धार में विद्यालय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ
धार में विद्यालय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ
उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार की मेजबानी में 69वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय बालक एवं बालिका लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आगाज हुआ। द्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय लैक्रॉज खिलाड़ी विशाखा मेघवाल, मीरा दौजा एवं डाली गमेती थे । विशिष्ट अतिथि ऊकार प्रधानाचार्य भावना बत्रा, बड़ंगा प्रधानाचार्य हेमलता पोरवाल, राजस्थान शारीरिक शिक्षा संघ के राज्य महामंत्री भेरू सिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य वक्ताराम गमेती, समाजसेवी कमलेश पालीवाल थे । अध्यक्षता पीईईओ धार डॉ सत्य नारायण सुथार ने की । प्रतियोगिता संयोजक भारत भूषण जोशी के अनुसार उद्घाटन समारोह के पश्चात अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बालिका वर्ग के दलीय एवं व्यक्तिगत स्पर्धा के आरंभिक मुकाबले प्रारंभ करवाए । इस अवसर पर नारायण सिंह राजपूत, मुख्तार अहमद, मधु शेखावत, दीपा राणावत, सुनील नकवाल, जगदीश सिंह, प्रेम गवारिया, पंकज शर्मा,मोहन सालवी, खेमराज गमेती आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें