मनोकामना पूर्ण होने के लिए निकाली विशाल रथयात्रा*

जयपुर 20 मार्च 2023 *मनोकामना पूर्ण होने के लिए निकाली विशाल रथयात्रा* पूज्य सिन्धी पंचायत समिति अग्रवाल फार्म मानसरोवर तथा चेटीचण्ड सिंधी मेला समिति जयपुर महानगर द्वारा शीशमहल मंदिर श्री भगवान झूलेलाल जी अग्रवाल फार्म से भगवान श्री झूलेलाल जी के समक्ष दीप प्रज्वलित और ध्वजारोहण कर मनोकामनापूर्ण रथयात्रा का शुभारंभ किया गया। सिन्धी समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति भगवान श्री झूलेलाल जी का रथ खींचते हुए, छेज करते हुए, शहनाई पर नृत्य करते हुए, "जेको चवंदो झूलेलाल, तहिंजा थींदा बेडा पाड़" जैसे भजन गाते हुए मानसरोवर वरुण पथ पहुँचे,जहाँ महाआरती कर मनोकामनापूर्ण रथयात्रा का समापन किया गया। रथयात्रा के पथ पर व्यापारियों और समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने जगह -जगह पर मनोकामनापूर्ण रथयात्रा का भव्य स्वागत किया और रथ खींचकर भगवान श्री झूलेलाल जी से मनोकामना पूर्ण होने की कामना की और साथ ही बड़ी श्रृद्धा से पानी, ज्यूस, कोल्ड्रिंक और प्रसादी भी बांटी। मीरा मार्ग पर श्री राधा गोविन्द ज्यूस कार्नर द्वारा रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। पूरे पथ पर माहौल भक्तिमय और झूलेलालमय हो गया। रथ यात्...