सद्धावन दिवस पर नीलेश पालीवाल को राजीव गांधी समरसता अवार्ड
सद्धावन दिवस पर नीलेश पालीवाल को राजीव गांधी समरसता अवार्ड उदयपुर। अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं समरसता इंटरनेशनल कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में सद्धावना दिवस पर रोटरी क्लब भवन जयपुर में मनाया गया। अध्यक्ष गोपेश शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ सी पी जोशी, श्री जितेन्द्र सिंह, डॉ हुकम चंद गनेशिया व श्याम सुंदर पारीक ने वृक्षम अमृतम संस्थान उदयपुर के सहसचिव नीलेश पालीवाल को पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राजीव गांधी समरसता अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।