मुख्यमंत्री ने राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना के पात्र पत्रकारों की सम्मान निधि को दी मंजूरी--

मुख्यमंत्री ने राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना के पात्र पत्रकारों की सम्मान निधि को दी मंजूरी-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर, हाल ही 19,मार्च, 2025 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आवेदनकर्ता पात्र 18 पत्रकारों को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की विभागीय समिति की अनुशंसा के बाद ‘राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना’ का लाभ देते हुए उनकी सम्मान निधि प्रारम्भ किए जाने को मंजूरी प्रदान कर दी है। योजनान्तर्गत पात्र पत्रकारों को प्रतिमाह 15 हजार रुपए सम्मान निधि प्रदान की जाती है। साठ वर्ष की आयु से अधिक जिन कुल 18 वरिष्ठ पत्रकारों को यह सम्मान निधि मंजूर की गई है, लेकिन और पहले से प्रस्तुत प्रार्थना पत्र निदेशालय में रहे हैं, वह भी तो वर्ष 70 को पार कर चुके हैं क्यों नियमों की किलिष्टता में, बार बार आवेदन उचित माध्यम से भेजने को मजबूर किया जाता है?? उप निदेशक, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, जयपुर क्रमांक-- 3670 -71/ 21-06-23 प्रकरण पर पुनः कार्य वाही कर पेंशन व्यवस्था देने की पुनर् प्रार्थना स्वीकार कर राहत प्रदान करें। उनमें दो दिवंगत पत्रकारों की सम्...