संदेश

मार्च 4, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नमन विद्या समय संघ ने रवाना नि:शुल्क 222 यात्री का दल शिखरजी

चित्र
 नमन विद्या समय संघ ने रवाना नि:शुल्क 222 यात्री का दल शिखरजी  -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर।  आज दिनांक 04,मार्च,2025 को जयपुर रेलवे स्टेशन से *नमन विद्या समय संघ* द्वारा 222 यात्रियों में 150 यात्री जो पहली बार शिखजी जा रहे हैं,उनको नि:शुल्क यात्रा लेकर जा रहे हैं।  सुधीर कासलीवाल ने बताया कि यह यात्रा  पांच दिवसीय होगी जिसमे 6 मार्च को सभी यात्री पहाड़ की वंदना करेंगे व 7 मार्च को पूजा और विधान किया जावेगा। सुनील गंगवाल ने बताया इस यात्रा के सुधीर कासलीवाल, प्रदीप बाकलीवाल एवं राहुल पापड़ीवाल के संयोजन में यह यात्रा जा रही है । इस अवसर पर जिनेश कुमार जैन , लोकेश सोगानी, सतीश कासलीवाल , सुनील गोधा एवं अन्य समाज के  गणमान्य लोगों ने तिलक और माला लगाकर दल को रवाना किया।

बीकानेर में श्री दीपचंद मीणा, राजस्व पटवारी हल्का 3 पीडब्ल्यू एम, खाजूवाला 8000/- रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

चित्र
  बीकानेर में श्री दीपचंद मीणा, राजस्व पटवारी हल्का 3 पीडब्ल्यू एम, खाजूवाला 8000/- रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार जयपुर, 04 मार्च ,("दिनेश शर्मा अधिकारी")। मंगलवार।ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी बीकानेर इकाई द्वारा आज कार्रवाई करते हुये आरोपी श्री दीपचंद राजस्व पटवारी हल्का 3 पीडब्ल्यू एम, खाजूवाला, जिला बीकानेर को 8000/- रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस श्री डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी बीकानेर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी की कृषि भूमि पर खराबा हुई फसल का मुआवजा देने  की एवज में पटवारी श्री दीपचंद द्वारा 9000/- रूपये की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी श्री राजेश सिंह उप महानिरीक्षक पुलिस तृतीय, के सुपरवीजन में ए.सी.बी. चौकी बीकानेर के श्री महावीर प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आज श्री महेश श्रीमाली, उप अधीक्षक पुलिस एवं अन्य के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी श्री दीपचंद मीणा  उम्र 24 वर्ष निवासी गांव चक 6 केकेएम, डण्डी, तहसी...

मुण्डियारामसर में 8 मार्च को मेगा रोजगार मेले का उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे उद्घाटन - 40 से ज्यादा निजी नियोजक हजारों युवाओं के रोजगार के सपने को करेंगे साकार

चित्र
 मुण्डियारामसर में 8 मार्च को मेगा रोजगार मेले का उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे उद्घाटन - 40 से ज्यादा निजी नियोजक हजारों युवाओं के रोजगार के सपने को करेंगे साकार जयपुर, 03 मार्च,("दिनेश शर्मा अधिकारी ")। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर  8 मार्च को जयपुर के मुंडियारामसर में उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, जयपुर द्वारा मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। 1  दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का उद्घाटन उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे। उपनिदेशक, रोजगार कार्यालय श्रीमती नवरेखा ने बताया कि मेले में विनिर्माण, लॉजिस्टिक, होटल, बैकिंग, मेडिकल, सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मा,सिक्योरिटी,कॉल सेन्टर, बीमा आदि क्षेत्रों से संबंधित लगभग 40 निजी नियोजक युवा आशार्थियों का प्राथमिक चयन करेंगें। विभिन्न सरकारी विभाग मेले में विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे। मेगा रोजगार मेले का अधिक से अधिक युवा आशार्थी एवं नियोजक लाभ प्राप्त कर सकें, इस उद्देश्य से क्यूआर कोड जारी किया गया है जिसके माध्यम से आशार्थी एवं नियोजक मेले में पंजीकृत हो कर भाग ले...

खाटू श्याम जी मेला 2025 के यात्रियों एवं श्रद्धालुओं हेतु स्पेशल रेलसेवाओं की सुविधा जयपुर-रींगस-जयपुर 02 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का होगा संचालन*

चित्र
 *खाटू श्याम जी मेला 2025 के यात्रियों एवं श्रद्धालुओं हेतु स्पेशल रेलसेवाओं की सुविधा जयपुर-रींगस-जयपुर 02 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का होगा संचालन* रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी मेला 2025 के यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जयपुर-रींगस-जयपुर 02 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-  *1. 09737/09738, जयपुर-रींगस-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा* गाडी संख्या 09737, जयपुर-रींगस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.03.25 से 11.03.25 तक (07 ट्रिप) जयपुर से 15.45 बजे रवाना होकर 17.40 बजे रींगस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09738, रींगस-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.03.25 से 11.03.25 तक (07 ट्रिप) रींगस से 18.10 बजे रवाना होकर 19.35 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद व गोविन्दगढ मलिकपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में डेमू रैक के 10 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 पॉवरकार श्रेणी के कुल 12 डिब्बे होंगे। *2. 09739/09740, जयपुर-रींगस-जयपुर स्पेशल रे...

दादू दयाल जी मेले हेतु नरैना स्टेशन पर 08 रेलसेवाओं का ठहराव* *04 से 12 मार्च तक होगा 02 मिनट का अस्थाई ठहराव*

चित्र
 *दादू दयाल जी मेले हेतु नरैना स्टेशन पर 08 रेलसेवाओं का ठहराव* *04 से 12 मार्च तक होगा 02 मिनट का अस्थाई ठहराव* रेलवे प्रशासन द्वारा नरैना में आयोजित दादू दयाल मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु 08 रेलसेवाओं का नरैना स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-  1. गाडी संख्या 19031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा जो दिनांक 05.03.25 से 12.03.25 तक अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 21.37 बजे आगमन एवं 21.39 बजे प्रस्थान करेगी। 2. गाडी संख्या 19032, योगनगरी ऋषिकेश- अहमदाबाद रेलसेवा जो दिनांक 04.04.25 से 11.03.25 तक योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 04.28 बजे आगमन एवं 04.30 बजे प्रस्थान करेगी। 3. गाडी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा जो दिनांक 05.03.25 से 12.03.25 तक साबरमती से प्रस्थान करेगी वह नरैना स्टेशन पर 19.07 बजे आगमन एवं 19.09 बजे प्रस्थान करेगी।  4. गाडी संख्या 19412, दौलतपुर चौक- साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 04.03.25 से 11.03.25 तक दौलतपु...

अखिल भारतीय साहित्य परिषद जोधपुर प्रांत द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय कहानी प्रतियोगिता

चित्र
 अखिल भारतीय साहित्य परिषद जोधपुर प्रांत द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय कहानी प्रतियोगिता                                   *कहानी प्रतियोगिता में भगवती पारीक श्री डूंगरगढ़ प्रथम* बीकानेर 04 मार्च। अखिल भारतीय साहित्य परिषद जोधपुर प्रांत द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय कहानी प्रतियोगिता के साहित्यकार वर्ग में भगवती पारीक श्री डूंगरगढ़ प्रथम, श्रीमती सीमा पोपली बीकानेर द्वितीय तथा गंगाबिशन बिश्नोई बीकानेर तृतीय स्थान पर रहे। प्रांत अध्यक्ष डॉ अखिलानंद पाठक ने बताया कि जोधपुर प्रांत द्वारा पूरे प्रांत में साहित्यकार वर्ग महाविद्यालय वर्ग तथा स्कूल वर्ग में भारतीय परिवार व्यवस्था को केंद्र में रखकर एक कहानी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें विभिन्न जिलों के साहित्यकारों तथा विभिन्न महाविद्यालय एवं स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया सभी कहानियों का मूल्यांकन तीन चरणों में वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा किया गया। कहानी प्रतियोगिता का समापन समारोह 9 मार्च रविवार को जोधपुर में होगा जिसमें विजेताओं को प्रमाण ...

मोदी महाविद्यालय के विधार्थियों ने लहराया सफलता का परचम, नकद पुरस्कार सहित पांच स्थानों पर हासिल की विशेष उपलब्धि*

चित्र
 *मदी महाविद्यालय के विधार्थियों ने लहराया सफलता का परचम, नकद पुरस्कार सहित पांच स्थानों पर हासिल की विशेष उपलब्धि* लक्ष्मणगढ़। स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराते हुए नकद पुरस्कार सहित पांच स्थानों पर विशेष उपलब्धि हासिल की ।          यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ डॉ एनएस नाथावत ने बताया कि मोदी विश्वविद्यालय में आयोजित जील 6.0 इंटर कॉलेजिएट फिएस्टा, में कुल 23400 रुपए नगद राशि सहित पांच पुरस्कार जीते। उन्होंने बताया कि एकल गायन में गौरव मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 5100 रूपए व  नितिन जांगिड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 1100 रूपए का पुरस्कार जीतकर अपनी गायकी का लोहा मनवाया। टी-शर्ट पेंटिंग में ऋषि जांगिड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 5100 रूपए व कोमल वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 1100 रूपए प्राप्त किये। जबकि फैशन शो में गौरव मिश्रा, प्रियंका मालोवा वा सना बानो ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त कर 11000 रूपए प्राप्त किए । विजेता विद्यार्थियों को मोदी विश्वविद्यालय द्वारा नकद राशि के साथ ...

मातृशक्ति सम्मान दिवस,हौंसलों की उड़ान-2 कार्यक्रम 8 को

चित्र
 मातृशक्ति सम्मान दिवस,हौंसलों की उड़ान-2 कार्यक्रम 8 को उदयपुर। जैन संगिनी सोश्यल फोरम की ओर से मातृशक्ति सम्मान समारोह हौंसलों की उड़ान-2 व संास्कृतिक कार्यक्रम आगामी 8 मार्च को आयोजित किया जायेगा। संगिनी कन्वीनर मधु खमेसरा ने बताया कि इस मौके पर उन 8 माताओं को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंनें अपनी बेटियों को शिक्षा के अलावा विभिन्न ख्ेालों व प्रतियोगिताओं में नेशनल लेवल पर पंहुचा कर उदयपुर का नाम रोशन किया। संगिनी समन्वयक शंकतुला पोरवाल ने बताया कि लगभग 400 संगिनी बहिनें इसमें भाग लेगी। कोर्डिनेटर कौशल्या जैन ने बताया कि जेएसजी मेवाड़ रिज़न के चेयरमैन अनिल नाहर, इलेक्ट चेयरमैन अरूण माण्डोत,सचिव महेश पोरवाल,श्ंाभूदेवी चपलोत,सोनाली मारू,अनुश्री लुणावत बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।

मीठाराम मंदिर में फागोत्सव मनाया

चित्र
 मीठाराम मंदिर में फागोत्सव मनाया :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: उदयपुर जनतंत्र की आवाज। श्री रामानन्द सम्प्रदाय सिद्धपीठ श्री नृसिंह द्वारा मीठाराम जी मंदिर रावजी हाट्टा में फागोत्सव मनाया गया। महंत हर्षितादास ने बताया कि इस अवसर पर ठाकुर जी को अबीर और गुलाल से होली खेलाई गई। भक्तजनों द्वारा होली के पारंपरिक भजन प्रस्तुत किये गये।

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
 * * *सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ***  विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करते हुए वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अधिकारी श्री वीरेंद्र वर्मा ने छात्राओं को सड़क दुर्घटना के संभावित कारणों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें सड़क पर पूर्ण सावधानी के साथ वाहन चलाने की हिदायतें प्रदान की। डॉ. मधुलिका सिंह उज्ज्वल ने छात्राओं को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के इतिहास के बारे में बताते हुए उन्हें जागरूकता अभियानों में शामिल होकर समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से जुड़ी हुई पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की अनेक छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. सुमन ढाका ने की। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती संगीता घोजक,श्री महेश कुमार कुमावत और मह...

जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण प्रभावित कुछ रेलसेवाओं के रीशड्यूल एवं रेगुलेट के दिवसो में आंशिक परिवर्तन

चित्र
 *जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण प्रभावित कुछ रेलसेवाओं के रीशड्यूल एवं रेगुलेट के दिवसो में आंशिक परिवर्तन *  जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के दौरान जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कुछ रेलसेवाओं के रीशड्यूल एवं रेगुलेट के दिवसो में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। *रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 14864, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा दिनांक 16.03.25 के स्थान पर दिनांक 23.03.25 को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। *रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 22996, जोधपुर-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 08.03.25 व 15.03.25 के स्थान पर दिनांक 08.03.25 व 22.03.25 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह कनकपुरा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।  2. गाडी संख्या 12404, लालगढ-प्रयागराज रेलसे...

होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु काचीगुडा-मदार (अजमेर)-काचीगुडा व हावडा-खातीपुरा (जयपुर)-हावडा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु काचीगुडा-मदार (अजमेर)-काचीगुडा व हावडा-खातीपुरा (जयपुर)-हावडा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा आगामी होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा हेतु काचीगुडा-मदार (अजमेर)-काचीगुडा व हावडा-खातीपुरा (जयपुर)-हावडा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः- *1. 07701/07002, काचीगुडा-मदार (अजमेर)- काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा* गाडी संख्या 07701, काचीगुडा- मदार (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.03.25 व 16.03.25 को (02 ट्रिप) काचीगुडा से 23.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 12.50 बजे मदार पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07702, मदार (अजमेर)-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.03.25 व 18.02.25 को (02 ट्रिप) मदार से 16.05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 04.00 बजे काचीगुडा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मलकाजगिरी, मडचेल, कामारेड्डी, निज़ामाबाद, बसर, धरमाबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेहगांव, मलकापुर...

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों की अस्थाई बढोतरी* *अजमेर-सियालदाह-अजमेर रेलसेवा में बढाया 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी डिब्बा*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों की अस्थाई बढोतरी* *अजमेर-सियालदाह-अजमेर रेलसेवा में बढाया 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी डिब्बा* रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-सियालदाह-अजमेर रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12988/12987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 16.03.25 से 31.03.25 तक एवं सियालदाह से दिनांक 17.03.25 से 01.04.25 तक 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

आई एफ डब्ल्यू जे संगठन की सुमेरपुर (पाली) विधानसभा इकाई ने प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को सौंपा संगठन का मांग पत्र*

चित्र
 *आई एफ डब्ल्यू जे संगठन की सुमेरपुर (पाली) विधानसभा इकाई ने प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को सौंपा संगठन का मांग पत्र*  *नवमनोनित अध्यक्ष नटवर मेवाड़ा को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने माल्यार्पण , साफा पहनाकर दी अपनी बधाई*  साण्डेराव ,पाली ।   मारवाड़-गोडवाड़ क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं राजस्थान प्रदेश के सबसे विस्तृत इकाइयों वाले पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे की सुमेरपुर विधानसभा इकाई के अध्यक्ष नटवर मेवाड़ा द्वारा राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को संगठन का 13 सुत्रीय मांग पत्र सौंपकर पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य मांगों को शीघ्र क्रियान्वित करवाने का अनुरोध किया। प्रदेशाध्यक्ष ने नटवर मेवाड़ा को देश के प्रतिष्ठित पत्रकार संगठन की सुमेरपुर विधानसभा इकाई का अध्यक्ष मनोनीत होने‌ पर अपनी ओर से हार्दिक बधाई देते हुए उनका माल्यार्पण व साफे द्वारा बहुमान भी किया । उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि श्री मेवाड़ा वर्ष 1988 से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट सेवाएं प्रदान करते आ रहे हैं , साथ ही वह सामाजिक सरोकारों में भी अपनी महत...

ब्राह्मण कन्या भी सरकारी रोजगार से बंचितसरका घाट क्षेत्र से दूसरी महिला ट्रक ड्राइवर नीतू बनी।

चित्र
 ब्राह्मण कन्या भी सरकारी रोजगार से बंचित -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। सरका घाट क्षेत्र से दूसरी महिला ट्रक ड्राइवर नीतू बनी।  ब्राह्मण का मतलब पैसा वाला होता है क्या ? क्या हर ब्राह्मण अमीर होता है ? यह पहाड़ी गाँव समसौह की ब्राह्मण बेटी नीतू पंडित हैं। महज 22 साल की है और उनके जज्बे की बात करें तो आज फोरलेन पर 16 टायर का 35 टन भार क्षमता का कमर्शियल ट्रोला चला रही है।  नीतू सरकाघाट के समसौह गांव की रहने वाली है और नीतू पंडित को हैवी कमर्शियल लाइसेंस भी मिल चुका है , इससे पहले सरकाघाट की ही नेहा ठाकुर ट्रक ड्राइविंग के लिए काफी सुर्खियां सोशल मीडिया पर बटोर चुकी है...आशा करते हैं। सभी इस बेटी को भी उतना ही प्यार और सम्मान देंगे। ब्रह्म समाज ने नीतू पंडित के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

लायंस क्लब जयपुर डायमंड द्वारा आयोजित डायमंड बॉक्स क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 का समापन 2 मार्च 2025 को जय क्लब जयपुर में हुआ और लायंस क्लब जयपुर डायमंड विजेता रही

चित्र
 लायंस क्लब जयपुर डायमंड द्वारा आयोजित डायमंड बॉक्स क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 का समापन 2 मार्च 2025 को जय क्लब जयपुर में हुआ और लायंस क्लब जयपुर डायमंड विजेता रही  इस चैंपियनशिप में लायंस क्लब की 6 टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता 1 मार्च 2025 को प्रारंभ हुई जिसका उद्घाटन सह प्रांत पाल द्वितीय एमजीएफ लाइन आशुतोष वशिष्ठ एवं पूर्व प्रांत पाल एमजीएफ लाइन आलोक अग्रवाल , रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ रीना पुलासरिया, लायन गर्ग द्वारा किया गया  लायंस क्लब जयपुर डायमंड द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिता का लगातार तीसरे साल आयोजन किया गया इसमें प्रतियोगिताएं लीग पद्धति पर खेली जाती हैं अंत में जिन दो टीमों के अधिकतम पॉइंट्स होते हैं उनके बीच में फाइनल खेला जाता है इसी आधार पर एक तारीख को तीन मैचेस किए गए 2 तारीख को तीन मैचेस किए गए दोनों दिन में  मैच के अंतर्गत जो दो टीम अधिकतम पॉइंट पर थी जिनमें एक लायंस क्लब जयपुर डायमंड जो कि इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं व दूसरा जयपुर मेन क्लब थी उनके बीच में फाइनल मुकाबला 2 तारीख शाम 4:00 से प्रारंभ हुआ बहुत ही रोमांचक मैच के दौरान लायंस क्लब जयपुर...