संदेश

सितंबर 29, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा में वापसी के बाद प्रथम बार देवी सिंह भाटी का बीकानेर आगमन कार्यक्रम - अंशुमानसिंह भाटी

चित्र
- भाजपा में वापसी के बाद प्रथम बार देवी सिंह भाटी का बीकानेर आगमन कार्यक्रम - अंशुमानसिंह भाटी बीकानेर। पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी के भाजपा में शामिल होने के बाद प्रथम बार बीकानेर आगमन कार्यक्रम की शुरूआत जयपुर से सुबह 7.30 बजे, रींगस सुबह 9.00 बजे, रतनगढ़ 10.15 बजे, राजलदेसर 10.45 बजे, हनुमान धोरा 11.15 बजे, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के सामने 11.30 बजे, लखासर दोपहर 12.15 बजे, पुनरासर हनुमान जी मंदिर (दर्शन) दोपहर 1.00 बजे, जयपुर-जोधपुर बाईपास पर दोपहर 1.30 बजे, देशनोक करणी माताजी मंदिर (दर्शन) दोपहर 3.00 बजे, पलाना बस स्टेण्ड सायं 4.00 बजे, कीर्ति स्तम्भ बीकानेर सायं 4.45 बजे, बरसलपुर हाऊस (निवास) बीकानेर सायं 5.30 बजे व कपिल मुनिजी मंदिर (दर्शन) श्रीकोलायत 6.30 बजे पहुंचेगें । अंशुमान सिंह भाटी ने भाजपा के समस्त देवतुल्य कार्यकर्ता से आगमन कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति के लिए आमन्त्रण की अपील की हैं। - 

जयपुरी ग्रामीण पतंजलि योग समिति एवं स्वाभिमान द्वारा शाहीबाग कचोलिया रोड चौमूं में विश्व हृदय दिवस पर विशेष योग शिविर

चित्र
 जयपुरी ग्रामीण पतंजलि योग समिति एवं स्वाभिमान द्वारा शाहीबाग कचोलिया रोड चौमूं में विश्व हृदय दिवस पर विशेष योग शिविर किया। जिसका आयोजन हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रोहित चौपड़ा व C.M.चौपड़ा हॉस्पिटल ने किया योग शिविर हनुमान आर्य के द्वारा लिया गया, साथ में महिला जिला प्रभारी अर्चना रोलानियां, महिला शह जिला प्रभारी मधु व्यास, जिला विधि प्रकोष्ठ प्रभारी करणी सिंह पहलावत, युवा भारत जिला प्रभारी सेढू लंबा, तहसील कार्यकारिणी सदस्य रोहित भंडारी, युवा भारत जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश चौपड़ा व अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता रहे

युवा समाजसेवी और श्याम भजन गायक शंकर कनावरिया का हुआ निधन कस्बे सहित क्षेत्र में शोक की लहर

चित्र
 युवा समाजसेवी और श्याम भजन गायक शंकर कनावरिया का हुआ निधन कस्बे सहित क्षेत्र में शोक की लहर निधन के कुछ मिनट पूर्व ही श्याम बाबा के जागरण में गा रहे थे भजन  भजन गाते गाते ही सीने में दर्द की परेशानी,उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचने से पूर्व निधन साइलेंट हार्ट अटैक बताया जा रहा है कारण युवा कांग्रेस अध्यक्ष सहित समाज के कई पदों पर कर चुके है कार्य । भैंसलाना/बगीचे में फूल कुछ दिनों के लिए खिलते है,भगवान तो उसे ऊपर बुलाता है जो उसके मन में बसते है, कुछ ऐसा ही घटनाक्रम मंगलवार की रात को भैंसलाना में घटित हुआ।एक श्यामप्रेमी,समाजसेवी और भजन गायक की बाबा श्याम के जागरण में भजन गाते समय अचानक सीने में दर्द हुआ और कुछ ही समय में हॉस्पिटल पहुंचने से पूर्व ही देहांत हो गया।कोई शायद यह कल्पना भी नहीं कर सकता था की इतनी ही देर में ये हो जायेगा।जब सुबह कस्बे में पता चला तो शोक की लहर छा गई।ग्रामीणों ने बताया की रात को करीब 11 बजे तक अपने फेसबुक पेज से जागरण को लाइव चला रहे थे। अचानक सीने में दर्द हुआ और अचानक निधन गया। निधन की खबर से पूरा कस्बे में शोक की लहर फेल गई।

दीपक चौधरी बने रालोजपा जयपुर जिला अध्यक्ष*

चित्र
 *दीपक चौधरी बने रालोजपा जयपुर जिला अध्यक्ष* राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेस अध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने राजस्थान मे पार्टी का विस्तार करते हुए जयपुर निवासी दीपक चौधरी को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार पर जयपुर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया, इसी के साथ सभी चौधरी के समर्थकों मे खुशी की लहर देखने को मिली, चौधरी ने आश्वासन दिया है कि वो पार्टी का विस्तार करेगे एव पूरी निष्ठा से कार्य करेगे

युवाओ मे ठाकुर को ले कर एक अलग ही जोश है

चित्र
 गोविन्द ठाकुर का जन्म पंजाब के चंडीगढ़ जिले के खरड़ गाव मे सन 1992 मे 24 नवम्बर को हुआ, ठाकुर का जीवन अपने पिता जय प्रकाश ठाकुर माता सरिता देवी और घर मे एक बड़ी बहन माला ठाकुर के साथ व्यतित हुआ, गोविन्द ठाकुर ने अपनी पढ़ाई पंजाब के स्कूल से शुरू की एव शिक्षा छत्तीसगढ़ यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण करके बैंक मे कार्यरत हो गए, गरीब घर से सम्बंध रखने वाले गोविन्द को हार झेलनी पड़ी, लेकिन उन्होंने खुद संकल्प लिया कि वो राजनीति मे आने के बाद जो भी व्यक्ती उनसे सहायता मांगेंगे उसको कभी झुकने नहीं देगे, जिसके पाश्चात गोविन्द ठाकुर ने सन 2014 से अपनी राजनीति करियर का शुरुआत शिवसेना के वार्ड अध्यक्ष के रूप मे की, जिसके बाद कई स्थान पर प्रवासियों के लिए वोटर आधार कार्ड जेसे कैम्प लगवाए, कॉलोनी वासियो की आवाज प्रशासन तक पहुंचाई, जिसके कुछ सालो मे ही शिवसेना मे गोविन्द ठाकुर को विधान सभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गई जिसके बाद ठाकुर ने कई बार कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किए आम जनता के लिए आवाज उठाई, सन 2017 मे ठाकुर ने भगवा रक्षा दल मे जिला अध्यक्ष के तौर पर जुड़े एव पूरे राजस्थान की राजनीति मे एक ...

मराठी साहित्य मंडल की राष्ट्रीय समिती की हुई सभा

चित्र
 कुछ दिन पहले 13 सप्टेंबर को मराठी साहित्य मंडल की  राष्ट्रीय  समिती की  हुई सभा   मे  ,राष्ट्रीय  अध्यक्ष  डॉ जयप्रकाश घुमटकर जी की पहल से और सिद्धार्थ कुलकर्णी विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष की शिफारस से , इंजिनियर  एवम साहित्यिक प्रविण उपलेंचवार  जी की पुरे विदर्भ प्रांत की  प्रांतपाल  याने की विदर्भ  प्रांतपाल इस पद पे नियुक्ती की गयी  ! इस पद की   वजह से श्री प्रविण उपलेंचवार पुरे विदर्भ मे मराठी साहित्य मंडल का विस्तार और पुरा कामकाज  की तरफ ध्यान   देगे ! श्री प्रविण उपलेंचवार ये मूल रूप  मे  सिव्हिल इंजिनियर होकर  प्रतिष्ठित बिल्डर और उद्योजक है  !.उनोने अभितक 300 बंगलेऔर 50 दुकान  का एक  और 300  बंगले और 20 दुकान का एक  ऐसे दो बडी रहिवासी कॉलनी के और  बहुत सारे और प्रकल्प  ऊनके बिल्डर के व्यावसाय मे पुरे कीये है ! इस के साथ ही वो  ऑरगँनिक किट नाशक और खाद का उत्पादन और बिक्री का व्यवसाय और इन्फ्रास्ट्रक्चर के व्यवसाय मे    पि...