कानून व्यवस्था का बंटाधार, अपराधियों व चोरों के हौंसले बुलंद :- कसाना

कानून व्यवस्था का बंटाधार, अपराधियों व चोरों के हौंसले बुलंद :- कसाना पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया पनियाला थाने का घेराव कसाना ने कहा :- जल्द ही चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं हुआ तो सडक़ पर उतरने को मजबुर होगें ग्रामीण कोटपूतली, 06 दिसम्बर 2022 विगत 29 व 30 नवम्बर की मध्य रात्रि को पनियाला थाना क्षेत्र के ग्राम जयसिंहपुरा में अज्ञात चोरों द्वारा तीन घरों से लाखों रूपयों की नकदी व जेवरात पार कर ले जाने की घटना के एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजुद भी कोई कार्यवाही ना होने एवं घटनाक्रम का खुलासा ना होने से ग्रामीणों में स्थानीय पुलिस के प्रति भारी रोष व आक्रोश का माहौल है। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना के नेतृत्व में मंगलवार को पनियाला थाने का घेराव करते हुए एसएचओ हितेश शर्मा से घटनाक्रम में जल्द से जल्द कार्यवाही की माँग की। साथ ही विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किये। कसाना ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था का बंटाधार हो चुका है। कांग्रेस शासन में अपराधियों, चोरों व ...