संदेश

अगस्त 27, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आदरणीय ठाकुर साहब स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह कालवी नागौर के लाल को शत-शत नमन***

 *आदरणीय ठाकुर  साहब स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह कालवी नागौर के लाल को शत-शत नमन*** ** एक शाब्दिक इतिहास जो युगों युगों तक गवाही देगा ,की एक व्यक्ति ने समाज को वह अमर नारा दिया था की***स्वाभिमान से समझौता मंजूर नहीं*** उक्त नारा देने वाले आज हमारे बीच नहीं है ,,,लेकिन वे अमर है, और उनके विचार ,आदर्श और जीवन शैली हम सभी राजपूत समाज के लिए गौरवशाली और  हमेशा प्रेरणादायक रहेंगे। आप एक महानायक थे, और राजपूत समाज के स्वाभिमान के प्रहरी भी थे। और साथ-साथ एक अदम्य उत्साह पूर्वक समाजिक योद्धा भी थे । आपकी प्रेरणा और विचारधारा हमेशा हमारी पीढीयों तक का मार्गदर्शन करती रहेगी। आपका अमर नारा****स्वाभिमान से समझौता मंजूर नहीं*** हमारा हमेशा मार्गदर्शन और प्रेरणा देता रहेगा कि हम आप द्वारा बताए गए मार्गदर्शन पर चलते हुए समाज को अपना योगदान दें।।। रिपोर्टर :::::वॉइस ऑफ़ मीडिया::::: राजस्थान , शिंभू सिंह शेखावत

नीमकाथाना के नजदीक ग्राम जिलों में श्री जीण माता मंदिर प्रांगण में श्री गणेश चतुर्थी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया*

चित्र
 *नीमकाथाना के नजदीक ग्राम जिलों में श्री जीण माता मंदिर प्रांगण में श्री गणेश चतुर्थी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया* *** नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम जिलों में जीण माता मंदिर प्रांगण में श्री गणेश चतुर्थी पर बड़े धूमधाम से मनाया गया जीण माता मंदिर के पुजारी प्रवीण कुमार शर्मा ने भगवान गणपति की पूजा अर्चना की, तथा भगवान गणपति की भव्य झांकी जीण माता मंदिर से प्रारंभ होकर जिलों गांव के मुख्य मार्ग से निकलती हुई मंदिर में सांय, संध्याकालीन महा आरती कर सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।  इस अवसर पर ग्राम जिलों के जीण माता मंदिर के पुजारी मोहनलाल शर्मा ,सवाई सिंह तंवर छाजूराम गुर्जर (भूतपूर्व सरपंच) ओंकारमल सोनी ,दुर्गा प्रसाद, विक्रम सिंह  तंवर , विकी बन्ना, रवि शंकर शर्मा ,गोवर्धन सिंह, युवराज सिंह तथा माताएं बहने और बुजुर्ग गण उपस्थित रहे।।ऐसे कार्यक्रम हिंदू जनमानस में और सनातन धर्म की अलख जगाने और जन जागृति को बढ़ाते हैं । इसलिए ऐसे कार्यक्रम समाज में हरवर्ष हर्षोल्लाह से होने चाहिए। रिपोर्टर ::::वॉइस ऑफ़ मीडिया ;::: सीकर नीमकाथाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

बिना बिल के बेचा जा रहा हूं समान , बिल मांगने दी पत्रकार को धमकी

चित्र
 बिना बिल के बेचा जा रहा हूं समान , बिल मांगने दी पत्रकार को धमकी जयपुर में रॉयल फोर्ट फैशन  दुकान नं. बी, 97 बी, गंगा जमुना कॉलोनी, मुरलीपुरा मैं बिना बिल के कपड़ा बेचा जा रहा है| दुकान पर  लाखों की सेल होती है लेकिन ग्राहक के बिल मांगने पर पका बिल नहीं दिया जाता है, ऐसे करके ना जाने कितने रुपए की जीएसटी चोरी हो रही है आपको बता दें कि बिना बिल के माल बेचना एक कानून जुर्म है सीजीएसटी एक्ट (2017) धारा 31 के तहत  वही कपड़ा लेने गए पत्रकार को कपड़ा पसंद ना आने पर वापसी करने की बात कहीं तो दुकानदार ने पत्रकार से बदतमीजी से बात की और धमकी दी कहा " तुझे जो करना है कर ले जीतना पत्रकार की दम है तुझमे लगा ले"  प्रशासन जल्द बिना बिल के माल बेचने वाले पर और खुले आम जीएसटी की चोरी और पत्रकारों से बदतमीजी करने वाले पर सख्त कार्यवाही हो

साहित्य में पर्यावरण, पर्यटन और अध्यात्म विषय पर राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता प्रो. विमल शर्मा को प्रथम पुरस्कार

चित्र
 साहित्य में पर्यावरण, पर्यटन और अध्यात्म विषय पर राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता  प्रो. विमल शर्मा को प्रथम पुरस्कार   सुनील कुमार मिश्रा राजस्थान उदयपुर समरस संस्थान साहित्य सृजन, गांधीनगर गुजरात द्वारा संस्कृति, साहित्य, मीडिया फोरम, कोटा के तत्वावधान में राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात, छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा सहित सात राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शशि जैन ने बताया कि प्रतियोगिता का विषय था – “साहित्य में पर्यावरण, पर्यटन और अध्यात्म”, जिस पर प्रतिभागियों ने गहरी रुचि एवं उत्साहपूर्वक निबंध लिखकर भेजे संस्थान के संस्थापक श्री मुकेश कुमार व्यास ‘स्नेहिल’ ने बताया कि निर्णायक मंडल में कोटा के सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं हिंदी प्रोफेसर नारायण लाल शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शशि जैन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. प्रभात कुमार सिंघल सम्मिलित रहे। निर्णायक मंडल के निर्णयानुसार, उदयपुर के प्रो. विमल शर्मा को प्रथम पुरस्कार तथा सपना जैन शाह को सांत्वना पुरस्क...

8 वर्षीय आहना कर रही है कथाओं, भजन व शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से बच्चों में सांस्कृतिक चेतना का प्रसार ~

चित्र
 ~ 8 वर्षीय आहना कर रही है कथाओं, भजन व शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से बच्चों में सांस्कृतिक चेतना का प्रसार ~  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।उदयपुर के क्रॉसरोड इंटरनेशनल स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली आठ वर्षीय आहाना परिहार ने थियोसोफिकल सोसाइटी एवं राजस्थान बाल कल्याण समिति के बच्चों के लिए सामयिक और प्रेरणादायक  प्रस्तुति दी। बहुत परिश्रम से तैयार की गई इस विशेष प्रस्तुति में आहाना ने गणेश चतुर्थी की कहानी को चित्रों के माध्यम से रोचक तरीके से स्कूली बच्चों को सुनाया और गणेश स्त्रोतम पर भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। इसके लिए दोनों संस्थानों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए।  आहाना की यह मनमोहन प्रस्तुति न केवल बच्चों के लिए बल्कि सभी उपस्थित लोगों के लिए भी चित्ताकर्षक रही।  इससे पहले  आहाना ने नारायण सेवा संस्थान में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में करीब 350 बच्चों के लिए कहानी वाचन व भजन गायन कर उनका मन मोह लिया। इस प्रेरक कार्यक्रम में जनजातीय, मूक-बधिर व शारीरिक रूप से अक्षम विद्यार्थी , शिक्षक और नारायण सेवा संस्थान के पदा...

भारत स्काउट गाइड जिला सीकर जिला परिषद का वार्षिक अधिवेशन बनाथला में संपन्न

चित्र
 भारत स्काउट गाइड जिला सीकर जिला परिषद का वार्षिक अधिवेशन बनाथला में संपन्न  स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा जिला सीकर का सिरमौर रहा  जयपुर संभाग में सीकर जिला श्रेष्ठ स्काउट गाइड गतिविधियां कर रहा है-दामोदर शर्मा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर का जिला स्तरीय जिला परिषद् का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला,बाय पंचायत समिति दांतारामगढ़ स्थानीय संघ दांता  मैं दामोदर प्रसाद शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मंडल जयपुर, सुरेंद्र सिंह शेखावत मुख्य जिला आयुक्त सीकर के मुख्य आतिथ्य , बाबूलाल गुर्जर अध्यक्ष जिला परिषद सीकर की अध्यक्षता, छीतरमल लोरा उपाध्यक्ष एवं सरपंच बनाथला, राजेंद्र प्रसाद मील उपाध्यक्ष, अरुणा शर्मा उपाध्यक्ष, मामराज शर्मा रिटायर्ड लेखा अधिकारी एवं जिला कोषाध्यक्ष,सुरेंद्र सिंह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दातारामगढ़, महेश कुमार मीणा के एसीबीओ पाटन, हेमाराम एसीबी ईओ दातारामगढ़ के आतिथ्य में संपन्न हुआ । प्रार्थना एवं सरस्वती वंदना के साथ अधिवेशन का शुभारंभ किया गया । अतिथियों का स्वागत रजनीश कुमार शर्मा प्रभारी कमिश...

सवामणी कार्यक्रम में शामिल हुए

चित्र
 आज जगदीश जी यादव जिला संगठन मंत्री पतंजलि किसान सेवा समिति के वीर हनुमान जी के सवामणी कार्यक्रम में शामिल हुए       कार्यक्रम में -----                हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान, अर्चना रोलानियां महिला जिला प्रभारी, प्रियंका शर्मा युवती तहसील प्रभारी, गरिमा शर्मा तहसील कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए

दैनिक मुंबई हलचलचे संपादक दिलशाद एस. खान यांना टाइम्स अ‍ॅपलॉड इन्स्पायरिंग लीडर्स अवॉर्ड २०२५ प्रदान करण्यात आला.

चित्र
 दैनिक मुंबई हलचलचे संपादक दिलशाद एस. खान यांना टाइम्स अ‍ॅपलॉड इन्स्पायरिंग लीडर्स अवॉर्ड २०२५ प्रदान करण्यात आला. मुंबई. विलेपार्ले येथील जिंजर हॉटेलमध्ये आयोजित 'टाइम्स अ‍ॅपलॉड इन्स्पायरिंग लीडर्स अवॉर्ड २०२५' समारंभात एका भव्य कार्यक्रमाचे आयोजन करण्यात आले होते. यावेळी भारतीय क्रिकेट संघाचे ज्येष्ठ खेळाडू हरभजन सिंग यांनी समाज आणि माध्यम जगतात उल्लेखनीय योगदान देणाऱ्या व्यक्तिमत्त्वांचा सन्मान केला. याच कार्यक्रमात दैनिक मुंबई हलचलचे संपादक दिलशाद एस. खान यांना पत्रकारिता आणि समाजसेवेतील उल्लेखनीय योगदानाबद्दल हा प्रतिष्ठित सन्मान देण्यात आला. देशभरातील अनेक मान्यवर आणि उद्योग क्षेत्रातील प्रमुख व्यक्ती या कार्यक्रमाला उपस्थित होत्या. सन्मान स्वीकारल्यानंतर दिलशाद एस. खान यांनी आयोजक आणि वाचकांचे आभार मानले आणि सांगितले की, त्यांच्या टीम आणि वाचकांच्या सहकार्यामुळे हा पुरस्कार शक्य झाला आहे. माध्यम आणि समाजात सकारात्मक बदल घडवून आणणाऱ्या प्रेरणादायी नेत्यांना प्रोत्साहन देण्याच्या उद्देशाने हा सन्मान सोहळा आयोजित करण्यात आला होता. या कार्यक्रमात तौसिफ पटेल, सुनील पांडे, नित...

आईआरसीटीसी (IRCTC) जयपुर ने चलाया ट्रेनों में अभियान*

चित्र
 *आईआरसीटीसी (IRCTC) जयपुर ने चलाया ट्रेनों में अभियान* आईआरसीटीसी हमेशा ही रेल यात्रियों को शुद्ध , गुणवत्ता युक्त और ताजा भोजन और PDW (रेलनीर )उपलब्ध करवाने हेतु वचनबद्ध है, इसी कड़ी में आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय,जयपुर के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मुकेश सैनी जी के नेतृत्व में खाने की गुणवत्ता, मात्रा तथा यात्रियों को  शुद्ध पानी रेलनीर मुहैया कराने हेतु स्पेशल ड्राइव चलाई गई है, इसके तहत जयपुर , अजमेर और जोधपुर स्टेशन पर आईआरसीटीसी के अधिकारियों और  कर्मचारीयों द्वारा आईआरसीटीसी संचालित ट्रेनों में और स्टेशनों पर गहन जांच की जा रही है , जिसके तहत निम्न ट्रेनों 14312, 22987, 14701, 14814, 14661, 150 14, 12992, 19604, 14863 आदि  से अनाधिकृत पानी और खाद्य सामग्री पाई गई, जिसे जप्त किया गया।  ठेका फर्म के प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि आईआरसीटीसी द्वारा निर्धारित मापदंडों के तहत यात्रियों को गुणवत्ता युक्त और ताजा खाना उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें और ट्रेन में खान पान सेवा प्रदान करने के दौरान सभी वंडर्स के पास आईआरसीटीसी द्वारा निर्धारित वेशभूषा एवं अ...

कैबिनेट ने कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार और असम को लाभान्वित करने वाली तीन परियोजनाओं के मल्टी-ट्रैकिंग और गुजरात के कच्छ के दूर-दराज इलाकों को जोड़ने के लिए एक नई रेल लाइन को मंज़ूरी दी।*

चित्र
 *कैबिनेट ने कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार और असम को लाभान्वित करने वाली तीन परियोजनाओं के मल्टी-ट्रैकिंग और गुजरात के कच्छ के दूर-दराज इलाकों को जोड़ने के लिए एक नई रेल लाइन को मंज़ूरी दी।* *यात्री और माल ढुलाई दोनों के लिए लाभकारी निर्णय; कच्छ में नई रेल लाइन, सीमावर्ती कच्छ के रण, हड़प्पा स्थल धोलावीरा, कोटेश्वर मंदिर, नारायण सरोवर और लखपत किले को जोड़कर पर्यटन को बढ़ावा देगी।* *कोयला, सीमेंट, क्लिंकर, फ्लाई ऐश, स्टील, कंटेनर, उर्वरक, कृषि वस्तुओं और पेट्रोलियम उत्पादों आदि के परिवहन को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि रेलवे अपने मौजूदा नेटवर्क में 565 किलोमीटर रूट जोड़ रहा है।* प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेल मंत्रालय की चार परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिनकी कुल लागत लगभग 12,328 करोड़ रुपये है। इन परियोजनाओं में शामिल हैं: - (1) देशलपर - हाजीपीर - लूना और वयोर - लखपत नई लाइन (2) सिकंदराबाद (सनथनगर) - वादी तीसरी और चौथी लाइन (3) भागलपुर - जमालपुर तीसरी लाइन (4) फुरकाटिंग - नई तिनसुकिया दोहरीकरण उपरोक्त परियोजनाओं का उद्देश्य यात्रियों और माल दोनों का निर...

जैन मंदिरों के कारण कभी जैन नगरी कहलाता था आमेर**

चित्र
 *जैन मंदिरों के कारण कभी जैन नगरी कहलाता था आमेर** * जयपुर बस में से पहले पुरानी राजधानी अमर को जैन नगरी दी कहा जाता था यहां पर बने अति प्राचीन जैन मंदिर इस बात के गवार रहे हैं कि इनमें कठोर साधना और तपस्या करने वाले जैन संतों के चरणों की पवित्र राज आमिर की धरती के कान-कान में फैली हुई है। धूंधड़ में पैदावार अच्छी होने से अमीर रियासत के लोग खुशहाल थे।। हीरे जावरा कटाई के अलावा बनाई रंगाई छपाई का काम भी बहुत यहां होता था यहां की बनी हुई बंदूक और तलवार है दूसरे नगरों में बिकने हो जाया करती थी। संपूर्ण भारत में जैन मंदिरों का निर्माण करने वाले सेठ नानू की गोद ने विक्रम संवत 1664 में पांच कल्याण की प्रतिष्ठा करवाई थी वह महाराजा मानसिंह के साथ अफगान के युद्ध में भी गए थे। अखोर दरवाजे के पास कीर्ति स्तंभ की नसियां है दिगंबर जैन मंदिर सावला जी का प्राचीन नेमिनाथ जी मंदिर का मंदिर मूल प्रसंग कुंड आचार्य सरस्वती ग के पत्थर को पत्थर को की गाड़ी रहा है गाड़ी रहा है इस मंदिर में प्राचीन हस्तलिखित ग की सूची डॉक्टर कार्स यू डाक डॉक्टर कस्तूरी सॉन्ग कासलीवाल के संपादन में छप चुकी है अमर के शास्त...

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में नेंत्रदान जागरूकता शिविर का आयोजन*

चित्र
 *राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में नेंत्रदान जागरूकता शिविर का आयोजन*  **नेंत्रदान के लिए आमजन को प्रोत्साहित और शिक्षित करने की आवश्यकता : प्रो.एसके सिंह, कुलगुरु*  * कोटा, 27 अगस्त, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत आई बैंक सोसाइटी आफ राजस्थान कोटा चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में नैत्रदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ नें बताया कि कुलगुरु प्रो.एसके सिंह नें शिविर का उद्घाटन किया। कुलगुरु प्रो.एसके सिंह नें कहा कि व्यक्ति के जीवन में दृष्टि का अपना स्थान एवं महत्व है। आंखें ना सिर्फ हमें रोशनी देती हैं बल्कि हमारे मरने के बाद वह किसी और की जिदगी में उजाला भी भर सकती हैं। इसलिए हम सभी दुसरो के लिए उजाला बनने का कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा नेत्रदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। नेत्रदान करने के लिए आज आमजन को प्रोत्साहित और शिक्षित करने की आवश्यकता हैं, ताकि उनके जीवनकाल के बाद भी स्थायी प्रभाव पड़े और ज़रूरतमंद लोगों को दृष्टि का उपहार मिले। राष्ट्रीय...

सिनेमा से रंगमंच तक: “गाइड – वन्स अगेन” नाटक का पोस्टर जारी सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने किया पोस्टर विमोचन

चित्र
 सिनेमा से रंगमंच तक: “गाइड – वन्स अगेन” नाटक का पोस्टर जारी सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने किया पोस्टर विमोचन उदयपुर। मौलिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स द्वारा तैयार किए जा रहे नाटक “गाइड – वन्स अगेन” का पोस्टर विमोचन बुधवार को उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने किया। इस अवसर पर सांसद रावत ने कहा कि यह नाटक उदयपुर की जड़ों और सांस्कृतिक धरोहर से गहराई से जुड़ा हुआ है। प्रसिद्ध फिल्म “गाइड” की अधिकांश शूटिंग उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों में हुई थी। 1965 में आई इस फिल्म ने न केवल भारतीय सिनेमा को नया आयाम दिया बल्कि उदयपुर को भी अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर विशेष पहचान दिलाई। ऐसे में इस फिल्म को आधार बनाकर तैयार की जा रही यह नाट्य प्रस्तुति मेवाड़ की गौरवशाली परंपरा और विरासत को पुनः जीवंत करेगी। विमोचन के दौरान मौलिक संगठन के अध्यक्ष महेश आमेटा, सचिव अनिल दाधीच, सह सचिव रेखा शर्मा, वरिष्ठ कलाकार रमेश नागदा, मनोज जोशी, गौरीकांत शर्मा, जतिन भारवानी, कुलदीप धाबाई, अमित व्यास, शोना मल्होत्रा, यशस्वी श्रीवास्तव, मानस जैन, कमलेश शर्मा, रेखा सोनवाल, पायल मेनारिया तथा अन्य क...

*71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चौम्पियनशिप 2025-26 का आयोजन 27 से 31 अगस्त तक जयपुर में* *महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने किया शुभारंभ*

चित्र
 *71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चौम्पियनशिप 2025-26 का आयोजन 27 से 31 अगस्त तक जयपुर में*  *महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने किया शुभारंभ* उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघठन के तत्वाधान में 71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चौम्पियनशिप 2025-26 का आयोजन रेलवे ऑफिसर्स क्लब, जगतपुरा, जयपुर में दिनांक 27.08.25 से 31.08.25 तक किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार 05 दिनों तक चलने वाली 71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चौम्पियनशिप 2025-26 में कुल 15 टीमों के लगभग 90 खिलाडी भाग ले रहे है, जिनमें 13 टीम पुरूष व 07 टीम महिला वर्ग में भाग ले रही है।  प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री अमिताभ, महाप्रबंधक/उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा किया गया। शुभारंभ समारोह में महाप्रबंधक महोदय द्वारा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए टीम भावना से खेलते हुए जीत की शुभकामनाएं भी दी। इस प्रतियोगिता में 38 स्पर्धाओं में 08 एकल तथा 30 टीम स्पर्धाएं आयोजित होगी जिनमें सुतीर्था मुखर्जी, ऑलम्पियन एवं एशियाई खेलों में कास्य पदक विजेता, ...

जब नेता हो मेहरबान तो नगर निगम आदर्श नगर डी सी पहलवान करते हैं अपनी मनमानी कानून नियम सब ताक में

चित्र
  जयपुर आदर्श नगर जॉन के नगर निगम उपायुक्त युगांतर शर्मा की मिली भगत से आदर्श नगर नगर निगम क्षेत्र में अवेद निर्माण हो रहे हैं जिनकी शिकायत नगर निगम कार्यालय में कई संगठनों द्वारा की गई लेकिन उपरोक्त नगर निगम डीसी की मिली भगत होने के कारण उन निर्माण पर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है तथा इस संबंध में जब पत्रकारों को सूचना मिली तो पत्रकारों का  एक सिस्ट मडल उपरोक्त मामले को लेकर नगर निगम आदर्श नगर जोन  उपायुक्त युगांतर शर्मा से मिलने तथा उपरोक्त मामले को लेकर ज्ञापन देने पहुंच तो श्रीमान उपायुक्त महोदय ने पत्रकारों से मिलने से मना कर दिया गेट पर सिक्योरिटी गार्ड से साफ तौर पर स्पष्ट रूप से पत्रकारों को अंदर आने से रोक दिया गया ऐसी घटनाएं जब पत्रकारों के साथ हो सकती है तो आम जन के साथ उपरोक्त घटना एक आम बात है इस संबंध में नगर निगम के आयुक्त महोदय से राष्ट्रीय पत्रकार संगठन वाईस आफ मीडिया प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने रोश जाहिर करते हुए लिखित शिकायत संगठन के लेटर पैड पर आयुक्त नगर निगम तथा मंत्री महोदय को दी गई है  बताया जाता है कि आदर्श नगर जोन उपयुक्त युगांतर शर...