संदेश

अप्रैल 12, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेवाड़ महोत्सव 2024 राजस्थानी संस्कृति से सराबोर हुए विदेशी मेहमान - दूसरे दिन विदेशी युगल की राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता - सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने यादगार बनाई शाम

चित्र
 मेवाड़ महोत्सव 2024 राजस्थानी संस्कृति से सराबोर हुए विदेशी मेहमान - दूसरे दिन विदेशी युगल की राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता - सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने यादगार बनाई शाम उदयपुर, 12 अप्रैल। झीलों की नगरी उदयपुर में पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के साझे में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन गणगौर घाट पर सांस्कृतिक संध्या व विदेशी युगल की राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विदेशी युगल की राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता में पर्यटकों ने भाग लिया और रंग बिरंगी आकर्षक वेशभूषा में उपस्थित होकर आयोजन में मौजूद दर्शकों को रोमांचित किया। वहीं सांस्कृतिक संध्या के दौरान झील किनारे लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया और तालियां बटौरी। इसमें जैसलमेर के प्रसिद्ध लंगा मांगणियार एवं सहरिया समेत अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने शाम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का संचालन ऋचा पानेरी और सवी मालू ने किया। आयोजन में इस वर्ष अभिनव पहल के तहत विशेष योग्यजन एवं आर्थिक रूप से अशक्त विशिष्ट प्रतिभा रखने वाले बच्चों को भी मंच प्रदान किया ग...

रामनवमी पर अयोध्या पहुंचेगा श्रीनाथजी का महाप्रसाद रामलला के जन्मदिन पर 1 लाख मठड़ी का अयोध्या में होगा वितरण

चित्र
 रामनवमी पर अयोध्या पहुंचेगा श्रीनाथजी का महाप्रसाद रामलला के जन्मदिन पर 1 लाख मठड़ी का अयोध्या में होगा वितरण उदयपुर, 12 अप्रेल। चिरंतन भारतीय संस्कृति के ऐतिहासिक अभूतपूर्व उत्सव के रूप में श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण होने और रामलला के अयोध्या में आगमन और विराजमान होने के बाद पहली बार रामनवमी का उत्सव आगामी 17 अप्रैल को पूरे भारत भर में भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए देशभर में तैयारियां प्रारंभ कर दी है और विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के साथ—साथ श्रीराम भक्तों ने भी इस अवसर को यादगार बनाने के लिए प्रयास किए हैं। इसी श्रृंखला में एक अनूठे आयोजन के रूप में राजस्थान के नाथद्वारा में पुष्टिमार्गीय वैष्‍णव सम्‍प्रदाय की प्रधान (प्रमुख) पीठ और भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप वाले मंदिर श्रीनाथजी से इस बार रामनवमी पर एक लाख एक मठड़ी का महाप्रसाद अयोध्या धाम भेजा जा रहा है। इस प्रसाद को अयोध्या पहुंचाने के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और जल्द ही यह अयोध्या के लिए भेजा जाएगा।   नंदलाला से रामलला तक होगी महाप्रसाद की यात्रा :   ...

डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती का भव्य समारोह 14 अप्रैल को भीम गर्जना रैली निकाली जाएगी

चित्र
 डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती का भव्य समारोह 14 अप्रैल को भीम गर्जना रैली निकाली जाएगी  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह पूर्वक मनाने हेतु प्रेस वार्ता हुई इसमें अंबेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष इंजीनियर शैलेंद्र चौहान ने बताया कि 133 वीं जयंती को समता मूलक समाज की स्थापना जातीय एवं आर्थिक गैर बराबर के विरुद्ध संघर्ष के संकल्प के रूप में मनाने का मनाया जाएगा। रैली को भीम गर्जना रैली का नाम दिया गया संयोजक पी एस खींची ने बताया कि 13 अप्रैल कि पूर्व संध्या पर शाम 7:00 बजे 133 दीपक प्रज्ज्वलित कर डॉक्टर अंबेडकर सर्किल पर सुरेश खींची के मुख्य अतिथि में समारोह का आगाज करेंगे । समिति के अध्यक्ष इंजीनियरिंग शैलेंद्र चौहान ने बताया कि 14 अप्रैल को प्रातः 8:30 से 9:00 बजे के बीच एम एल चौहान ( आईएएस ) के आदित्य में डॉक्टर अंबेडकर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।  9:00 बजे योगेश गोयल जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा हरी झंडी बता कर भीम गर्जना रैली डॉक्टर अंबेडकर सर्किल से प्रारंभ होगी वह दिन की 11:00 बजे डॉक्टर अंबेडकर सर्किल पर समारोह में प...

जम्मूतवी-उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ व मैसूरू-अजमेर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन शुरू होगा

चित्र
 जम्मूतवी-उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ व मैसूरू-अजमेर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन शुरू होगा उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जम्मूतवी-उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक एवं मैसूरू-अजमेर-मैसूरू साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अशोक कुमार चौहान ने बताया कि गाड़ी संख्या 04656/04655, जम्मूतवी-उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल गाडी संख्या 04656, जम्मूतवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 25.04.24 से 27.06.24 तक (10 ट्रिप) जम्मूतवी से गुरूवार को 05.20 बजे रवाना होकर अगले दिन अजमेर स्टेशन पर 01:15 बजे आगमन व 01.25 बजे प्रस्थान कर 07.30 बजे उदयपुर सिटी पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04655, उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 26.04.24 से 28.06.24 तक (10 ट्रिप) उदयपुर सिटी से शुक्रवार को 13.45 बजे रवाना होकर अजमेर स्टेशन पर 19.35 बजे आगमन व 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.10 बजे जम्मूतवी पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग ...

राज्य के सभी ज़िलों और गाँवों में अब एयरटेल का 5जी नेटवर्क उपलब्ध

चित्र
 - राज्य के सभी ज़िलों और गाँवों में अब एयरटेल का 5जी नेटवर्क उपलब्ध उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भारत के अग्रणी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक, भारती एयरटेल ("एयरटेल") ने आज घोषणा की है कि राजस्थान में अब 38 लाख ग्राहक उनकी 5 जी सेवा का आनंद उठा रहे हैं। कंपनी ने राजस्थान के सभी शहरों और ज़िलों में सफलतापूर्वक अपनी 5जी सेवा की शुरुआत कर दी है, जो नेक्स्ट जेनरेशन की मोबाइल सुविधाएं देने की दिशा में एक उत्साहजनक कदम है। पिछले 6 महीनों में राजस्थान में एयरटेल के 5जी सुविधा का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हुई है। कंपनी ने अपने नेटवर्क का पूरे राज्य में विस्तार कर दिया है, जिससे ग्राहकों को 5जी सेवा से जुड़ना आसान हो गया। जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर की ऐतिहासिक स्थलों से लेकर उदयपुर के खूबसूरत दृश्यों तक, एयरटेल संपूर्ण राजस्थान में अपनी सेवाएँ लगातार मुहैया करवा रही है। कंपनी की इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए, मारुत दिलावरी, सीईओ राजस्थान, भारती एयरटेल ने कहा, "राजस्थान में 5जी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए हम ज़रूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर को तेज...

गणगौर की शाहीनाव नुमा पुस्तक का सूक्ष्म निर्माण

चित्र
 गणगौर की शाहीनाव नुमा पुस्तक का सूक्ष्म निर्माण उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उदयपुर शहर के जाने माने सूक्ष्म कलाकृति एवम् पुस्तकों के निर्माता रिकार्ड होल्डर चन्द्र प्रकाश चित्तौड़ा ने राजस्थान के पारंपरिक त्यौहार गणगौर के पावन पर्व पर मेवाड़ के गणगौर की शाही नाव नुमा सवारी का आकृति में कटिंग करते हुए पुस्तिका का निर्माण किया है। पुस्तिका की लंबाई 10 सेमी और चौड़ाई 5 सेमी है। पुस्तिका में गणगौर के गीत, विभिन्न पोशाकों तथा गणगौर की कथा को संकलित किया गया है।

रक्तदान आज

चित्र
 रक्तदान आज उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उदयपुर के *ब्लड बैंक* में रक्त की भारी *कमी* को ध्यान में रखते हुए 13 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे* तक स्वरूप सिंह छाबड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट रोटरी क्लब मेवाड़ उदयपुर के सहयोग से बैसाखी पर्व को समर्पित * गुरुद्वारा सचखंड दरबार उदयपुर सिख कॉलोनी* पर मानव सेवा को समर्पित *विशाल रक्तदान शिविर* का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत पक्षियों के परिंडे लगाए

चित्र
 राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत पक्षियों के परिंडे लगाए   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो.दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा पर्यावरण सुरक्षा एवं पक्षियों के संरक्षण तथा सेवा के उद्देश्य से महाविद्यालय मे पक्षियों हेतु परिंडे एवं घोसलें लगाने का पुनीत कार्य स्वयंसेविकाओ द्वारा किया गया । जीव दया समिति भूताला के पक्षी मित्र अभियान के तहत राज्य स्तर पर सम्मानित ,जाने माने पक्षी मित्र एवं शिक्षक कृष्ण गोपाल गुर्जर के सौजन्य से महाविद्यालय में मिट्टी एवं प्लास्टिक से बने परिंडे, पक्षियों हेतु पानी पीने एवं दाना चुगने के पात्र तथा लकड़ी एवं मिट्टी से बने गोरैया के घोसलों का वितरण करवाया गया तथा महाविद्यालय परिसर में भी लगाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ सुनीता आर्य द्वारा स्वयं सेविकाओं को तथा महाविद्यालय की छात्राओं को जीव दया एवं सेवा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सभी ने पर्यावरण एवं पक्षियों की सुरक्षा का संकल्प लिया । महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.दीपक माहेश्वरी द्वारा कृ...

रामनवमी : मानस के 450 वर्ष पूरे होने पर प्रताप गौरव केन्द्र में होगा विशेष आयोजन

चित्र
 रामनवमी : मानस के 450 वर्ष पूरे होने पर प्रताप गौरव केन्द्र में होगा विशेष आयोजन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ परिसर में स्थित भक्तिधाम में इस वर्ष रामनवमी पर विशेष आयोजन होगा। यह विशेष आयोजन गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित श्री राम चरित मानस के 450 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होगा। प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि राम चरित मानस 450 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रामनवमी पर राम चरित मानस पर विशेष व्याख्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। शंखनाद की मंगलध्वनि के बीच भक्तिधाम में स्थित भगवान श्रीराम के विग्रह का अभिषेक किया जाएगा। जन्मोत्सव पर दोपहर में विशेष आरती होगी और प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर अयोध्या में नवप्रतिष्ठित रामलला के मंदिर का प्रतिरूप भी दर्शनार्थ सजाया जाएगा। सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर भक्तिधाम में स्थानीय क्षेत्रवासियों सहित श्रद्धालु प्रताप गौरव केन्द्र के पीछे स्थित भक्तिधाम के द्वार से प्रवेश कर सकेंगे।

भगवान का नामकरण, पाठशाला गमन, सर्व देव-देवी पूजन हवन में आहुतियां दी

चित्र
 - भगवान का नामकरण, पाठशाला गमन, सर्व देव-देवी पूजन हवन में आहुतियां दी   - आठ दिवसीय नाकोड़ा पाश्र्वनार्थ अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के छठें दिन हुए विविध आयोजन   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। श्री मोती कृष्ण गौधाम, नाकोड़ा कामधेनु पाश्र्वनार्थ मंदिर राणाकुई वल्लभनगर में चल रही आठ दिवसीय नाकोड़ा पाश्र्वनाथ अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के छठें दिन शुक्रवार 12 अप्रेल को प्रियवंदा दासी द्वारा जन्म बधाई, भुआ-भुरोसा द्वारा नामकरण, पाठशाला गमन, सर्व देव-देवी पूजन हवन में आहुतियां देकर विधि विधान से पूजा सम्पन करवाई गई। संस्था के हस्तीमल लोढ़ा एवं श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि राष्ट्रसंत आचार्य गुरुदेव चन्द्राननसागरसूरीश्व महाराज की निश्रा में सुरेखादेवी लोढ़ा चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित नवनिर्मित जिनालय की अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा में विधि कारक कल्पेश भाई अहमदाबाद वाले ने विधि विधान से अष्ठ प्रकार के मंत्रोच्चारण से पूजा विधि के कार्य सम्पन्न कराएं। कार्यक्रम में भगवान के नामकरण, पाठशाला गमन सहित कई विषयों पर सुन्दर ...

बाइकिंग में विश्व रिकॉर्ड धारी, जयपुर के अनिल गौतम "साहस" के उदयपुर आगमन पर सुविवि के अतिथि गृह में सम्मान

चित्र
 बाइकिंग में विश्व रिकॉर्ड धारी, जयपुर के अनिल गौतम "साहस" के उदयपुर आगमन पर सुविवि के अतिथि गृह में सम्मान उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भारत में मोटोक्रॉस बाइकिंग के क्षेत्र में पिछले 4 दशकों से सक्रिय जयपुर के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ अनिल गौतम "साहस" (जो स्वयं अब तक लगभग दस लाख 10,00000 किलोमीटर बाइकिंग कर चुके है) 100cc से 150cc बाइकिंग में विश्व रिकॉर्ड धारी, ऐसे अद्भुत व्यक्तित्व के उदयपुर आगमन पर सुविवि के अतिथि गृह में सम्मान लायंस क्लब उदयपुर लेक सिटी के अध्यक्ष डॉ दीपेंद्र सिंह चौहान व पूर्व रीजन चेयरपर्सन केजी मूंदड़ा, उद्योगपति अनिल पटेल, शंभू सिंह राठौड़ , कैलाश लक्ष्यकार एवं रुद्र प्रताप सिंह चौहान द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में अनिल गौतम "साहस" के निर्देशन में भारत पेट्रोलियम के सहयोग से उदयपुर के एम.बी. कॉलेज ग्राउंड में भी मोटो क्रॉस बाइकिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया है। संपूर्ण भारत में 10 लाख किलोमीटर से भी अधिक मोटरबाइकिंग करने के पश्चात भी अनिल गौतम का मानना है की उदयपुर शहर भारत का सबसे ...