भूपाल नोबल्स संस्थान में भगवान श्री रामलला के प्राकट्य का चित्रप्रदर्शनी द्वारा आयोजन

 भूपाल नोबल्स संस्थान में भगवान श्री रामलला के प्राकट्य का चित्रप्रदर्शनी द्वारा आयोजन


 

उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 29 जनवरी। भूपाल नोबल संस्थान के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज भूपाल नोबल्स पीजी महाविद्यालय में संचालित दृश्य कला विभाग द्वारा भगवान श्री रामलला के प्राकट्य को चित्रप्रदर्शनी द्वारा आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रेणु राठौड़ ने बताया दृश्य कला विभाग की सहायक आचार्य डॉ कंचन राणावत के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन देते हुए भगवान श्री रामलला के बाल स्वरूप के विभिन्न रूपों को दर्शाया गया है। इस अवसर पर सहअधिष्ठाता डॉ. रितु तोमर, डॉ सुमेघा शर्मा और इसमें भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं शिव प्रताप सिंह नाथावत निरुपमा झाला, प्रियंका शर्मा, कंचन रावत, ईश्वर औदिच्य, सुयश शर्मा, घनश्याम लोहार, रणवीर पटेल, दिनेश वागरिया, रिया, अदिति, रितेश पालीवाल आदि कला के अन्य पहलुओं पर भी इस अवसर पर प्रकाश डाला गया। यह जानकारी जन सम्पर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार