अंत्योदय सेवा शिविर में स्काउट्स ने दी शानदार सेवाएं

अंत्योदय सेवा शिविर में स्काउट्स ने दी शानदार सेवाएं सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित अंत्योदय सेवा शिविर 15 दिसंबर 20 24 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर डीआर बीआर अंबेडकर बालक छात्रावास सीकर के स्काउट स्काउट मास्टर ओमप्रकाश रेगर ने बताया कि हेमंत अलवरिया, कवि ओम अलवरिया ,गुलशन ,नितिन गंभीर, बृजेश ,कपिल, देवराज, अखिलेश मीना, बलवंत सिंह ,वीरेंद्र ,गौरव मीना, दीपांशु ,नागेंद्र मीणा, सभी स्काउट ने सेवा भाव से सेवाएं दी.। प्रियंका पारीक सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सीकर एवं समस्त प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी स्काउट्स की भूरि प्रशंसा की।