संदेश

नवंबर 28, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुशलगढ़ कुशलगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले युवा चिरायु मनोज पडियार ने द ब्रांड मेकर को मिला बेस्ट सोशल मीडिया मार्केटिंग अवार्ड से नवाजा गया*

चित्र
 *कुशलगढ़  कुशलगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले युवा चिरायु मनोज पडियार ने द ब्रांड मेकर को मिला बेस्ट सोशल मीडिया मार्केटिंग अवार्ड से नवाजा गया* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ कुशलगढ़ से 10 किलोमीटर दूर लोहारिया गांव में जन्मे चिरायु पुत्र मनोज पडियार बचपन से ही कुछ अलग करने की सोच थी उसके चलते कुशलगढ़ निजी विद्यालय में अध्यापन करने के पश्चात जयपुर सोशल मीडिया मार्केटिंग कंपनी के माध्यम से छोटे उद्यमी और बड़े उद्यमियों को बिजनेस और मार्केटिंग की जानकारी और उन्हें सफल बनाने का कंपनी कार्य कर रही है *द ब्रांड मेकर पर्सनैलिटी अवार्ड चिरायु पडियार* को बेस्ट सोशल मीडिया मार्केटिंग कंपनी अवार्ड से अभिनेत्री शाह जहान ने जयपुर में आयोजित एक समारोह में नवाजा गया चिरायु की सफलता पर क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया भाजपा के वरिष्ठ नेता लीला पडियार पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर, पंचायत समिति प्रधान कन्हीग रावत नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई उपाध्यक्ष नितेश बैरागी जनपद विजय सिंह खड़िया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसमुख लाल सेट जिला आयोजना समिति का सदस्य रजनीकांत खाब्या कलाल समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण ला...

दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू की मुख्य अतिथि में जनजातीय अनुसंधान* *अस्मिता अस्तित्व और विकास कार्यक्रम में गुरु गोविंद जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर इंद्र वर्धन त्रिवेदी प्रोफेसर डॉक्टर राकेश डामोर सहित प्रमुख शिक्षाविदों ने भाग लिया*

चित्र
*दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू की मुख्य अतिथि में जनजातीय अनुसंधान* *अस्मिता अस्तित्व और विकास कार्यक्रम में गुरु गोविंद जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर इंद्र वर्धन त्रिवेदी प्रोफेसर डॉक्टर राकेश डामोर सहित प्रमुख शिक्षाविदों ने भाग लिया* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*   *विकास के साथ जनजातियों की सांस्कृतिक पहचान बनी रहे*। *राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मु* सोमवार को आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ने 'स्वतन्त्रता संग्राम में जनजाती नायकों का योगदान' नामक पुस्तक का विमोचन होना गर्व की बात है। मुझे विश्वास है कि इस पुस्तक के माध्यम से देश भर में जनजातियों के संघर्ष और बलिदान की गाथाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार होगा। इतिहास हमें बताता है कि जनजाति समाज ने कभी भी गुलामी स्वीकार नहीं की। देश पर हुए सभी आक्रमणों का सबसे पहले जनजाति समाज ने ही प्रबल प्रतिकार किया। देश की उन्नति तभी हो सकती है जब हमारा युवा अपने गौरवशाली इतिहास को समझे, अपने देश एवं समाज की सुख-समृद्धि के सपने देखे, और उन्हें साकार करने के हर संभव प्रयास करे। प्रकृति के साथ जनजाति समाज का घनिष्ठ सं...

श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में हर्षोल्लास से मनाया गया लक्ष्मणगढ़ स्थापना दिवस*

चित्र
 *श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में हर्षोल्लास से मनाया गया लक्ष्मणगढ़ स्थापना दिवस* *श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में आज 1008 दीपक प्रज्वलित कर 101 हनुमान चालीसा पाठ के साथ मनाया गया लक्ष्मणगढ़ स्थापना दिवस* *लक्ष्मणगढ़* आज नगर की पुरातन संस्था श्री ऋषि कुल विद्यापीठ के द्वारा लक्ष्मणगढ़ नगर का स्थापना दिवस मनाया गया *संस्था प्रधान डॉक्टर रेखा शर्मा ने बताया कि ऋषि कुल विद्यापीठ में बड़ा मंदिर महंत श्री अशोक दास जी महाराज एवं ऋषि कुल विद्यापीठ के पूर्व प्राचार्य नटवरलाल जोशी के सानिध्य में लक्ष्मणगढ़ नगर का स्थापना दिवस 1008 दीपकों की रोशनी के साथ 101 हनुमान चालीसा पाठ का वाचन कर मनाया गया* नीलिमा शर्मा ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति भी दी मुख्य वक्ता सीबीओ साहब *रामनिवास जी शर्मा ने हनुमान नाम का एवं हनुमान चालीसा का सार्थक अर्थ को विस्तार से समझाते हुए सभी को अपनी वाणी से ओजस्वी ज्ञान प्रदान किया* संस्था प्रधान डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि *आज विद्यापीठ प्रांगण में लक्ष्मणगढ़ नगर को 215 वर्ष पूर्ण होने पर 216 वा स्थापना दिवस मनाया गया लक्ष्मणगढ़ नगर की स्थापना सीकर के तत्कालीन राव राजा लक्ष्मण सि...

इंटक नेता मंडल दत्त जोशी का श्रीगंगानगर में भव्य स्वागत कर्मचारियों की जवलंत समस्याओं पर की चर्चा...

चित्र
 इंटक नेता मंडल दत्त जोशी का श्रीगंगानगर में भव्य स्वागत कर्मचारियों की जवलंत  समस्याओं पर की चर्चा...  श्रीगंगानगर– इंटक यूनियन के प्रदेश सेक्रेट्री जनरल श्री रमेश कुमार व्यास के निर्देशानुशार हाल ही में मजदूरों के श्री लंका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार में भाग लेकर लौटे प्रांतीय विद्युत मजदूर फेडरेशन के सेक्रेट्री जनरल व श्रम सलाहकार बोर्ड राजस्थान सरकार के सदस्य श्री मंडलदत्त जोशी का श्रीगंगानगर पहुंचने पर बिजली घर मजदूर यूनियन  इंटक के जिला अध्यक्ष सुनील गिरी के नेतृत्व में भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया, जिलाध्यक्ष सुनील गिरी ने बताया कि आज श्री गंगानगर में आयोजित इस कार्यक्रम में कर्मचारियों की ज्वलंत समस्या के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें जिसमे ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने, निजीकरण रोकने अधिमांनता के आधार पार लगे कर्मचारियों को बाबू बनाने इंटरडिस्कॉम ट्रांसफर पॉलिसी बनाने समेत अनेक ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई श्री मंडल दत्त जोशी ने कहा कि सरकार सभी समस्याओं के समाधान को लेकर संवेदनशील हैं और गत दिनों सचिवालय में हुई ...

विप्र सेना विद्याधर नगर का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न*

चित्र
*विप्र सेना विद्याधर नगर का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न*  ब्राह्मण समाज के प्रगतिशील संगठन विप्र सेना की विद्याधर नगर विधानसभा इकाई का कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार 27 नवंबर को संपन्न हुआ सम्मेलन में विद्याधर नगर इकाई के सभी विप्र सेना कार्यकर्ता सम्मिलित हुए सम्मेलन में विप्र सेना द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारियां दी और संगठन से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया विद्याधर नगर विधानसभा अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा ने बताया संगठन को मजबूत करने के लिए डोर टू डोर संपर्क किया जाएगा विधानसभा में एव संगठन को मजबूत करने पर सहमति हुई विद्याधर नगर विधानसभा ब्राह्मण बाहुल्य मतदाता होने के बावजूद दोनों प्रमुख पार्टियों द्वारा अभी तक पिछले 20 सालों में ब्राह्मण प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया, संगठन के माध्यम से इस बार दोनों पार्टियों से यह मांग की जाएगी कि ब्राह्मण उम्मीदवार घोषित हो विद्याधर नगर इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा एवं सभी 42 वार्ड में सक्रिय कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाकर संगठन को मजबूत करना सर्वोपरि लक्ष्य रहेगा  कार्यकर्ता सम्मेलन में विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ के राष्ट...

कुशलगढ़ युवा जनजाति व्याख्याता युवा सरला भूरिया उपेक्षित* *बस्ती के बच्चों को शिक्षा को बढ़ावा देने पर इंडियन इंटरनेशनल पर्सनैलिटी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया*

चित्र
 *कुशलगढ़  युवा जनजाति व्याख्याता युवा सरला भूरिया उपेक्षित* *बस्ती के बच्चों को शिक्षा को बढ़ावा देने पर इंडियन इंटरनेशनल पर्सनैलिटी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया* जनजाति क्षेत्र की रहने वाली *युवा प्रोफ़ेसर सरला भूरिया पुत्री परिशित भूरिया* वर्तमान कोटा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिवाड़ी में सेवाएं दे रही है  *सरला ने संवाददाता ललित गोलेछा* को बताया कि मेरे पिताजी कोटा में रेलवे में कार्यरत थे  मैंने बचपन में देखा कि जनजाति वह उपेक्षित बस्ती में रह रहे बच्चों की शिक्षा का स्तर बहुत कमजोर पर मैंने पढ़ाई के दौरान सोचा था कि मैं अपने जीवन में तन मन धन से जनजाति क्षेत्र व उपेक्षित बस्ती में रहने वाले बच्चों को शिक्षित और उन्हें एक योग्य व्यक्ति निर्माण पर अपना समय इन बच्चों के विकास के लिए कार्य करने की ठानी  m.a. b.ed प्रोफेसर भूरिया ने बताया कि बचपन मेरे पापा मम्मी ने जिन अभाव में पल बढ़कर हमें पाला पोसा ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम हमारे जनजाति उपेक्षित बस्ती के बच्चों को उनके भविष्य सुधार के लिए शिक्षा जीवन में महत्वपूर्ण है  मैंने राज...

कुशलगढ़ दीपक उर्फ पिंटू जोशी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इंदौर पहुंचे राहुल गांधी का भव्य स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया*

चित्र
 *कुशलगढ़  दीपक उर्फ पिंटू जोशी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इंदौर पहुंचे राहुल गांधी का भव्य स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया* भारत जोड़ो यात्रा इंदौर पहुंची जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता स्वर्गीय महेश जोशी के पुत्र दीपक उर्फ पिंटू जोशी की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया व जोशी ने राहुल गांधी कोस्मृति चिन्ह भेंट किया स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया जानकारी अनुसार राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देशभर में बड़ी उत्साह से आम लोग और कार्यकर्ताओं पदाधिकारी साथ यात्रा में लंबा कारवां चल रहा है ,,,*जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश से डर नफरत बेरोजगारी और महंगाई खत्म करने का मकसद को लेकर निकाली जा रही है भारत जोड़ो यात्रा न्याय का हिंदुस्तान बनाना* जोशी ने कहा की यात्रा से 3700 किलोमीटर लंबी और पैदल चलने वाली पदयात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से प्रारंभ हुई जो जम्मू कश्मीर में संपन्न होगी इंदौर में यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ यात्र...

जन्मदिन पर रक्तदान शिविर में 83 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

चित्र
 जन्मदिन पर रक्तदान शिविर में 83 रक्तवीरों ने किया रक्तदान के के धांधेला पाटन(के के धांधेला):- निकटवर्ती ग्राम हसामपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विजय गुर्जर के जन्मदिन पर इंडियन डिफेंस एकेडमी कोटपूतली के तत्वाधान में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सनशाईन चैरिटेबल ब्लड सेंटर अलवर टीम द्वारा ब्लड संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में आये रक्त वीरों का सम्मान किया गया। इंडियन डिफेंस एकेडमी कोटपूतली के संचालक राकेश गुर्जर ने बताया कि रक्तदान शिविर में 83 रक्त वीरों ने रक्तदान किया। इस दौरान हसामपुर सरपंच प्रतिनिधि राकेश तंवर मुकेश हरिपुरा एकता चौधरी कोटपूतली संजय हरिपुरा सतीश ई मित्र सेवा केंद्र हरिपुरा लोकेश गोपालपुरा मुकेश खेतड़ी अजय उदयपुरवाटी राहुल हरसोरा अंकित हरिपुरा दीपेंद्र पंकज हंसराज कुमावत कैलाश राहुल उपस्थित रहे।

राज्य सरकार द्वारा मेघवाल समाज छात्रावास रेवदर की रजिस्ट्री पर 42 लाख की स्टॉम्प ड्यूटी माफ - सांसद डाँगी

चित्र
 राज्य सरकार द्वारा मेघवाल समाज छात्रावास रेवदर की रजिस्ट्री पर 42 लाख की स्टॉम्प ड्यूटी माफ - सांसद डाँगी आबूरोड। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने मेघवाल समाज के छात्रावास निर्माण हेतु रेवदर उपखण्ड मुख्यालय पर मेघवाल समाज द्वारा वर्ष 2018 में 6 बीघा क्रय की गई भूमि पर कृषि से अकृषि श्रेणी में छात्रावास प्रयोजनार्थ रूपान्तरण पश्चात् भूमि का पंजीयन मेघवाल समाज सेवा संस्थान रेवदर के नाम करवाने में लगने वाली लगभग 42 लाख रुपये की स्टॉम्प ड्यूटी राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा निवेश प्रोत्साहन योजना 2021 के तहत माफ करवायी सांसद डाँगी ने बताया कि अकृषि श्रेणी में रूपान्तरण के बाद भूमि की रजिस्ट्री मेघवाल समाज सेवा संस्थान के नाम करवाने में सबसे बड़ी बाधा इस अकृषि भूमि पर लगने वाली भारी स्टाम्प ड्यूटी थी जो लगभग भूमि की डीएलसी कीमत के 5 प्रतिशत के बराबर यानी लगभग 50 लाख रूपये थी और यह राशि संस्थान के लिए वहन करना आसान नहीं था। इस संबंध में संस्थान द्वारा रजिस्ट्री की स्टाम्प ड्यूटी एवं पंजीयन शुल्क माफ करवाने हेतु लगातार हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे थे परन्तु कोई समाधन नहीं निकला मेघवाल समाज ...

ताराचन्द वर्मा बने जिला सोशल मीडिया टीम के सदस्य*

चित्र
 *ताराचन्द वर्मा बने जिला सोशल मीडिया टीम के सदस्य*  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी व जिला संगठन संरचना महामंत्री भंवर लाल वर्मा की अनुशंसा पर जिला भाजपा ने दांतारामगढ़ भाजपा के सक्रिय कार्यकर्त्ता व जिला कार्यकारिणी सदस्य ताराचन्द वर्मा जालूण्ड को जन आक्रोश यात्रा की जिला सोशल मीडिया टीम का सदस्य मनोनित किया है। भाजपा संगठन के प्रति वर्मा की लगन व निष्ठा को देखते हुए सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विष्णु काबरा ने रविवार को उनका मनोनयन किया। वर्मा के अलावा भाजपा के 13 अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओं का मनोनयन किया गया है। वर्मा को जन आक्रोश यात्रा का सोशल मीडिया का जिला सदस्य बनाए जाने पर उन्होंने भाजपा प्रदेश व जिला संगठन का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक एक प्रभारी व सह प्रभारी की नियुक्ति की गई है। दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से मुकेश भदाला को प्रभारी व प्रहलाद सिंह को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है तथा जिला टीम में वर्मा के अलावा शकुंतला कुमावत दांता को भी सदस्य नियुक्त किया गया है।