संदेश

मार्च 20, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुख्यमंत्री ने राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना के पात्र पत्रकारों की सम्मान निधि को दी मंजूरी--

चित्र
 मुख्यमंत्री ने राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना के पात्र पत्रकारों की सम्मान निधि को दी मंजूरी-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर, हाल ही 19,मार्च, 2025 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आवेदनकर्ता पात्र 18 पत्रकारों को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की विभागीय समिति की अनुशंसा के बाद ‘राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना’ का लाभ देते हुए उनकी सम्मान निधि प्रारम्भ किए जाने को मंजूरी प्रदान कर दी है।  योजनान्तर्गत पात्र पत्रकारों को प्रतिमाह 15 हजार रुपए सम्मान निधि प्रदान की जाती है। साठ वर्ष की आयु से अधिक जिन कुल 18 वरिष्ठ पत्रकारों को यह सम्मान निधि मंजूर की गई है,  लेकिन और पहले से प्रस्तुत प्रार्थना पत्र निदेशालय में रहे हैं,  वह भी तो वर्ष 70 को पार कर चुके हैं क्यों नियमों की किलिष्टता में, बार बार आवेदन उचित माध्यम से भेजने को मजबूर किया जाता है?? उप निदेशक, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, जयपुर क्रमांक-- 3670 -71/ 21-06-23 प्रकरण पर पुनः कार्य वाही कर पेंशन व्यवस्था देने की पुनर् प्रार्थना स्वीकार कर राहत प्रदान करें।  उनमें दो दिवंगत पत्रकारों की सम्...

मीठा राम जी मंदिर में रंगोत्सव मनाया

चित्र
 मीठा राम जी मंदिर में रंगोत्सव मनाया उदयपुर जनतंत्र की आवाज। श्री नृसिंहद्वारा , श्री मीठाराम जी मंदिर में रंग पंचमी , फूल डोर ,रंगोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महंत हर्षिता दास ने बताया की इस अवसर पर ठाकुर जी को फूलों व रंग अबीर गुलाल से सेवा की गई श्री महंत मेवाड़ महामंडलेश्वर रामचंद्रदास खाकी महाराज जी  ने महाआरती के बाद उपस्थित संत , महंत और भक्तों को रंग गुलाल लगा कर आशीर्वाद दिया। जोधा,नंदनी किन्नर एवं साथियों के द्वारा चांग की थाप पर पारम्परिक सुंदर रसिया भजन प्रस्तुत किए।

योगाभ्यास किया।

चित्र
 योगाभ्यास किया।  चोमू के कचोलिया रोड शाहीबाग गार्डन के सामने बराला फार्म हाउस पर योगाभ्यास किया। जिसमें हनुमान रोलानिया ने योग करवाया। इस दौरान सुरेश महेरिया विकास अधिकारी जीवन बीमा निगम चोमू, भूतपूर्व दक्ष प्रशिक्षक पंडित मदन लाल शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, सुरेश, बनवारी आदि उपस्थित रहे एवं महिला प्रशिक्षक अर्चना रोलानिया के निर्देशन में महिलाओं ने भी योगाभ्यास में भाग लिया।

उत्तर पश्चिम रेलवे पर प्रेरणात्मक जीवनशैली और मिलट्स जागरूकता पर कार्यशाला* *इस्कॉन के श्री कृष्ण पाद दास और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के डॉ. सर्वेश अग्रवाल ने दिए व्याख्यान*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर प्रेरणात्मक जीवनशैली और मिलट्स जागरूकता पर कार्यशाला* *इस्कॉन के श्री कृष्ण पाद दास और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के डॉ. सर्वेश अग्रवाल ने दिए व्याख्यान* उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए गुरुवार दिनांक 20 मार्च 2025 को एक आध्यात्मिक एवं प्रेरणात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । साथ ही प्राचीन पोषक अनाज (मिलेट्स) के फायदों पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जगतपुरा स्थित ऑफिसर्स क्लब के उत्सव हॉल में आयोजित कार्यशाला में आध्यात्मिक मार्गदर्शक एवं कवि श्री कृष्ण पाद दास, गुप्त वृंदावन धाम,जयपुर ने तनाव प्रबंधन, प्रसन्नता और शांति पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। दूसरे सत्र में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर के डॉ. सर्वेश अग्रवाल ने प्राचीन पोषक अनाज ( मिलेट्स) के लाभों से अवगत कराया। इस कार्यशाला में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। आध्यात्मिक मार्गदर्शक एवं कवि श्री कृष्ण पाद दास ने कंप्यूटर साइंस से ...

कलक्टर की संवेदनशीलता से पन्नालाल को मिलेगी ढाई साल से रुकी हुई वृद्धावस्था पेंशन

चित्र
 कलक्टर की संवेदनशीलता से पन्नालाल को मिलेगी ढाई साल से रुकी हुई वृद्धावस्था पेंशन आँखों-फिंगरप्रिंट के खराब होने पर नहीं हो पा रहा था सत्यापन, कलक्टर ने पहल की तो स्वीकृत हो गई ढाई साल से रुकी पेंशन जिला स्तरीय जनसुनवाई में मौके पर ही मिली आमजन को राहत राजसमंद / पुष्पा सोनी जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा जिला स्तरीय जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों को पूरी गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध निस्तारण और राहत सुनिश्चित कर रहे हैं। गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में नाथद्वारा के कुम्हारवाड़ा निवासी 72 वर्षीय पन्नालाल प्रजापत पिता घासी प्रजापत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में लाभ प्राप्त करने की मांग को लेकर पहुंचे थे। आवास को लेकर आयुक्त को निर्देश प्रदान करने के साथ ही जब कलक्टर ने जब बुजुर्ग से पूछा कि पेंशन मिलती है या नहीं? तो उसने बताया कि ‘साहब 36 महीने से मेरी वृद्धावस्था पेंशन सत्यापन के अभाव में रुकी हुई है, क्योंकि उम्र हो गई है, फिंगर प्रिंट नहीं आ रहे और एक आँख में भी समस्या है’। इस पर कलक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक दीपेन्द्र सिंह शे...

चार बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण मानव कल्याण सेवा संस्था के कार्यकर्ताओं ने दिया चोमू एसडीएम को ज्ञापन

चित्र
 मानव कल्याण सेवा संस्था के कार्यकर्ताओं ने दिया चोमू एसडीएम को ज्ञापन  संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमावत प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल के नेतृत्व में सरकारी भूमि के अतिक्रमण को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया  संस्था अध्यक्ष राजेंद्र कुमावत द्वारा बताया गया ग्राम पंचायत निवाणा का मामला है निवाना निवासी भूमिया पहलाद मीणा ने अभी हाल ही में नदी में एक जमीन खरीदी है जमीन के लगता करीब चार बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लिया  संस्था कार्यकर्ता मोहन अग्रवाल और राम प्रताप जी ने बताया कि भु माफिया के खिलाफ कार्यवाही होना बहुत जरूरी है  इस मौके पर राहुल मीणा रामेश्वर यादव लालचंद मोहनलाल ख्यालीराम कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया

विकसित रेल-विकसित भारत “विश्व स्तरीय” से “श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ”*

चित्र
 *विकसित रेल-विकसित भारत  “विश्व स्तरीय” से “श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ”* एम. जमशेद  भारतीय रेलवे, भारत की विकास कहानी का क्राउचिंग टाइगर, दुनिया की सबसे उल्लेखनीय और कम चर्चित कहानियों में से एक है कि कैसे बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी के प्रति जागरूक सार्वजनिक नीति में रणनीतिक निवेश राष्ट्रीय विकास के लिए प्रभावशाली लाभांश हो सकता है। पिछले दशक (2014-2024) के दौरान भारतीय रेलवे ने जो प्रगति की है, वह विकास और प्रगति का स्वर्णिम काल हो सकता है, और यह प्रणाली आज विश्व स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ते रेलवे नेटवर्क में से एक है। इसके संदर्भ में, भारत की कहानी को क्या अलग बनाता है और इसे विकास के लिए समान महत्वाकांक्षा वाले देशों और क्षेत्रों के लिए एक सबक बनाता है? मुख्य बात एक सार्वजनिक नीति दृष्टिकोण था जिसे सबसे अच्छे ढंग से यह कहकर संक्षेप में प्रस्तुत किया जा सकता है कि रेलवे के लिए योजना भारत के साथ और भारत के लिए बनाई गई है। इसका मतलब यह चिन्हित करना था कि यह प्रणाली आम आदमी के लिए रेलवे के रूप में अपनी आवश्यक भूमिका में विश्व स्तरीय और किफायती बनी रहनी चाहिए, साथ ही भारत के 2...