संदेश

जुलाई 20, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना के पाटन गांव के लाल रामचंद्र सैनी सीमा सड़क संगठन में तैनात का हार्ट अटैक से निधन*

 *नीमकाथाना के पाटन गांव के लाल रामचंद्र सैनी सीमा सड़क संगठन में तैनात का हार्ट अटैक से निधन* नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव पाटन के लाल, सपूत बेटे का आज पाटन मैं पार्थिव देह को लाया गया । रामचंद्र सैनी सीमा सड़क संगठन में उत्तराखंड के मैं सीमा सड़क संगठन,,, बी आर ओ  मे तैनात थे। आज सुबह जब रामचंद्र सैनी की पार्थिव दे ह लाई गयी तो ग्रामीणों में भारी आक्रोशित हो गए  और उन्होंने विरोध किया, विरोध के दौरान पाटन पुलिस थाने के सामने जाम लगा दिया गया। इससे सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई ।उसके बाद जनप्रतिनिधि गण नीम का थाना से छात्र संघ अध्यक्ष भूतपूर्व विनोद भूदोली , वीरांगना कविता सामोता  इत्यादि नेताओं ने धरना स्थल पर जाकर समझाइश की ,और जाम को खुलवाया। रामचंद्र सैनी के परिजनों ने शहिद का दर्जा देने की मांग की और रामचंद्र सैनी के आकस्मिक निधन की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की।  शहिद रामचंद्र सैनी जो कि उत्तराखंड में अपनी सेवाएं दे रहे थे, सुबह दौड़ लगाते समय वे गिर पड़े। उसके पश्चात साथी जवानों ने उन्हें डॉक्टर को दिखाया , डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया...

नीमकाथाना के राजपूत छात्रावास में श्री रघुवीर सिंह भूदोली द्वारा*एक पेड़ मां के नाम* के तहत वृक्षारोपण किया*

चित्र
 *नीमकाथाना के राजपूत छात्रावास में श्री रघुवीर सिंह भूदोली द्वारा*एक पेड़ मां के नाम* के तहत वृक्षारोपण किया*  नीमकाथाना के राजपूत छात्रावास में श्री  रघुवीर सिंह भूदोली  द्वारा राजस्थान सरकार, जयपुर से प्रेरित होकर हरित राजस्थान सरकार के कार्यक्रम और एक पेड़ मां के नाम संदेश से  संकल्पित हो ,, श्री प्रताप छात्रावास में नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के समस्त राजपूत गणमान्य विभूतियों को साथ लेकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया।  इस अवसर पर रघुवीर सिंह जी ने बताया, की वृक्ष ही जीवन है, वृक्ष के बिना जीवन अधूरा है।। वृक्ष हमारी धरती का  श्रृंगार है धरती को हरी भरी रखनी है ,तो हम सबको संकल्पित होकर वर्षा काल में अधि काधिक संख्या में वृक्षारोपण करना चाहिए। और उनका संरक्षण भी होना चाहिए। सिर्फ पेड़ लगाकर सेल्फी लेने अर्थात दिखास छपास से ही काम नहीं चलेगा । उनका संरक्षण करना होगा , जिससे हमारा पर्यावरण संतुलन न बिगड़े । इस अवसर पर समस्त आए हुए राजपूत विभूतियों ने भी संकल्प लिया, कि धरती को हरी भरी रखनी है । इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर,शिंभू सिंह शेखावत सीकर ...

नीमकाथाना में घर से गायब हुआ लड़का सकुशल मिला*

चित्र
 *नीमकाथाना में घर से गायब हुआ लड़का  सकुशल मिला* **** आज दिनांक 20.7.2025 को नीम का थाना शहर की मयूर एकेडमी विद्यालय में पढ़ने वाला, एक लड़का जो की सुबह घर से बिना बताए कहीं निकल गया था।  उसकी गुमशुदगी की सूचना लड़के के परिजनों ने कोतवाली शहर नीमकाथाना में की। एवं सोशल मीडिया के माध्यम से नीमकाथाना के विभिन्न ग्रुपों में इस सूचना को शेयर की गई।  उसके उपरांत उक्त लड़का जो कि घर से गायब हो गया था, और उसके परिजन विचलित थे। उन्हें वह लड़का कोतवाली शहर नीमकाथाना थाने में पुलिस के अनुपम सहयोग द्वारा से सकुशल सुपुर्द कर दिया गया। कोतवाली पुलिस को  सधन्यवाद ,एवं ईश्वर की अनुपम कृपा रही ,की गुम हुआ लड़का स कुशल मिल गया। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना राजस्थान

सावन की रिमझिम फुआरों के साथ नर्सेज लिया पिकनिक का आनंद सावन महोत्सव में भक्ति भजनों के साथ खूब लिया नाचने का आनंद

चित्र
 सावन की रिमझिम फुआरों के साथ नर्सेज लिया पिकनिक का आनंद सावन महोत्सव में भक्ति भजनों के साथ खूब लिया नाचने का आनंद  सुनील कुमार मिश्रा  राजस्थान उदयपुर नर्सेज एसोसिएशन, उदयपुर की पिकनिक एवं सावन महोत्सव कटार महादेव में जिला अध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष व प्रवीण चरपोटा के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि बस में भजनों का आनन्द लेते हुए एवं कारों से 120 लोग बड़वासन माता का आशीर्वाद लेते हुए कटार महादेव पहुंच कर सभी ने महादेव को आक,धतुरे,कनेर के पुष्प व बिल पत्र चढ़ाकर, केसर लगा कर, जलाभिषेक कर सावन में महादेव की पूजा अर्चना की। रिमझिम बरसात में हरियाली से भरपूर कटार की वादियों व कटार नदी, सुरम्य में पहाड़ियों में पिकनिक का खूब आनंद लिया। रिमझिम बरसात में बादल पहाड़ियों और जंगल से टकराकर जाने का दृश्य बहुत ही अद्भुत नजारा देखकर सभी का मन प्रसन्नचित हो गया। सभी ने इस अद्भुत दृश्य के साथ खूब फोटो खिंचवाने और रिल बनाने का आनंद लिया। अल्पाहार के बाद सावन महोत्सव में भजन गायक सुरेंद्र शर्मा ने हारमोनियम पर एक से बढ़कर एक सावन के गीतों की ...

जय मां अदलपुरा पदयात्रा समिति भैरवनाथ वाराणसी द्वारा पदयात्रा का हुआ आयोजन।

चित्र
 जय मां अदलपुरा पदयात्रा समिति भैरवनाथ वाराणसी द्वारा पदयात्रा का हुआ आयोजन।    उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ वाराणसी प्रत्येक वर्ष की भांति माता अदलपुरा धाम को जाने वाली पदयात्रा पुनः इस बार भी अपने 40 वर्षों के सफल आयोजन को दोहराते हुए इस बार भी बीबी हटिया से उठकर भैरवनाथ गोलघर विश्वेश्वर गंज मैदागिन होते हुए माता के धाम अदलपुरा को निकली जिसके की प्रमुख अतिथि के रूप में विशेश्वरगंज भैरवनाथ व्यापार मंडल का अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता  ने पूजा अर्चना कर के पद यात्रा को शुरु कराया , साथ में इस यात्रा को विगत 40 वर्षों से लगातार कर रहे संस्थापक चमन लाल वर्मा  साथ में उनके साथी गण और क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा अति अधिक संख्या में बड़े ही श्रद्धा भाव से माता अदलपुरा धाम की पैदल यात्रा शुरू की गई रास्ते में जल जलपान की भी व्यवस्था की गई थी तत्पश्चात धाम में पहुंचकर माता की पूजा और प्रसाद का वितरण भी किया गया  माता अदालपुरा धाम के पूरे यात्रा क्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित साथियों और साथ वरिष्ठ जनों में प्रमुख रूप से बसंत लाल वर्मा योगेश वर्मा  टिंकू वर्मा अजय सिंह ...

मां के नाम एक पेड़ अभियान

चित्र
जयपुर के विनायक एनक्लेव आगरा रोड जयपुर कॉलोनी में मां के नाम एक पेड़ अभियान में एडवोकेट श्री रामकिशोर जी मीणा वह उनके परिवार जनों ने पेड़ लगाते हुए सभी लोगों से निवेदन किया है कि सावन मास के महीने में हर व्यक्ति एक-एक पेड़ अवश्य लगाएं 

भारत स्काउट गाइड सदस्यों को पूल बनाने का अभ्यास करवाया

चित्र
 भारत स्काउट गाइड सदस्यों को पूल बनाने का अभ्यास करवाया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई मुख्यालय पर जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में आज द्वितीय, तृतीय सोपान की गांठें,टेंट लगाना, गैजट्स निर्माण, दक्षता बैजों के बारे में जानकारी,कम्पास, स्काउट खेल, निरीक्षणकार्य, चिन्ह, सेल्यूट ,बाया हाथ मिलाना, बलिया एवं लाठियो के माध्यम से बड़े-बड़े पुल तैयार करना, वह विभिन्न प्रकार के जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर रामावतार शर्मा सचिव स्थानीय संघ अजीतगढ़ ने राज्य पुरस्कार के बारे में जानकारी दी, सचिव सुवालाल कुमावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच अनिल खंडेलवाल, श्रवण खंडेलवाल, घासीराम वर्मा, गिरधारी लाल सैनी,  झाबर सिंह,रामकुमार यादव, कालूराम बुनकर, नरेंद्र कुमार,सूणाराम, गोपाल यादव,नवीन भास्कर, रामप्रसाद भास्कर, सुंदर लाल ,मनीष रोलाणिया,ने सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

मानसिंह शेखावत राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित लेख राज वर्मा महामंत्री निर्वाचित

चित्र
 मानसिंह शेखावत राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित लेख राज वर्मा  महामंत्री निर्वाचित  जयपुर, 20 जुलाई, राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ कि आज प्रांतीय कार्यालय मंदिर श्री गोवर्धन नाथ जी में संपन्न प्रदेश महासमिति की बैठक में मान सिंह शेखावत को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया , इसके साथ ही श्री गुलाबचंद मीणा को सभा अध्यक्ष  लेख राज वर्मा को महामंत्री  एवं मोहन लाल मीना को जयपुर जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया निर्विरोध संपन्न हुई। महासमिति की बैठक में प्रदेश के समस्त 33 जिलों के जिला अध्यक्ष जिला मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्यों ने भाग लिया,   नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के  प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा  एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेज सिंह राठौड़ के द्वारा शुभकामनाएं दी गई।  नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री के द्वारा प्रदेश के सहायक कर्मचारियों के प्रशासनिक एवं वित्तीय हितों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। इस अवसर पर ...

बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य ने रफ़्तार पकड़ी* *फाउंडेशन वर्क प्रगति पर*

चित्र
 *बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य ने रफ़्तार पकड़ी*  *फाउंडेशन वर्क प्रगति पर* *स्थानीय कला और आधुनिकता के साथ 471 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है पुनर्विकास कार्य* राजस्थान का बीकानेर क्षेत्र विश्व मानचित्र पर पर्यटन तथा मिठाई व नमकीन उद्योग के लिए विशिष्ट पहचान रखता है। बीकानेर के जूनागढ़, गजनेर किला, देशनोक मन्दिर तथा कैमल सफारी के लिए प्रतिवर्ष यहाँ भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। बीकानेर में स्थित राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र भी आकर्षण का केन्द्र है। बीकानेर के उत्तर में गंगानगर, पश्चिम में जैसलमेर, पूर्व में नागौर एवं दक्षिण में जोधपुर स्थित है। बीकानेर जिले के खाजूवाला के निकट पाकिस्तान से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा भी आती है। बीकानेर शहर के महत्व, सामरिक दृष्टिकोण और पर्यटन संभावनाओं को देखते हुये रेलवे द्वारा यहाँ यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। बीकानेर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 471 करोड़ रूपये की लागत से ‘‘अमृत भारत स्टेशन’’ योजना के तहत स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कला, हैरिटे...

सशक्त हस्ताक्षर की 38 वीं काव्य गोष्ठी संपन्न*

चित्र
 *सशक्त हस्ताक्षर की 38 वीं काव्य गोष्ठी संपन्न*            जबलपुर -  संस्कारधानी की सबसे गतिशील संस्था जो साहित्य, समाज, संस्कृति के लिए समर्पित है, की 38 वीं काव्य गोष्ठी, श्री जानकी रमण महाविद्यालय सानंद सम्पन्न हुई ၊ संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने अपनी वाणी से सभी अतिथियों, कवियों, कवयित्रियों का अभिनंदन किया ၊ सरस्वती वंदना भेड़ाघाट से पधारें लोक कवि,गायक कुंजीलाल चक्रवर्ती निर्झर ने की ၊         कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध शायर सोहन परोहा सलिल, अध्यक्षता महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ. अभिजात कृष्ण त्रिपाठी,इंजीनियर देवेन्द्र श्रीवास्तव देवेश, सारस्वत अतिथि राजेश पाठक प्रवीण,मंगलभाव सहेन्द्र श्रीवास्तव, श्रीमती संध्या जैन श्रुति की गरिमामय उपस्थिति रही ၊         इस अवसर पर सोहन परोहा सलिल,देवेन्द्र श्रीवास्तव देवेश को साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु सशक्त साहित्य सेवा सम्मान,गोपाल प्रसाद रैकवार को सशक्त सेवा सम्मान,मोती व पुष्पमाल, शाल, सशक्त अंगवस्...

पांच पेड़ लगाए।

चित्र
 पांच पेड़ लगाए। गंगा विहार कॉलोनी चोमू जिला जयपुर का हिमांशु शर्मा पुत्र मनोज शर्मा ने अपने दादा उमाशंकर शर्मा एवं दादी गायत्री शर्मा की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए।

कालाडेरा कॉलेज के प्रोफेसर डॉ.मान प्रकाश जी मीणा अपने योग साधक व सक्रिय कार्यकर्ता द्वारा संपादित पुस्तक अपनी अपनी दुनिया का विमोचन आज उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद जी बैरवा राजस्थान सरकार द्वारा किया गया

चित्र
 का लाडेरा कॉलेज के प्रोफेसर डॉ.मान प्रकाश जी मीणा           अपने योग साधक व सक्रिय कार्यकर्ता  द्वारा संपादित पुस्तक अपनी अपनी दुनिया का विमोचन आज उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद जी बैरवा राजस्थान सरकार द्वारा किया गया

गणेश विहार चौमू का मानविक चौधरी पुत्र अभिषेक बराला ने पत्रकार जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद जी शर्मा की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए

चित्र
 गणेश विहार चौमू का मानविक चौधरी पुत्र अभिषेक बराला ने पत्रकार जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद जी शर्मा की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए उनकी देखभाल के लिए माताजी मधु गुलिया और बहन देवांशी चौधरी करती है । इस कार्यक्रम में चाचा गुरु प्रसाद बराला, मोसी मनीषा गुलिया, दादी जमना देवी मौजूद रहीं