संदेश

सितंबर 14, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विश्वकर्मा पुलिस द्वारा करवाया गया अवैध कब्जा तथा न्यायालय के स्टेट ऑर्डर को बताया फर्जी करवा दिया भूमाफियाओं को निर्माण परिवादी सरवन गुर्जर न्याय के लिए भटक रहा है न्याय नहीं मिलने पर पारिवादी श्रवण गुर्जर करेगा आत्मदाह*

चित्र
 *विश्वकर्मा पुलिस द्वारा करवाया गया अवैध कब्जा तथा  न्यायालय के स्टेट ऑर्डर को बताया फर्जी करवा दिया भूमाफियाओं को निर्माण  परिवादी सरवन गुर्जर न्याय के लिए भटक रहा है न्याय नहीं मिलने पर पारिवादी श्रवण गुर्जर  करेगा आत्मदाह*  जयपुर विश्वकर्मा रोड नंबर 17 ग्राम बढ़ाना के निवासी सरवन लाल गुर्जर की जमीन खसरा नंबर 1067 1068 1074 तीन बीघा 98 हैकटयर ग्राम बढ़ारना आमेर जयपुर में थी जिस पर पुलिस थाना द्वारा अपने चाहतों को कब्जा करने में मदद की गई तथा करीब दो बीघा जमीन पर फर्जी सरकारी समितियां एवं भू माफियाओं द्वारा अवैध पट्टा ले जाने के  कारण पुलिस द्वारा अपने संरक्षण में निर्माण करवाया गया तथा कब्जा भू माफिया को कराया गया  जानकारी के अनुसार श्रवण पुत्र हीरालाल जाति गुर्जर निवासी बढ़ारना रोड नंबर 17 जयपुर की खसरा नंबर 1067 1068 1074 पुश्तैनी तीन रकवा०98  हेक्टर जमीन पर पुलिस थाना द्वारा मिली भगत कर अवैध कब्जाधारियों को वह भू माफियाओं को वहां पर खड़े होकर कब्जा कराया गया जबकि उपरोक्त खशरों पर माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 15, 10 ,25 तक  स्टे आर्डर ह...

भारत गौरव ट्रेन से करें चार ज्योतिर्लिंग व स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दर्शन

चित्र
 भारत गौरव ट्रेन से करें चार ज्योतिर्लिंग व स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दर्शन नई दिल्ली, सितम्बर 2025 : चार ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यात्रा’ के लिए विशेष भारत गौरव एक्सप्रेस चलाने का फैसला लिया गया है। नौ दिवसीय यात्रा पैकेज में देश के चार प्रमुख ज्योतिर्लिंग मंदिरों के साथ आधुनिक भारत की पहचान बन चुके स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दर्शन कराया जाएगा। इस भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का संचालन 25 अक्तूबर से शुरू होगा। यात्रा की शुरुआत अमृतसर से होगी और इसमें जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली कैंट और रेवाड़ी से यात्री ट्रेन में सवार हो सकेंगे। इस यात्रा में उज्जैन के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर, द्वारका के नागेश्वर तथा सोमनाथ (गिर-सोमनाथ) ज्योतिर्लिंग मंदिरों के साथ गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर और केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दर्शन कराया जाएगा। ट्रेन में कुल 762 यात्री यात्रा कर सकेंगे। इन्हें इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कम्फर्ट श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा। किराया 19,555 रुपये से 39,410 रुपये प्रति यात्री तक होगा। पैकेज में शाकाहारी भोजन, आवास, ट्रांसफर, ...

संयुक्त निदेशक चूरू संभाग बजरंग लाल स्वामी ने स्काउट गाइड का कार्यालय का अवलोकन

चित्र
 संयुक्त निदेशक चूरू संभाग बजरंग लाल स्वामी  ने  स्काउट गाइड का कार्यालय का अवलोकन  सभी संस्था प्रधान शाला दर्पण पर स्काउट गाइड गतिविधि का इंद्राज करें-संयुक्त निदेशक संयुक्त निदेशक शिक्षा  संभाग चूरु बजरंग लाल स्वामी ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर आकस्मिक रूप से पहुंचकर विजिट की बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर से स्काउट गाइड से संबंधित समय जानकारी प्राप्त की इस अवसर पर स्काउटिंग का सत्र 2024- 25 का प्रतिवेदन संयुक्त निर्देशक महोदय को प्रदान किया गया। अच्छे प्रशासन के लिए धन्यवाद दिया इस अवसर पर जिले के समस्त विद्यालय में सक्रिय रूप से स्काउटिंग गाइडिंग संचालित करने हेतु निर्देश प्रदान किये है। शाला दर्पण पर स्काउट गाइड का गतिविधि का   निदेशक महोदय माध्यमिक शिक्षा के निर्देशानुसार स्काउट गाइड गतिविधि की जानकारी अपलोड करने हेतु आवश्यक जानकारी प्राप्त की  जिन विद्यालयों ने अभी तक शाला दर्पण पर अपलोड नहीं की है उनसे तुरंत अपलोड करवाने हेतु निर्देश दिए। सदर 2024 -25 में शानदार उपलब्धियां, त्रिची स्काउट गाइड डायमंड जुबली जंबूर...

स्पोर्ट्स जॉन एकेडमी बगड़ में 69 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 26 का आज हुआ शुभारंभ

चित्र
 स्पोर्ट्स जॉन एकेडमी बगड़ में  69 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 26 का आज हुआ शुभारंभ प्रतियोगिता के आयोजक व स्पोर्ट्स जोन अकादमी के डायरेक्टर श्रीमान राकेश जी सैनी ने बताया कि 17 व 19 वर्षीय कराटे व वुशु प्रतियोगिता का शुभारंभ,आरंभ पब्लिक स्कूल की सहभागिता के साथ हुआ है और कार्यक्रम की शुरुआत जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री हिमांशु सिंह की ओपनिंग स्पीच से की गईं। कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट और समापन ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता के आयोजक आरंभ पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमान सुनील श्रीवास्तव सर ने चीफ गेस्ट श्रीमान हिमांशु सिंह जी को माला व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया और एकेडमी की छात्राओं ने तिलक कर अतिथि सत्कार किया। मुख्य अतिथि मीरा इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष श्रीमान प्रवीण कृष्णिया व विशिष्ट अतिथि श्रीधर यूनिवर्सिटी से प्रो वाइस चांसलर श्रीमान ओ पी गुप्ता और श्रीमती मोहिनी द्विवेदी और श्री अनूप जी सैनी अतिरिक्त कोषाधिकारी झुंझुनू व श्रीमान राम सिंह जी सैनी तहसीलदार रहे। सभी अतिथियों का तिलक कर और माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर आभार ...

झुंझुनूं जिले की स्काउटिंग के पुरोधा गुरूदेव श्री भंवर सिंह जी शेखावत का पचलंगी में विशेष सम्मान

चित्र
 🌈💐🎀 गुढ़ागौड़जी, उदयपुरवाटी और नवलगढ़ ही नहीं बल्कि झुंझुनूं जिले की स्काउटिंग के पुरोधा गुरूदेव श्री भंवर सिंह जी शेखावत का पचलंगी में विशेष सम्मान । आपने नाहर सिंह जी के साथ मिलकर पचलंगी में हर वर्ष होने वाले इस आयोजन में पहले सपरिवार स्वर्गीय डॉ.आनंद कुमार जी और अब एडवोकेट अंकुर जी शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किए जाने वाले हर आयोजन को अपनी सम्पूर्ण टीम के साथ सफल बनाया है।💐🎀🙏

राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर गोष्ठी का आयोजन, साहित्यकारों ने पढ़ी रचनाये

चित्र
 राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर गोष्ठी का आयोजन, साहित्यकारों ने  पढ़ी रचनाये सुभाष तिवारी लखनऊ  पट्टी नव प्रभात एकेडमी भरोखन में रविवार को हिंदी दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। उसके बाद काव्य गोष्ठी की शुरुआत हुई।  जिसमें साहित्यकारों ने अपनी रचनाये सुनाई। बेल्हा के पावन धाम के रचनाकार जयराम पाण्डेय राही जी हिंदी माथे की बिंदी रचना पढ़ी तो लोग तालिया बजाने लगे। हमदम प्रतापगढ़ी ने हिंदी और उर्दू को बहन मानते हुए कविता पढ़ी तो लोग भाव विभोर हो उठे। कार्यक्रम में लोगो संबोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे रामबोध पाण्डेय ने कहा कि हिंदी हमारी सांस्कृतिक चेतना की ध्वनित भाषा है। राजेश्वरी प्रसाद खरे ने कहा कि हिंदी हमारी माँ के समान है सभी को हिंदी भाषा का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम को डाक्टर केपी सिंह जी, पवन सिंह आदि लोगो ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार रामबोध पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से , केपी सिंह पूर्व प्रवक्ता स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पूर्व अध्यापक राजेश्व...

जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव की तैयारियां पूर्ण*

चित्र
 *जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव की तैयारियां पूर्ण* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में आयोजित 6वें राज्य स्तरीय जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। इस महोत्सव में 9 जिलों से 600 स्काउट और गाइड सदस्य सहभागिता करेंगे। *महोत्सव की विशेषताएं* - *स्काउट और गाइड गतिविधियां*: विभिन्न आयु वर्ग के स्काउट और गाइड सदस्य भाग लेंगे, जिनमें 10 से 18 वर्ष के स्काउट और गाइड तथा 15 से 25 वर्ष आयु वर्ग के रोवर्स और रेंजर्स शामिल हैं। - *प्रदर्शनी और झांकियां*: जनजाति बाहुल्य जिलों से आई झांकियां और प्रदर्शनियां आकर्षण का केंद्र होंगी, जिनमें स्थानीय संस्कृति, कला और परंपराओं का प्रदर्शन किया जाएगा। - *सांस्कृतिक कार्यक्रम*: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्काउट और गाइड सदस्य अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। - *प्रशिक्षण और कार्यशालाएं*: स्काउटिंग और गाइडिंग के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य - *युवाओं को स्काउटिंग और गाइडिंग के माध्यम से सामुदायिक सेव...

धार में विद्यालय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ

चित्र
 धार में विद्यालय लॉन टेनिस  प्रतियोगिता का शुभारंभ उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार की मेजबानी में 69वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय बालक एवं बालिका लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आगाज  हुआ। द्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय लैक्रॉज खिलाड़ी विशाखा मेघवाल, मीरा दौजा एवं डाली गमेती थे । विशिष्ट अतिथि ऊकार प्रधानाचार्य भावना बत्रा, बड़ंगा प्रधानाचार्य  हेमलता पोरवाल, राजस्थान शारीरिक शिक्षा संघ के राज्य महामंत्री भेरू सिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य वक्ताराम गमेती, समाजसेवी कमलेश पालीवाल थे । अध्यक्षता पीईईओ धार डॉ सत्य नारायण सुथार ने की । प्रतियोगिता संयोजक भारत भूषण जोशी के अनुसार उद्घाटन समारोह के पश्चात अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बालिका वर्ग के दलीय एवं व्यक्तिगत स्पर्धा के आरंभिक मुकाबले प्रारंभ करवाए । इस अवसर पर नारायण सिंह राजपूत, मुख्तार अहमद, मधु शेखावत, दीपा राणावत, सुनील नकवाल, जगदीश सिंह, प्रेम गवारिया, पंकज शर्मा,मोहन सालवी, खेमराज गमेती आदि उपस्थित थे।

हिंदी दिवस पर डा कुंजन और डा विप्लवी को राज्य सरकार की ओर से पत्रकारिता श्रेणी में "पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय" पुस्तक पर इस साल का हिंदी सेवा पुरस्कार*

चित्र
 *हिंदी दिवस पर डा कुंजन और डा विप्लवी को राज्य सरकार की ओर से पत्रकारिता श्रेणी में "पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय" पुस्तक पर इस साल का हिंदी सेवा पुरस्कार* जयपुर/उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर में पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ कुंजन आचार्य और स्वतंत्र पत्रकार डॉ विजय विप्लवी को राजस्थान सरकार के भाषा विभाग की ओर से रविवार को हिंदी दिवस पर जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय सभागार में राज्य स्तरीय समारोह में  पत्रकारिता क्षेत्र का इस साल का हिंदी सेवा पुरस्कार उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने प्रदान किया। उक्त पुरस्कार  उनकी  पुस्तक "पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय" पुस्तक के लिए संयुक्त लेखन के लिए दिया गया। पुरस्कार के रूप में दोनों को पचास हज़ार का चेक, शाल, श्रीफल और पुस्तकें और प्रशस्ति पत्र दिया गया। उपमुख्यमंत्री के साथ शासन सचिव  कार्मिक विभाग केके पाठक, शासन सचिव स्कूल शिक्षा भाषा एवं पुस्तकालय विभाग भाषा एवम पुस्तकालय कृष्ण कुणाल, शासन सचिव अनुपमा जोरवाल,  मनीष गोयल और तकनीकी विषयों के देश के जाने माने व...

मेवाड़ से शुरू हुआ यह शास्त्रार्थ निरंतर प्रवाहित रहना चाहिए - हनुमान सिंह

चित्र
 मेवाड़ से शुरू हुआ यह शास्त्रार्थ निरंतर प्रवाहित रहना चाहिए - हनुमान सिंह -भारतीय कालगणना और ज्योतिष विषयक संगोष्ठी में अखिल भारतीय विद्वत समिति बनाकर प्रतिष्ठा को पुनर्स्थापित करने का संकल्प  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मेवाड़ की धरती पर भारतीय कालगणना, पंचांग और ज्योतिष पर इस मंथन को शास्त्रार्थ कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी, क्योंकि जिस तरह भारतीय परम्परा में किसी भी सिद्धांत को शास्त्रार्थ से स्थापित करने की परम्परा रही है, उसी प्रकार दो दिन की इस संगोष्ठी में विद्वतजनों ने भारतीय कालगणना की प्राचीनता और वैज्ञानिकता को प्रतिपादित करने में महत्वपूर्ण संदर्भ शोधपत्रों के माध्यम से प्रस्तुत किए हैं। आवश्यकता है कि इस क्रम की निरंतरता को प्रवाहमान बनाए रखने की और मेवाड़ से शुरू हुई इस पहल को अखिल भारतीय स्तर पर विद्वत समिति बनाकर विश्व के समक्ष भारत की प्राचीन ज्ञान परम्परा को पुनर्स्थापित करने का प्रयास करने की।  यह बात रविवार को प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में भारतीय कालगणना, पंचांग और ज्योतिष विषय पर चल रही अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन पर मु...

देशभक्ति से ओतप्रोत रहा अग्र संगम-2025, सिन्दूर नृत्य और ऑपरेशन सिन्दूर की प्रस्तुतियों ने जगाया जज्बा

चित्र
 देशभक्ति से ओतप्रोत रहा अग्र संगम-2025, सिन्दूर नृत्य और ऑपरेशन सिन्दूर की प्रस्तुतियों ने जगाया जज्बा -बार-बार भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष गूंजता रहा -समाज को संगठित होना होगा-के के गुप्ता -हजारों अग्रवाल समाज के लोग कार्यक्रम में हुए शामिल -समाज के दिग्गज लोगों की रही उपस्थिति -राजनीति में भागीदारी बढाने की आवाज भी उठी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन संभागीय प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया उदयपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन की युवा ईकाई उदयपुर जिला अग्रवाल युवा सम्मेलन की ओर से आयोजित अग्र संगम-2025 सुखाडिया रंगमंच पर भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। खचाखच भरे रंगंच पर सिन्दूर आरती और ऑपरेशन सिन्दूर जैसी प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया और बार-बार भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष गूंजता रहा। इंडियन आइडल फेम पिकोसा की ग्रैंड परफॉर्मेंस ने भी सभी का दिल जीत लिया। समारोह में अग्रवाल समाज के दिग्गज उद्योगपतियों ने भी शिरकत की और साथ ही राजनीति में अग्रवाल समाज की भागीदारी बढाने की मांग भी उठी।...

जयपुर रोड नंबर 17विश्वकर्मा जयपुर जहां पर खातेदारों की जमीन, 90 बी के फर्जी पट्टे भूमाफियाओं द्वारा बाट दिए गए

चित्र
 जयपुर रोड नंबर 17विश्वकर्मा जयपुर जहां पर खातेदारों की जमीन, 90 बी के फर्जी पट्टे भूमाफियाओं द्वारा बाट दिए गए जबकी खातेदार साफ-साफ बोल रहा है कि मैंने ये जमीन किसी को नहीं बेची है श्रवण पुत्र हीरालाल कल्याण पुत्र पांचू कान्हा पुत्र सुखवा कालूराम पुत्र भूरा किशनलाल पुत्र गुल्लाराम गणेश राम गुर्जर पुत्र पंचू एव अन्य भाई भी मौजूद रहे  परिवार के सभी सदस्य बता रहे हैं कि हमारी ज़मीन पर फर्जी सोसायटी द्वारा हसनपुरा  गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड जयपुर के द्वारा पट्टे वितरण कर दिए गए और दो और फ़र्जी सोसाइटी ऐसे हैं जिन्होनें भी फर्जी पट्टे बांट कर जमीन पर अवैध अतिक्रमण करवा रखा है काफी लम्बे समय से हम इसका संघर्ष कर रहे हैं कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं कर पा रहे हैं कोर्ट से हमे पूरा अधिकार मिल चुका है जो कागजों में लिखा हुआ है विश्वकर्मा पुलिस थाना अवैधकर्मी अतिक्रमण को क्यों नहीं हटवा रहा है खातेदारों की जमीन पर कोर्ट के आदेश का पालन पुलिस प्रशासन क्यों नहीं कर रहा है क्या भू-माफियाओं के जयपुर राजधानी के अंदर हौसले की बुलंद है पुलिस अपना कर्तव्य इमानदारी से क्यों नहीं नि...