांडे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में परिंडे लगाते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेंद्र सिंह

चित्र
 श्रीमती जमुना देवी पांडे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में परिंडे लगाते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेंद्र सिंह, प्रभारी कमिश्नर गाइड श्रीमती निर्मला देवी ,स्थानीय संघ सचिव शिशपाल सैनी ,स्थान संघ कोषाध्यक्ष व कब मास्टर ओमप्रकाश खाती

रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय सॉन्ग नीम का थाना के सौजन्य से ग्रीष्मकालीन जल सेवा

चित्र
 रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय सॉन्ग नीम का थाना के सौजन्य से ग्रीष्मकालीन जल सेवा 17 में से निरंतर चल रही है इसमें लालचंद सोनी शीशराम यादव राधेश्याम शर्मा दिनेश कुमार शर्मा विक्रम सिंह भगवान सहाय सैनी अर्जुन सैनी रामजीलाल अग्रवाल सुभाष शर्मा शंभू दयाल सैनी विजय सिंह रेंजर्स शीतल कंवर व मीणा तथा रोवर्स पीयूष ट्रेलर राकेश सैनी स्काउट जितेंद्र वर्मा सोनू खान नितेश शर्मा गौरव शर्मा आदित्य कुमावत बबलू कटारिया संदीप रेगर अंकित गुर्जर मनीष कुमावत नियमित सेवाएं दे रहे हैं जल सेवा वी शरबत सेवा 24 जून 2024 तक नियमित जारी रहेगी शीतल जल ग्रहण करके सभी गाड़ी के यात्री जल सेव कीप्रशंसा करते हैं जल सेवा हेतु भामाशाह ओम नारायण जांगिड़ व महावीर प्रसाद शर्मा द्वारा प्रतिदिन आवश्यकता अनुसार बर्फ की सिलिया निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है आज के शरबत के भामाशाह रामजीलाल अग्रवाल गोपाल लघु उद्योग नीमकाथाना है