मानसिंह शेखावत राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित लेख राज वर्मा महामंत्री निर्वाचित

 मानसिंह शेखावत राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित


लेख राज वर्मा  महामंत्री निर्वाचित 



जयपुर, 20 जुलाई, राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ कि आज प्रांतीय कार्यालय मंदिर श्री गोवर्धन नाथ जी में संपन्न प्रदेश महासमिति की बैठक में मान सिंह शेखावत को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया , इसके साथ ही श्री गुलाबचंद मीणा को सभा अध्यक्ष  लेख राज वर्मा को महामंत्री  एवं मोहन लाल मीना को जयपुर जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

निर्वाचन प्रक्रिया निर्विरोध संपन्न हुई।

महासमिति की बैठक में प्रदेश के समस्त 33 जिलों के जिला अध्यक्ष जिला मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्यों ने भाग लिया, 

 नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के  प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा  एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेज सिंह राठौड़ के द्वारा शुभकामनाएं दी गई।

 नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री के द्वारा प्रदेश के सहायक कर्मचारियों के प्रशासनिक एवं वित्तीय हितों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सहायक कर्मचारी संघ के निवर्त्तमान प्रदेश अध्यक्ष देवी सिंह, प्रदेश सलाहकार छितर मल पंवार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर गुर्जर,  राष्ट्रीय महामंत्री सीताराम सुलोनिया, ओमप्रकाश शर्मा,  महासंघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र तिवारी  सहित बड़ी संख्या में सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*