जय मां अदलपुरा पदयात्रा समिति भैरवनाथ वाराणसी द्वारा पदयात्रा का हुआ आयोजन।
जय मां अदलपुरा पदयात्रा समिति भैरवनाथ वाराणसी द्वारा पदयात्रा का हुआ आयोजन।
उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ
वाराणसी प्रत्येक वर्ष की भांति माता अदलपुरा धाम को जाने वाली पदयात्रा पुनः इस बार भी अपने 40 वर्षों के सफल आयोजन को दोहराते हुए इस बार भी बीबी हटिया से उठकर भैरवनाथ गोलघर विश्वेश्वर गंज मैदागिन होते हुए माता के धाम अदलपुरा को निकली जिसके की प्रमुख अतिथि के रूप में विशेश्वरगंज भैरवनाथ व्यापार मंडल का अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने पूजा अर्चना कर के पद यात्रा को शुरु कराया , साथ में इस यात्रा को विगत 40 वर्षों से लगातार कर रहे संस्थापक चमन लाल वर्मा साथ में उनके साथी गण और क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा अति अधिक संख्या में बड़े ही श्रद्धा भाव से माता अदलपुरा धाम की पैदल यात्रा शुरू की गई रास्ते में जल जलपान की भी व्यवस्था की गई थी तत्पश्चात धाम में पहुंचकर माता की पूजा और प्रसाद का वितरण भी किया गया माता अदालपुरा धाम के पूरे यात्रा क्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित साथियों और साथ वरिष्ठ जनों में प्रमुख रूप से बसंत लाल वर्मा योगेश वर्मा टिंकू वर्मा अजय सिंह
गुड्डू गुरुजी घनश्याम सेठ कुलदीप वर्मा रोहित सेठ राहुल चौरसिया आयुष सेठ अर्क पांडे मोहित सेठ आर्यन पांडे इत्यादि साथियों ने बढ़चर के हिस्सा लिया और इस यात्रा को सफल बनाया और यह प्रतिबद्धता दिखाई अगले वर्ष पुणे सावन के दूसरे शनिवार को इस वर्ष से भी अच्छी यात्रा को निकलने का प्रयास किया जाएगा कार्यक्रम का संचालन शरद वर्मा के द्वारा किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें