संदेश

दिसंबर 10, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रिय विकास वर्धन शर्मा की पुण्यतिथि पर संस्कृत विद्यालय में स्कूल बैग वितरित

चित्र
 प्रिय विकास वर्धन शर्मा की पुण्यतिथि पर संस्कृत विद्यालय में स्कूल बैग वितरित      नीमकाथाना- आज विकास वर्धन शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट नीमकाथाना की ओर से श्री सीताराम मोदी राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में कक्षा छह से बारहवीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्राओं को बहुत ही सुन्दर और मजबूत स्कूल बैग पूरणमल शर्मा महेश कुमार कल्याण प्रतीक जोशी के आतिथ्य में वितरित किए गए।       श्री विकास वर्धन शर्मा की दसवीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष - संस्था प्रधान कौशल दत्त शर्मा ने विद्यार्थियों, शिक्षक साथियों एवं गणमान्य नागरिकों का साधुवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सोमदत्त शर्मा प्राध्यापक के किया।

पेंशन सत्यापन एवं सरकारी योजनाएं जन-जन तक कैंप कल रविवार को*

चित्र
 *पेंशन सत्यापन एवं सरकारी योजनाएं जन-जन तक कैंप कल रविवार को* *सोनू इंटरप्राइजेज ई मित्र एवं तगाला ई- कम्युनिकेशन द्वारा दी जाएगी निशुल्क सेवा* *टोकन प्राइस 50 रुपए में होगा पेंशन सत्यापन* *लक्ष्मणगढ़* कल 11 दिसंबर 2022 रविवार को सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा वार्ड नंबर नया 29 पुराना 20 सरकारी अस्पताल के पीछे मोहल्ला कुमावतान ने पेंशन सत्यापन कैंप का आयोजन किया जाएगा *प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा आम नागरिकों की सुविधा के लिए वार्ड नंबर नया 29 पुराना 20 सरकारी अस्पताल के पीछे मोहल्ला कुमावतान में एक कैंप का आयोजन किया जा रहा है इस कैंप में टोकन प्राइस 50 रुपए पर पेंशन सत्यापन कार्य किया जाएगा इसके साथ ही सुकन्या खातों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी* सभी वार्ड वासी कल लगने वाले कैंप में अपना पेंशन सत्यापन करवाएं और अपनी पेंशन को सुचारू रूप से पाएं। *स्थान -: वार्ड नंबर नया उन्नतीस पुराना 20 सरकारी अस्पताल के पीछे मोहल्ला कुमावतान* *समय -: कल 11 दिसंबर 2022 रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक*...

सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिये अलग से बजट का प्रावधान आवश्यक - सांसद डाँगी

चित्र
 सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिये अलग से बजट का प्रावधान आवश्यक - सांसद डाँगी आबूरोड। राज्यसभा सांसद नीरज डाँगी ने राज्य सभा में शून्यकाल के दौरान अक्टूबर 2014 में लागू की गई प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसद द्वारा प्रतिवर्ष गोद लिये जाने वाली ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने हेतु अलग से बजट प्रावधान किये जाने की सदन में मांग उठाई डाँगी ने सदन में बोलते हुए कहा कि धन की कमी के चलते प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की क्रियान्विति नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए सदन को अगवत कराया कि भारत सरकार द्वारा अक्टूबर, 2014 में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की शुरूआत की गई थी। जिसके तहत प्रत्येक सांसद को प्रति वर्ष एक ग्राम पंचायत को गोद लेकर मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करना है, लेकिन इस योजना के तहत ग्राम पंचायत को विकसित करने के लिए कोई अतिरिक्त बजट का प्रावधान नहीं किया गया है। उन्होंने योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development) द्वारा Common Review Mission & CRM के तहत इस योजना में करवाये गये अध्ययन की ...

अखबारों का सम्मान समारोह 18 दिसंबर 2022 रविवार को

चित्र
 जयपुर । जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के मुख्यालय पर 18 दिसंबर 2022 रविवार को राजस्थान के चुनिंदा कुछ ऐसे अखबारों का सम्मान किया जाएगा जिनका कार्यकाल 50 साल से ज्यादा का हो चुका है । इस अवसर पर जार के प्रदेश अध्यक्ष हरि बल्लभ मेघवाल ने बताया कि राजस्थान में इस समय कुछ ऐसे अखबार मौजूद है जो पिछले 50 सालों से भी ज्यादा अखबार के क्षेत्र से जनता की सेवा कर रहे हैं । उन सम्मानीय अखबारों का सम्मान समारोह जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार ) के मुख्यालय प्लॉट नंबर 1 3 पुलिस कमिश्नरेट परिसर एमआई रोड जयपुर में दोपहर 1 बजे आयोजित किया जा रहा है । प्रदेश महासचिव दीपक शर्मा को इस कार्यक्रम का संयोजक और जयपुर संयोजक मुकेश मिश्रा को सह संयोजक नियुक्त किया गया है। इस कार्यक्रम की और अधिक जानकारी के लिए जयपुर संयोजक मुकेश मिश्रा भी संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है।