संदेश

जुलाई 28, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गृह कलह से त्रस्त महिला बच्चों संग नदी में कूदी

चित्र
 गृह कलह से त्रस्त महिला बच्चों संग नदी में कूदी सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़। गृह कलह से परेशान होकर एक महिला रविवार देर शाम अपने दो बेटों के साथ सई नदी में कूद गई। आसपास के लोगों की नजर पड़ने पर महिला को नदी से निकाल लिया गया, लेकिन दोनों बच्चों का देर रात तक पता नहीं चला था। अंधेरा हो जाने से तलाश भी रुक गई है।बताते है कि कोठा नेवढ़िया ढकवा सांगीपुर गांव के रामनाथ वर्मा की 43 साल की पत्नी श्यामा देवी मनाथ वर्मा का ससुर से अक्सर कहासुनी होती थी। रविवार शाम श्यामा अपने बड़े बेटे अनिकेत और छोटे पुत्र अंकित को लेकर घर से चल पड़ी। महिला पूरे तुला उपाध्यायपुर सई नदी के पास पहुंची। अचानक दोनों बच्चों को लेकर नदी में कूद गई।  यह देख आसपास खेतों, बाग में रहे ग्रामीण मदद को दौड़ पड़े। लोगों ने श्यामा देवी को बचा लिया, पर अनिकेत और अंकित दोनों भाई नदी की धारा में बहते चले गए। कुछ ही देर में सांगीपुर पुलिस पहंची। महिला को इलाज के लिए सांगीपुर सीएचसी ले आई। अब वह अपने कदम पर हाथ मलकर पछताने लगी कि उसने यह क्या कर दिया। इधर आनन-फानन थाना प्रभारी मनीष तिवारी ने सई नदी के बनिया नार घाट पर...

जनसुनवाई पोर्टल पर गलत रिपोर्ट लगाने का लगाया आरोप रविंद्र कुमार त्रिवेदी एडवोकेट

चित्र
 जनसुनवाई पोर्टल पर गलत रिपोर्ट लगाने का लगाया आरोप रविंद्र कुमार त्रिवेदी एडवोकेट सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ प्जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को जिले के पीड़ितों द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर दिए गए प्रार्थना पत्र के क्रम में गंभीर प्रकरण में प्रतापगढ़ जिले के कुछ थानें की पुलिस कर्मियों द्वारा फर्जी आख्या लगाकर जनसुनवाई पोर्टल में छेड़छाड़ करते हुए पीड़ितों द्वारा शिकायत श्रेणी की जगह मांग श्रेणी करते हुए शिकायत को किया जा रहा है स्पेशल क्लोज जिससे पीड़ित व्यक्ति दुबारा फीडबैक न दे सकें और डी0 एम0 एस0 पी0 की नजर में ईमानदार बने रहें एवं उनपर दंडात्मक कार्यवाही न हो |   इससे स्पष्ट है की जिले के कुछ थानें की पुलिस द्वारा अपने उच्चाधिकारियों के आदेश का पालन नहीं करती है | जिसकी शिकायत जनपद प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के साथ ही साथ माननीय मुख्यमंत्री जी , गृह सचिव एवं डी0 जी0 पी0 उत्तर प्रदेश आदि से करूंगा |

सनातन धर्मरक्षा परिषद रामसेना द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क किनारे बेचे जा रहे मांस,मुर्गा,मछली पर जताया विरोध

चित्र
 पट्टी प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी  सनातन धर्मरक्षा परिषद रामसेना द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क किनारे बेचे जा रहे मांस,मुर्गा,मछली पर जताया विरोध  सनातन धर्म परिषद के अनुसार हिंदुओं के लिए सावन का महीना सबसे पवित्र महीना होता है इस प्रकार के कृत्य से हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है  सनातन धर्म रक्षा परिषद राम सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने सीओ पट्टी को ज्ञापन देकर को जल्द से जल्द हटाने की मांग की  अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष विमल सिंह ने भी इस पर जताया विरोध  लाइसेंसी दुकानों को चिन्हित कर उन्हें स्कूल मंदिर चौराहा व सड़कों के किनारे से हटाकर एकांत स्थान पर खोले जाने और बेचे जाने की किया मांग दर्शन के हेतु व कावड़ यात्रा में शामिल दर्शनार्थियों को खुले में बिक रहे मांस से होती है दिक्कतें  क्षेत्राधिकारी से सभी थाना अध्यक्षों को आदेशित कर जल्द से जल्द हटाए जाने की किया अपील पूरा मामला प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील क्षेत्र का

बलिया वसूली कांड : आरोपी थानेदार ने गोरखपुर में किया सरेंडर

चित्र
 *बलिया वसूली कांड : आरोपी थानेदार ने गोरखपुर में किया सरेंडर * सुभाष तिवारी लखनऊ बलिया कांड में फरार नरही थाने के थानेदार पन्नेलाल कन्नौजिया ने गोरखपुर में सरेंडर कर दिया। दरअसल सुबह उनकी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया था। जानकारी होने के बाद थानेदार ने सरेंडर कर दिया। गोरखपुर के मूल निवासी पन्‍नेलाल 2012 में दरोगा बने थे। अगस्‍त 2022 में पन्‍नेलाल की नरही थाने पर तैनाती हुई थी। तब से लेकर बीते गुरुवार को निलंबन और मुकदमा दर्ज होने तक वह नरही थानाध्‍यक्ष पद पर ही रहे। 7 पुलिसकर्मियों समेत 23 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष नरही समेत 5 पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए थे। ADG ने तत्काल एक्शन लेते हुए कोरंटाडीह चौकी के सभी 6 पुलिसकर्मियों और थानाध्यक्ष नरही पन्ने लाल को सस्पेंड कर दिया। इनके खिलाफ वहीं FIR दर्ज हुई, जहां पर ड्यूटी करते थे।

अराजकता:* घर के सामने सो रहे बुजुर्ग पर हमला , बचाने दौड़ी युवती का काट दिया हाथ!

चित्र
  प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ *अराजकता:* घर के सामने सो रहे बुजुर्ग पर हमला , बचाने दौड़ी युवती का काट दिया हाथ! असलहे से लैस प्रतापगढ़ के दर्जन भर नकाबपोश बदमाशों ने कुनबे पर आधी रात बोल दिया हमला! बुजुर्ग मोहन लाल यादव पर टूट पड़े बदमाश, धारदार हथियार से कर दिया वार। गुहार मचाते बचाने दौड़ी युवती का काट दिया हाथ। दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग! ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर फायरिंग करते भागे बदमाश। मुंह से गमछा खुल जाने पर गांव के ही सूरज गिरी की हमलावर बदमाशों के साथ हुई पहचान! गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग और युवती का मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज। आधी रात बदमाशों के हमले से गांव में दहशत! मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी। गांव में चर्चा ,*गड़े धन की बाबत पूछताछ के लिए बुजुर्ग पर होता है हमला!* गांव में गड़े धन को खोदने के लिए प्रयासरत हैं इलाके के दबंग! पहले भी हुआ है बुजुर्ग पर सोते समय हमला! संदिग्ध है हल्का सिपाहियों की भूमिका ! सुरक्षा के लिए घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा तो नाराज हुआ सिपाही बोला-- "बगैर परमिशन कैसे लगाया कैमरा!" *चर्चा ---सिपाहियों ने ज...

सत्य-तथ्य और कथ्य लोगों के सामने आना चाहिए – आचार्य मनोज दीक्षित अखिल भारतीय साहित्य परिषद् बीकानेर महानगर इकाई द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया

चित्र
 सत्य-तथ्य और कथ्य लोगों के सामने आना चाहिए – आचार्य मनोज दीक्षित  अखिल भारतीय साहित्य परिषद् बीकानेर महानगर इकाई द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया                विभिन्न भाषाओं के साहित्यकारों का हुआ सम्मान       बीकानेर 28 जुलाई। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् बीकानेर महानगर इकाई द्वारा भव्य समारोह आयोजित कर होटल राजमहल के सभागार में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु का दर्जा भारतीय संस्कृति में सदा पूजनीय रहा है सत्य-तथ्य और कथ्य लोगों के सामने आना चाहिए। बीकानेर में शिक्षा के विकास हेतु बीकानेर महाराजा गंगासिंह और मदनमोहन मालवीय के सद्प्रयासों की सराहना की।       कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए साहित्य परिषद् के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. अन्नाराम शर्मा ने साहित्य परिषद् की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ. नरेश गोयल ने कहा साहित्य समाज की पूंजी ...

पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए

चित्र
 पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए । औरंगाबाद का नीहिर शर्मा पुत्र ओके शर्मा ने अपने दादा विनोद शर्मा पत्रकार जनतंत्र की आवाज चोमू एवं दादी उमा शर्मा की प्रेरणा से पर्यावरण की संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए और अपना जन्मदिन मनाया। इन पेड़ों की देखभाल माता आशा शर्मा करेगी।

हनुमान रोलानिया के निर्देशन में योग किया

चित्र
 हनुमान रोलानिया के निर्देशन में योग किया स्थाई योग कक्षा बराला फार्महाउस शाहीबाग गार्डन के सामने कचोलिया रोड चोमू पर योग कराया गया। इसमें सुरेश कुमार महरिया विकास अधिकारी जीवन बीमा निगम चोमू, मनोहर गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा पूर्व रीडर एवं महिला सदस्य अनीता पार्लर वाली, मीणा जांगिड़, किरण वर्मा उपस्थिति रही

एससी/एसटी रेलवे एसोसिएशन, जयपुर मण्डल के चुनाव संपन्न।* *श्री राम सिंह जयपुर मण्डल अध्यक्ष चुने गये*

चित्र
*एससी/एसटी रेलवे एसोसिएशन, जयपुर मण्डल के चुनाव संपन्न।*  *श्री राम सिंह जयपुर मण्डल अध्यक्ष चुने गये* जयपुर, 28 जुलाई, 2024 :-ऑल इंडिया एससी/ एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन, जयपुर मण्डल (उत्तर पश्चिम रेलवे) की मण्डल कार्यकारिणी के चुनाव आज दिनांक 28.7.2024 को जयपुर रेलवे स्टेशन स्थित एसोसिएशन के मण्डल कार्यालय, में सम्पन्न हुये। एसोसिएशन के ज़ोनल कोषाध्यक्ष श्री घासी राम नरेडिया, मुख्य चुनाव अधिकारी एवं श्री रामलाल मीना सहायक चुनाव अधिकारी ने उक्त चुनाव प्रक्रिया को लोकतांत्रिक ढंग से शांतिपूर्ण संपन्न करवाते हुए *श्री रामसिंह, मुख्य कार्यालय अधीक्षक जयपुर को मण्डल अध्यक्ष , श्री हजारी लाल मीना, मुख्य कार्यालय अधीक्षक जयपुर को मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष, श्री चरणदास मीना सीसीसीआर को मण्डल सचिव, श्री प्रेमचन्द वर्मा सीसीसीआर फुलेरा को मण्डल अतिरिक्त सचिव एवं श्री रामबाबू लाल डीसीएमआई जयपुर को मण्डल कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।* इस अवसर पर *एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ज़ोनल सचिव श्री बी एल बैरवा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर बधाई दी एवं संगठन हित में...

प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया

चित्र
 प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में आज तीसरे दिन ध्वजारोहण के समय मुख्य अतिथि अशोक कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि भारत भूषण बींवाल अध्यक्ष अंबेडकर युवक संस्था थोई ,प्रधान झाबरमल ,उपस्थित थे इस अवसर पर सचिव सुवालाल कुमावत आगंतुको का आभार व्यक्त किया इस दौरान स्थानीय संघ सहायक सचिव घासीराम वर्मा के 54वें जन्मदिवस पर सभी ने शुभकामनाएं दी व घासीराम वर्मा द्वारा अपने प्रथम विद्यालय में आम का पेड़ लगाकर अपना 54वां जन्मदिन स्काउट परिवार के साथ मनाया,इसके बाद प प्राथमिक उपचार के बारे में बताया गया, राज्य पुरस्कार दक्षता बैज स्वच्छता प्रोत्साहक, पब्लिक हेल्दी मैन और रूरल वर्कर फॉरेस्टर फार्मर के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई , रिकॉर्ड तैयार करना लॉग बुक कैसे बनाई जाती है यह समझाया गया इसके साथ ही राज्य पुरस्कार के पाठ्यक्रम की विभिन्न विधाओं, सामुदायिक सेवा समाज सेवा हाइक भ्रमण के बारे में बताया गया ,इस अवसर पर सचिव सुवालाल कुमावत ,सहायक सचिव घासीराम ...

अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*

चित्र
*अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे पर अनुरक्षण कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेल सेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेंगी  1. गाड़ी संख्या 19602, न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर रेल सेवा जो दिनांक 29.07.24 को न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग मुकरिया-कुमेदपुर-कटिहार होकर संचालित होगी।  2. गाड़ी संख्या 19615, उदयपुर- कामाख्या रेल सेवा जो दिनांक 29.07.24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग कटिहार-कुमेदपुर-मुकेरिया होकर संचालित होगी।

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ के कार्यकर्ताओं ने कावड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।।

चित्र
 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ के कार्यकर्ताओं ने कावड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।।* *इस अवसर पर कार्यकर्ता देवीसिंह कटारा,धनराज मईडा, तहसील संयोजक राकेश डामोर,हरिओम डामोर, अर्जुन ताबियार, राजेश हूवर , रौनक पंचाल, दिलीप सारेल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।।*

जहरीले सांप काटने से हुई 58 वर्षी अधेड़ की मौत

चित्र
 जहरीले सांप काटने से हुई 58 वर्षी अधेड़ की मौत सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी जहरीले सांप के काटने से 58 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत!मामला कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरमऊ विशुनदत्त निवासी जगतपति पांडेय को शनिवार शाम लगभग 6:30 बजे किसी जहरीले सांप ने काट लिया परिजनों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया वहां से डॉक्टरों ने स्वरूपरानी रेफर कर दिया इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जगतपति पांडेय वीरमऊ नहर एफसीआई गोदाम के पास चाय पान की दुकान चलाकर अपना जीवकोपार्जन करते थे शनिवार शाम लगभग 6:30 बजे किसी जहरीले सांप ने काट लिया।जगतपति पांडेय जी ने फोन के जरिए अपने भतीजे नीलेश पांडेय को सूचना दी।बगल गांव से लोग पहुँचकर जिला अस्पताल ले गए वहां एक घण्टे डॉक्टरों ने इलाज किया हालत गंभीर होता देख प्रयागराज स्वरूपरानी अस्पताल के लिए रेफर कर दिए जहां इलाज के दौरान डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।।