युवा समाजसेवी और श्याम भजन गायक शंकर कनावरिया का हुआ निधन कस्बे सहित क्षेत्र में शोक की लहर


 युवा समाजसेवी और श्याम भजन गायक शंकर कनावरिया का हुआ निधन


कस्बे सहित क्षेत्र में शोक की लहर


निधन के कुछ मिनट पूर्व ही श्याम बाबा के जागरण में गा रहे थे भजन 


भजन गाते गाते ही सीने में दर्द की परेशानी,उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचने से पूर्व निधन


साइलेंट हार्ट अटैक बताया जा रहा है कारण


युवा कांग्रेस अध्यक्ष सहित समाज के कई पदों पर कर चुके है कार्य ।



भैंसलाना/बगीचे में फूल कुछ दिनों के लिए खिलते है,भगवान तो उसे ऊपर बुलाता है जो उसके मन में बसते है, कुछ ऐसा ही घटनाक्रम मंगलवार की रात को भैंसलाना में घटित हुआ।एक श्यामप्रेमी,समाजसेवी और भजन गायक की बाबा श्याम के जागरण में भजन गाते समय अचानक सीने में दर्द हुआ और कुछ ही समय में हॉस्पिटल पहुंचने से पूर्व ही देहांत हो गया।कोई शायद यह कल्पना भी नहीं कर सकता था की इतनी ही देर में ये हो जायेगा।जब सुबह कस्बे में पता चला तो शोक की लहर छा गई।ग्रामीणों ने बताया की रात को करीब 11 बजे तक अपने फेसबुक पेज से जागरण को लाइव चला रहे थे। अचानक सीने में दर्द हुआ और अचानक निधन गया।

निधन की खबर से पूरा कस्बे में शोक की लहर फेल गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई