आदरणीय ठाकुर साहब स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह कालवी नागौर के लाल को शत-शत नमन***
*आदरणीय ठाकुर साहब स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह कालवी नागौर के लाल को शत-शत नमन*** ** एक शाब्दिक इतिहास जो युगों युगों तक गवाही देगा ,की एक व्यक्ति ने समाज को वह अमर नारा दिया था की***स्वाभिमान से समझौता मंजूर नहीं*** उक्त नारा देने वाले आज हमारे बीच नहीं है ,,,लेकिन वे अमर है, और उनके विचार ,आदर्श और जीवन शैली हम सभी राजपूत समाज के लिए गौरवशाली और हमेशा प्रेरणादायक रहेंगे। आप एक महानायक थे, और राजपूत समाज के स्वाभिमान के प्रहरी भी थे। और साथ-साथ एक अदम्य उत्साह पूर्वक समाजिक योद्धा भी थे । आपकी प्रेरणा और विचारधारा हमेशा हमारी पीढीयों तक का मार्गदर्शन करती रहेगी। आपका अमर नारा****स्वाभिमान से समझौता मंजूर नहीं*** हमारा हमेशा मार्गदर्शन और प्रेरणा देता रहेगा कि हम आप द्वारा बताए गए मार्गदर्शन पर चलते हुए समाज को अपना योगदान दें।।। रिपोर्टर :::::वॉइस ऑफ़ मीडिया::::: राजस्थान , शिंभू सिंह शेखावत