कुशलगढ़ कुशलगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले युवा चिरायु मनोज पडियार ने द ब्रांड मेकर को मिला बेस्ट सोशल मीडिया मार्केटिंग अवार्ड से नवाजा गया*

*कुशलगढ़ कुशलगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले युवा चिरायु मनोज पडियार ने द ब्रांड मेकर को मिला बेस्ट सोशल मीडिया मार्केटिंग अवार्ड से नवाजा गया* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ कुशलगढ़ से 10 किलोमीटर दूर लोहारिया गांव में जन्मे चिरायु पुत्र मनोज पडियार बचपन से ही कुछ अलग करने की सोच थी उसके चलते कुशलगढ़ निजी विद्यालय में अध्यापन करने के पश्चात जयपुर सोशल मीडिया मार्केटिंग कंपनी के माध्यम से छोटे उद्यमी और बड़े उद्यमियों को बिजनेस और मार्केटिंग की जानकारी और उन्हें सफल बनाने का कंपनी कार्य कर रही है *द ब्रांड मेकर पर्सनैलिटी अवार्ड चिरायु पडियार* को बेस्ट सोशल मीडिया मार्केटिंग कंपनी अवार्ड से अभिनेत्री शाह जहान ने जयपुर में आयोजित एक समारोह में नवाजा गया चिरायु की सफलता पर क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया भाजपा के वरिष्ठ नेता लीला पडियार पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर, पंचायत समिति प्रधान कन्हीग रावत नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई उपाध्यक्ष नितेश बैरागी जनपद विजय सिंह खड़िया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसमुख लाल सेट जिला आयोजना समिति का सदस्य रजनीकांत खाब्या कलाल समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण ला...