संदेश

दिसंबर 1, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे एसोसिएशन की सुविधाओं का विस्तार*

चित्र
*रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे एसोसिएशन की सुविधाओं का विस्तार*  जयपुर, 01 दिसंबर, 2024 :- रेल मंत्रालय ने ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉयज एसोसियेशन की शाखा स्तर तक कार्ड पास की सुविधा बढ़ाने की मांग को पूरा करते हुए प्रशासन के साथ वर्ष में दो अनौपचारिक बैठकों की संख्या को बढाकर तीन कर दिया है। उल्लेखनीय है कि रेल मंत्रालय ने एसोसिएशन को कल्याणकारी गतिविधियों के लिए मान्यता प्रदान करते हुए रेलवे बोर्ड, जोनल रेलवे, उत्पादन इकाइयों, मंडल, कारखाना व् शाखा स्तर तक अनेकों सुविधाएं दे रखी हैं जिनमें कार्ड पास की सुविधा पहले मंडल व् कारखाना तक थी जिसे अब शाखा स्तर तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा एसोसिएशन की मंडल व् कारखाना स्तर तक रेल प्रशासन के साथ वर्ष में दो अनौपचारिक बैठक होती थी जिसे बढाकर तीन कर दिया है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एल बैरवा ने एसोसिएशन की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिए श्री अश्विनी वैष्णव जी, माननीय रेलमंत्री, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री को हार्दिक धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि इन सुविधाओं के व...

आज बाल तपस्विनी अणसी बाई का होगा विशाल भजन संध्या आयोजन

चित्र
 आज बाल तपस्विनी अणसी बाई का होगा विशाल भजन संध्या आयोजन  पाली। नाडोल कस्बे में पाली मेगा हाईवे स्थित बाल तपस्वी अ़नसी बाई के दो दिवसीय मेला आयोजन हेतु बाल तपस्विनी अणसी बाई विकास संस्थान की बैठक मुख्य पुजारी हरजी महाराज व अध्यक्ष कालूराम सोनल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मेले में व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश कार्यकारिणी को दिए गए। मेला आज 2 दिसंबर से 3 दिसंबर 2024 तक रहेगा। आज 02 दिसंबर शाम को विशाल भजन संध्या कार्यक्रम होगा एवं कल 3 दिसंबर को दिनभर मेला रहेगा। मेले में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की गयी बैठक में पुजारी हरजी महाराज अध्यक्ष कालूराम सोनल वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. पीसी दीपन महासचिव धनाराम परिहार वजाराम बावल नारायण लाल मनिहारी मगाराम सोलंकी किशनपुरा हीराराम भटनागर नाडोल सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे।

बिहार समाज संगठन ने जारी की आई कार्ड*

चित्र
 *बिहार समाज संगठन ने जारी की आई कार्ड*  जयपुर | बिहार समाज संगठन की ओर से वैशाली नगर स्थित होटल रितु पैलेस पर बैठक बुलाई गई | राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार बैठक की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ  प्रदेश मंत्री व शिक्षाविध्द नरेश कुमार मिश्रा ने किया | जिसमें समाज के पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए | समाज के राष्ट्रीय महामंत्री चंदन कुमार ने कहा कि समाज की ओर से आई कार्ड जारी किया गया है | पदाधिकारी एवं समाज के सदस्यों द्वारा कई मुदो पर चर्चा किया गया | बिहार समाज के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने बताया कि आई कार्ड में नाम के साथ फोटो सहित पूरा विवरण व फोन दिया गया है | कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिए | जिसमें करीब डेढ़ सौ कार्ड का वितरण किया गया | समाज द्वारा जारी कार्ड 1 वर्ष की वैधता दी गई है | जयपुर शहर के तमाम पदाधिकारी विधानसभा अध्यक्ष, कोर कमेटी के सदस्य सभी लोग उपस्थित हुए | आई कार्ड जारी होने से लोगों में खुशी का माहौल है | जिससे समाज से लोग जुड़कर संस्था बिहार में अपनी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं | उ...

राजस्थान में शरीरिक शिक्षकों की पदोंनति में लगा ग्रहण

चित्र
 राजस्थान में शरीरिक शिक्षकों की पदोंनति में लगा ग्रहण --कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! बीकानेर से माध्यमिक शिक्षा विभाग में हाल ही आर.पी.एस.सी.से डी.पी. सी. होने की खुशी में विभाग के पुराने वरिष्ठ शरीरिक शिक्षक अपनी व्यख्यता में पदोंनति तलाश रहे थे, कि भजन लाल सरकार को कोस रहे हैं। भैया पैसे की क्षीर है! और अपने को सांत्वना देते हुए भी कह रहे हैं कि हमें तो 27 वर्ष वाला लाभ मिल गया! कोई बात नहीं, लेकिन मुद्दा पहले से पद नाम के प्रकरण से सुलझा कि अब यूनियन के अंर्गल विवाद में डाल दिया है! जिनके सेवा काल 25 वर्ष पर रहे हैं, सभी नाराज हैं, उन्हें कोई लाभ नहीं मिला ? यह किसी की डी. पी.सी. जिनकी पहले पदोंनती हुई, उन्हीं 27 पदोंन्नत की दुबारा पदोंन्नाति पर एम.पी.एड.लागू नहीं हुआ,क्यों ?  क्या उन पर उच्च शिक्षा का नियम लागू नहीं होगा?? सदैव की भाँति, नई भर्ती तो नहीं थी जो, पी.एच.डी.एम.पी.एड.शिक्षक चाहिए?? व्याख्याता के लिए अनुभव भी अहमियत रखता है!  नियमित रूप से डी.पी.सी.क्यों रोकी गई?? क्या शिक्षा विभाग, शासन और मंत्रालय संज्ञान लेंगे?? यह कॉलेज नहीं, स्कूल शिक्षा है। साथ ही नई पात...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर मनाया गया आईआरएएस ( भारतीय रेलवे लेखा सेवा) दिवस*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर मनाया गया आईआरएएस ( भारतीय रेलवे लेखा सेवा) दिवस*   *मुख्यालय एवं मंडल के भारतीय रेलवे लेखा सेवा के अधिकारी हुए सम्मिलित*  उत्तर पश्चिम रेलवे लेखा विभाग ने प्रमुख वित्त सलाहकार उत्तर पश्चिम रेलवे सुश्री गीतिका पांडेय, जयपुर के दूरदर्शी नेतृत्व में आईआरएएस दिवस बड़े उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाया।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत आईआरएएस अधिकारियों के अभिनंदन और स्मृति चिन्ह के अनावरण के साथ हुई। बैठक का शुभारम्भ मे सदस्य वित्त का संदेश पढ़ा गया और प्रमुख वित्त सलाहकार उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने स्वागत भाषण में सहयोग और उत्कृष्टता पर जोर देते हुए टीम के लिए एक प्रेरणादायक दृष्टिकोण साझा किया।  मुख्य सत्रों में लेखा कार्य प्रणाली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर मंडल वित्त प्रबंधक श्री हेमंत द्वारा एक प्रस्तुति और श्री अनीश प्रसाद, आईपीएस, ईडीवी (पी), रेलवे बोर्ड द्वारा साइबर सुरक्षा और स्वच्छता पर एक आकर्षक बातचीत शामिल थी। सुरक्षित ऑनलाइन प्रथाओं पर श्री प्रसाद की हंसमु...