संदेश

अगस्त 21, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सद्धावन दिवस पर नीलेश पालीवाल को राजीव गांधी समरसता अवार्ड

चित्र
 सद्धावन दिवस पर नीलेश पालीवाल को राजीव गांधी समरसता अवार्ड उदयपुर।  अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं समरसता इंटरनेशनल कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में सद्धावना दिवस पर रोटरी क्लब भवन जयपुर में मनाया गया। अध्यक्ष गोपेश शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ सी पी जोशी, श्री जितेन्द्र सिंह, डॉ हुकम चंद गनेशिया व श्याम सुंदर पारीक ने वृक्षम अमृतम संस्थान उदयपुर के सहसचिव नीलेश पालीवाल को पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राजीव गांधी समरसता अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।

नारायण सेवा संस्थान का 44वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह : 51 जोड़े बंधेंगे पवित्र बंधन में”

चित्र
 नारायण सेवा संस्थान का 44वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह : 51 जोड़े बंधेंगे पवित्र बंधन में”  “परंपरा और संस्कारों के बीच दिव्यांग व निर्धन युवाओं का विवाह महोत्सव” उदयपुर जनतंत्र की आवाज।  नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में आगामी 30-31 अगस्त को 44वां दिव्यांग एवं निर्धन युवक-युवती निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्पन्न होगा। जिसकी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं । संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस विवाह समारोह में विभिन्न राज्यों से आने वाले 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेगे। संस्थान के लियों का गुड़ा (उदयपुर) स्थित सेवा महातीर्थ परिसर में होने वाले इस दो दिवसीय विवाह समारोह की सफलता को पूर्व की ही भांति सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिसके तहत अतिथि स्वागत-सम्मान समिति, वर-वधू  व अतिथि पंजीयन, आवास एवं भोजन, यातायात, सुरक्षा व चिकित्सा, परिवहन, मंच व्यवस्था, परम्परागत विधि, पाणिग्रहण संस्कार, उपहार आदि समितियां दैनंदिन कार्य की रिपोर्ट करेंगी। समारोह में देश भर से करीब डेढ़ हजार अतिथियों के भाग लेने की संभावना है। दुल्हा-दुल्हन व उनके प...

उदयपुर के अपूर्व दवे रचेंगे इतिहास, इंटरनेशनल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में शहर का पहला प्रतिनिधित्व

चित्र
 उदयपुर के अपूर्व दवे रचेंगे इतिहास, इंटरनेशनल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में शहर का पहला प्रतिनिधित्व उदयपुर जनतंत्र की आवाज। उदयपुर राजस्थान के अपूर्व दिनेश दवे आगामी 23-24 अगस्त 2025 को हैदराबाद में आयोजित होने जा रही आईसीएन बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर शहर के पहले एथलीट बनेंगे जो इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिस्पर्धा करेंगे। आईसीएन एक प्रतिष्ठित वैश्विक फेडरेशन है जो नैचुरल फिटनेस मॉडलिंग, बॉडीबिल्डिंग, फिजीक और फैशन इवेंट्स के लिए जाना जाता है। इसकी उपस्थिति 88 देशों में है, और यह फेडरेशन डब्ल्यूएडीए स्तर की टेस्टिंग के साथ शुद्ध, ड्रग-फ्री प्रतियोगिताओं के लिए प्रसिद्ध है। दुनिया भर में इसके 31,000 से अधिक सदस्य हैं। अपूर्व दवे की फिटनेस यात्रा एक बेहद साधारण उद्देश्य से शुरू हुई थी। सिर्फ़ खुद को फिट और स्वस्थ बनाना, लेकिन आज वे 34 वर्ष की उम्र में उस मुक़ाम पर हैं जहां लाखों लोग पहुंचने का सिर्फ सपना देखते हैं। अपूर्व का मानना है कि उम्र महज़ एक संख्या है। शुरुआत करने के लिए कोई सही समय नहीं होता। बस निर्णय लीजिए, और फिर रोज़ उस फैसले पर टिके रहिए। यही माइंडसेट सब कुछ बद...

*राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित*

चित्र
 *राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित* *आयुर्वेदिक पद्धति हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है, स्वस्थ जीवन का आधार : प्रो. एसके सिंह, कुलगुरु* कोटा, 21 अगस्त 2025,राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में एंबिएंस केरला आयुर्वेदिक चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से गुरुवार को विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस में निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया।आरटीयू सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि शिविर का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर एस. के. सिंह ने किया। ट्रस्ट अध्यक्ष दीपा सुबीन ने शिविर में उपलब्ध सेंवाओं के बारे में बताया कि आयुर्वेदिक पद्धति से आंखो के रोग, हड्डी रोग, पाइल्स, साइटिका, तनाव, अनिद्रा, त्वचा रोग, पाचन तंत्र संबंधी रोग एवं जोड़ो के दर्द जैसी बीमारियों के परामर्श और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही, लाइव केरला पंचक्रम थैरेपी भी दी गई। एलोपैथिक चिकित्सकों ने भी सामान्य रोगों की जांच एवं परामर्श देकर सहयोग किया। साथ ही नि:शुल्क मेडिकल हेल्थ कार्ड भी दिए गए। इस शिविर में आरटीयू के विद्यार्थिय...

सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने मुख्यमंत्री से राजसमंद में मार्बल रॉयल्टी वृद्धि और अन्य विकास मुद्दों पर की चर्चा

चित्र
 सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने मुख्यमंत्री से राजसमंद में मार्बल रॉयल्टी वृद्धि और अन्य विकास मुद्दों पर की चर्चा नई दिल्ली / पुष्पा सोनी नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में राजस्थान की सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने राज्य सरकार द्वारा राजसमंद में मार्बल पर बढ़ाई गई रॉयल्टी के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से चर्चा की। इस बैठक में राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और जनहित में योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने पर विचार विमर्श हुआ। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि राजसमंद के मार्बल उद्योग को बढ़ावा देने और स्थानीय श्रमिकों के रोजगार को सुनिश्चित करने के लिए रॉयल्टी में वृद्धि को पुनः विचारने की आवश्यकता है। उन्होंने इस मुद्दे को क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण बाधा के रूप में प्रस्तुत किया, जिससे स्थानीय उद्योगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बैठक में सांसद ने राजसमंद क्षेत्र के समग्र विकास के लिए युवाओं के रोजगार, कुंभलगढ़ और चित्तौड़गढ़ जैसे ऐतिहासिक किलों के संरक्ष...

भारतीय रेलवे रिकॉर्ड 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा*

चित्र
 *भारतीय रेलवे रिकॉर्ड 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा* *भारतीय रेलवे ने क्षेत्रवार गणपति स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की: सेंट्रल 296, वेस्टर्न 56, केआरसीएल 6, साउथ वेस्टर्न 22* *11 अगस्त से गणपति स्पेशल ट्रेनें शुरू; त्योहार नजदीक आने पर और फेरे जोड़े जाएँगे* भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 2025 तक 380 गणपति स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है। 2023 में कुल 305 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, जबकि 2024 में यह संख्या बढ़कर 358 हो गई। महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में त्योहारी यात्रा की भारी मांग को पूरा करते हुए, मध्य रेलवे सबसे अधिक 296 सेवाओं का संचालन करेगा। पश्चिम रेलवे 56 गणपति स्पेशल ट्रेनें, कोंकण रेलवे (केआरसीएल) 6 और दक्षिण पश्चिम रेलवे 22 ट्रेनें चलाएगा। कोंकण रेलवे पर चलने वाली गणपति स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की योजना कोलाड, इंदापुर, मानगांव, गोरेगांव रोड, वीर, सापे वार्मने, करंजडी, विन्हेरे, दीवानखावटी, कलांबनी बुद्रुक, खेड़, अंजनी, चिपलुन, कामथे, सावरदा, अरावली रोड, स...

जैन समाज के द्वारा निःशुल्क भोजनशाला, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतू शिक्षण संस्थान, गर्ल्स हॉस्टल, रोजगार प्रशिक्षण केंद्र, अत्याधुनिक ऑडोटोरियम, उद्यान आदि का होगा निर्माण

चित्र
 जैन समाज के द्वारा निःशुल्क भोजनशाला, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतू शिक्षण संस्थान,  गर्ल्स हॉस्टल, रोजगार प्रशिक्षण केंद्र, अत्याधुनिक ऑडोटोरियम, उद्यान आदि का होगा निर्माण  सुनील कुमार मिश्रा उत्तर प्रदेश झाँसी महानगर के मेडिकल कॉलेज गेट नं 3 के आगे श्री भगवान महावीर लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में सकल जैन समाज का उपक्रम भगवान महावीर का महातीर्थ बनेगा। जिसका मंगल भूमिपूजन एवं शिलान्यास मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुनिश्री ने अपने प्रवचनों में कहा कि भगवान महावीर महातीर्थ अद्भुत, अलौकिक, अद्वितीय स्थल होगा जहां विश्व को "जियो और जीने दो" और "अहिंसा परमो धर्मः" का संदेश देने वाले भगवान महावीर स्वामी की 31 फुट ऊंची लगभग 70 टन बजनी विशाल एवं मनोज्ञ प्रतिमा विराजमान होगी। इसके साथ में परिसर में जनकल्याणकारी कार्यों की श्रृंखला में जैन समाज के द्वारा निःशुल्क भोजनशाला, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतू शिक्षण संस्थान कोचिंग सेंटर, गर्ल्स हॉस्टल, रोजगार प्रशिक्षण केंद्र, अत्याधुनिक ऑडोटोरियम, उद्यान आदि का निर्माण होगा जो झाँसी सहित बुन्देलख...

लवीना संस्थान के प्रस्तावित प्रशासनिक भवन का जिला मुख्यालय पर होगा भूमी पूजन

चित्र
 लवीना संस्थान के प्रस्तावित प्रशासनिक भवन का जिला मुख्यालय पर होगा भूमी पूजन मन्त्री एवम आयुक्त महोदय सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के करकमलों से होगा पूजन विशाखा व्यास/दैनिक शुभ भास्कर/राजस्थान/उदयपुर लवीना विकास सेवा संस्थान के जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित प्रशासनिक भवन का  भूमी पूजन कार्यक्रम आगामी माह में  श्रीमान मन्त्री महोदय एवम श्रीमान आयुक्त एवम विशिष्ट शासन सचिव,सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग, जयपुर के करकमलों से किया जायेगा।संस्थान के सेवाकार्यों को देखते हुए जनजाति समाज ने निःशुल्क भूमी उपलब्ध कराई है।संस्थान के मन्त्री हेमराज राव ने यह जानकारी दी।

मनीषा हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसरो ने निकाला कैंडल मार्च निकाला

चित्र
 मनीषा हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसरो ने निकाला कैंडल मार्च  जयपुर। भिवानी में हुए मनीषा हत्याकांड को लेकर मानसरोवर में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लव गुरु द्वारा शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च रजत पथ से सिटी पार्क तक निकाला गया। कैंडल मार्च में सैकड़ों लोग उपस्थित रहें। कैंडल मार्च की समाप्ति पर युवाओं ने शासन और प्रशासन की विफलता को लेकर नारेबाजी की और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय देने के साथ-साथ हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी दिए जाने की मांग की। कैंडल मार्च में शामिल लव गुरु, विनोद मीणा, शिवदान गुर्जर, लप्पू सचिन, इसरार लाडनूं , मोनिस राजा, मोहित शर्मा, विष्णु शर्मा सहित जयपुर के सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मौजूद रहें।

राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न पीयूष अग्रवाल ने माला पहनकर किया स्वागत

चित्र
 राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न  पीयूष अग्रवाल ने माला पहनकर किया स्वागत  अभिमन्यु शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिव शंकर अग्रवाल को 58 वोटों के अंतर से पराजित किया। मतदान केंद्र पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। मतदान केंद्र पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। चुनाव में कुल छह प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें अभिमन्यु शर्मा, दलजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, कपिल वर्मा, के के स्वामी और शिव शंकर अग्रवाल शामिल थे। सचिवालय के स्वागत कक्ष के पास बने मतदान केंद्र पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। कुल 607 मतदाताओं में से 583 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तीन मत अमान्य घोषित किए गए। परिणाम के दौरान कर्मचारियों में उत्साह नजर आया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिमन्यु शर्मा ने अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 5800 ग्रेड पे और सहायक लोक सूचना अधिकारी से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से उठाएंगे। सचिवालय के कर्मचारी संघ और सहायक कर्मचारी संघ के साथ मिलकर इन मुद्दों पर काम करेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष...

राजस्थान में अन्य सेवाओं से 4 अधिकारी बने आई.ए.एस.

चित्र
 दीपचंद शमां  राजस्थान में अन्य सेवाओं से 4 अधिकारी बने आई.ए.एस.  मुख्यमंत्री कार्यालय में डायरेक्टर स्टेटिस्टिक्स की सेवाएं दे रहे डॉ. नीतीश शर्मा, लेखाा सेवा से अमिता शर्मा, सांख्यिकी सेवा से नरेन्द्र कुमार मंघानी तथा नरेश कुमार गोयल शामिल है। जयपुर। राजस्थान में अन्य सेवाओं से चार अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा(आई.ए.एस.) बनाया गया है। केंद्रय कार्मिक और प्रशिक्षणविभाग ने गैर राज्य प्रशासनिक सेवाओंके चार अफसरों को आई.ए.एस. बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है। 18 अगस्त को जारी हुई इस अधिसूचनाके अनुसार डॉ. नीतेश शर्मा, अमिता शर्मा, नरेन्द्र कुमार मंधानी और नरेश कुमार गोयल को आई.ए.एस. बनाया है डॉ.नीतेश शर्मा सांखियकी सेवा और अमिता शर्मा लेखा सेवा की अफसर है। चारों अफसरों को वर्ष 2022 की वैकेंसी के तहत आई.एएस. बनाया गया है पिछले महीने दिल्ली में संष लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस. सी.) की बैठक में चारों अफसरों के चयन पर अंतिम , मुहर लगई गई थी अब डी.ओ.पी.टी.  ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है इन अफसरों को अभी प्रोबेशन पर रखा जाएगा। इनहें नए सिरे से पोस्टिंग दी जाएगी प्राप्त जान...

प्रोफेसर प्रेरणा पुरी बनी मनोविज्ञान विभाग की नई अध्यक्ष

चित्र
 प्रोफेसर प्रेरणा पुरी बनी मनोविज्ञान विभाग की नई अध्यक्ष  राजस्थान विश्वविद्यालय ने एक आदेश जारी कर मनोविज्ञान के अध्यक्ष पद पर प्रोफेसर प्रेरणा पुरी को नियुक्त किया है। प्रोफेसर प्रेरणा पुरी महारानी महाविद्यालय एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रकोष्ठ से जुड़ी है और इस क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है। महिला सशक्तिकरण में भी उनकी गहरी रुचि है। वह राजस्थान विश्वविद्यालय महिला संस्था, रूवा की कर्मठ कार्यकर्ता है। वर्तमान में वह रूवा द्वारा संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र, अशोक नगर थाना की संयोजक है। प्रोफेसर प्रेरणा पुरी वन राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी जयपुर, राजस्थान डायरेक्टरेट में एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर है व फ्लाइट लेफ्टिनेंट की रैंक पर है। एनसीसी में इनकी उत्कृष्ट सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए इन्हें डीजी एनसीसी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।