एससी/एसटी रेलवे एसोसिएशन, जयपुर मण्डल के चुनाव संपन्न।* *श्री राम सिंह जयपुर मण्डल अध्यक्ष चुने गये*


*एससी/एसटी रेलवे एसोसिएशन, जयपुर मण्डल के चुनाव संपन्न।*


 *श्री राम सिंह जयपुर मण्डल अध्यक्ष चुने गये*



जयपुर, 28 जुलाई, 2024 :-ऑल इंडिया एससी/ एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन, जयपुर मण्डल (उत्तर पश्चिम रेलवे) की मण्डल कार्यकारिणी के चुनाव आज दिनांक 28.7.2024 को जयपुर रेलवे स्टेशन स्थित एसोसिएशन के मण्डल कार्यालय, में सम्पन्न हुये।

एसोसिएशन के ज़ोनल कोषाध्यक्ष श्री घासी राम नरेडिया, मुख्य चुनाव अधिकारी एवं श्री रामलाल मीना सहायक चुनाव अधिकारी ने उक्त चुनाव प्रक्रिया को लोकतांत्रिक ढंग से शांतिपूर्ण संपन्न करवाते हुए *श्री रामसिंह, मुख्य कार्यालय अधीक्षक जयपुर को मण्डल अध्यक्ष , श्री हजारी लाल मीना, मुख्य कार्यालय अधीक्षक जयपुर को मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष, श्री चरणदास मीना सीसीसीआर को मण्डल सचिव, श्री प्रेमचन्द वर्मा सीसीसीआर फुलेरा को मण्डल अतिरिक्त सचिव एवं श्री रामबाबू लाल डीसीएमआई जयपुर को मण्डल कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।* इस अवसर पर *एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ज़ोनल सचिव श्री बी एल बैरवा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर बधाई दी एवं संगठन हित में एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया।* उन्होंने कहा कि हाल ही में महाप्रबंधक व प्रमुख मुख्य कार्मिक के साथ ज़ोनल स्तर पर संपन्न हुई अनौपचारिक बैठक में लगभग 70% मामलों का निपटारा हो गया है तथा लंबित मामलों पर भी शीघ्र कार्यवाही होगी।एसोसिएशन रेलवे बोर्ड स्तर पर भी अनौपचारिक बैठक आयोजित करने जा रही है जिसमें कुछ लंबित नीतिगत मामलों पर चर्चा होगी। *नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष श्री राम सिंह ने उपस्थित समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार प्रकट किया।*


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई