बैंक प्रबंधक से मिलीभगत कर षडयंत्र करते हुए पुत्र ने हड़प ली विधवा माँ की राशि बानसूर थाने में धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े का मामला दर्ज

बैंक प्रबंधक से मिलीभगत कर षडयंत्र करते हुए पुत्र ने हड़प ली विधवा माँ की राशि बानसूर थाने में धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े का मामला दर्ज कोटपूतली, 27 जून 2023 कोटपूतली जिले के अन्तर्गत निकटवर्ती बानसूर थाने में एक पुत्र द्वारा अपने पिता के निधन उपरान्त बैंक प्रबंधक से मिलीभगत कर षडयंत्र करते हुए अपनी विधवा माँ की राशि हड़प कर जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडि़ता ने बानसूर थाने में मामला दर्ज करवाया है। अधिवक्ता एड. विकास जोशी ने बताया कि उनकी मुवक्कील परिवादिया शांति देवी निवासी श्यामपुरा, बानसूर ने दर्ज करवाया कि उनके पति ग्यारसी लाल शर्मा का निधन दिनांक 16 जनवरी 2022 को हो गया था। जिसकी सूचना एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधक को 28 जुलाई 2022 को भी जरिये रजिस्टर्ड डाक भेजी गई थी। जिनका पेंशनर पीपीओ नं. 123867आर का एसबीआई बैंक शाखा मैन मार्केट बानसूर में खाता नं. 51066793004 खुला हुआ है। जिनमें उनकी पेंशन राशि जमा होती आ रही है। पेंशनर पीपीओ में पीडि़ता उनकी आश्रित है, वहीं पेंशन रिकॉर्ड में भी पीडि़ता का नाम दर्ज है। साथ ही बैंक रिकॉर्ड एवं उप कोषाधिकारी रिकॉर्ड, बानसूर में भी जानक...