संदेश

जनवरी 29, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्रीन सेवियर्स ने किया आर.के.सिंह का सम्मान

चित्र
 ग्रीन सेवियर्स ने किया आर.के.सिंह का सम्मान उदयपुर 29 जनवरी। सेवानिवृत वन अधिकारियों की एसोसिएशन की मासिक बैठक अरण्य कुटीर में रिटायर्ड सीसीएफ राहुल भटनागर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में बुधवार 31 जनवरी को सेवानिवृत हो रहे संभागीय मुख्य वन संरक्षक राजकुमार सिंह का पगड़ी एवं उपरणा पहनाकर सम्मान किया गया। राहुल भटनागर ने बताया कि सिंह के कार्यकाल में अनसर्वेड़ वन भूमि लगभग 2 लाख हैक्टर का सर्वे/सैटलमेंट कराया गया जो पिछले लगभग 70 वर्ष से लम्बित था। आई.पी.एस. मथारू ने बताया कि श्री सिंह शुरू से मृदु स्वभाव एवं सुहद अधिकारी रहे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त वन अधिकारी ओंकारलाल मेनारिया, ओ.पी.शर्मा, सुहेल मजबूर, राजेन्द्र चौहान, एस.एन.शक्तावत, सतीश शर्मा, लायक अली, बृजपाल सिंह, दलपत सिंह राजपुरोहित एवं प्रताप सिंह उपस्थित रहें। वी.एस.राणा ने आभार जताया।

रिसेंट ट्रेंड्स इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस“ विषयक कार्यशाला

चित्र
 रिसेंट ट्रेंड्स इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस“ विषयक कार्यशाला उदयपुर 29 जनवरी। भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ऑनलाइन मोड पर फैकल्टी ऑफ़ साइंस विभाग के अंतर्गत कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग के तत्वावधान में आयोजित ‘‘रिसेंट ट्रेंड्स इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस“ विषय पर साप्ताहिक कार्यशाला सम्पन्न हुई। संस्थान के चेयरपर्सन कर्नल प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत, अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ एवं कुल सचिव मोहब्बत सिंह राठौड़ ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और शोधार्थियों को प्राप्त ज्ञान का लाभ लेने के प्रेरित किया। कार्यशाला संयोजक डॉ.रेणू राठौड़ एवं सह आयोजक डॉ.रितु तोमर, समन्वयक डॉ. नीलू झाला एवं समन्वयक डॉ. निशा तंवर ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में तमिलनाडु के प्रोजेक्ट इंजीनियर एवं मशीन लर्निंग एंड एनएलपी विशेषज्ञ शंकर वी ने इमेज जनरेशन के लिए जेनरेटिव एआई का इस्तेमाल, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग का इस्तेमाल, टैक्स जेनरेशन ट्रांसपोर्टेशन फॉर रिसर्च राइटिंग आदि पर सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक जानकारी दी।

लडकियाँ उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने के आरोप मे चार आरोपी गिरफतार, 30 सीमे 14 एटीएम कार्ड व 9 मोबाईल फोन जप्त

चित्र
 लडकियाँ उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने के आरोप मे चार आरोपी गिरफतार, 30 सीमे 14 एटीएम कार्ड व 9 मोबाईल फोन जप्त उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 29 जनवरी । पुलिस मुख्यालय राजस्थान द्वारा साईबर अपराध को रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक महोदय भुवण भुषण यादव द्वारा समस्त थानाधिकारीयो को साईबर काईम करने वालो नम्बरो को चिन्हित कर कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये जिस पर जिसकी पालना में लोकेन्द्र दादरवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उदयपुर के सुपरविजन व श्रीमती शिप्रा राजावत उप पुलिस अधीक्षक वृत नगर पुर्व उदयपुर के नेतृत्व में सवीना के थाना अधिकारी फूलचद टेलर पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सवीना द्वारा एक टीम का गठन किया गया टीम द्वारा चिन्हित मोबाईल नम्बरो की लॉकेशन के आधार पर दिनांक 28.01.2024 को एकलिगपुरा मे किराये के मकान से चार व्यक्ति कमशः (1) संतोष पाटीदार पिता देवीलाल पाटीदार उम्र 21 साल जाति पाटीदार निवासी गांव पारडा जानी थाना आसपुर जिला डुंगरपुर (2) शंकर पाटीदार पिता भूरालाल पाटीदार उम्र 22 साल जाति पाटीदार निवासी गांव पारडा जानी थाना...

जश्ने इमामे आज़म अबु हनीफा (र.अ.) 17 फरवरी को मल्लातलाई मस्जिद चौक में

चित्र
 जश्ने इमामे आज़म अबु हनीफा (र.अ.) 17 फरवरी को मल्लातलाई मस्जिद चौक में उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 29 जनवरी। आगामी 17 फरवरी को शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप की ओर से  मल्लातलाई मस्जिद चौक में जश्ने इमामे आजम अबू हनीफा (र.अ.)   मनाया जाएगा । इस जश्न की तैयारी को लेकर एक बैठक ग्रुप के सदस्य द्वारा आयोजित की गई ग्रुप मेंबर अब्दुलर्र‌उफ ने बताया कि इस जश्न में हजरत मौलाना हाशमी नूरी साहब काशीपुर शिरकत करेंगे वह जश्न की सदारत  मस्जिद के मौलाना हजरत इश्हाक अकबरी नक्शबंदी द्वारा की जाएगी।इस बैठक में शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप के मेम्बर आजाद शेख, मोहम्मद शैबान,सादाब अली, बुलबुल भाई, नवाब खान, मकसूद, अब्दुल करीम, आफताब सहित अहले सुन्नत ग्रुप के सदस्य बैठक में उपस्थित थे।

रैपिडो ने उदयपुर में किया अपने कैप्टन्स को सम्मानित, उनकी सफलता का जश्न मनाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए मंच उपलब्ध कराया

चित्र
 रैपिडो ने उदयपुर में किया अपने कैप्टन्स को सम्मानित, उनकी सफलता का जश्न मनाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए मंच उपलब्ध कराया   उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 29 जनवरी। भारत में राईड उद्योग में बदलाव लाने वाले ऐप रैपिडो ने उदयपुर में अपनी पहली रिवॉर्ड्स एण्ड रिकॉग्निशन सेरेमनी का आयोजन किया और अपने कैप्टन्स की कड़ी मेहनत एवं उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया। उदयपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में 250 कैप्टन्स शामिल हुए, जहां रैपिडो की प्रगति में उनके गहरे प्रभाव पर रोशनी डाली गई।  पुरस्कार वितरण और इंटरैक्टिव गतिविधियों के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में कैप्टन्स ने चुनौतियों से निपटने की अपनी प्रेरणादायी कहानियों को साझा किया और उन्हें आर्थिक स्थिरता प्रदान करने में रैपिडो की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी बताया। साथ ही कैप्टन्स के प्रभावशाली कार्यों को सम्मानित करते हुए रैपिडो ने उन्हें व्यवहारिक उपहार दिए जैसे माइक्रोवेव, स्मार्टवॉच, पावर बैंक, वायरलैस ईयरफोन और अन्य आकर्षक गिफ्ट हैम्पर। इस तरह रैपिडो की विकास यात्रा में कैप्टन्स की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की ग...

हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल* *रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार*

चित्र
 *हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल* *रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार* उदयपुर /जयपुर, (जनतंत्र की आवाज) 29 जनवरी। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 07115/07116, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हैदराबाद से दिनांक 02.02.24 से 29.03.24 तक एवं जयपुर से दिनांक 04.02.24 से 31.03.24 तक विस्तार किया जा रहा है।   उपरोक्त रेल सेवा के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।

पशु कल्याण संबंधी प्रचार सामग्री का वितरण

चित्र
 पशु कल्याण संबंधी प्रचार सामग्री का वितरण उदयपुर 29 जनवरी। पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित पशुकल्याण पखवाड़ा के तहत शहर के चेतक चौराहे पर पशु कल्याण संबंधी प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान के डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि पशुपालन डिप्लोमा के विद्यार्थियों ने पशुओं के कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के साथ जीवों के प्रति दया-प्रेम का संदेश देते लिफलेट-पेम्फलेट वितरित किये और ग्रामीणों को पशु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। इस पखवाड़े के तहत आोजित कार्यक्रम में डॉ. छंगाणी के साथ डॉ. सुरेश शर्मा व डॉ. पदमा मील ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

अग्रवाल समाज की सक्रिय सेविका विमला अग्रवाल का निधन

चित्र
 अग्रवाल समाज की सक्रिय सेविका विमला अग्रवाल का निधन  उदयपुर, 29 जनवरी। राजकीय सेवा से सेवानिवृत और अग्रवाल वैष्णव समाज की अत्यधिक सक्रिय समाज सेविका विमला अग्रवाल का रविवार तड़के निधन हो गया। वे 78 वर्ष की थी। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वर्गीय श्रीमती विमला अग्रवाल सामाजिक कार्य में बहुत ही सक्रिय थी और मंच संचालन में करती थी। समाचार पत्रों की नियमित पाठक भी रही। उन्होंने जिला परिषद कार्यालय में भी कुछ सालों तक सेवाएं दी। हिरण मगरी सेक्टर 11 स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पद को भी सुशोभित किया। विभिन्न सरकारी सेवा पद पर कार्य करने के बाद भी आध्यात्मिक प्रवृत्ति की होने के कारण हमेशा प्रसिद्धी से दूर रही। पुत्र अक्षय अग्रवाल ने बताया कि रविवार को शाम 5:30 बजे उनका अंतिम संस्कार सवीना स्थित मोक्ष धाम में किया गया। जिसमें समाज सदस्यों के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हुए।  सुपुत्र अक्षय अग्रवाल ने बताया कि वे सहज सरल और मिलनसार प्रवृत्ति की महिला थी। सदैव सामाजिक कार्यों में एवं भूमिका निभाती थी और समाज के साथ चलती थी...

एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में दून स्टार एफसी, देहरादून ने एस.टी.एफ.सी, कश्मीर को हरा कर जीता टूर्नामेंट, अंतिम समय में दागा एक गोल

चित्र
 एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में दून स्टार एफसी, देहरादून ने एस.टी.एफ.सी, कश्मीर को हरा कर जीता टूर्नामेंट, अंतिम समय में दागा एक गोल   जिंकसिटी में 44वें संस्करण का समापन, 10 दिनों के भव्य एमकेएम टूर्नामेंट में देश भर से भाग लेने वाली 12 टीमों ने रोमांचक प्रदर्शन किया, 25 हजार से अधिक दर्शक ने लिया मैचों का आनंद मुख्य अतिथि, पूर्व भारतीय टीम फुटबॉलर और सचिव, तेलंगाना फुटबॉल एसोसिएशन गणपति पालगुना, और जावर ग्रुप ऑफ माइन्स के आईबीयू सीईआ राम मुरारी, ने विजेता टीम को एमकेएम ट्रॉफी सौंपी   उदयपुर, 29 जनवरी 2024। राज्य की सबसे बड़ी युवा खिलाडियों की प्रतियोगिताओं में से एक, एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट ने अपने 44वें संस्करण का जावर के एमकेएम स्टेडियम में सफलतापूर्वक समापन किया, जिसमें दून स्टार एफसी देहरादून की टीम विजयी रही। जावर में एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन 20 जनवरी को समारोह के साथ शुरू हुआ। जावर माइंस मजदूर संघ के सहयोग से हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित 10 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में देश भर से भाग लेने वाली 12 टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट ने जि...

परीक्षा पे चर्चा* के सातवें संस्करण में आलोक गुरुकुल परिवार हिरण मगरी शाखा के छात्र-छात्राओं ने दिखाया उत्साह

चित्र
*परीक्षा पे चर्चा* के सातवें संस्करण में आलोक गुरुकुल परिवार हिरण मगरी शाखा के छात्र-छात्राओं ने दिखाया उत्साह उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 29 जनवरी। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी द्वारा छात्र शक्ति के विकास हेतु मार्गदर्शन हेतु उनके उत्साहवर्धन हेतु परीक्षा पर चर्चा* कार्यक्रम सतत बच्चों को संस्कार उत्साह और मार्गदर्शन दे रहा है आज प्रातः 11:00 बजे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जब परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आगाज किया तो बच्चों ने बहुत ही ध्यान से आपकी बात को सुना और आत्मसात किया यह एक ऐसी शैक्षिक मार्गदर्शन है जिसमें बच्चे यशस्वी प्रधानमंत्री की बात को सुनकर उत्साहित है अपने जीवन में हर एक बात को उतार भी रहे हैं

निगम आयुक्त ने अल सवेरे किया औचक निरीक्षण। शहर की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा। काम में लापरवाही पर 2 सेक्टर प्रभारी को थमाई चार्जशीट।

चित्र
 निगम आयुक्त ने अल सवेरे किया औचक निरीक्षण। शहर की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा। काम में लापरवाही पर 2 सेक्टर प्रभारी को थमाई चार्जशीट। उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 29 जनवरी। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने सोमवार को शहर की सफाई व्यवस्थाओं का औचक निरिक्षण करते हुए निगम सेक्टर ऑफिस की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की, इस दौरान ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के कारण 2 सेक्टर प्रभारियों को चार्ज शीट देने के आदेश जारी किए।  निगम आयुक्त राम प्रकाश ने सोमवार को अल सवेरे शहर की सफाई व्यवस्थाओं का औचक निरिक्षण किया। आयुक्त सर्वप्रथम शिक्षा भवन चौराहे पर स्थित कचरा स्टैंड पहुंचे वहां पर हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा से जल्द व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।  सेक्टर व्यवस्था से हुए अवगत। निगम आयुक्त राम प्रकाश शहर की सफाई व्यवस्था में निगम द्वारा शहर को 11 सेक्टर में बांटने की कार्यप्रणाली से अवगत हुए। आयुक्त ने सुबह सेक्टर 1, 2, 3, 4 व 7 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अंबापोल स्तिथ सेक्टर कार्यालय 3 पर डोर टू डोर वाहन रजिस...

निगम के 24 सफाई कर्मी बने जमादार। उपमहापौर ने सौपा पदोन्नति पत्र।

चित्र
 निगम के 24 सफाई कर्मी बने जमादार। उपमहापौर ने सौपा पदोन्नति पत्र।   उदयपुर। सोमवार को नगर निगम के 24 सफाई कर्मियों को जमादार के पद पर पदोनत किया गया जिनके पदोन्नति पत्र उप महापौर पारस सिंघवी द्वारा दिए गए। नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि सोमवार को नगर निगम में विभागीय कार्यवाही संपूर्ण कर योग्यता रखने वाले 24 सफाई कर्मियों को जमादार पद पर नियुक्ति दी गई। सिंघवी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार 15 महिलाओं को भी जमादार बनाया गया है जो विभाग द्वारा सर्वश्रेष्ठ कार्य है, साथ ही 9 पुरुषों को भी जमादार पद पर पदोन्नति मिली है। सिंघवी ने सबके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने पदोन्नति पत्र सौपे। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा भी उपस्थित रहे।

जलवायु एवं मौसम संबंधी भविष्यवाणी पर प्रशिक्षण

चित्र
 जलवायु एवं मौसम संबंधी भविष्यवाणी पर प्रशिक्षण  उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 29 जनवरी। गाँव केसर तहसील कुम्भलगढ़ जिला राजसमन्द में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं मिनीस्ट्री ऑफ अर्थ साइस भारत सरकार के सयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण कृषि मौसम सेवा (GKMS) परियोजना के तहत 95 कृषको को बदलते जलवायु एवं मौसम सम्बन्धित भविष्यवाणी पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। पुरियोजना प्रभारी डॉ जगदीश चौधरी ने किसानों का स्वागत करते हुए मौसम सम्बन्धित भविष्यवाणी एवं वातावरणीय कारकों के फसलों पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा की। डॉ अमित कुमार ने कम तापमान, पाला से होने वाले नुकसान एवं उससे बचाव पर विस्तृत चर्चा की। डॉ पीयूष चौधरी ने बदलते मौसम में विभिन्न फसलों में की जाने वाली कृषण क्रियाओं के बारे में बताया। सदीप बुढानिया ने मौसम सम्बन्धित जानकारीयो के डिजिटाईलेशन एवं कृषकों में उसकी उपयोगिता एवं महत्य पर प्रकाश डाला। सावरिया लाल धाकड़ ने बदलते मौसम में सब्जी एवं फल फसलों की अच्छी पैदावार के तरीके के बारे में बताया। मदनलाल मरमट एवं नारायण सिंह झाला ने किसानों एवं वैज्ञानिकों के बीच...

उठावणा

चित्र
 

रोडवेज बस चालक नशे में धूत बस को पाटन छोड़कर हुआ फरार, सर्दी में यात्री हुए परेशान

चित्र
 रोडवेज बस चालक नशे में धूत बस को पाटन छोड़कर हुआ फरार, सर्दी में यात्री हुए परेशान  पाटन। के के धांधेला पाटन। सीकर डिपो की राजस्थान रोडवेज बस नम्बर आर जे 20 पीबी 2415 के चालक द्वारा शराब के नशे में धूत होने से व अनियंत्रित व लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए पाटन थाने के पास बस खड़ी कर फरार गया।बस के परिचालक नाथू सिंह ने दूसरे ड्राइवर को बुलवाया तब कंही जाकर बस दिल्ली के लिए रवाना हुई। परिचालक ने बताया कि ड्राइवर सुभाष बस को गलत तरीके से  चला रहा था, जब उसको इस बारे में कहा गया तो चालक ने रोडवेज बस को पाटन थाने के पास खड़ी की और बैगर सूचित किए फरार हो गया। रोडवेज बस सीकर डिपो की थी जो सायं चार बजे सीकर से दिल्ली के लिए रवाना हुई और पाटन लगभग 7:30 बजे पहुंची। रोडवेज को खड़ी करने से सर्दी के मौसम में यात्रियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा।बस में सफर करने वाले यात्रियों का कहना था अगर बस समय पर दिल्ली नहीं पहुंची तो कई यात्रियों के फ्लाइट मिस हो सकते हैं।चालक की लापरवाही का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ेगा।

तीन दिवसीय प्रदर्शनी “उन्नति-2024 राजस्थान की समृद्धि की ओर” प्रारम्भ पहले दिन बच्चों व बड़ों ने प्रदर्शनी देख अपने ज्ञान में की वृद्धि

चित्र
 तीन दिवसीय प्रदर्शनी “उन्नति-2024 राजस्थान की समृद्धि की ओर” प्रारम्भ पहले दिन बच्चों व बड़ों ने प्रदर्शनी देख अपने ज्ञान में की वृद्धि   उदयपुर। प्रयास संस्था द्वारा बी.एन.कॉलेज में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय प्रदर्शनी उन्नति 2024 राजस्थान समृद्धि की ओर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रदर्शनी संयोजक मीतू पॉल ने बताया कि जिला कलेक्टर पोसवाल ने प्रत्येक स्टॉल का दौरा कर प्रदर्शनकर्ताओं के साथ बातचीत की। कृषि विभाग के तहत पौध विविधता और किसानों, मृदा और भूमि सर्वेक्षण ऑफ इंडिया ने अपनी नीतियां और योजनाएं प्रदर्शित कीं, साथ ही मुख्य अतिथि को अपने ब्रोशर्स और पैम्फ्लेट्स भी प्रदान किए। प्रदर्शनी में प्रमुख सरकारी विभाग जैसे भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी), भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), भारतीय मृदा और भूमि उपयोग सर्वेक्षण (एसएलयूएसआई), डेयर, भारत पर्यटन, ब्यूरो ऑफ भारतीय मानक (बीआईएस), भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई), केंद्रीय प्रदूषण नियंत्र...

भूपाल नोबल्स संस्थान में भगवान श्री रामलला के प्राकट्य का चित्रप्रदर्शनी द्वारा आयोजन

चित्र
 भूपाल नोबल्स संस्थान में भगवान श्री रामलला के प्राकट्य का चित्रप्रदर्शनी द्वारा आयोजन   उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 29 जनवरी। भूपाल नोबल संस्थान के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज भूपाल नोबल्स पीजी महाविद्यालय में संचालित दृश्य कला विभाग द्वारा भगवान श्री रामलला के प्राकट्य को चित्रप्रदर्शनी द्वारा आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रेणु राठौड़ ने बताया दृश्य कला विभाग की सहायक आचार्य डॉ कंचन राणावत के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन देते हुए भगवान श्री रामलला के बाल स्वरूप के विभिन्न रूपों को दर्शाया गया है। इस अवसर पर सहअधिष्ठाता डॉ. रितु तोमर, डॉ सुमेघा शर्मा और इसमें भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं शिव प्रताप सिंह नाथावत निरुपमा झाला, प्रियंका शर्मा, कंचन रावत, ईश्वर औदिच्य, सुयश शर्मा, घनश्याम लोहार, रणवीर पटेल, दिनेश वागरिया, रिया, अदिति, रितेश पालीवाल आदि कला के अन्य पहलुओं पर भी इस अवसर पर प्रकाश डाला गया। यह जानकारी जन सम्पर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दी।

यू डी टैक्स वसूली को लेकर निगम ने फिर दिखाई सख्ती। सोमवार को फिर दिया कार्यवाही को अंजाम। आयुक्त के निर्देश पर हो रही लगातार बड़ी संपत्ति सीज। 56 दुकानों से प्राप्त हुए 9.3 लाख।

चित्र
 यू डी टैक्स वसूली को लेकर निगम ने फिर दिखाई सख्ती। सोमवार को फिर दिया कार्यवाही को अंजाम। आयुक्त के निर्देश पर हो रही लगातार बड़ी संपत्ति सीज। 56 दुकानों से प्राप्त हुए 9.3 लाख। उदयपुर। नगर निगम द्वारा शहर में पिछले कई दिनों से अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, इसी के साथ-साथ अब नगरीय विकास कर वसूली को लेकर भी निगम लगातार सख्त होता जा रहा है। निगम आयुक्त के निर्देश पर प्रतिदिन बड़ी-बड़ी इमारत को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते सोमवार को भी निगम द्वारा संपत्ति को सीज किया गया। नगर निगम राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर ने बताया कि आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर नगरीय विकास कर वसूलने को लेकर सोमवार को कार्यवाही की गई। सोमवार को हमिर सा मिल्स, 23, मेन रोड, हनुमान मन्दिर रोड, फतहपुरा खारोल कॉलोनी, उदयपुर स्थित संपती नगरीय विकास कर जमा नहीं करने पर सीज करने की कार्यवाही की गई। निगम ने नोटिस में अंकित किया की नगरीय विकास एंव स्वायत शासन विभाग की अधिसूचना क्रमांक 5513 दिनांक 29.00.2007 एंव अधिसूचना क्रमांक 8884 व 9356 दिनांक 24.08.2016 के तहत के वर्ष 2007 से...

वार्षिक उत्सव एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

चित्र
 वार्षिक उत्सव एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित  दिनेश मेघवाल कि रिपोर्ट।  आबूरोड। आबूरोड के निकतवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरपगला में वार्षिक उत्सव एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2024 आयोजित हुआ समारोह में मुख्य अतिथि कालीबाई गरासिया सरपंच ग्राम पंचायत सुरपगला, विशिष्ट अतिथि मनीष परसाई जिला संयोजक प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ भाजपा, सूर्यप्रताप सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा भाजपा आदि उपस्थित रहे वार्षिक उत्सव के बारे में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य परमानंद मण्डावरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी साथ ही उन्होंने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत कर ग्रामीणों को विद्यालय में स्टाफ की कमी, पानी की समस्या, कमरों का अभाव, फर्नीचर की कमी, विद्यालय की जर्जर अवस्था आदि समस्याओं से अवगत कराया तथा ग्रामीणों को विद्यालय विकास एवं मूलभूत भौतिक समस्याओं हेतु सहयोग करने का आह्वान किया विद्यालय परिवार के द्वारा कार्यक्रम के भामाशाह का माला-साफा पह...

भामाशाहों का किया सम्मान और पुरस्कार वितरण।

चित्र
 भामाशाहों  का किया सम्मान और पुरस्कार वितरण। शहीद सुरेश कुमार बड़सरा और लांस नायक लादू राम रा ऊ मा वि पापडा में आज दिनांक 29जनवरी 2024 को वार्षिक उत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीइइओ कार्यालय  से पधारे हुए प्रयवेक्षक श्री ओम प्रकाश जी ने की।मुख्य अतिथि श्री सुंदर लाल खरींटा रहे। विशिष्ट अतिथि श्री मदन सिंह,श्री सायर सिंह,श्री कमलेश कुमार रहे। श्री मदन सिंह जी ने विद्यालय को स्लाइड प्रोजेक्टर ,श्री सायर सिंह ने प्रिंटर,तथा श्री कमलेश कुमार ने कंप्यूटर सेट प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ द्वारा सभी भामाशाहों का माल्यार्पण तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बोर्ड क्लासों में टॉपर रहे विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। स्टॉफ साथियों में उप प्राचार्य श्री सुमेर सिंह,मुकेश कुमार,अनिता जी,पप्पू मल जांगिड़,दशरथ सिंह,विद्याधर सिंह,राजेश कुमार,पंकज कुमार, मामन राम,तारा चंद,देशराज पीटीआई,कमलेश कुमार,राकेश कुमार,देशराज,नरेंद्र सिंह शामिल रहे। प्राचार्य महोदय द्वारा सभी स्टॉफ साथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन व...