हिंदी दिवस पर डा कुंजन और डा विप्लवी को राज्य सरकार की ओर से पत्रकारिता श्रेणी में "पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय" पुस्तक पर इस साल का हिंदी सेवा पुरस्कार*
*हिंदी दिवस पर डा कुंजन और डा विप्लवी को राज्य सरकार की ओर से पत्रकारिता श्रेणी में "पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय" पुस्तक पर इस साल का हिंदी सेवा पुरस्कार*
जयपुर/उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर में पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ कुंजन आचार्य और स्वतंत्र पत्रकार डॉ विजय विप्लवी को राजस्थान सरकार के भाषा विभाग की ओर से रविवार को हिंदी दिवस पर जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय सभागार में राज्य स्तरीय समारोह में पत्रकारिता क्षेत्र का इस साल का हिंदी सेवा पुरस्कार उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने प्रदान किया। उक्त पुरस्कार उनकी पुस्तक "पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय" पुस्तक के लिए संयुक्त लेखन के लिए दिया गया। पुरस्कार के रूप में दोनों को पचास हज़ार का चेक, शाल, श्रीफल और पुस्तकें और प्रशस्ति पत्र दिया गया।
उपमुख्यमंत्री के साथ शासन सचिव कार्मिक विभाग केके पाठक, शासन सचिव स्कूल शिक्षा भाषा एवं पुस्तकालय विभाग भाषा एवम पुस्तकालय कृष्ण कुणाल, शासन सचिव अनुपमा जोरवाल, मनीष गोयल और तकनीकी विषयों के देश के जाने माने विशेषज्ञ बालेंदु शर्मा दाधीच ने यह पुरस्कार प्रदान किया।
राजस्थान सरकार के भाषा एवं पुस्तकालय विभाग की ओर से प्रतिवर्ष हिन्दी भाषा में उत्कृष्ट लेखन कार्य करने वाले लेखकों की पुस्तक को पुरस्कृत करने की योजनान्तर्गत "हिन्दी सेवा पुरस्कार दिया जाता है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें