संयुक्त निदेशक चूरू संभाग बजरंग लाल स्वामी ने स्काउट गाइड का कार्यालय का अवलोकन
संयुक्त निदेशक चूरू संभाग बजरंग लाल स्वामी
ने स्काउट गाइड का कार्यालय का अवलोकन
सभी संस्था प्रधान शाला दर्पण पर स्काउट गाइड गतिविधि का इंद्राज करें-संयुक्त निदेशक
संयुक्त निदेशक शिक्षा
संभाग चूरु बजरंग लाल स्वामी ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर आकस्मिक रूप से पहुंचकर विजिट की बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर से स्काउट गाइड से संबंधित समय जानकारी प्राप्त की इस अवसर पर स्काउटिंग का सत्र 2024- 25 का प्रतिवेदन संयुक्त निर्देशक महोदय को प्रदान किया गया। अच्छे प्रशासन के लिए धन्यवाद दिया
इस अवसर पर जिले के समस्त विद्यालय में सक्रिय रूप से स्काउटिंग गाइडिंग संचालित करने हेतु निर्देश प्रदान किये है।
शाला दर्पण पर स्काउट गाइड का गतिविधि का
निदेशक महोदय माध्यमिक शिक्षा के निर्देशानुसार स्काउट गाइड गतिविधि की जानकारी अपलोड करने हेतु आवश्यक जानकारी प्राप्त की
जिन विद्यालयों ने अभी तक शाला दर्पण पर अपलोड नहीं की है उनसे तुरंत अपलोड करवाने हेतु निर्देश दिए। सदर 2024 -25 में शानदार उपलब्धियां, त्रिची स्काउट गाइड डायमंड जुबली जंबूरी में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए के लिए बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट,जिला सीकर के समस्त स्थानीय संघ एवं जिले की टीम, स्काउट गाइड सदस्यों को बधाई दी ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें