संदेश

दिसंबर 6, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कानून व्यवस्था का बंटाधार, अपराधियों व चोरों के हौंसले बुलंद :- कसाना

चित्र
 कानून व्यवस्था का बंटाधार, अपराधियों व चोरों के हौंसले बुलंद :- कसाना पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया पनियाला थाने का घेराव कसाना ने कहा :- जल्द ही चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं हुआ तो सडक़ पर उतरने को मजबुर होगें ग्रामीण कोटपूतली, 06 दिसम्बर 2022 विगत 29 व 30 नवम्बर की मध्य रात्रि को पनियाला थाना क्षेत्र के ग्राम जयसिंहपुरा में अज्ञात चोरों द्वारा तीन घरों से लाखों रूपयों की नकदी व जेवरात पार कर ले जाने की घटना के एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजुद भी कोई कार्यवाही ना होने एवं घटनाक्रम का खुलासा ना होने से ग्रामीणों में स्थानीय पुलिस के प्रति भारी रोष व आक्रोश का माहौल है। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना के नेतृत्व में मंगलवार को पनियाला थाने का घेराव करते हुए एसएचओ हितेश शर्मा से घटनाक्रम में जल्द से जल्द कार्यवाही की माँग की। साथ ही विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किये। कसाना ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था का बंटाधार हो चुका है। कांग्रेस शासन में अपराधियों, चोरों व ...

उपचार के दौरान संदिग्ध की मृत्यु

चित्र
 उपचार के दौरान संदिग्ध की मृत्यु कोटपूतली, 06 दिसम्बर 2022 कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में मंगलवार तडक़े करीब 6 बजे आपातकालीन वार्ड में भर्ती एक युवक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। बीडीएम पुलिस चौकी प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि मृतक लोकेश (32) पुत्र ओमप्रकाश जाटव निवासी कोटा को सोमवार शाम करीब 6 बजे राजकीय अस्पताल में कस्बा निवासी प्रकाश पुत्र किशोरी लाल सैनी ने युवक की तबीयत बिगडऩे पर उपचार के लिए भर्ती करवाया था। जिसकी मंगलवार सुबह करीब 6 बजे उपचार के दौरान रक्त की कमी के चलते मृत्यु हो गई। मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। युवक की मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मृतक की शिनाख्त परिजनों के आने पर की जायेगी। साथ ही उसका पोस्टमार्टम भी करवाया जायेगा।

अज्ञात लोगों ने चारागाह भूमि से रातो रात काटे हरे पेड़

चित्र
 अज्ञात लोगों ने चारागाह भूमि से रातो रात काटे हरे पेड़ कोटपूतली, 06 दिसम्बर 2022 निकटवर्ती ग्राम पंचायत नारेहड़ा के चारागाह भूमि पर रविवार रात्रि को अज्ञात लोगों द्वारा लगभग 100 हरे पेड़ों को रातो रात काटने का मामला सामने आया है। मनरेगा द्वारा 3 साल पहले लगभग 500 पेड़ लगाए गए थे, जिनको अज्ञात लोगों द्वारा लगभग 100 हरे पेड़ों को रात्रि के समय काट दिया गया। पेड़ो की कटाई की सूचना सुबह नरेगा कर्मचारी महिला ने सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को दी। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह तंवर, ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश सिंह गुर्जर, कनिष्ठ लिपिक सुरेश चंद, गार्ड सुरजन मीणा व वार्ड पंच सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा करीब 100 हरे पेड़ों को काट लिया गया। साथ ही चारागाह भूमि पर उग रहे पुले पानी को भी काट लिया गया। सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह ने सरूण्ड पुलिस थाने में फोन पर सूचना दी, पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। जानकारी के अनुसार चारागाह भूमि के आसपास बजरी खनन माफिया भी सक्रिय है। ग्रामीणों ने बताया कि चारागाह भूमि के पास ही जेसीबी की सहायता से बजरी निकाल कर चेक करने की बात भी सामने आई है। ...

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की टीम ने कस्बे में की छापेमारी की कार्यवाही

चित्र
 भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की टीम ने कस्बे में की छापेमारी की कार्यवाही कोटपूतली, 06 दिसम्बर 2022 भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) राजस्थान की टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर मंगलवार को कस्बा स्थित मैसर्स श्री लक्ष्मी हॉलमार्किंग सैंटर नामक फर्जी हॉल्मार्क सैंटर पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। इस दौरान हॉल्मार्क सैंटर बिना भारतीय मानक ब्यूरो के वैधानिक रेकग्निशन के हॉल्मार्क करते हुए पाया गया। बीआईएस जयपुर प्रमुख कनिका कालिया के निर्देश पर उप निदेशक मोहित मीणा के नेतृत्व में सहायक निदेशक प्रेम प्रकाश डूडी व संगीता चौधरी ने छापेमारी की कार्यवाही की। उक्त सैंटर फर्जी हॉल्मार्क सैंटर के तौर पर बीआईएस जयपुर से बिना मान्यता के कार्य कर रहा था। भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए गूगल प्ले स्टोर पर बीआईएस केयर एप भी लाँच किया गया है। जिससे ग्राहक स्वयं ही न केवल आई.एस.आई. एवं रजिस्ट्रेशन मार्क लाइसेंस के विवरण को सत्यापित कर सकते है, बल्कि बीआईएस हॉल्मार्क वाली ज्वैलरी पर एचयुआईडी संख्या को भी सत्यापित कर उसकी प्रमाणिकता जान सकते है। इसी एप के माध्यम से गुणवत्ता संबंधी शि...

सांसद डाँगी की अनुशंषा पर रेवदर आबूरोड़ को राज्य सरकार द्वारा 10 सड़कों की सौगात

चित्र
 सांसद डाँगी की अनुशंषा पर रेवदर आबूरोड़ को राज्य सरकार द्वारा 10 सड़कों की सौगात आबूरोड। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर राज्य सरकार द्वारा रेवदर विधानसभा क्षेत्र के रेवदर एवं आबूरोड़ में ग्रामीण सड़कों के पुनर्द्धार के तहत 10 सड़कों की स्वीकृति जारी की है, जिससे इन दोनों ब्लॉकों के लगभग 50 हजार ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने रेवदर विधानसभा क्षेत्र की मानसून पश्चात् उन सड़को की जिनका पुनर्द्धार गत भाजपा शासन के दौरान नहीं किया गया एवं ग्रामीणों को हो रही असुविधा के मध्यनजर पुनर्द्धार हेतु राज्य सरकार को अवगत कराया था। सांसद डांगी की अनुशंषा पर राज्य सरकार द्वारा रेवदर विधानसभा क्षेत्र के रेवदर ब्लॉक में राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण सड़कों के पुनर्द्धार के तहत 7 सड़कों की स्वीकृति जारी की है। जिनमें रेवदर ब्लॉक की पामेरा से नागानी रोड़, बांट से बापला रोड़, सनवाडा से अतरखेडा, वासन सम्पर्क सडक, गणका सम्पर्क सड़क, धामसरा सम्पर्क सड़क एवं अम्बावेरी सम्पर्क सड़क शामिल है। सांसद डांगी ने बताया कि इन 7 सड़कों का पूर्व में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ...

परशुराम अमृत कलश यात्रा के आबूरोड पहुंचने पर ब्राह्मण समाज ने किया भव्य स्वागत

चित्र
 परशुराम अमृत कलश यात्रा के आबूरोड पहुंचने पर ब्राह्मण समाज ने किया भव्य स्वागत आबूरोड। ब्राह्मण समाज के दिलीप शर्मा ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में निकल रही परशुराम अमृत कलश यात्रा देर शाम आबूरोड पहुंची जहां पर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अमित जोशी हरिओम शर्मा गोपाल दायमा सुनील खोत ओम प्रकाश शर्मा प्रवक्ता गोपाल शर्मा केतन पुरोहित नरेंद्र मिश्रा जगदीश आचार्य विप्र फाउंडेशन के महामंत्री जितेन्द्र गौड़ पार्षद सुमित जोशी रमेश वैष्णव पालिका उपाध्यक्ष रवि शर्मा की अगुवाई में भव्य स्वागत और सत्कार कर भगवान परशुराम की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर आरती की गई यात्रा के प्रमुख संत रामनारायण दास महाराज का भी ब्राह्मण समाज की अर्चना शर्मा स्नेहलता शर्मा रेनू शर्मा सुमन कुमारी सुनीता देवी निर्मला दायमाँ भावना आचार्य जितेंद्र गॉड अशोक चतुर्वेदी आदि ने शाला और माला अर्पण कर बहुमान किया इस अवसर पर यात्रा तरतोली स्थित जगदीश्वर धाम के श्रीराम मंदिर पहुंची जहां पर समाज के जगदीश आचार्य निखिल जोशी राजन वशिष्ठ संजय शर्मा रेलवे गोपाल दायमा अनिल अग्निहोत्री ने ब्राह्मण बंधुओं का स्वागत सत्कार कर आबूरोड शहर के कोन...

झरणेश्वर धाम सेवा ट्रस्ट मंदिर प्रांगण में गौ सेवा का कार्य किया गया

चित्र
 आज दिनांक 6 दिसंबर 2022 मंगलवार जय हिंद क्रांति सेवा मिशन के सभी क्रांति विरो द्वारा गोविंद नगर स्थित झरणेश्वर धाम सेवा ट्रस्ट मंदिर प्रांगण में गौ सेवा का कार्य किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष वीर सिंह युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश मीणा गोपाल कृष्ण गौशाला महामंत्री व जय हिंद क्रांति सेवा मिशन के सदस्य दीपक वर्मा सदस्य संजय नायक  सुयश वाजपेई झरनेश्वर धाम सेवा ट्रस्ट के पंडित जी वह अन्य क्रांतिवीर मौजूद रहे

18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के तहत साइकिल रैली सीकर पहुंची

चित्र
18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के तहत साइकिल रैली सीकर पहुंची राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ श्रीमाधोपुर के नारायण ओपन रोवर क्रू श्रीमाधोपुर के रोवर द्वारा 4 से 10 जनवरी 2023 तक रोहट पाली में होने वाली 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के प्रचार प्रसार के लिए एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए श्रीमाधोपुर से साइकिल रैली के माध्यम से रवाना हुए जोकि जाजोद पलसाना रावली गोरिया होते हुए सीकर पहुंचे  आज सुबह स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर बसंत कुमार लाटा सीकर ने स्वागत किया उसके बाद रैली के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानिया अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरदयाल सिंह फगेड़िया ने स्वागत किया एवं सभी स्काउट्स को स्काउट गाइड जिला मुख्यालय की ओर से बोगल, कैप, बैग अन्य उपयोगी सामग्री  प्रदान कर सम्मानित किया व रोवर्स की पीठ थप थपाकर इस शानदार कार्य के लिए बधाई दी और आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रदान की वहां से हरी झंडी दिखाकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र...

पेंशन सत्यापन एवं सरकारी योजनाएं जन-जन तक कैंप का हुआ आयोजन* *सोनू इंटरप्राइजेज ईमित्र एवं तगाला ई कम्युनिकेशन के द्वारा दी गई निशुल्क सेवा*

चित्र
 *पेंशन सत्यापन एवं सरकारी योजनाएं जन-जन तक कैंप का हुआ आयोजन* *सोनू इंटरप्राइजेज ईमित्र एवं तगाला ई कम्युनिकेशन के द्वारा दी गई निशुल्क सेवा* *ट्रस्ट द्वारा मानव सेवार्थ किए जा रहे कार्य सराहनीय ट्रस्ट के कार्यकर्ता प्रशंसा के पात्र वार्ड पार्षद - चांद खां* *लक्ष्मणगढ़* लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मण के द्वारा आज एक पेंशन सत्यापन एवं सरकारी योजनाएं जनसत्ता कैंप का आयोजन किया गया *दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत ने बताया कि वार्ड नंबर 2 में वार्ड पार्षद के सानिध्य में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक पेंशन सत्यापन कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में 40 पेंशन सत्यापन किए* गए ट्रस्ट सभी आम नागरिकों से निवेदन करता है कि जल्दी से जल्दी अपना पेंशन सत्यापन करवाएं अन्यथा 1 जनवरी से पेंशन आना बंद हो जाएगी इस बार केवल ईमित्र पर जाकर अंगूठा लगाकर ही सत्यापन करवा सकते हैं सत्यापन करवाने का मतलब अपना जीवित प्रमाण पत्र देना होता है *वार्ड पार्षद ने ट्रस्ट एवं उसके सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों के प्रशंसा करते हुए कहा कि ट्रस्ट के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहे है इनकी जितनी प्रशंसा क...

जोहरी बाजार में कॉम्प्लेक्स निर्माण चालू

चित्र
 जोहरी बाजार में कॉम्प्लेक्स निर्माण चालू जयपुर । 1511मकान नंबर 12 गणगौर का चौराहा नेशनल हैंडलूम वाली गली दूसरा चौराहा जिसकी न्यूज हमने पहले भी लगाई है और हैरिटेज निगम में एक मजबूत बिल्डिंग को तोड़कर  नई कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है हमारे द्वारा पूर्ण बिल्गडिंग का फोटो जो पुरानी मजबूत थी तोड़ कर नई कमर्शल कॉप्लेक्स का निर्माण हो रहा है!  क्या निगम दे रहा परमिशन या क्यो कर रहा अनदेखी ? ...

कवर नगर में हैरिटेज नियमो का उलघन कर फ्लैट निर्माण चालू

चित्र
 कवर नगर में हैरिटेज नियमो का उलघन कर फ्लैट निर्माण चालू जयपुर । कवर नगर में मकान नंबर 71 संत राम मार्ग पर फ्लैट बने रहे हैं जिसका विरोध वहा के निवासी द्वारा किया जा चुका हे निगम में भी शिकायत की गई पर निर्माण कार्य चालू है एक फ्लोर के बाद अब दूसरे फ्लोर की तयारी है इस तरह हैरिटेज में एक छोटी गली में जहा पार्किंग की समस्या है तो क्या निगम इस क्षेत्र में परमिशन दे रहा है या बिना पर्मिसन हो रहा निर्माण क्यों नही कर रहा निगम कारवाही  क्या होगी कार्यवाही

विद्यालय के बच्चों के टैलेंट को निखार ने का अच्छा प्रयास है बाल मेला चेयरमैन हसमुखलाल सेट*

चित्र
 विद्यालय के बच्चों के टैलेंट को निखार ने का अच्छा प्रयास है बाल मेला चेयरमैन हसमुखलाल सेट* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* स्थानीय न्यू लुक पब्लिक सेंट्रल स्कूल परिसर में बाल मेले का आयोजन किया गया जहां विद्यालय के  *चेयरमैन हसमुखलाल सेठ* ने कहा कि बाल मेले के माध्यम से विद्यालय के बच्चों को टैलेंट को निखारने का अच्छा प्रयास है विद्यालय के बच्चे अपने घरों से बहुत से सामान बना कर लाए थे और यहां स्कूल परिसर में स्टाल लगाकर दुकान सजाई गई बच्चों द्वारा आइसक्रीम  भाजी पाव गाजर का हलवा चॉकलेट फिंगर्स चिप्स कॉफी पॉपकॉर्न पानी पुरी आदि बहुत सी दुकानें सजाई गई थी छोटे-छोटे बच्चों ने प्रयास कर अपने प्रयासों को एक दुकान के रूप में सजाकर जब लोगों के सामने प्रस्तुत कर किया तो बहुत ही अच्छा लगा बच्चों का टैलेंट सामने आया इन इस तरह की गतिविधियां बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में अपने निखार लाने का अच्छा प्रयास किया गया उन्होंने कहा कि अभिभावकों के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया है निश्चित रूप से आने वाले समय में इन बच्चों का भविष्य के लिए बेहत...

रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबु

चित्र
 रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबु कोटपूतली, 05 दिसम्बर 2022 कस्बे के अग्रसेन कॉलोनी में एक रसोई गैस सिलेंडर में अकस्मात आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से बड़ा हादसा होने से टल गया। फायर ऑफिसर सुरेश यादव ने बताया कि दोपहर को सूचना मिली कि अग्रसेन कॉलोनी में एक सिलेंडर में आग लग गई है। समय रहते दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। हालांकि आगजनी से घरेलू सामान जल गया है, लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया।

अवैध खनन पर पूर्णतया: प्रतिबंध लगाने की माँग ग्रामीणों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर पावटा एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चित्र
 अवैध खनन पर पूर्णतया: प्रतिबंध लगाने की माँग ग्रामीणों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर पावटा एसडीएम को सौंपा ज्ञापन कोटपूतली, 05 दिसम्बर 2022 अवैध खनन पर पूर्णतया: प्रतिबंध लगाने की माँग को लेकर निकटवर्ती पावटा कस्बे के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने पैदल मार्च कर सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए पावटा एसडीएम राजवीर सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने अवैध खनन, अवैध ब्लास्टिंग, रात्रि में खनन कार्य पर पूर्णतया: प्रतिबंध लगाने की मांग की। एसडीएम ने मौके पर माईनिंग विभाग के एएमई लक्ष्मीचंद मीना व सर्वेयर चेतन मीना को बुलाकर धरणार्थियों से वार्ता की। जिस पर किसी भी खनन पट्टों में रात्रि को किसी भी प्रकार की खनन गतिविधि नहीं करने, क्षेत्र के सभी खनन पट्टों में डीप होल ब्लास्टिंग पर रोक लगाने, बुचारा बांध क्षेत्र में किसी प्रकार की खनन गतिविधि नहीं किये जाने पर सहमति बनी। जिसके बाद धरना स्थगित किया गया। इस दौरान खनन ग्रस्त संघर्ष समिति के राधेश्याम शुक्लावास, पूरण यादव, बनवारी लाल शास्त्री, जयसिंह यादव, यादराम यादव, प्रमोद कुमार गुर्जर, उमराव पोसवाल, सुरज्ञान गुर्जर, श्रीराम गुर्जर, कृ...

न्यायिक कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन सामुहिक हड़ताल 16 वें दिन भी बदस्तुर जारी

चित्र
 न्यायिक कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन सामुहिक हड़ताल 16 वें दिन भी बदस्तुर जारी कोटपूतली, 05 दिसम्बर 2022 विगत 09 नवम्बर की रात्रि को राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र स्थित विशिष्ठ न्यायाधीश (एनडीपीएस) कृष्ण स्वरूप चलाना, जयपुर महानगर प्रथम के निजी निवास पर सहायक न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा (34) द्वारा आत्मदाह कर आत्म हत्या कर लेने का प्रकरण गहराता ही जा रहा है। हालांकि पुलिस इसे आत्म हत्या मान रही है। वहीं परिजनों समेत न्यायिक कर्मचारी इसे एक निर्मम हत्या करार दे रहे है। घटनाक्रम में विभिन्न माँगों को लेकर न्यायिक कर्मचारी संघर्ष समिति के तत्वाधान में स्थानीय अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर के समस्त न्यायिक कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन सामुहिक हड़ताल सोमवार को लगातार 16 वें दिन भी बदस्तुर जारी रही। न्यायिक कर्मचारियों में इस सम्बंध में कोई कार्यवाही ना होने से आक्रोश का माहौल है। इस दौरान कर्मचारियों ने न्यायालय परिसर में धरना देते हुए घटनाक्रम की जाँच सीबीआई से करवाने के साथ-साथ सम्बंधित न्यायिक अधिकारी व उनके परिजनों एवं अन्य दोषियों के विरूद्ध विधिक एवं कानूनी कार्यवाही...