गृह कलह से त्रस्त महिला बच्चों संग नदी में कूदी

 गृह कलह से त्रस्त महिला बच्चों संग नदी में कूदी


सुभाष तिवारी लखनऊ


प्रतापगढ़। गृह कलह से परेशान होकर एक महिला रविवार देर शाम अपने दो बेटों के साथ सई नदी में कूद गई। आसपास के लोगों की नजर पड़ने पर महिला को नदी से निकाल लिया गया, लेकिन दोनों बच्चों का देर रात तक पता नहीं चला था। अंधेरा हो जाने से तलाश भी रुक गई है।बताते है कि कोठा नेवढ़िया ढकवा सांगीपुर गांव के रामनाथ वर्मा की 43 साल की पत्नी श्यामा देवी मनाथ वर्मा का ससुर से अक्सर कहासुनी होती थी। रविवार शाम श्यामा अपने बड़े बेटे अनिकेत और छोटे पुत्र अंकित को लेकर घर से चल पड़ी। महिला पूरे तुला उपाध्यायपुर सई नदी के पास पहुंची। अचानक दोनों बच्चों को लेकर नदी में कूद गई। 

यह देख आसपास खेतों, बाग में रहे ग्रामीण मदद को दौड़ पड़े। लोगों ने श्यामा देवी को बचा लिया, पर अनिकेत और अंकित दोनों भाई नदी की धारा में बहते चले गए। कुछ ही देर में सांगीपुर पुलिस पहंची। महिला को इलाज के लिए सांगीपुर सीएचसी ले आई। अब वह अपने कदम पर हाथ मलकर पछताने लगी कि उसने यह क्या कर दिया। इधर आनन-फानन थाना प्रभारी मनीष तिवारी ने सई नदी के बनिया नार घाट पर जाल लगवाया, किंतु बच्चों का कोई पता नही लग सका।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई