संदेश

जून 27, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बैंक प्रबंधक से मिलीभगत कर षडयंत्र करते हुए पुत्र ने हड़प ली विधवा माँ की राशि बानसूर थाने में धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े का मामला दर्ज

चित्र
 बैंक प्रबंधक से मिलीभगत कर षडयंत्र करते हुए पुत्र ने हड़प ली विधवा माँ की राशि बानसूर थाने में धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े का मामला दर्ज कोटपूतली, 27 जून 2023 कोटपूतली जिले के अन्तर्गत निकटवर्ती बानसूर थाने में एक पुत्र द्वारा अपने पिता के निधन उपरान्त बैंक प्रबंधक से मिलीभगत कर षडयंत्र करते हुए अपनी विधवा माँ की राशि हड़प कर जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडि़ता ने बानसूर थाने में मामला दर्ज करवाया है। अधिवक्ता एड. विकास जोशी ने बताया कि उनकी मुवक्कील परिवादिया शांति देवी निवासी श्यामपुरा, बानसूर ने दर्ज करवाया कि उनके पति ग्यारसी लाल शर्मा का निधन दिनांक 16 जनवरी 2022 को हो गया था। जिसकी सूचना एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधक को 28 जुलाई 2022 को भी जरिये रजिस्टर्ड डाक भेजी गई थी। जिनका पेंशनर पीपीओ नं. 123867आर का एसबीआई बैंक शाखा मैन मार्केट बानसूर में खाता नं. 51066793004 खुला हुआ है। जिनमें उनकी पेंशन राशि जमा होती आ रही है। पेंशनर पीपीओ में पीडि़ता उनकी आश्रित है, वहीं पेंशन रिकॉर्ड में भी पीडि़ता का नाम दर्ज है। साथ ही बैंक रिकॉर्ड एवं उप कोषाधिकारी रिकॉर्ड, बानसूर में भी जानक...

कबर बिज्जू दिखने से बाजार में फैली दहशत कोटपूतली के खोखा मार्केट में मंगलवार सुबह दिखाई दिया बिज्जू

चित्र
 कबर बिज्जू दिखने से बाजार में फैली दहशत कोटपूतली के खोखा मार्केट में मंगलवार सुबह दिखाई दिया बिज्जू कोटपूतली, 27 जून 2023  कस्बे के नगर परिषद पार्क के पास स्थित खोखा मार्केट (संत रविदास मार्केट) में मंगलवार सुबह कबर बिज्जू दिखने से दहशत फैल गई। उक्त मार्केट में पिछले कई दिनो से कबर बिज्जू दिखाई दे रहा है। लेकिन मंगलवार को प्रात: अनिल कुमार आर्य ने अपनी दुकान खोली तो अचानक एक विचित्र जानवर जिसका नाम कबर बिज्जू बताया गया वह उसकी दुकान में घुस गया, जिससे मार्केट में दहशत फैल गयी। व्यापारियों ने इसकी सूचना स्थानीय वार्ड पार्षद मीनू बंसल को दी। जिस पर पार्षद ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग के रेंजर सीताराम यादव को फोन पर सूचना दी तो उन्होंने टीम को भेजने की बात कही। लेकिन टीम दो घण्टे तक इंतजार करने के बाद भी नहीं पहुँची। जिस पर पार्षद ने पुन: फोन किया, जिसके बाद काफी इंतजार करने पर शाम करीब 4.45 बजे वन विभाग से राजेन्द्र, हनुमान व प्रेम ने मौके पर पहुँचे, लेकिन कबर बिज्जू टीम के आने से पहले ही वहां से निकल गया। हालांकि टीम के सदस्यों को कबर बिज्जू के पंजों के निशान तो मिले, लेकिन कबर...

पाटन थाने में सीएलजी की मीटिंग आयोजित

चित्र
 पाटन थाने में सीएलजी की मीटिंग आयोजित पाटन।(के के धांधेला):-थाना परिसर में थाना अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक आयोजित हुई। बैठक का विशेष कारण बकरा ईद पर कस्बे में शांति व्यवस्था एवं भाईचारे को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि हमारे यहां हिंदू मुस्लिमों के सभी त्योहार सौहार्दपूर्ण बनाए जाते हैं, तथा आपस में भाईचारा बना रहता है। बैठक में पंचायत समिति प्रधान सुवालाल सैनी,रायल्टी इंचार्ज मानवेंद्र सिंह, डॉ एम एम खान, उपसरपंच रेखा बाई नादर, वार्ड पंच इमरान खान, मुस्ताक खान, सरपंच प्रतिनिधि माला राम गुर्जर, डोकन सरपंच प्रतिनिधि बलराम गिराटी, गोकुल सैनी, कपिल सैनी सहित दर्जनों सीएलजी के सदस्य उपस्थित रहे।

30 जून तक राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय में लगेगा महंगाई राहत कैंप

चित्र
 30 जून तक राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय में लगेगा महंगाई राहत कैंप  पाटन।(के के धांधेला):-राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं मंहगाई राहत कैंप मैं प्रशासन गांवों के संग अभियान का समापन 22 जून को हो चुका है, वहीं महंगाई राहत कैंप का समापन 30 जून को होगा । वर्तमान में स्थाई रूप से ग्राम पंचायतों, नगर पालिका एवं कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना राहत शिविर कैंप लगे हुए हैं‌। राजीव गांधी युवा मित्र धीरेन्द्र सैनी जो कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना में आयोजित कैंप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ने बताया कि शिविर में बहुत सारी समस्याओं का तो मौके पर ही निस्तारण कर दिया जाता है तथा जिन समस्याओं का समाधान नहीं होता उनका रजिस्ट्रेशन कर दिया जाता है। सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के तहत मंगलवार तक 6070 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। शिविर में अधिकांश समस्याएं पेंशन की प्राप्त हुई थी जिनका मौके पर ही ई -मित्र पर जाकर निस्तारण करवाया गया। शिविर प्रभारी डॉ कमलेश ने बताया कि जो लोग सरकार द्वारा दी गई 10 योजनाओं के रजिस्ट्रेशन से वंचित रह रहे हैं वे लोग 30 जून तक शिविर ...

9 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम आयोजित कराया गया

चित्र
 कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी गोविंद गढ़ के तत्वावधान मै ए सी एम् मैडम रतन कौर सी डी पी ओ सर सुरज्ञान सिंह यादव सी बी ई ओ सर रामसिंह मीणा जी सरपंच जी बद्री प्रसाद यादव महिला पर्यवेक्षक शांता सोनी द्वारा 9 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम आयोजित कराया गया में सरकार द्वारा चलाए जा रहे मंहगाई राहत शिविर में लक्ष्मण जी पप्पू जी अम्बा जी कैलाश जी द्वारा 5400 रूपये बच्चों के खिलौनों के लिए दिए गए जगदीश जी 25 बैंग सज्जन जी 20 यूनिफॉर्म शिवराम जी 25 स्लेट मोहन जी 2 बड़ी कुर्सी और अंतपुरा पंचायत की समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहीं महिलाएं और ग्राम वासी उपस्थित रहे

सीकर से स्काउट व रोवर का दल प्रेसिडेट स्काउट व रोवर की तैयारी शिविर में भाग लेने जयपुर रवाना

चित्र
 सीकर से स्काउट व रोवर का दल प्रेसिडेट स्काउट व रोवर की तैयारी शिविर में भाग लेने जयपुर रवाना राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल जयपुर के तत्वावधान में प्रशिक्षण केंद्र गोविंदपुरा रोपाड़ा , जयपुर में आयोजित मंडल स्तरीय प्रेसिडेंट अवॉर्ड तैयारी शिविर मैं जिला सीकर क्षेत्र के स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा से 3 स्काउट स्थानीय संघ सीकर से 1 स्काउट, स्थानीय संघ श्रीमाधोपुर से 1 , स्थानीय संघ फतेहपुर से 4 स्काउट, स्थानीय संघ थोई12 स्काउट, स्थानीय संघ सीकर से 3 रोवर भाग ले रहे हैं । शिविर में स्काउट् व रोवर्स को स्काउट गाइड स्किल्स का प्रशिक्षण, सामुदायिक सेवा समाज सेवा, हाइक, प्राथमिक सहायता, सिगनलिंग, मैपिंग व लाग बुक का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ।

पुलिस थाना रिको क्षेत्र बाड़मेर में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा कि बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया

चित्र
 पुलिस थाना रिको क्षेत्र बाड़मेर में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा कि बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया श्री मान पुलिस महानिदेशक राजस्थान के आदेशानुसार श्री विनोद कुमार शर्मा इंजीनियर सुपरवाइजर सेवानिवृत्त प्लॉट नंबर 57 गंगा विहार कॉलोनी चोमू ने पुलिस थाना रीको चित्र मैं बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा की बचत हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण में डेमो थाना एचएम चेनाराम ऐसी 801 महिला कांस्टेबल कनको 1151 ने किया प्रशिक्षण में व्यवस्था थाना से महिला कांस्टेबल वीरों 1252 ने की अंत में थाना प्रभारी श्री लून दान असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने सभी को धन्यवाद दिया

जीवन बचाने की ज़िद बिजली निगम से रिटायर्ड जेईएन विनोद शर्मा 68 साल की उम्र भी दे रहे कंरट लगने पर लोगों को की ट्रेनिंग

चित्र
 अर्जुन दर्जी गुडामालानी जीवन बचाने की ज़िद बिजली निगम से रिटायर्ड जेईएन विनोद शर्मा 68 साल की उम्र भी दे रहे कंरट लगने पर लोगों को की ट्रेनिंग  गुड़ामालानी राजस्थान पुलिस डीजीपी के आदेश अनुसार गुड़ामालानी पुलिस थाना में एक दिवसीय कंरट से प्रारंभिक उपचार देने को लेकर पुलिस जवानों व अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई,ट्रेनर रिटायर्ड जेईएन विनोद शर्मा का थानाधिकारी विक्रम चारण ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया, गौरतलब है कि राजस्थान के डीजीपी के आदेश अनुसार राजस्थान के पुलिस थानों में करंट से प्रारंभिक उपचार देने की ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ, रिटायर्ड जेईएन विनोद शर्मा ने बताया कि किसी को कंरट लग गया और वह अचेत हो गया तो उसे सीधे जमीन पर लेटा दें फिर 5-7 मिनट तक उसे सीपीआर दें उसके सीने के बीच के हिस्से को जोर जोर से दबाएं,बार बार उसके मुंह से अपना मुंह लगाकर सांस देते रहे जिससे अचेत की सांसें फिर चलने लगेगी,शर्मा ने बताया कि अभी तक मेंने 3 हजार स्कूलों व 70 कॉलेज सहित कई थानों में करंट से प्रारंभिक उपचार का प्रशिक्षण दे चुका हूं,यह कांरवा आगे भी जारी रहेगा, प्रशिक्षण के दौरान गुड...