संदेश

जुलाई 8, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*25वें कारगिल विजय दिवस मनाने वाले काफिले को हरी झण्ड़ी दिखा रवाना किया*

चित्र
 *25वें कारगिल विजय दिवस मनाने वाले काफिले को हरी झण्ड़ी दिखा रवाना किया* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।  महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के माननीय कुलपति डाॅ. अजीत कुमार कर्नाटक ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारतीय रक्षाबलों की एसयूवी द्वारा कारगिल बैस केम्प तक जाने वाले काफिले को हरी झण्ड़ी दिखाकर उदयपुर से रवाना किया।कल प्रातः 7.30 बजे महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन पर भारतीय रक्षाबलों के दिग्गजों द्वारा संचालित महिन्द्रा एसयूवी का एक काफिला जो कि दक्षिण कोची से चलकर कारगिल बैस कैम्प तक जायेगा, जिसकी कमाण्ड कैपटन राजीव कर रहे हैं, को माननीय कुलपति डाॅ. कर्नाटक ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रखाना किया। इससे पूर्व कैप्टन राजीव ने राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेशनल केडेट कौर के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रेरणास्पद उद्बोधन से छात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय के गणमान्य अधिकारियों, कर्मचारियों को सैनिकों की जीवनशैली, कार्यकुशलता, अनुशासन, आदेशपालना आदि के साथ आने वाली मुसीबतों और उनसे पार पाने के कई क...

जगन्नाथ रथयात्रा विशेष गोष्ठी का आयोजन

चित्र
 जगन्नाथ रथयात्रा विशेष गोष्ठी का आयोजन उदयपुर ।साहित्यिक सांस्कृतिक और वैचारिक संस्था युगधारा की जुलाई माह के प्रथम रविवार को सृजन विविधा गोष्ठी सेंट्रल एकेडमी स्कूल सेक्टर 5 के सभागार में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाअध्यक्ष किरण बाला किरन ने की। मुख्य अतिथि अशोक जैन मंथन विशिष्ट अतिथि श्री राम दयाल मेहरा एवं राजेंद्र डागा जी रहे। सरस्वती वंदना चंद्रेश खत्री ने प्रस्तुत की। यह गोष्ठी जगन्नाथ रथ यात्रा विशेष रही। साहित्य की विभिन्न विधाओं में कवियों ने कृष्ण के जीवन और दर्शन से संबंधित रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन दीपा पंत शीतल ने किया। युगधारा संस्थापक डॉ ज्योतिपुंज ने आगामी कार्यक्रमों के विषय से संबंधित चर्चा की। गोष्ठी में विजय कुमार निष्काम, रामदयाल मेहरा, चंद्रेश खत्री, अशोक जैन मंथन, डॉ ज्योति पुंज, कमल सुहालका, राजेंद्र डागा, दीपा पंत शीतल, किरण बाला किरण, डॉ सिम्मी सिंह, अमृता बोकड़िया, श्रेणी दान चारण, सुमन स्वामी, शीतल श्रीमाली ने विविध विधाओं की रचनाएं प्रस्तुत की। महासचिव डॉ सिम्मी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

वासुपूज्य जैन मंदिर पर ध्वजा परिवर्तन व कल्याणक मनाया

चित्र
 वासुपूज्य जैन मंदिर पर ध्वजा परिवर्तन व कल्याणक मनाया उदयपुर। बाहुबली विहार डाकन कोटड़ा स्थित श्री 1008 वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर में सोमवार को 8 वर्ष पूर्ण होने के पर वार्षिक ध्वजा परिवर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्ष राजेश टाया बताया कि इस दौरान ट्रस्ट की एक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें उपस्थित सदस्यों ने मंदिर के विस्तार की संभावनाओं को देखते हुए निकट में एक भूखंड खरीदने का निर्णय भी लिया गया। संरक्षक महेंद्र टाया ने बताया कि ट्रस्ट एक रजत पालकी का निर्माण भी कराएगा तथा दश लक्षण पर में मूलानायक वासुपूज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। पंडित अंशुल कुमार जैन शास्त्री के निर्देशन में विधि विधान संपन्न किया गया। अध्यक्ष राजेश टाया ने बताया कि जयंतीलाल लुणदिया ने ध्वजा परिवर्तन की। संतोष देवी-अजित मानावत ने शांतिधारा अभिषेक किया। मंत्री विपिन जेतावत ने सभी का आभार ज्ञपित किया। इस अवसर पर प्रकाश अखावत , श्याम जंसीगोत, चंद्र प्रकाश जैन, निर्मल सिंघवी, अनिल लुणदिया, नरेंद्र टाया, नेमिचन्द्र पटवारी, दीपक पंचौली, नानालाल राटौरिया, नरेश हिंसावत, राजेन्द्र अ...

प्रदेशाध्यक्ष खुशी राम मीणा के जन्मदिन पर वृक्षारोपण

चित्र
 प्रदेशाध्यक्ष खुशी राम मीणा के जन्मदिन पर वृक्षारोपण उदयपुर। आरएनए के प्रदेशाध्यक्ष खुशी राम मीणा के जन्मदिन पर सीबीएस बड़ी में वृक्षारोपण किया गया। जिलाध्यक्ष प्रवीण चरपोटा ने बताया कि कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ मनोज आर्य ,नर्सिंग अधीक्षक सुशील डामोर एवं भगवान सिंह गहलोत, भगवत सिंह राठौड़ ,राहततुल्ला खान, महावीर जाट ,हिमांक पाठक, किशन उपस्थित थे।

पर्यावरण सप्ताह के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम

चित्र
 पर्यावरण सप्ताह के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम * उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पर्यावरण सप्ताह* पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम (EEP)के अंतर्गत जिले में संचालित इको क्लब द्वारा पर्यावरण सप्ताह का आयोजन 1 से 7 जुलाई तक किया गया। जिसमें द विज़न एकेडमी स्कूल (यूनिट ऑफ़ आरएमवी) उदयपुर के स्काउट, गाइड एवं बुलबुल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सातों दिनों में ई ई पी द्वारा दिवस वार स्वास्थ्य जीवनचर्या अपनाए,*ई- कचरा कम करें -कूड़ा कम करें* 3 जुलाई *ऊर्जा संरक्षण* 4 जुलाई *जल संरक्षण* 5 जुलाई **सतत खाद्य प्रणालियों को अपबनाए* 6 जुलाई *पौधारोपण कार्यक्रम* 7 जुलाई *सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाषण-सभा का आयोजन; जन जागरूकता रैली; क्विज; पौधारोपण- सीड़ बॉल मेकिंग; नुक्कड़ नाटक पेंटिंग_ पोस्टर मेकिंग; कपड़े थैली वितरण भी हुआ। ,जिसमें वार्ताकार डॉक्टर प्रतिमा सामर द विज़न एकेडमी स्कूल के प्रधानाचार्य; गाइड सी.ओ. श्रीमती विजयलक्ष्मी वर्मा ; सी.ओ. स्काउट सर सुरेंद्र कुमार पांडे. अतिथियों में मनमोहन श्रवणकार स. राज्य संगठन आयोग स्काउट उदयपुर; आरएमवी ...

मुख्यमंत्री-राजस्थान और वेदांता चेयरमैन ने नेचुरल रिसोर्स पर आधारित मजबूत ग्रोथ और डेवलपमेंट के साझा दृष्टिकोण पर चर्चा की

चित्र
 मुख्यमंत्री-राजस्थान और वेदांता चेयरमैन ने नेचुरल रिसोर्स पर आधारित मजबूत ग्रोथ और डेवलपमेंट के साझा दृष्टिकोण पर चर्चा की जयपुर /उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने राजस्थान के भजन लाल शर्मा से मुलाकात के दौरान नेचुरल रिसोर्स सेक्टर- मेटल, मिनरल्स और ऑयल एवं गैस- के लिए राज्य में उपस्थित संभावनाओं और उन योजनाओं पर चर्चा की, जो बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने और राज्य के आर्थिक विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए महत्वपूर्ण है। वेदांता ने अब तक राजस्थान में 1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। इस समूह के दो प्रमुख व्यवसाय राज्य में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड - दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एकीकृत जिंक उत्पादक और तीसरा सबसे बड़ा सिल्वर उत्पादक, और केयर्न ऑयल एंड गैस, भारत का सबसे बड़ा निजी क्रूड ऑयल उत्पादक, राज्य में अपने सबसे बड़े ऑपरेशन्स संचालित करते हैं। वित्त वर्ष 24 में, वेदांता का राज्य के राजकोष में योगदान 10,000 करोड़ रुपये था। राज्य के प्रति वेदांता समूह की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, वेदांता समू...

उदयपुर की कंपनी ने टैली एमएसएमई ऑनर्स के चौथे संस्करण में हासिल की बड़ी जीत

चित्र
 उदयपुर की कंपनी ने टैली एमएसएमई ऑनर्स के चौथे संस्करण में हासिल की बड़ी जीत उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। जानी-मानी टेक्नोलॉजी कंपनी टैली सोल्युशन्स ज़ो दुनिया भर के लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए आधुनिक समाधान लेकर आती है ने, देश भर में 'एमएसएमई ओनर्स' के चौथे संस्करण के विजेताओं की घोषणा की है। डीबीएस (डेवलपमेन्ट बैंक ऑफ सिंगापुर लिमिटेड) बैंक और माय बिज़ बाय मेक माय ट्रिप द्वारा समर्थित चौथे संस्करण, टैली एमएसएमई ऑनर्स ने देश भर से 100 एमएसएमई को सम्मानित किया। इस साल दुनिया भर से मिले 19000 से अधिक नांमाकों में से उदयपुर की कंपनी नवोदय साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड ने जीत हासिल की है। टैली एमएसएमई ओनर्स, एक सालाना पहल है, जिसके तहत उन बिज़नसेज एवं एंटरेप्रेन्योर्स को पहचान कर सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने देश की आर्थिक प्रगति में योगदान दिया हो। ये सम्मान एमएसएमई की सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं के माध्यम से उनके सकारात्मक प्रभाव एवं विविधता की पुष्टि करते हैं। इस प्लेटफॉर्म को कई जाने-माने संगठनों का समर्थन प्राप्त है, इस साल यह पहल देश के हर कोने तक पहुंची तथा दूर- दराज के इला...

राजस्थान में अधिकतम अनुदान ₹1.35 लाख फार्म पौण्ड (खेत तलाई) द्वारा वर्षा जल का संरक्षण एवं कृृषि में उपयोग

चित्र
 राजस्थान में अधिकतम अनुदान ₹1.35 लाख फार्म पौण्ड (खेत तलाई) द्वारा वर्षा जल का संरक्षण एवं कृृषि में उपयोग -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान में गिरते भू-जल स्तर के कारण खेती पर सीधा असर पड़ रहा है। सिंचाई  के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। गिरते भू-जल स्तर के कारण जल के संरक्षण व कुशलतम उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ‘‘पर ड्रोप मोर क्रोप‘‘ और अदर इन्टरवेशन योजना के अन्तर्गत फार्म पौण्ड हेतुअनुदान देकर निर्माण करवाया जा रहा है।  कृषि आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी ने बताया योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सीमान्त कृृषकों को 1200 घन मीटर पर इकाई लागत का 70 फीसदी या अधिकतम 73500 रूपये कच्चे फार्म पौण्ड पर एवं इकाई लागत का 90 फीसदी या 1 लाख 35 हजार रूपये प्लास्टिक लाईनिंग फार्म पौण्ड पर और अन्य श्रेणी के कृृषकों को लागत का 60 फीसदी या अधिकतम 63 हजार रूपये कच्चे फार्म पौण्ड पर तथा इकाई लागत का 80 फीसदी या 1 लाख 20 हजार रूपये प्लास्टिक लाईनिंग फार्म पौण्ड पर जो भी कम हो, अनुदान देय है। न्यूनतम 400 घन मीटर क्षमता की खेत तलाई (फार्म प...

राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य सूचना आयुक्त लाठर को मंगलवार को शपथ दिलाएंगे --

चित्र
 राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य सूचना आयुक्त लाठर को मंगलवारआज को शपथ दिलाएंगे -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र हाल ही मंगलवार दिनांक 9 जुलाई को सायं 5 बजे राजभवन के दरबार हॉल में नव नियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त मोहन लाल लाठर को शपथ दिलायेंगे। साथ ही राज्यपाल नव नियुक्त सूचना आयुक्त सुरेश चंद गुप्ता,महेंद्र कुमार पारख और टीकाराम शर्मा को भी शपथ दिलाएंगे!

कार्यकर्ता महासम्मेलन को किस प्रकार सफल बनाया जाए इस पर सभी विषय पर चर्चा

चित्र
 कल शाम को 8:00 बजे, बीना शर्मा जी जिला यज्ञ प्रभारी व शशि शर्मा जी जिला महामंत्री पतंजलि योग समिति घर पर पधारे, देर रात 10:00 बजे तक रुके जिसमें कार्यकर्ता महासम्मेलन को किस प्रकार सफल बनाया जाए इस पर सभी विषय पर चर्चा हुई

पर्यावरण सप्ताह का आयोजन

चित्र
 पर्यावरण सप्ताह का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर राज्य मुख्यालय जयपुर व जिला मुख्यालय सीकर व शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के तहत ज्ञानदेव प.उ.मा.विधालय सीकर में इको क्लब, स्काउट ग्रुप एवं विद्यालय द्वारा पर्यावरण सप्ताह मनाया गया इस दौरान सात दिन तक विभिन्न प्रकार की गतिविधिया जैसे पोस्टर, निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया।इस उत्सव पर संस्था प्रधान जगदीश प्रसाद मालविया के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। देवीलाल जाट सहायक सचिव राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड सीकर ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में कोमल परिहार प्रथम, स्काउट कुन्दन रेंगर द्वितीय,सोनू आलडिया तृतीय स्थान निबंध प्रतियोगिता में स्काउट जयकृष्ण डामोर प्रथम, स्काउट साहिल पाण्डोर द्वितीय, विक्रम कुमार तृतीय तथा भाषण प्रतियोगिता में स्काउट कुन्दन रेंगर विजेता रहे। स्काउट मास्टर गिरधारी लाल जाट ने सभी का स्वागत किया और अन्त में प्रधानाचार्य शीशराम मालविया ने पधारे हुए सभी को धन्यवाद दिया।इस मौके पर सुनिल कुमार सैनी,मनोहरी देवी, हरि राम यादव, पवन कुमार शर्मा, यशवं...

पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्य किया

चित्र
 सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड व नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब प्रभारी इंदु शर्मा के नेतृत्व में पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्य किया गया वन विभाग से पौधे लाकर मोरी गेट शमशान घाट और शेषनाथ मंदिर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया साथ ही पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर श्रीमती इंदु शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण पर प्रभावशाली वार्ता प्रस्तुत की छात्रों को पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया गया और कहा गया की अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर ही हम पर्यावरण को संरक्षित रख सकते हैं एक कचरे को इधर-उधर नहीं फैला कर जल बचाकर स्वास्थ्याप्रद दिनचर्या अपना कर हम अपने पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं

*ग्रीष्मकालीन शिविर सम्पन्न।*

चित्र
 *ग्रीष्मकालीन शिविर सम्पन्न।* राउमावि सिहोट बड़ी में चल रहा ग्रीष्मकालीन शिविर प्रधानाचार्य रश्मि दाधीच के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। संयुक्त सचिव शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार निदेशक बीकानेर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट के आदेशानुसार सात दिवसीय शिविर में स्वस्थ जीवनचर्या, ई-कचरा कम करने, उर्जा व पानी बचाने सतत् खाद्य प्रणाली अपनाने, कूड़ा कम करने, एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहने के लिए नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब प्रभारी एवं स्काउट मास्टर बाबूलाल मीना ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करवाते हुए प्रत्येक दिन एक कार्य शाला का आयोजन करवाया जिसमें विशेषज्ञों ने अपने अपने अनुभव प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को लाभान्वित किया साथ ही कम्प्यूटर लैब में प्रोजेक्टर एवं एलसीडी के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की फिल्म प्रदर्शित कर विद्यार्थियो को जागरूक करते हुए जन चेतना का हाह्वान किया। इस मौके पर व्याख्याता कपिल जोशी, सोहिनी कुमारी, प्रेम प्रकाश, मुकेश कुमार, पूनम कोक,लक्ष्मण राम व कम्प्यूटर प्रभारी हेमंत कुमार सहित समस्त स्टाफ ने शिविर संचालन में महत्वपूर्...

समरस संस्थान भारत उदयपुर इकाई की कार्यकारिणी का गठन

चित्र
 समरस संस्थान भारत उदयपुर इकाई की कार्यकारिणी का गठन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राष्ट्रभाषा हिंदी के विकास एवं प्रसार को समर्पित पंजीकृत राष्ट्रीय मंच "समरस संस्थान भारत" उदयपुर ईकाई कार्यकारिणी पदस्थापना समारोह मनाया गया। उदयपुर इकाई के नवनियुक्त मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष डा. प्रभा रानी गुप्ता के आवास पर आयोजित समारोह मे संस्थान के मूल उद्देश्यों पर चर्चा करते सर्वसम्मत राय बनी कि समाज के हर वर्ग को हिन्दी मे नव सृजन के लिये प्रोत्साहित करना होगा। त्रैमासिक "चित्र आधारित" सृजन प्रतियोगिता के प्रारुप व पुरस्कारों पर मंथन हुआ। साथ ही माह मे एक आनलाइन व एक आफलाइन संगोष्ठी कराने पर सहमति बनी । समरस संस्थान उदयपुर इकाई के नवीन पदस्थापित पदाधिकारी:   अध्यक्ष-डॉ प्रभा रानी गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष -श्रीमती विनीता मालू, उपाध्यक्ष श्रीमती दया दवे, महामंत्री -.श्री तरुण दाधीच, संगठन मंत्री-डॉ शीतल श्रीमाली, कार्यालय मंत्री-श्री सागरमल सर्राफ, साहित्यिक मंत्री-श्रीमती मीनाक्षी, सांस्कृतिक मंत्री-श्रीमती सीता शर्मा, मीडिया प्रभारी ...

श्रीयादे माटी कला बोर्ड में प्रजापति समाज के व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने की पुरजोर मांग

चित्र
 श्रीयादे माटी कला बोर्ड में प्रजापति समाज के व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने की पुरजोर मांग मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड़ चोखला के प्रतिभावान सम्मान समारोह 7 जुलाई रविवार को श्रीयादे मंदिर परिसर दरौली में आयोजित हुआ। अति विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कुम्हार महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मोडी लाल सेंबारा,वागड़ मेवाड़ प्रजापति समाज संस्थान की अध्यक्ष डूंगर लाल प्रजापति ने की।वागड़ मेवाड़ प्रजापति समाज संस्थान के अध्यक्ष श्री डूंगर लाल प्रजापति ने समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने श्रीयादे माटी कला बोर्ड में प्रजापति समाज का अध्यक्ष बनाने की सरकार से पुरजोर मांग रखी।।उन्होंने बताया कि वर्तमान में माटी कला बोर्ड में कुमावत समाज का अध्यक्ष है जिनका प्रजापति समाज से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। स्वागत उद्बोधन में चोखला अध्यक्ष गणेश लाल प्रजापत घासा ने बताया कि शिक्षा समाज का सबसे बड़ा स्रोत है और जो समाज शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी होता है वह सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक दृष्टि से मजबूत होता है इसी के साथ दरोली श्री यादें मंदिर परिसर में जिला प्रमुख महोदया से इंटरलॉकिंग,डोमऔर लाइट ...

राज्य अधीनस्थ सेवा आधारभूत पाठ्यक्रम प्रारंभ

चित्र
 राज्य अधीनस्थ सेवा आधारभूत पाठ्यक्रम प्रारंभ उदयपुर, 08 जुलाई। हरिशचंद्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान परिसर स्थित सीवी रमण हॉल में लोक सेवा आयोग द्वारा नव-चयनित राज्य अधीनस्थ सेवा अधिकारियों - आबकारी निरीक्षक, सहायक बाल विकास परियोजना अधिकारी, उद्योग निरीक्षक एवं कनिष्ठ रोजगार अधिकारी के लिए आठ सप्ताह के आधारभूत पाठ्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को आबकारी आयुक्त श्री अंशदीप, (आइ.ए.एस) के आतिथ्य में हुआ। आबकारी आयुक्त श्री अंशदीप ने नवनियुक्त अधीनस्थ सेवा अधिकारियों को प्रशिक्षण उपरान्त अपना कार्य संविधान के दायरे में रहते हुए पूर्ण लगन एवं निष्ठा से करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नवचयनित अधिकारियों को अपने विभाग की रीढ़ बताते हुए अतः विभाग से अपेक्षाओं के गुणवत्तापूर्ण परिणाम के लिये प्रशिक्षण में गंभीरता, रूचि से भाग लेकर अपने ज्ञान व कौशल में अभिवृद्धि का आह्वान किया। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त अरूण हसीजा ने इस प्रशिक्षण को किसी भार के रूप में न लेकर आनन्द के रूप में स्वीकार कर विभाग में वर्तमान में जो नई तकनीकी बताई जा रही है, उन्हें पूर्ण रूप से समझने का आह्वान किया। कार्यक्रम ...

राजस्थान में पंछियों को रैन बसेरो का इंतजाम--

चित्र
 राजस्थान में पंछियों को रैन बसेरो का इंतजाम-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! कुचमन सिटी में जीव दया सेवा समिति ने सार्वजनिक कनोइ पार्क में शहर का पहला पक्षी आवास 650 फ्लेट में 3000 पक्षियों को बनाया गया है जिसका संत आचार्य विद्ध्या सागर महाराज ने लोकार्पण समारोह में किया साथ में राज्य मंत्री विजय चौधरी ने किया!  कृषि मंडी में सेवा भाव समिति ने दूसरा पक्षी आवास बनाने का है!

बाबा भैरूनाथ वृद्ध आश्रम उद्घाटन व विशाल भंडारे का आयोजन

चित्र
 बाबा भैरूनाथ वृद्ध आश्रम उद्घाटन व विशाल भंडारे का आयोजन  पाटन।के ग्राम राजनोता में बाबा भैरूनाथ वृद्ध आश्रम का व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।साथ ही हवन का प्रोग्राम भी हुआ।वृद्ध आश्रम के संपादक बाबूलाल सैनी ने 1100 वर्ग मीटर जमीन व एक हॉल  21×55 दान दिए।जिसमें राजस्थान प्रदेश सैनी माली महासभा के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत,अतिथि संगठन महामंत्री भवानी शंकर माली,थानागाजी के चेयरमैन चौथमल सैनी,विराटनगर विधायक प्रतिनिधि आशीष धनकड़,साधुराम सैनी शाहपुरा,चिरंजीलाल सैनी मूंडरू,पूर्व एमएलए सुभाष चंद्र शर्मा,प्रधान जगनचौधरी,अध्यक्षता सैनी महासभा के जिला अध्यक्ष बबलू बबेरवाल उद्घाटन में महाराज श्री श्री 1008 जानकी दास महाराज (भोमिया का मंदिरकोटपूतली)मोहनदास महाराज (लीलका धाम आंतेला)108 मंगलदास महाराज (टोरड़ा गुजरान, पावटा),महंत गंगादास महाराज रामलला आश्रम प्राचीन (धाराजी त्रिवेणी धाम) के कर कमलों द्वारा किया गया। समिति के संयोजक बाबूलाल सैनी ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश संयुक्त सचिव पत्रकार बिल्लूराम सैनी,रामस्वर...

मुख्यमंत्री-राजस्थान और वेदांता चेयरमैन ने नेचुरल रिसोर्स पर आधारित मजबूत ग्रोथ और डेवलपमेंट के साझा दृष्टिकोण पर चर्चा की

चित्र
 मुख्यमंत्री-राजस्थान और वेदांता चेयरमैन ने नेचुरल रिसोर्स पर आधारित मजबूत ग्रोथ और डेवलपमेंट के साझा दृष्टिकोण पर चर्चा की जयपुर/ उदयपुर विवेक अग्रवाल। वेदांता समूह के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल ने आज राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात के दौरान नेचुरल रिसोर्स सेक्टर- मेटल, मिनरल्स और ऑयल एवं गैस- के लिए राज्य में उपस्थित संभावनाओं और उन योजनाओं पर चर्चा की, जो बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने और राज्य के आर्थिक विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए महत्वपूर्ण है। वेदांता ने अब तक राजस्थान में 1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। इस समूह के दो प्रमुख व्यवसाय राज्य में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड - दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एकीकृत जिंक उत्पादक और तीसरा सबसे बड़ा सिल्वर उत्पादक, और केयर्न ऑयल एंड गैस, भारत का सबसे बड़ा निजी क्रूड ऑयल उत्पादक, राज्य में अपने सबसे बड़े ऑपरेशन्स संचालित करते हैं। वित्त वर्ष 24 में, वेदांता का राज्य के राजकोष में योगदान 10,000 करोड़ रुपये था। राज्य के प्रति वेदांता समूह की दृढ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए...

सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन द्वारा 51 पौधे वितरित

चित्र
 सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन द्वारा 51 पौधे वितरित उदयपुर। सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन उदयपुर के अध्यक्ष रचना सुहालका के नेतृत्व में 51 पौधे वितरित किए गए।धारावती सुहालका ने बताया कि मीठानीम, आंवला ,नींबू, केल, तुलसी, गुलाब सहित विभिन्न पौधे टाउन हॉल प्रांगण में राहगीरों को वितरण किए। कार्यक्रम में रचना सुहालका अध्यक्ष, धारावती सुहालका, रेनू चौधरी एवं तृप्ति टाक उपस्थित थीं। सभी राहगीरों को पौधों के साथ साथ पौधों की देखरेख की हिदायत भी दी। सेवा कार्य में बालकृष्ण सुहालका एवं मृदुल सुहालका का विशेष योगदान रहा।