12वीं के बाद 2 वर्ष से ज्यादा अंतराल के बावजूद ले सकेंगे कॉलेज में प्रवेश

12वीं के बाद 2 वर्ष से ज्यादा अंतराल के बावजूद ले सकेंगे कॉलेज में प्रवेश उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। बड़गांव राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य अंजना गौतम ने बताया कि 12वीं कक्षा के बाद 2 साल के अंतराल के विद्यार्थी भी अब महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए पात्र रहेंगे। प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने विद्यार्थीयो को राहत प्रदान करते हुए प्रवेश नीति 2024 25 के बिंदु संख्या 2.3 को विलोपित करते हुए अवगत कराया कि विद्यार्थी 12वीं कक्षा के 2 साल से अधिक अंतराल के बावजूद भी महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे। प्राचार्य ने बताया कि इससे पहले कक्षा 12 के बाद 2 वर्ष से अधिक अंतराल होने पर विद्यार्थी को महाविद्यालय में नियमित रूप से प्रवेश लेने की अनुमति नहीं थी, ऐसी स्थिति में कक्षा 12 के बाद नीट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी महाविद्यालय में अध्ययन के लिए प्रभावित होते थे अब ऐसे विद्यार्थी महाविद्यालय में प्रवेश न मिलने के भय से चिंता मुक्त होकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों को छूट इस इसी सत्र म...