ब्राह्मण कन्या भी सरकारी रोजगार से बंचितसरका घाट क्षेत्र से दूसरी महिला ट्रक ड्राइवर नीतू बनी।


 ब्राह्मण कन्या भी सरकारी रोजगार से बंचित -- कैलाश चंद्र कौशिक

जयपुर। सरका घाट क्षेत्र से दूसरी महिला ट्रक ड्राइवर नीतू बनी। 

ब्राह्मण का मतलब पैसा वाला होता है क्या ?

क्या हर ब्राह्मण अमीर होता है ?

यह पहाड़ी गाँव समसौह की ब्राह्मण बेटी नीतू पंडित हैं।

महज 22 साल की है और उनके जज्बे की बात करें तो आज फोरलेन पर 16 टायर का 35 टन भार क्षमता का कमर्शियल ट्रोला चला रही है। 

नीतू सरकाघाट के समसौह गांव की रहने वाली है और नीतू पंडित को हैवी कमर्शियल लाइसेंस भी मिल चुका है , इससे पहले सरकाघाट की ही नेहा ठाकुर ट्रक ड्राइविंग के लिए काफी सुर्खियां सोशल मीडिया पर बटोर चुकी है...आशा करते हैं। सभी इस बेटी को भी उतना ही प्यार और सम्मान देंगे।

ब्रह्म समाज ने नीतू पंडित के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई