*25वें कारगिल विजय दिवस मनाने वाले काफिले को हरी झण्ड़ी दिखा रवाना किया*

*25वें कारगिल विजय दिवस मनाने वाले काफिले को हरी झण्ड़ी दिखा रवाना किया* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के माननीय कुलपति डाॅ. अजीत कुमार कर्नाटक ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारतीय रक्षाबलों की एसयूवी द्वारा कारगिल बैस केम्प तक जाने वाले काफिले को हरी झण्ड़ी दिखाकर उदयपुर से रवाना किया।कल प्रातः 7.30 बजे महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन पर भारतीय रक्षाबलों के दिग्गजों द्वारा संचालित महिन्द्रा एसयूवी का एक काफिला जो कि दक्षिण कोची से चलकर कारगिल बैस कैम्प तक जायेगा, जिसकी कमाण्ड कैपटन राजीव कर रहे हैं, को माननीय कुलपति डाॅ. कर्नाटक ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रखाना किया। इससे पूर्व कैप्टन राजीव ने राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेशनल केडेट कौर के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रेरणास्पद उद्बोधन से छात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय के गणमान्य अधिकारियों, कर्मचारियों को सैनिकों की जीवनशैली, कार्यकुशलता, अनुशासन, आदेशपालना आदि के साथ आने वाली मुसीबतों और उनसे पार पाने के कई क...