संदेश

जुलाई 14, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने किया सांसद का स्वागत

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने किया सांसद का स्वागत भारत स्काउट गाइड युवाओं को देश का श्रेष्ठ नागरिक बनना सीखता है -अमराराम राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ दांता जिला सीकर, की कार्यकारिणी सदस्य सचिव राम लाल चौधरी,प्रभारी कमिश्नर रजनीश कुमार शर्मा,सहायक सचिव फूल मोहम्मद,एल टी स्काउटर पी डी कुमावत कोषाध्यक्ष छीतर मल वर्मा,हनुमान प्रसाद सिंघल, हेम राज कुमावत आदि ने सीकर माननीय सांसद   अमरा राम से एक शिष्टाचार भेंट की।सांसद महोदय द्वारा विधायक होने के समय ट्रेनिंग सेंटर बनाथला पर करवाए गए कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यकारिणी सदस्यों ने सांसद को साफा,श्याम दुपट्टा,प्रशस्ति पत्र एवम श्याम बाबा का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।सांसद ने इस अवसर पर कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग युवाओं के लिए एक सशैक्षिक आंदोलन है जिसका उद्देश्य आत्म अनुशासन, समाज सेवा और देशभक्ति के मूल्यों को विकसित करके उनके चरित्र का निर्माण करना है यह युवाओं को किसी भी देश का अच्छा नागरिक बनना सीखता है । सांसद ने कहा कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला सीकर आंदोलन ...

एक पौधा मां के नाम करंजिया का पौधा रोपण

चित्र
 एक पौधा मां के नाम करंजिया का पौधा रोपण उदयपुर। अणुव्रत समिति उदयपुर एवं नाथद्वारा समाज उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक पौधा मां के नाम के तहत अशोक नगर रोड नंबर 18 में करेंजिया का पौधा लगाकर वृक्षारोपण की शुरुआत की ।संस्था द्वारा 101 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है ।पौधा लगाने में पूर्व आईजी पुलिस प्रसन्न खमेसरा, संरक्षक गणेश डागलिया, पूर्व आर ए एस दिनेश कोठारी ,पूर्व अध्यक्ष अनुव्रत समिति डॉक्टर सुरेंद्र छंगाणी, महामंत्री राजेंद्र सेन,शिक्षाविद अशोक राठौड़ नाथद्वारा समाज अध्यक्ष शंकर मालवीय कार्यकारी अध्यक्ष चतरलाल सोमानी ,मंत्री महेश भारती ,सुबोध कोठारी ,हितेंद्र डागलिया,भगवान लाल आदि उपस्थित थे ।

उदयपुर शहर ने इस बार 75 से अधिक सीए बनाकर रचा इतिहास

चित्र
 उदयपुर शहर ने इस बार 75 से अधिक सीए बनाकर रचा इतिहास उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारतीय सीए संस्थान, उदयपुर की ओर से रविवार को चार्टर्ड एकाउन्टेेन्टस परीक्षा में उतीर्ण नए स्पेशल 75 चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस का सम्मान समारोह हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में आयोजित हुआ। उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए रौनक जैन ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया थे। कटारिया ने सभी नवीन सीए को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और उनसे आव्हान किया कि राष्ट्र निर्माण, देशहित में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए प्रधानमंत्री के 2047 के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में सहभागी बने। उन्होने कहा कि आपके हस्ताक्षर के विश्वास पर देश की अर्थव्यवस्था टिकी है और आप पूरी पारदर्शिता से कार्य कर विकास के पहिये को गतिमान करने में अपना अमूल्य योगदान देवें। सभागार में उपस्थित सभी का स्वागत शाखा अध्यक्ष सीए रौनक जैन ने किया। विशिष्ठ अतिथि सीए प्रकाश माहेश्वरी, सीईओ कॉरपोरेट अॅफेयर्स, आरएसडब्ल्यूएम ने जीवन में सफलता के सात सूत्र बताये और समय प्रबंधन की महत्वता पर प्रकाश डाला। सीकास...

योग कराया गया।

चित्र
 अर्चना रोलानिया जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति जयपुर ग्रामीण, स्थाई योग कक्षा बराला फार्म हाउस स्थाई बाग गार्डन के सामने, कचोलिया रोड चोमू, पर योग कराया गया। इसमें पत्रकार जनतंत्र की आवाज के विनोद शर्मा, एसके मेहरिया विकास अधिकारी जीवन बीमा निगम चोमू, ओम प्रकाश शर्मा पूर्व रीडर, मनोहर एडवोकेट व महिला सदस्य अनीता, भुवनेश्वरी, किरण, सरला शर्मा, सुमन झालानी, बीना जांगिड़ उपस्थित रही।