संदेश

जुलाई 11, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

12वीं के बाद 2 वर्ष से ज्यादा अंतराल के बावजूद ले सकेंगे कॉलेज में प्रवेश

चित्र
 12वीं के बाद 2 वर्ष से ज्यादा अंतराल के बावजूद ले सकेंगे कॉलेज में प्रवेश उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। बड़गांव राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य अंजना गौतम ने बताया कि 12वीं कक्षा के बाद 2 साल के अंतराल के विद्यार्थी भी अब महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए पात्र रहेंगे। प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने विद्यार्थीयो को राहत प्रदान करते हुए प्रवेश नीति 2024 25 के बिंदु संख्या 2.3 को विलोपित करते हुए अवगत कराया कि विद्यार्थी 12वीं कक्षा के 2 साल से अधिक अंतराल के बावजूद भी महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे। प्राचार्य ने बताया कि इससे पहले कक्षा 12 के बाद 2 वर्ष से अधिक अंतराल होने पर विद्यार्थी को महाविद्यालय में नियमित रूप से प्रवेश लेने की अनुमति नहीं थी, ऐसी स्थिति में कक्षा 12 के बाद नीट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी महाविद्यालय में अध्ययन के लिए प्रभावित होते थे अब ऐसे विद्यार्थी महाविद्यालय में प्रवेश न मिलने के भय से चिंता मुक्त होकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों को छूट इस इसी सत्र म...

जयपुर विद्धुत् वितरण निगम लिमिटेड जगतपुरा के स्मार्ट मीटर से दुगने बिल वसूले --

चित्र
 जयपुर विद्धुत् वितरण निगम लिमिटेड जगतपुरा के स्मार्ट मीटर से दुगने बिल वसूले -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! इंदिरा गाँधी नगर सेक्टर- 3 में स्मार्ट मीटर उपभोक्ता की जेब पर भारी पड़ रहे हैं! फिर भी कंपनी और सरकार पूर्व वर्ती के पेटर्न पर एक तरफा यूनिट खर्चा बिजली बिल्कुल गलत है! मुफ्त की विद्युत खर्च का अधिभार यूनिट बिजली खर्चा बढ़ते ही दर भी बढ़ कर आती हैं!  यह जुआ कब बंद होगा? वोटरों को अवैधानिक लाभ दिया जाना गलत है! गावों में और शांति प्रिय बस्तियों में कोई नहीं जाता है?और ना ही बिल भुगतान दिया जाता है और तो और पोलिस कर्मी भी इनके चालान बनाने से डरते हैं, प्राय: देखा गया है! हिंदुओं के झूठे बेबुनियाद आरोप लगा कर सरकारी वसूली लक्ष्य पूर्ति करते घाट गेट दिल्ली रूट पर देखा गया है! ऐसा ही विद्युत विभाग में देखा गया है! किसी अन्य की विद्धुत् खर्च और से छीजत क्युओं वसूल की जाती है!  जबकि कॉलोनी में अन्य किसी किसी को 1-1 माह, पास ही दूसरे को 2-2 मास का बिल दिया जाता है! और बिल भी मामूली राशि के देखे गए हैं, जबकि वह सभी उप करण प्रयोग करते हैं! हमें तो कॉलोनी का ही बिल थमा दिया दिख...

बंद व खनन कार्य पूरा हो चुकी खान क्षेत्रों में व्यापक प्लांटेशन कराएं

चित्र
 -बंद व खनन कार्य पूरा हो चुकी खान क्षेत्रों में व्यापक प्लांटेशन कराएं उदयपुर,11 जुलाई। निदेशक खान एवं भूविज्ञान श्री भगवती प्रसाद कलाल ने माइनर मिनरल प्लॉट्स के डेलिनियेशन के लिए प्राथमिकता से खनिज क्षेत्र चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए प्रदेश की निरस्त माइंस, राज्य सरकार को सरेण्डर की गई माइंस, लीज अवधि समाप्त हो चुकी माइंस और अन्य खनिज क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर डेलिनियेशन के काम में तेजी लाई जाए। खान एवं भूविज्ञान विभाग के अधिकारियों से बुधवार और गुरुवार को वीसी के माध्यम से रुबरु होते हुए श्री कलाल ने कहा कि अवैध खनन प्रभावित क्षेत्रों और गेप एरिया में डेलिनियेशन के काम को प्राथमिकता दी जाए ताकि ऐसे खनिज क्षेत्रों के प्लॉट तैयार कर ऑक्शन किया जा सके। निदेशक माइंस श्री कलाल ने कहा कि राज्य सरकार अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही हैं और मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जिनके पास खान विभाग भी है अवैध खनन गतिविधियों को लेकर गंभीर है। मुख्यसचिव श्री सुधांश पंत व खान सचिव श्रीमती आनन्दी विभागीय अधिकारियों के साथ ही जिला कलक्टरों से समन्वय ब...

विश्व जनसंख्या दिवस जनसंख्या नियंत्रण के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने होंगे - संयुक्त निदेशक परिवार कल्याण प्रोत्साहन कार्यक्रम

चित्र
 विश्व जनसंख्या दिवस जनसंख्या नियंत्रण के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने होंगे - संयुक्त निदेशक परिवार कल्याण प्रोत्साहन कार्यक्रम उदयपुर, 11 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस पर चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट काम करने वाले कार्मिकों के लिए प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक डॉ जेड ए काजी ने की। मुख्य अतिथि विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा रहे। संयुक्त निदेशक डॉ पी सी शर्मा, उप निदेशक डॉ पंकज गौड़, सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामनिया, एडिशनल सीएमएचओ डॉ रागिनी अग्रवाल, डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन, आरसीएचओ डॉ गजानंद गुप्ता व जिला स्तर के अधिकारी, एएनएम व आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे। संयुक्त निदेशक डॉ काजी ने परिवार कल्याण के लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने के निर्देश दिए। उसके लिए आवश्यकता होने पर दूसरे विभागों और निजी अस्पताल से सहायता लेने के लिए कहा। परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिले के चिकित्सा संस्थानों, ग्राम पंचायतों, चिकित्सकों, एएनएम व आशा सहयोगीनीयो को सम्मानित किया। साथ ही निजी क्षेत...

सुविवि योग केंद्र के विद्यार्थियों का 2 दिवसीय कायाकल्प प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र का शैक्षणिक अवलोकन कार्यक्रम ।

चित्र
 सुविवि योग केंद्र के विद्यार्थियों का 2 दिवसीय कायाकल्प प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र का शैक्षणिक अवलोकन कार्यक्रम । उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। योग केंद्र के समन्वयक डॉ दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि योग प्रशिक्षक प्रज्ञा सांखला के नेतृत्व में एमए/ एमएससी 2nd सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने आरके सर्कल स्थित कायाकल्य नेचर क्योर सेंटर का शैक्षणिक भ्रमण किया   सेंटर की डॉक्टर प्रियंका पारीक और डॉक्टर योगेश पारीक ने गर्म व ठंडे जल द्वारा चिकित्सा, हिप बाथ, स्टीम बाथ, एनिमा देना, विभिन्न रोगों में मिट्टी पट्टी लगाना, औषधि पाउडर युक्त पोटली बनाना और सिकाई, शरीर के विभिन्न बिंदुओं पर मसाज देना, शिरोधारा आदि पद्धतियों के बारे में सूक्ष्मता से जानकारी प्रदान करी। अपने व्याख्यान में डॉ. पारीक ने प्राकृतिक तौर तरीकों द्वारा स्वस्थ जीवन शैली का निर्माण एवं प्राकृतिक चिकित्सा के सिद्धांतों के बारे में गहनता से बताया । उक्त शैक्षणिक भ्रमण में अदिति, मधु वर्मा, के एल वर्मा, अंजलि, योगिता, सीमा, फुलवंती, मीनाक्षी, स्वाति, खुशी, ज्योति, निकिता, हर्षराम, निखिल, मीनू निमिषा, राके...

श्रुतधर नंदी महाराज का से. 4 में प्रवेश

चित्र
 श्रुतधर नंदी महाराज का से. 4 में प्रवेश उदयपुर विवेक अग्रवाल। युवा संत मुनि श्री 108 श्रुतधर नंदी महाराज ससंघ का हिरणमगरी से.4 स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर हिरण मगरी सेक्टर 4 में गाजे बाजे के साथ  भव्य मंगल प्रवेश हुआ। समाज के सभी श्रावक-श्राविकाओ द्वारा मुनि श्री के बिहार में भक्ति से सहभागिता की गई। मंदिर जी में पहुंचने पर मंदिर अध्यक्ष कमल कुमार जैन एवं समस्त प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा मुनि श्री का पाद प्रक्षालन किया गया। इसके पश्चात  संघ के सानिध्य में भव्य जलाभिषेक ,पंचामृत अभिषेक एवं शांतिधारा की गई। संस्था के सचिव बी एल गोदावत ने बताया कि प्रतिदिन शाम 7 बजे मुनिश्री के सानिध्य में भव्य आनंद यात्रा एवं भगवान की संगीतमय आरती की जाएगी।

अजमेर-पुष्कर टर्मिनस -अजमेर रेलसेवा रद्द रहेगी*

चित्र
 *अजमेर-पुष्कर टर्मिनस -अजमेर रेलसेवा रद्द रहेगी* जयपुर। पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के मदार-पुष्कर टर्मिनस रेलखण्डों के मध्य बुढा पुष्कर स्टेशन पर अनुरक्षण कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेगी:-  गाडी संख्या 09607, अजमेर-पुष्कर टर्मिनस रेलसेवा 13.07.24 को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 09608, पुष्कर टर्मिनस - अजमेर रेलसेवा 13.07.24 को रद्द रहेगी।

राष्ट्रीय शूटर पलक ने पूर्व डिप्टी सीएम पायलट से की मुलाकात

चित्र
 राष्ट्रीय शूटर पलक ने पूर्व डिप्टी सीएम पायलट से की मुलाकात  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राष्ट्रीय शूटर पलक गुर्जर ने गुरुवार को जयपुर में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट से मुलाकात की और अपनी उपलब्धियों के बारे में बताते हुए भावी प्रतियोगिताओं के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया।  राज्यस्तरीय पिस्टल शूटिंग टूर्नामेंट में क्वालीफ़ाई होने के बाद शहर की प्रतिभावान शूटर पलक गुर्जर ने पूर्व डिप्टी सीएम पायलट से उनके निज निवास पर मुलाक़ात की और अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने और कौशल प्रदर्शन के लिए की जाने वाली तैयारियों के बारे में पूछा।  पायलट ने पलक की हौंसलाफजाई करते हुए अपना प्रदर्शन जारी रखने एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस मुलाकात से प्रोत्साहित होकर पलक ने बताया कि पायलट ख़ुद एक अच्छे शूटर है और उनके साथ शूटिंग खेल के बिंदुओं पर चर्चा कर उसे प्रेरणा मिली। उसने बताया कि पायलट हमेशा से उसके आइडियल रहे हे और उनसे व्यक्तिगत...

एकीकृत जिंक-लेड स्मेल्टर, देश के पहले जिंक स्मेल्टर एवं विश्व के सबसे बड़े भूमिगत जिंक खनन कार्यों को नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति करेगी

चित्र
 एकीकृत जिंक-लेड स्मेल्टर, देश के पहले जिंक स्मेल्टर एवं विश्व के सबसे बड़े भूमिगत जिंक खनन कार्यों को नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति करेगी   नई दिल्ली/उदयपुर विवेक अग्रवाल। वैश्विक ऊर्जा स्वतंत्रता दिवस पर, भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने सेरेंटिका से नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण के पहले चरण की शुरुआत की घोषणा की। सेरेंटिका रिन्यूएबल्स, देश में सी एंड आई केंद्रित अक्षय ऊर्जा में अग्रणी है। अक्षय ऊर्जा का उपयोग राजस्थान में हिंदुस्तान जिंक की परिचालन व्यावसायिक इकाइयों के लिए किया जा रहा है। एस एंड पी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट 2023 के अनुसार विश्व की सबसे सस्टेनेबल धातु और खनन कंपनी के रूप में मान्यता प्राप्त, यह पहल इसके संचालन को डीकार्बोनाइज करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। हिंदुस्तान जिंक ने अपने प्रमुख व्यावसायिक इकाइयों में परिचालन विश्वसनीयता और स्थिरता सुनिश्चित करते हुए 450 मेगावाट राउंड-द-क्लॉक (आरई-आरटीसी) बिजली की आपूर्ति के लिए सेरेंटिका के साथ पावर डिलीवरी एग्रीमेंट (पीडीए) किया है। दोनों पक्षों ...

हेयर कटिंग, शेविंग, आई ब्रो एवं वैक्सिंग सर्विस को जीएसटी मुक्त करने की मांग सहित तीन प्रमुख मांगों पर जोर

चित्र
 हेयर कटिंग, शेविंग, आई ब्रो एवं वैक्सिंग सर्विस को जीएसटी मुक्त करने की मांग सहित तीन प्रमुख मांगों पर जोर उदयपुर जनतंत्र की आवाज। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमन  को उदयपुर जिला कलेक्टर के माध्यम से एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। ज्ञापन में मुख्यतःहेयर कटिंग, शेविंग, आई ब्रो एवं वैक्सिंग सर्विस को जीएसटी मुक्त करने की मांग  रखी गईं। हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया कि ज्ञापन में तीन प्रमुख मांगे रखी गई जिसमें हेयर ब्यूटी वेलनेस सेक्टर को बेसिक हेल्थ सेक्टर का दर्जा दिया जाये।जीएसटी दर को 18% से घटाकर 6% किया जाये। बेसिक आधारभूत सेवाओं(हेयर कटिंग, शेविंग, आई ब्रो, वैक्सिंग)को जीएसटी से मुक्त किया जाये। इस अवसर पर नेशनल एसेट्स ऑफ इंडिया के फाउंडर रवि सेन, एचबीओ उदयपुर महासचिव भारती सेन, सेन सौर कलाकार मंडल के अध्यक्ष दिलीप सेन, महासचिव डॉ हेमंत सेन, संरक्षक सुरेश सेन , एडवाइजर शम्भू लाल सेन एवं लेक सिटी ब्यूटी क्लब के अध्यक्ष नंदा भाटिया एवं निधि कोटाई ने हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन, इंडिया (एचबीएफ़ ) राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पालीवाल की अगुआई मे...

नशा मुक्ति पर चर्चा कार्यक्रम

चित्र
 नशा मुक्ति पर चर्चा कार्यक्रम  उदयपुर।  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगुरुवा बुधवार को आयोजित  नशा मुक्ति पर चर्चा का कार्यक्रम रखा गया। अभिभावकों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई।  नशा मुक्ति अभियान की बैठक जिसमें प्रधानाचार्या गीता सिंह ने सभी  का नेतृत्व किया। महिमा अग्रवाल ने बच्चो को नशा नही करने की प्रतिज्ञान दिलाई। ANM नवल कुवर ने टीबी व उसके उपचार के बारे में चर्चा की। नीतू सिंह, अस्मिता डामोर, रोहित वर्मा आदी सभी स्टाफ ने चर्चा में भाग लिया।  कल्पेश ने नारे लगाकर नशा की रोकथाम की बात कही ।अंत मे रोहित ने सभी का आभार व्यक्त किया।

समाजसेवी मेघराज यादव के द्वारा मनोहरपुर क्षेत्र पर्यावरण संरक्षण हेतु आज वृक्षारोपण किया गया |

चित्र
 समाजसेवी मेघराज यादव के द्वारा मनोहरपुर क्षेत्र पर्यावरण संरक्षण हेतु आज वृक्षारोपण किया गया | मेघराज यादव पुत्र श्री बद्री प्रसाद यादव गांव - उदावाला, तहसील - शाहपुरा, जयपुर ने पत्रकार जनतंत्र की आवाज के विनोद शर्मा की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए मनोहरपुर मे वृक्षारोपण करवाया,जिससे युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संकेत दिया | जिनकी देखभाल मंगल,हिमांशु लक्की, इशिता,सुरेंद्र, कानाराम, लालचंद,को सौपा |

विद्यार्थियों और अध्यापकों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व विद्युत उपकरणों के रखरखाव तथा विद्युत ऊर्जा की बचत के बारे में जानकारी दी ।

चित्र
 संभागीय आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक:-11-07-24 को श्री विनोद कुमार शर्मा सेवानिवृत्ति इंजीनियर सुपरवाइजर चोमू जिला जयपुर ने विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यार्थियों और अध्यापकों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व विद्युत उपकरणों के रखरखाव तथा विद्युत ऊर्जा की बचत के बारे में जानकारी दी । इस दौरान बच्चों ने तथा अध्यापकों ने श्री शर्मा जी से विद्युत उपकरणों के रखराव से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे,शर्मा जी के विद्युत विभाग के अनुभव तथा ज्ञान से पूरा विद्यालय परिवार लाभान्वित हुआ ।प्रधानाचार्य जी ने श्री शर्मा जी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।