बाइकिंग में विश्व रिकॉर्ड धारी, जयपुर के अनिल गौतम "साहस" के उदयपुर आगमन पर सुविवि के अतिथि गृह में सम्मान

 बाइकिंग में विश्व रिकॉर्ड धारी, जयपुर के अनिल गौतम "साहस" के उदयपुर आगमन पर सुविवि के अतिथि गृह में सम्मान



उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भारत में मोटोक्रॉस बाइकिंग के क्षेत्र में पिछले 4 दशकों से सक्रिय जयपुर के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ अनिल गौतम "साहस" (जो स्वयं अब तक लगभग दस लाख 10,00000 किलोमीटर बाइकिंग कर चुके है) 100cc से 150cc बाइकिंग में विश्व रिकॉर्ड धारी, ऐसे अद्भुत व्यक्तित्व के उदयपुर आगमन पर सुविवि के अतिथि गृह में सम्मान लायंस क्लब उदयपुर लेक सिटी के अध्यक्ष डॉ दीपेंद्र सिंह चौहान व पूर्व रीजन चेयरपर्सन केजी मूंदड़ा, उद्योगपति अनिल पटेल, शंभू सिंह राठौड़ , कैलाश लक्ष्यकार एवं रुद्र प्रताप सिंह चौहान द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में अनिल गौतम "साहस" के निर्देशन में भारत पेट्रोलियम के सहयोग से उदयपुर के एम.बी. कॉलेज ग्राउंड में भी मोटो क्रॉस बाइकिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया है। संपूर्ण भारत में 10 लाख किलोमीटर से भी अधिक मोटरबाइकिंग करने के पश्चात भी अनिल गौतम का मानना है की उदयपुर शहर भारत का सबसे अच्छा शहर है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई