संदेश

मई 17, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोटपूतली बहरोड़ जिले की ओएसडी आईएएस शुभम चौधरी पहुँची कोटपूतली व्यवस्थाओं का लिया जायजा, गुरुवार को कार्यभार करेंगी गृहण

चित्र
 कोटपूतली बहरोड़ जिले की ओएसडी आईएएस शुभम चौधरी पहुँची कोटपूतली व्यवस्थाओं का लिया जायजा, गुरुवार को कार्यभार करेंगी गृहण कोटपूतली, 17 मई 2023 नवगठित कोटपूतली - बहरोड़ जिले की ओएसडी आईएएस शुभम चौधरी बुधवार को कोटपूतली पहुंची। उन्होंने यहाँ के नगरपरिषद भवन पर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं उपखंड कार्यालय का जायजा भी लिया। साथ ही एडीएम रविन्द्र शर्मा, एसडीएम ऋषभ मंडल, एसीएम सूर्यकांत शर्मा, तहसीलदार अभिषेक सिंह से व्यापक चर्चा भी की। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा नवगठित जिलों में व्यवस्था संपादन के लिए अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी होने से पूर्व ओएसडी की नियुक्ति की गई है। जिसके तहत आईएएस शुभम चौधरी को यहाँ का प्रथम ओएसडी लगाया गया है। ओएसडी जिले के गठन, सीमा तय करने, आवश्यक संसाधनों से लेकर विभिन्न कार्यों को अंजाम देंगे। आईएएस चौधरी गुरुवार को विधिवत रूप से नगर परिषद भवन में कार्यभार गृहण करेंगी। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, सभापति पुष्पा सैनी समेत अधिकारी मौजूद रहेंगे।

सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर रेवदर क्षेत्र में 10 करोड़ की लागत वाली 9 जल संग्रह परियोजनाएँ स्वीकृत

चित्र
 सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर रेवदर क्षेत्र में 10 करोड़ की लागत वाली 9 जल संग्रह परियोजनाएँ स्वीकृत  ✍️ दिनेश मेघवाल  आबूरोड। सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर राज्य सरकार द्वारा रेवदर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी जल संचय अवधारणा के तहत 10 करोड़ की लागत से रेवदर क्षेत्र की 4 पंचायत समितियों में 9 जल संग्रह परियोजनाएँ स्वीकृत की गई है, जिससे इस क्षेत्र की पेयजल एवं सिंचाई की समस्याओं का स्थायी समाधान हो सकेगा। विगत दिनों ग्रामीणों द्वारा सांसद नीरज डाँगी से मिलकर गाँव पादरू खेड़ा, भैंरूगढ़, सालोतरा एवं भटाणा में पेयजल व सिंचाई हेतु पानी की भारी समस्याओं से अवगत कराकर इस समस्या का समाधान कर इस क्षेत्र की जीवन रेखा को बदलने हेतु भागीरथी प्रयास करने का आग्रह किया गया था। सांसद डांगी ने बताया कि वे सदैव क्षेत्र की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हुए हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के आग्रह पर उक्त परियोजनाओं के प्रस्ताव जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा तैयार करवाकर राज्य सरकार को भिजवाये गये थे, जिस पर...

संघ पाटन द्वारा ग्रीष्मकालीन जलसेवा व कौशल विकास शिविर का शुभारंभ

चित्र
 स्थानीय संघ पाटन द्वारा ग्रीष्मकालीन जलसेवा व कौशल विकास शिविर का शुभारंभ राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर संचालक हजारीलाल देहरान ने बताया कि जल सेवा शिविर का उद्घाटन पंचायत समिति पाटन के प्रधान सुवालाल सैनी द्वारा किया गया ।शरबत की व्यवस्था स्थानीय संघ के उपप्रधान एवं ग्राम पंचायत पाटन के सरपंच मनोज चौधरी द्वारा की गई ग्रीष्मकालीन संपूर्ण जल व्यवस्था संदीप जांगिड़ द्वारा की जाएगी। कौशल विकास शिविर का शुभारंभ श्री जगन्नाथ दीवान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में किया गया । प्रभारी स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान अमर सिंह मीणा ने बताया की शिविर में कंप्यूटर, स्पोकन इंग्लिश कौशल विकास नृत्य पेंटिंग योग तथा आत्मा रक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा शिविर प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया की ग्रीष्मकालीन समय में विद्यार्थियों के विकास के लिए स्थानीय संघ द्वारा इस शिविर का पहली बार शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर एसीबीईओ श्री मोहर सिंह मंगावा ,प्रधानाचार्य व प...

गर्मी की छुट्टियों का करे सदुपयोग*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर प्रारंभ  *गर्मी की छुट्टियों का करे सदुपयोग* झुंझुनू ,17 मई ,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवम शिक्षा विभाग झुंझुनू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन कला कौशल एवं अभिरुचि शिविर में प्रथम दिन ही सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण करवाया। शिविर प्रभारी एवं सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि छात्र छात्राओं के अवकाश का सदुपयोग करने हेतु स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में कला कौशल एवं अभिरुचि शिविर का आयोजन 17 मई से 23 जून तक स्काउट गाइड खेल मैदान झुंझुनू में किया जा रहा है । कला कौशल शिविर में मेहंदी ,ब्यूटीशियन, स्पोकन इंग्लिश, चित्रकारी पेंटिंग, सॉफ्ट टॉयज, योग व्यायाम, प्राणायाम, घरेलू बीमारियों से उपचार, वाद्य यंत्र, गीत संगीत , स्काउट गाइड की विभिन्न विधाओं, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा जैसी विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।  सी.ओ. कालावत ने बताया कि इस हेतु स्काउट गाइड बालक बालिकाओं के लिए ₹150 मात्र शुल्क रखा गया है तथा अन्य छात्र-छात्राओं क...

ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का उद्घाटन

चित्र
 आज दिनांक 17 मई 2020 को श्रीमती जमुना देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतडी मोड़ ,नीम का थाना ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का उद्घाटन श्री सोमेश्वर प्रसाद शर्मा आज दिनांक 17 मई 2020 को श्रीमती जमुना देवी राजकीय बालिका  उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतडी मोड़ ,नीम का थाना ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का उद्घाटन श्री सोमेश्वर प्रसाद शर्मा प्रधानाचार्य द्वारा किया गया इस शिविर में संगीत सिलाई पेटिंग, डांस कंप्यूटर ब्यूटीशियन मेहंदी आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें छात्र छात्राओं और महिलाओं को रूचि के अनुसार प्रशिक्षण कराया जायेगा।शिविराधिपति शेरसिंह प्रधानाचार्य,दिलीप कुमार तिवाड़ी सचिव,किशन राज जांखड़,  कैलाश चन्द्र शर्मा, शिवपाल बलाई,बाबूलाल किरोडिवाल,राजेश बायला,सन्जू कौशिक,राजेंद्र प्रसाद यादव, सुरेश कुमार यादव कुशल प्रशिक्षिकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ओर स्काउटिंग गाइडिंग का प्रशिक्षण भी शिविर मे दिया जायेगा। द्वारा किया गया इस शिविर में संगीत सिलाई पेटिंग, डांस कंप्यूटर ब्यूटीशियन मेहंदी आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें छात्र छात्राओं और महिलाओं को रूचि के...

साहित्य भूषण पुरस्कार से सम्मानित पत्रकार अरुण जोशी का विधायक रमिला खड़िया द्वारा घर पहुंच कर शुभकामनाओं के माला पहनाकर दिया सम्मान

चित्र
 साहित्य भूषण पुरस्कार से सम्मानित पत्रकार अरुण जोशी का विधायक रमिला खड़िया द्वारा घर पहुंच कर शुभकामनाओं के माला पहनाकर दिया सम्मान कुशलगढ़ / विधायक रमिला खड़िया ने आज राजस्थान विशेष सम्मान साहित्य भूषण पुरस्कार प्राप्त अरुण जोशी के निवास पर आकर उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया साथ ही उन्होंने जोशी को उज्जवल भविष्य की कामना की एवं आप हमेशा आगे बढ़ते रहो और हम पर आपका आशीर्वाद बना रहे उद्बोधन दिया।आप को ज्ञात होवे की 13 मई 2023 को ग्लोबल स्कॉलर फाउंडेशन द्वारा अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में अरुण जोशी को राजस्थान विशेष सम्मान साहित्य भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस दौरान राकेश चंद्र कटारा,पिंकी लबाना, तिलोत्तमा पंड्या आदि उपस्थित थे।

पर्यावरण प्रेमी अनोप भाम्बु के प्रकृति प्रेम का हर कोई मुरीद, अब तक लगा चुके हैं सैकड़ो पौधे*

चित्र
 *पर्यावरण प्रेमी अनोप भाम्बु के प्रकृति प्रेम का हर कोई मुरीद, अब तक लगा चुके हैं सैकड़ो पौधे*  जोधपुर। देश भर में जहां आज हार जगह अंधाधुंध कटाई हो रही है। जहां एक ओर धीरे-धीरे खत्म होते जा रहे हैं, हरियाली को लोग तरस रहे हैं। ऐसे दौर में राजस्थान के जोधपुर निवासी अनोप भाम्बु को प्रकृति प्रेम का अनूठा जज्बा है। उन्हें हरियाली से इतना लगाव है कि वे जहां भी पौधों को लगाने के लिए जगह देखते हैं। वहां वे पौधे लगा देते है। अब तक वह शहर के विद्यालय, कॉलेज, पार्क, गाँवो और मंदिरों में कई फूल और फलदार पेड़ लगा चुके है। भाम्बु ने बताया कि मैंने गांवों में कई जगह ने पौधे लगाए है। जो आज बड़े हो चुके हैं। पौधों को बड़े होते देखकर मुझे बेहद खुशी होती है। उन्होंने बताया की वे यदि मेहमान बनकर भी कही जाते है तो अपने साथ पौधे ले जाते है। वहां जाकर पौधों को लगवाकर लोगों पर्यावरण संरक्षण की सिख देते है। उन्होंने बताया इन पौधों की देखरेख करने के लिए पेड़ मित्र बनाकर संरक्षण एव संवर्धन का दायित्व सौंपने का कार्य भी किया जा रहा है। भाम्बु ने बताया की पद्मश्री हिमताराम भाम्बु व पर्यावरणविद श्याम सुंद...

रेलवे स्टेशन नीमकाथाना में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के द्वारा ग्रीष्मकालीन जल सेवा का शुभारंभ

चित्र
 नीमकाथानाआज दिनांक 17 5 2023 से रेलवे स्टेशन नीमकाथाना में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के द्वारा ग्रीष्मकालीन जल सेवा का शुभारंभ दौलत राम गोयल प्रधान स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना वह श्री रामस्वरूप मीणा स्टेशन अधीक्षक नीमकाथाना के द्वारा किया गया जल सेवा शिविर पिछले 25 वर्षों से निरंतर चल रहा है जल सेवा शिविर के उद्घाटन में श्री गिरधारी लाल डावर लालचंद जी सोनी सुवालाल वर्मा दिलीप यादव सुभाष चंद शर्मा दशरथ टेलर तथा 25 स्काउट्स सेवाएं दे रहे हैं यह जानकारी जल सेवा शिवि र प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने दी