जलवायु एवं मौसम संबंधी भविष्यवाणी पर प्रशिक्षण

 जलवायु एवं मौसम संबंधी भविष्यवाणी पर प्रशिक्षण



 उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 29 जनवरी। गाँव केसर तहसील कुम्भलगढ़ जिला राजसमन्द में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं मिनीस्ट्री ऑफ अर्थ साइस भारत सरकार के सयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण कृषि मौसम सेवा (GKMS) परियोजना के तहत 95 कृषको को बदलते जलवायु एवं मौसम सम्बन्धित भविष्यवाणी पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। पुरियोजना प्रभारी डॉ जगदीश चौधरी ने किसानों का स्वागत करते हुए मौसम सम्बन्धित भविष्यवाणी एवं वातावरणीय कारकों के फसलों पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा की। डॉ अमित कुमार ने कम तापमान, पाला से होने वाले नुकसान एवं उससे बचाव पर विस्तृत चर्चा की। डॉ पीयूष चौधरी ने बदलते मौसम में विभिन्न फसलों में की जाने वाली कृषण क्रियाओं के बारे में बताया। सदीप बुढानिया ने मौसम सम्बन्धित जानकारीयो के डिजिटाईलेशन एवं कृषकों में उसकी उपयोगिता एवं महत्य पर प्रकाश डाला। सावरिया लाल धाकड़ ने बदलते मौसम में सब्जी एवं फल फसलों की अच्छी पैदावार के तरीके के बारे में बताया। मदनलाल मरमट एवं नारायण सिंह झाला ने किसानों एवं वैज्ञानिकों के बीच संवाद करवाया। कार्यकम के अन्त में परियोजना प्रभारी ने किसानों को बदलते मौसम के प्रति जागरूक करते हुए वैज्ञानिक पद्धति से कृषि करने की अपील की और किताना का आभार जताया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार