राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने किया सांसद का स्वागत

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने किया सांसद का स्वागत भारत स्काउट गाइड युवाओं को देश का श्रेष्ठ नागरिक बनना सीखता है -अमराराम राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ दांता जिला सीकर, की कार्यकारिणी सदस्य सचिव राम लाल चौधरी,प्रभारी कमिश्नर रजनीश कुमार शर्मा,सहायक सचिव फूल मोहम्मद,एल टी स्काउटर पी डी कुमावत कोषाध्यक्ष छीतर मल वर्मा,हनुमान प्रसाद सिंघल, हेम राज कुमावत आदि ने सीकर माननीय सांसद अमरा राम से एक शिष्टाचार भेंट की।सांसद महोदय द्वारा विधायक होने के समय ट्रेनिंग सेंटर बनाथला पर करवाए गए कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यकारिणी सदस्यों ने सांसद को साफा,श्याम दुपट्टा,प्रशस्ति पत्र एवम श्याम बाबा का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।सांसद ने इस अवसर पर कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग युवाओं के लिए एक सशैक्षिक आंदोलन है जिसका उद्देश्य आत्म अनुशासन, समाज सेवा और देशभक्ति के मूल्यों को विकसित करके उनके चरित्र का निर्माण करना है यह युवाओं को किसी भी देश का अच्छा नागरिक बनना सीखता है । सांसद ने कहा कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला सीकर आंदोलन ...