कोटपूतली बहरोड़ जिले की ओएसडी आईएएस शुभम चौधरी पहुँची कोटपूतली व्यवस्थाओं का लिया जायजा, गुरुवार को कार्यभार करेंगी गृहण

कोटपूतली बहरोड़ जिले की ओएसडी आईएएस शुभम चौधरी पहुँची कोटपूतली व्यवस्थाओं का लिया जायजा, गुरुवार को कार्यभार करेंगी गृहण कोटपूतली, 17 मई 2023 नवगठित कोटपूतली - बहरोड़ जिले की ओएसडी आईएएस शुभम चौधरी बुधवार को कोटपूतली पहुंची। उन्होंने यहाँ के नगरपरिषद भवन पर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं उपखंड कार्यालय का जायजा भी लिया। साथ ही एडीएम रविन्द्र शर्मा, एसडीएम ऋषभ मंडल, एसीएम सूर्यकांत शर्मा, तहसीलदार अभिषेक सिंह से व्यापक चर्चा भी की। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा नवगठित जिलों में व्यवस्था संपादन के लिए अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी होने से पूर्व ओएसडी की नियुक्ति की गई है। जिसके तहत आईएएस शुभम चौधरी को यहाँ का प्रथम ओएसडी लगाया गया है। ओएसडी जिले के गठन, सीमा तय करने, आवश्यक संसाधनों से लेकर विभिन्न कार्यों को अंजाम देंगे। आईएएस चौधरी गुरुवार को विधिवत रूप से नगर परिषद भवन में कार्यभार गृहण करेंगी। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, सभापति पुष्पा सैनी समेत अधिकारी मौजूद रहेंगे।