संदेश

मार्च 20, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मनोकामना पूर्ण होने के लिए निकाली विशाल रथयात्रा*

चित्र
जयपुर 20 मार्च 2023 *मनोकामना पूर्ण होने के लिए निकाली विशाल रथयात्रा* पूज्य सिन्धी पंचायत समिति अग्रवाल फार्म मानसरोवर तथा चेटीचण्ड सिंधी मेला समिति जयपुर महानगर द्वारा शीशमहल मंदिर श्री भगवान झूलेलाल जी अग्रवाल फार्म से भगवान श्री झूलेलाल जी के समक्ष दीप प्रज्वलित और ध्वजारोहण कर मनोकामनापूर्ण रथयात्रा का शुभारंभ किया गया। सिन्धी समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति भगवान श्री झूलेलाल जी का रथ खींचते हुए, छेज करते हुए, शहनाई पर नृत्य करते हुए, "जेको चवंदो झूलेलाल, तहिंजा थींदा बेडा पाड़" जैसे भजन गाते हुए मानसरोवर वरुण पथ पहुँचे,जहाँ महाआरती कर मनोकामनापूर्ण रथयात्रा का समापन किया गया। रथयात्रा के पथ पर व्यापारियों और समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने जगह -जगह पर मनोकामनापूर्ण रथयात्रा का भव्य स्वागत किया और रथ खींचकर भगवान श्री झूलेलाल जी से मनोकामना पूर्ण होने की कामना की और साथ ही बड़ी श्रृद्धा से पानी, ज्यूस, कोल्ड्रिंक और प्रसादी भी बांटी। मीरा मार्ग पर श्री राधा गोविन्द ज्यूस कार्नर द्वारा रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। पूरे पथ पर माहौल भक्तिमय और झूलेलालमय हो गया। रथ यात्...

कोटा *चिरंजीवी योनजा में गरीबो का इलाज नही करने वाले निजी अस्पतालों पर कठोर कार्यवाही को लेकर मजदूर एकता मंच सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।*

चित्र
 कोटा *चिरंजीवी योनजा में गरीबो का इलाज नही करने वाले निजी अस्पतालों पर कठोर कार्यवाही को लेकर मजदूर एकता मंच सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।*  राइट टू हेल्थ का विरोध कर रहे निजी अस्पतालों द्वारा राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए गरीबवर्ग के लिए लाभदायक चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में इलाज बन्द कर दिया। जिस कारण मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है और सरकारी अस्पतालों में दबाव बढ़ गया है मरीजों को इलाज से वंचित होना पड़ रहा है।गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार ने चिरंजीवी योजना पर विश्वास जताते हुए इस योजना में बढ़चढ़ कर पंजीयन कराया।आज जब ऐसे परिवार को इलाज की जरूरत है तो उन्हें भटकना पड़ रहा है । सरकार और प्रशासन को चाहिए कि सरकार की लोकप्रिय चिरंजीवी योजना की खिल्लियां उड़ाने वाले ऐसे निजी अस्पतालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए ताकि आमजन में सरकार के प्रति विश्वास बना रहे। मजदूर एकता मंच सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियो ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक निजी अस्पताल चिरंजीवी योजना में इलाज शुरू नही करते तब तक ऐसे तब तक इन अस्पतालों के खि...

नववर्ष की पूर्व संध्या पर रघुनाथ जी के बड़ा मंदिर में मनाया जाएगा दीपोत्सव*

चित्र
 *नववर्ष की पूर्व संध्या पर रघुनाथ जी के बड़ा मंदिर में मनाया जाएगा दीपोत्सव* *श्री रघुनाथ बालिका विद्यालय एवं लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा 1100 दीपक जलाकर मनाया जाएगा नववर्ष* *श्री रघुनाथ विद्यालय महाविद्यालय एवं रघुनाथ अस्पताल के चेयरमैन श्री जयप्रकाश जी बैरागडा़ के सहयोग से मनाया जाएगा दीपोत्सव* *लक्ष्मणगढ़* कल चैत्र कृष्णा अमावस्या मंगलवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ एवं रघुनाथ बालिका विद्यालय महाविद्यालय के द्वारा बड़ा मंदिर के महंत श्री अशोक दास जी महाराज के सानिध्य में एवं आशीर्वाद से रघुनाथ जी के बड़ा मंदिर में 1100 दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा* की जाएगी महा आरती एवं *नव वर्ष कि सुबह चैत्र शुक्ला प्रतिपदा बुधवार को नव वर्ष के स्वागत के लिए रघुनाथ जी के बड़ा मंदिर में रंगोली सजाकर नव वर्ष का स्वागत किया जाएगा* बालिका विद्यालय की *प्राचार्य गायत्री पोरवाल एवं ट्रस्ट प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय महाविद्यालय एवं रघुनाथ अस्पताल के चेयरमैन श्री जयप्रकाश जी बैरागडा़ के सह...

मुख्यमंत्री गहलोत ने नये संभाग और जिले बनाकर कांग्रेस के सत्ता में लौटने का रास्ता खोला सांसद नीरज डांगी पाली को संभाग बनाने पर आभार

चित्र
 मुख्यमंत्री गहलोत ने नये संभाग और जिले बनाकर कांग्रेस के सत्ता में लौटने का रास्ता खोला सांसद नीरज डांगी पाली को संभाग बनाने पर आभार  दिनेश मेघवाल कि रिपोर्ट।  आबूरोड। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पाली को संभाग बनाये जाने पर पाली, सिरोही व आसपास के जिलों के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की ओर से आभार व्यक्त किया है, तथा कहा है कि राजस्थान में तीन संभाग और 19 नये जिले बनाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के सत्ता में लौटने का रास्ता खोल दिया है। सांसद डांगी ने कहा कि पाली को संभाग बनाये जाने से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति में आसानी होगी और आम नागरिकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा तथा प्रशासनिक कार्यों हेतु जोधपुर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि छः जिलों वाला जोधपुर संभाग क्षेत्रफल की दृष्टि से काफी बड़ा होने के कारण लगभग 100 किलोमीटर दूर-दराज से लोग संभाग मुख्यालय पर अपने प्रशासनिक व अन्य कार्यों के लिये आते-जाते थे, जिससे अत्यधिक समय के साथ साथ आर्थिक भार भी वहन करना पड़ता था परन्तु राजस्थान के आमजन की पीड...