वृक्ष लगाकर प्रकृति का संतुलन बनाने में सहयोग करें - नरेंद्र सिंह

वृक्ष लगाकर प्रकृति का संतुलन बनाने में सहयोग करें - नरेंद्र सिंह राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वाधान में चल रहे ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि सूचित में जैव विविधता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया की वर्तमान में तापमान वृक्षों की कमी के कारण बढ़ रहा है। हम पेड़ लगाकर प्रकृति के संतुलन को बना सकते हैं पेड़ों से हमें छाया प्राप्त होती है जो की अन्य कृत्रिम छाया की तुलना में शीतल होती है ।प्रभारी कमिश्नर गाइड श्रीमती निर्मला देवी ने बताया की जल है तो कल है इसलिए जल को बचाना बहुत आवश्यकता है। हम नल में टपकते जल, नाली में बहते हुए है जल को रोक सकते हैं। आज सघन वृक्षारोपण की आवश्यकता पेड़ों से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है।पेड़ कार्बन डाइऑक्साड के सबसे बड़े अवशोषक हैं। स्थानीय संघ सचिव शिशपाल सैनी ने बताया की जीवों में पाई जाने वाली विविधता को बनाए रखने के लिए खाद्य श्रृंखला की सभी कुड़ियों का जीवित होना आवश्यक है । खाद्य श्रृंखला के जीव एक दूसरे पर निर्भर होते हैं इसलिए उनको बचाकर प्रकृति के संतुलन को बनाया ज...