संदेश

अक्टूबर 25, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वानेश्वर हनुमान जी को 28 को धराया जाएगा अन्नकूट भोग

चित्र
 वानेश्वर हनुमान जी को 28 को धराया जाएगा अन्नकूट भोग उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गणपति विहार स्थित वानेश्वर हनुमान मन्दिर में चतुर्थ अन्नकूट महोत्सव मंगलवार 28 सितम्बर को सम्पन्न होगा समिति के सचिव पूर्व पार्षद अरविन्द जारोली ने बताया कि इस अवसर पर मन्दिर की आकर्षक साज सज्जा की जाएगी।इसमें भक्त अपने स्तर पर विविध प्रकार के व्यंजनों का भोग वानेश्वर हनुमान जी को धराएंगे। समिति के अध्यक्ष देवकिशन मेनारिया ने बताया इस हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया हे जिसमे डॉ सुरेश जोशी, डॉ भारतभूषण ओझा, ललित सैन,वीरेंद्र शर्मा,अशोक समदानी अपनी सेवाएं दे रहे हे। डॉ.भारतभूषण ने बताया इस अवसर पर अन्नकूट के दर्शन सायं 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक,महाआरती 8.15बजे,सुंदरकांड का पाठ रात्रि 10 बजे तक चलेगा। समिति के गोरधन सुथार ने बताया महाआरती,सुंदरकांड व दर्शन के लिए कमेटी गठित की गई हे जिसमें दुर्गेश नागदा,सुधीर मेहता, दिनेश मेनारिया,अनिल जयसवाल व रमेश जीनगर अपनी सेवाएं देगे।

प्रदेश में गश्त, नाकाबंदी, रेड द्वारा अवैध मदिरा की रोकथाम

चित्र
 प्रदेश में गश्त, नाकाबंदी, रेड द्वारा अवैध मदिरा की रोकथाम उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश मंे दीपावली पर्व के तहत अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के लिए जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, गश्त, रेड की कार्यवाही द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत भीलवाड़ा, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई कर अभियोग दर्ज किए गए। आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय पर प्रभावी कार्रवाई के लिए प्रदेश में रात्रि गश्त, नाकाबंदी व रेड की गतिविधियों में वृद्धि की गई है। इन क्षेत्रों में कार्यवाही- नागौर- जिले मेें मुखबीर की सूचना पर गांव उचेरिया में दबिश की कार्रवाही करते हुए मकान की घेराबंदी  कर फरार अभियुक्त त्रिलोकचंद बावरी निवासी उचेरिया को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि 9 मार्च 2025 को अभियुक्त के मकान से मौके पर टेªेक्टर, महिन्द्र...

न्यूज़पेपर में प्रकाशित करने वाले अखबार के मालिक और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जुगलबंदी और परिणाम भ्रष्टाचार**

चित्र
 *न्यूज़पेपर में प्रकाशित करने वाले अखबार के मालिक और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जुगलबंदी और परिणाम भ्रष्टाचार** *** उपरोक्त दैनिक न्वयतन अखबार पीडीएफ में प्रकाशित (एनआईटी) निविदा सूचना को देखने से स्पष्ट जाहिर होता है ❓ ❓ की विभाग और अखबार मालिक की जुगलबंदी है । इस जुगलबंदी से विभाग अपने चेहते लोगों को सूचना  20 दिन पहले ही मिल जाती है या विभाग द्वारा जारी होने के दूसरे दिन मिल जाती है ।। और अखबार में 25 तारीख को प्रकाशित हो रही है , जबकि विभाग ने उपरोक्त एनआईटी को  एक अक्टूबर को खंडेला के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ऑफिस से जारी होती है ।। और 24 दिन बाद अखबार में प्रकाशित हो रही है।  जुगलबंदी स्पष्ट तौर पर नजर आ रही है , की निविदा की अंतिम तिथि 26 तारीख है। इससे विभाग को घर-घर के लो ,,, भर भर के लो ही करना है । जैसा की जल जीवन मिशन  में करोड़ों रुपए  का घोटाला पूरे राजस्थान मैं हुआ ,, जो की सर्वविदित है । यहां तक की प्रधानमंत्री ने भी अपने  व्यकत्वय में भ्रष्टाचार के बारे में कहा है । की जल जीवन मिशन योजना में घोटाला हुआ है । और कई विभाग ...

फोटोग्राफी में कोठारी को मिली तीन बड़ी उपलब्धियां

चित्र
 फोटोग्राफी में कोठारी को मिली तीन बड़ी उपलब्धियां उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज।। सेवा निवृत्त आरएएस अधिकारी अधिकारी एवं शहर के वरिष्ठ कलाप्रेमी-फोटोग्राफर दिनेश कोठारी को फोटोग्राफी के श्रेत्र में एक साथ तीन उपलब्धियां हासिल हुई हैं। प्रतिष्ठित जेआरएनवाय वर्ल्ड फोटोग्राफी अवार्ड 2025 लन्दन में एक फोटोग्राफ का चयन हुआ है। यह फोटो हाइवे किनारे मिनरल वाटर की बोतलें बेचती एक नन्ही आदिवासी बालिका का है। उन्हें यह अवार्ड लेने के लिए लंदन में आयोजित होने वाले समारोह में आमंत्रित किया गया। साथ ही स्टर्लिंग फोटो फेस्टिवल, स्कॉटलैंड की ओर से बियोंड 2025 ईयर बुक में में इनका एक फोटो शामिल हुआ। आदिवासी क्षेत्र की बलखाती सड़क और उस पर चलती आदिवासी महिला का यह फोटो काफी आकर्षक है। दिवाली के अवसर पर मणिकर्णिका गेलेरी की ओर स आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता में कोठारी के फोटो मां-बेटी को गोल्ड अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। कोठारी ने बताया कि कच्चे छप्पर के बाहर बैठकर अपनी बेटी के बालों में कंघी करती महिला का यह फोटो आदिवासी अंचल की सांस्कृतिक झलक दर्शाता है।

उदयपुर संभाग में आयोजित होगा आईस्टार्ट आइडियाथॉन, नवाचार की नई उड़ान

चित्र
 उदयपुर संभाग में आयोजित होगा आईस्टार्ट आइडियाथॉन, नवाचार की नई उड़ान उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान सरकार के अंतर्गत आईस्टार्ट राजस्थान के तत्वावधान में राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से आईस्टार्ट आइडियाथॉन 2025 का आयोजन उदयपुर संभाग में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 28 अक्टूबर 2025 को उदयपुर में आयोजित होगा। उपनिदेशक जीवन राम मीना ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नवाचार और उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करना है। विद्यालय (कक्षा 6 से 12) एवं महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थी 1 से 4 सदस्यों की टीम बनाकर तकनीकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, फिनटेक, पर्यावरण, एवं अन्य क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान हेतु अपने नवाचारी विचार प्रस्तुत करेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद एवं प्रतापगढ़ जिलों के विद्यार्थियों को इस संभागीय कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। प्रत्येक जिले के विद्यालयों एवं कॉलेजों से चयनित टीमें संभाग स्तरीय फाइनल में अपने आइडिया को प्रस्तुत करेंगी। संभ...

भीम में आत्मनिर्भर भारत और दीपावली स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन

चित्र
 भीम में आत्मनिर्भर भारत और दीपावली स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन भीम / पुष्पा सोनी भीम। जय आनंद जन परमार्थ संस्थान, भीम में आज आत्मनिर्भर भारत एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह का भव्य और सफल आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत दीपज्योति से हुई, जिससे पूरे कार्यक्रम में उल्लास और आध्यात्मिकता का अद्भुत संयोग देखने को मिला। कार्यक्रम में जिले के प्रतिष्ठित नागरिकों एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा बढ़ाई। जिला अध्यक्ष देवीशंकरजी (पूर्व विधायक), भीम के विधायक श्री हरिसिंहजी रावत, जगदीशजी पालीवाल, भंवरलालजी शर्मा, माधवजी चौधरी, रमेशजी, ज्योतिजी, महेन्द्रजी चौहान, नरेंद्र बागड़ी, संदीप गुज्जर, बिनोदजी, जवाहरलालजी और रत्नीदेवी चौधरी सहित कई वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का आदर-सत्कार के साथ स्वागत किया गया। राष्ट्रीय गान के पश्चात मंच पर उपस्थित सभी महानुभावों ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के प्रभावशाली नेतृत्व और समर्पित कार्यकाल की प्रशंसा की। मंच पर उपस्थित सभी महानुभावों ने उनके द्वारा देश के विकास, आत्मनिर्भर भारत की ...

बिजली से होने वाली दुर्घटना से बचाव एवं ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क प्रशिक्षण दिया

चित्र
 श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश संख्या  4896/11.10.2022 की पालना में श्री विनोद शर्मा सेवानिवृत्त विद्युत अभियंता चोमू जिला जयपुर एवं श्री छगन सिंह चौधरी ने थाना हाजा पर उपस्थित होकर उपस्थित कर्मचारियों को बिजली से होने वाली दुर्घटना से बचाव एवं ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क प्रशिक्षण दिया श्री पुष्पेंद्र सिंह कांस्टेबल नंबर 894 एवं श्रीमती संगीता कांस्टेबल नंबर 1112 ने करंट से बचने का डेमो दिया अंत में थाना अधिकारी श्रीमान उगमाराम सैनी पुलिस उपनिरीक्षक ने सभी को धन्यवाद दिया ।

डॉ. देवीदास क. बामणे 'संघर्ष' को प्रेरणा राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान मिला*

चित्र
 *डॉ. देवीदास क. बामणे 'संघर्ष' को प्रेरणा राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान मिला*           जबलपुर -   प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा प्रेरणा राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान डॉ. देवीदास क. बामणे  'संघर्ष' को प्रदान किया गया।     दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है जिसकी अपनी राष्ट्रभाषा नहीं है। हमारे राष्ट्रभाषा अभियान व हिंदी प्रचार प्रसार में जो योगदान हिंदी प्रेमियों ने दिया वह ऐतिहासिक है।                      कवि संगम त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी राष्ट्रभाषा हो यही कामना है। हम सभी भाषाओं का समान रूप से सम्मान करते हैं।         कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने विज्ञप्ति में बताया कि हिंदी अभियान को सशक्त बनाने में डॉ. देवीदास क. बामणे 'संघर्ष' ने अमूल्य योगदान दिया है और विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से हिंदी प्रचार प्रसार कर रहे हैं।        डॉ. देवीदास क. बामणे 'संघर्ष ' रायगड महाराष्ट्र के द्वारा हिंदी के प्रचार-प्रसार ...

यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और त्योहारों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन एवं अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए और प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त होल्डिंग एरिया स्थापित किए गए*

चित्र
 *यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और त्योहारों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन एवं अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए और प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त होल्डिंग एरिया स्थापित किए गए* *स्टेशनों पर अतिरिक्त एटीवीएम, पीआरएस काउंटर और मोबाइल टिकटिंग सुविधाओं के साथ यात्री सुविधाओं की व्यवस्था* रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए है। रेलवे द्वारा देश में रिकॉर्ड 12,000 स्पेशल रेल सेवाओं का विभिन्न गंतव्यों के लिए संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा भी त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए विभिन्न गंतव्य स्थानों के लिए 107 स्पेशल ट्रेनों के 987 फेरों का संचालन किया जा रहा है साथ ही 60 नियमित ट्रेनों में 175 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए है। इसके साथ ही प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के विशेष प्रबंध किए गए है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार त्यौहारों के समय स्टेशनों पर यात्री भार को ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के...

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. निमित चौधरी की लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला से भेंटवार्ता*

चित्र
*राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. निमित चौधरी की लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला से भेंटवार्ता*  *विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा की मुख्यधारा में सम्मिलित कर, आरटीयू युवाओं को कर रहा हैं लाभान्वित : प्रो. निमित चौधरी, कुलगुरू* कोटा, 25 अक्टूबर, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय-कोटा के नवनियुक्त कुलगुरु प्रो.निमित चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला से कोटा में मुलाकात की। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि श्री बिरला से चर्चा के दौरान कुलगुरू प्रो. निमित चौधरी ने विश्वविद्यालय की तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में संचालित विभिन्न गतिविधियों,अकादमिक पाठ्यक्रमों, शैक्षणिक प्रगति, कार्यक्रमों-कार्य योजनाओं एवं अनुसंधान प्रगति और कुलगुरु के रूप में अपनी प्राथमिकताओ से अवगत करवाया। नवनियुक्त कुलगुरू प्रो.चौधरी की श्री ओम बिरला से यह प्रथम शिष्टाचार भेंटवार्ता थी। इस अवसर पर कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर बीपी सारस्वत भी उपस्थित रहे। श्री बिरला ने प्रोफेसर चौधरी को कुलगुरु नियुक्त होने की शुभकामनाएं प्रदान की आशा व्यक्त की, कि कुलगुरु प्रो. चौधरी के सफल न...

करंट से बचने के तरीके बताएं

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताएं श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश संख्या  4896 ,11.10.2022 की पालना में श्री विनोद शर्मा सेवानिवृत्त विद्युत अभियंता चोमू जिला जयपुर एवं श्री छगन सिंह चौधरी ने थाना हाजा पर उपस्थित होकर उपस्थित कर्मचारियों को बिजली से होने वाली दुर्घटना से बचाव एवं ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क प्रशिक्षण दिया श्री रघुवीर सिंह हैंड कांस्टेबल नंबर 165 एवं श्रीमती रश्मि कर कांस्टेबल नंबर  1669ने करंट से बचने का डेमो दिया अंत में थाना अधिकारी श्रीमान घनश्याम मीणा पुलिस निरीक्षक ने सभी को धन्यवाद दिया