कुशलगढ़ होली और दुल्हडी पर्व बड़े हर्ष उल्लास और भाई चारे के साथ मनाया गया*

*कुशलगढ़ होली और दुल्हडी पर्व बड़े हर्ष उल्लास और भाई चारे के साथ मनाया गया* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* *ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार होलिका दहन हुआ बुधवार को दुल्हडी* *मनाई जाएगी* *नगर के 10 स्थानों पर सोमवार को होलिका दहन हुआ और छह स्थानों पर मंगलवार को होलिका दहन किया गया* *भारतीय संस्कृति में होली प्रमुख त्यौहार है जो सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं से जुड़ा हुआ है भारत का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण त्यौहार है जो रंगों को हमारी खुशियों को बनाता है होली रंगों का त्योहार है* *जो हमें जीवन में रंगों का महत्व बताता यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है जो हमें रंगों में अपनी खुशियां दिखाता है* मंगलवार को प्रति वर्ष की भांति *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ* *के स्वयं सेवक जिला कुटुम प्रमुख कैलाश राव* *के नेतृत्व में पंकज दोषी ललित राठौर मनसुख गादिया राकेश कोठारी पारस सेट* टोली निकालकर नगर में गुलाल की होली खेली और दोपहर में *नीलकंठ महादेव से रोटरी क्लब के* *अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेंद्र कंसारा संरक्षक राजेंद्र गादिया* *सचिव प्रथिक मेहता एडवोकेट हरेंद्र पाठक* आद...