संदेश

दिसंबर 1, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉ गुंडाल विजय कुमार को आइकॉनिक एक्सलेंस 20 0 3 पुरस्कार मिला है।

चित्र
 *डॉ गुंडाल विजय कुमार को आइकॉनिक एक्सलेंस 2023 पुरस्कार मिला ह।*            हैदराबाद - डब्लू आर ग्रुप ने आइकाॅनिक एक्सीलेंस अवार्ड 2023 मुंबई में आयोजित किया जो कि फिल्म व टी वी कलाकारों को पुरस्कृत करती है किन्तु यह हर्ष की बात है कि प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के सलाहकार डॉ गुंडाल विजय कुमार को भी पुरस्कृत कर सम्मान प्रदान किया गया जो ऐतिहासिक है व एक अहिंदी भाषी के काम को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली जो कि प्रेरणादाई है इससे हिंदी भाषियों को सीख लेनी चाहिए। इसमें प्रमुख बॉलीवुड कलाकार और देश से कई महान पुरुषों को अवार्ड प्रदान किया गया है।                    पुरस्कार कार्यक्रम में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी संदीप पाटिल जी  मुख्य अतिथि के रूप में शमिल हुए ।               अहिन्दी प्रान्त में हिंदी प्रचार करने के लिए व हिंदी सेवा के लिए डॉ गुंडाल विजय कुमार को ये पुरस्कार मिला है।           संदीप पाटिल जी ने कहा है कि हिंदी ...

विश्व एड्स दिवस मनाया स्काउट गाइड सदस्यों ने एड्स का बचाव ही उपचार है

चित्र
विश्व एड्स दिवस मनाया स्काउट गाइड सदस्यों ने एड्स का बचाव ही उपचार है राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आज विश्व एड्स दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के सामने मिट्टी से आकृति बनाकर रंगोली बनाई गई, एड्स जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया , क्विज प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, प्रियंका कुमारी सीओ गाइड सीकर, मोहनलाल सुखाड़िया रोवर लीडर एड्स जागरूकता संबंधी अपने विचार व्यक्त किए।  इसके साथ ही 25 रोवर रेंजर ने विश्व एड्स दिवस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये और सभी का सार यह था कि एड्स का बचाव ही उपचार है, इसलिए जनसाधारण से भी अपील की की एड्स के प्रति सभी लोग सचेत रहें और जीवन यापन में सावधानी बरते हैं  व जागरूक रहे भाषण प्रतियोगिता में रोवर अरविंद ताखर मरुधर ओपन ओवर रोवर कू जिला मुख्यालय सीकर, रौनक शर्मा रेंजर श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय सीकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नीमकाथाना में राजकीय बालिका उच्च माध्य...

गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल छावनी में आज विश्व एड्स दिवस मनाया गया

चित्र
 गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल छावनी में आज विश्व एड्स दिवस मनाया गया जिसमें प्रिंसिपल लक्ष्मी शर्मा गार्डर अरुण शर्मा जयपाल प्रेजेंट थे इस प्रतियोगिता में कई बच्चों ने हिस्सा लिया स्पीच में अरमान क्विज में अरमान पिंकी और ऐसे में रितिक पोस्ट में ऐश्वर्या पूजा रंगोली में पिंकी अरमान खुशी मुस्कान पैदल रीसायकल रैली में अरमान खुशी मुस्कान पूजा तमन्ना पिंकी ऐश्वर्या और प्रिंसिपल लक्ष्मी शर्मा जयपाल जी राइटर अरुण शर्मा ने हिस्सा लिया

रोशन किया नाम, इंडियन नेवल अकादमी से असिस्टेंट कमांडेंट बने शम्स सिद्दीकी का मुस्लिम महासंघ ने किया इस्तक़बाल*

चित्र
 *रोशन किया नाम, इंडियन नेवल अकादमी से असिस्टेंट कमांडेंट बने शम्स सिद्दीकी का मुस्लिम महासंघ ने किया इस्तक़बाल* विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता ( जनतंत्र की आवाज ) 1 दिसंबर।  मुस्लिम महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली ने बताया कि गरीब नवाज कॉलोनी के शम्स सिद्दीकी ने इंडियन नेवल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर जिसमें 1.50 लाख परीक्षाथी में से असिस्टेंट कमांडेंट मे चयन हुआ। शम्स सिद्दीकी ने इस उपलब्धि से अपने पिता एडवोकेट के आर सिद्दीकी ओर उनकी वालीदा ( मां ) के नाम के साथ उदयपुर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया हैं। मुस्लिम महासंघ के परिवार के सदस्यों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर मुस्लिम महासंघ ,समाज,प्रदेश का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष ने कहा कि आपसी सहयोग तालीम पर खास तौर पर ध्यान देने से कामयाबी हासिल हुई। प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ़ खान ने कहा की मुस्लिम महासंघ परिवार के बच्चों की तालीम के लिए हर संभव मुस्लिम महासंघ मार्गदर्शन के लिए कोशिश करता रहेगा। ताकि देश की तरक्की में हमारा भी उल्लेखनीय योगदान रहे। मुस्लिम महासंघ ने उनकी इस ...

राजस्थान साहित्य महोत्सव "आडावळ" का आगाज कला संस्कृति की बिखरी सतरंगी छटा

चित्र
 *राजस्थान साहित्य महोत्सव "आडावळ" का आगाज कला संस्कृति की  बिखरी सतरंगी छटा  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 1 दिसंबर। अमी संस्थान के तत्वावधान में राजस्थानी साहित्य, कला, संस्कृति, परंपरा और भाषा का कलात्मक महोत्सव "आडावळ" जळसे का आगाज हाथी थान हवेली स्थित विरासत सभागार में प्रारंभ हुआ । राजस्थान साहित्य महोत्सव के पहले दिन साहित्यिक सत्र में सांस्कृतिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, धार्मिक विषयों पर चर्चा तथा लोकनृत्य प्रतियोगिता में बालिकाओं ने राजस्थानी लोकगीतों पर अपनी सतरंगी प्रस्तुति दी। निदेशक शिवदान सिंह जोलावास ने बताया की महोत्सव का आरंभ डा. प्रियंका भट्ट द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से शुरू किया। इसके बाद आडवळ की संरक्षक एवं कार्यक्रम संयोजक डा.चंद्रकांता बंसल ने अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन सत्र में डा. किरण बाला ने सामाजिक संदर्भ में राजस्थानी विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। इसके बाद डा. बालगोपाल शर्मा ने आध्यात्मिक अर धार्मिक संदर्भ में विषय का प्रतिपादन किया। तरुण कुमार दाधीच ने बाल मनोविज्ञान और राजस्थानी पर अपने बाल साहित्य की आवश्यक...

भारत बोध एवं संवैधानिक नैतिकता पर संगोष्ठी शनिवार को न्यायालय में

चित्र
 भारत बोध एवं संवैधानिक नैतिकता पर संगोष्ठी शनिवार को न्यायालय में उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 1 दिसंबर। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की जिला इकाई द्वारा शनिवार को संविधान दिवस एवं अधिवक्ता दिवस के उपलक्ष में भारत बोध और संवैधानिक नैतिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा इस अवसर पर भारतीय संविधान की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिला इकाई के संयोजक एडवोकेट मनीष शर्मा ने बताया कि संविधान दिवस व  अधिवक्ता दिवस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंचल मिश्रा होंगे अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषभ कुमार जैन करेंगे। संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर एस एस सारंगदेवोत होंगे । इस अवसर पर इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद की प्रदेश पदाधिकारी वंदना उदावत भी मंच पर मौजूद रहेगी। सह संयोजक श्रीमती रितु शर्मा ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर की बार सभागार में यह संगोष्ठी दोपहर 1:00 बजे आयोजित की जाएगी। भारतीय संविधान प्रदर्शनी होगी मुख्य आकर्षण जिला इकाई के साथ संयोजक महेंद्र ओझा ने बताया कि इस अवसर पर जयपुर से आ रहे अधिवक्ता की ओर से भारतीय स...