संदेश

मई 19, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारतीय लोक कला मण्डल ग्रीष्मकालीन शिविर में रजिस्ट्रेशन का आज अन्तिम दिन

चित्र
 भारतीय लोक कला मण्डल ग्रीष्मकालीन शिविर में रजिस्ट्रेशन का आज अन्तिम दिन  उदयपुर । भारतीय लोक कला मण्डल में दिनांक 15 मई से एक माह का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ हो चुका है। जिसमें कई प्रतिभागियों द्वारा लोक नृत्य, लोक गायन, लोक वादन एवं पुतली निमार्ण हेतु अपने पंजीयन करवाएँ गए है। जिन्हें भारतीय लोक कल मण्डल के कलाकारों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल में प्रति वर्ष आयोजित होने वाला ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर दिनांक 15 मई 2024 से प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में आमजन बहुत ही रूची के साथ भाग ले रहे है। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु इच्छुक सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी अपना पंजीयन आज दिनांक 20.05.2023 को प्रातः 9.00 बजे से 11.00 बजे तक करा सकते है। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में 10 वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के प्रतिभागीयों को लोक नृत्य, लोक गीत, लोक वादन, एवं दस्ताना पुतली निमार्ण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर के समापन अवसर...

म्यूजिक लवर्स क्लब मैं सजाई संगीतमओस्मान मीर और आमिर मीर की जुगलबंदी गायकी ने श्रोताओं को किया भाव विभोर यी शाम तेरे नैना तेरे नैना तेरे नैना तेरे नैना पर खूब बजी तालियां

चित्र
  म्यूजिक लवर्स क्लब मैं सजाई संगीतमओस्मान मीर और आमिर मीर की जुगलबंदी गायकी ने श्रोताओं को किया भाव विभोर यी शाम तेरे नैना तेरे नैना तेरे नैना तेरे नैना पर खूब बजी तालियां उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । तेरे शहर में आए हैं मुसाफ़िर की तरह ..   ग़ज़लों , सूफ़ी नग्मों और भजनों के ख्यातनाम गायक ओस्मान मीर और उनके पुत्र आमिर मीर ने झीलों की नगरी के रसिक श्रोताओं से खचाखच भरे भारतीय लोक कला मंडल के ओपन थिएटर में रविवार शाम को अपने सुरीले संगीत से संगीतमय वातावरण बना दिया | म्यूजिक लवर्स कल्ब के रजत जयंती समारोह के प्रारंभ होने वालों कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित प्रथम सुरमई शाम की शुरुआत प्रसिद्ध गायक ओस्मान मीर और आमिर मीर ने ईश वंदना से की |         इस संगीतमयी शाम में कार्यक्रम की शुरुआत के पूर्व  द्वार दीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती का आव्हान किया गया | विशेष मेहमान राजेंद्र भट्ट कमिश्नर। अरविंद पोसवाल कलेक्टर उदयपुर। डा इंद्रवर्धन त्रिवेदी पूर्व कुलपति थे।    क्लब की अध्यक्ष डॉ रीना राठौड़ ने स्वागत उद्धबोधन द...

अयोध्या से लाइव : अयोध्या स्टेशन पहुंचते ही उदयपुर वालों ने गूंजाया जयश्री राम का नारा - सकल जैन समाज के 1008 यात्रियों का दल एसी टे्रन से सवेरे अयोध्या पहुंचा

चित्र
 अयोध्या से लाइव : अयोध्या स्टेशन पहुंचते ही उदयपुर वालों ने गूंजाया जयश्री राम का नारा   - सकल जैन समाज के 1008 यात्रियों का दल एसी टे्रन से सवेरे अयोध्या पहुंचा  - दोपहर बाद से किया अयोध्या भ्रमण और रामलला मंदिर में दर्शन   - हनुमानगढ़ी, सरीयू घाट सहित मुख्य मंदिर के किए दर्शन   उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भगवान जयश्रीराम के जयकारों की गूंज केसाथ अयोध्या का स्टेशन आज सुबह गूंज उठा। उदयपुर से निकली ट्रेन के यात्रियों ने अयोध्या स्टेशन पहुंचने से पहले ही भगवान जयश्रीराम के भजनों की शुरूआत ट्रेन में ही कर दी और जैसे ही अयोध्या स्टेशन पहुंचे तो स्टेशन पर रामलला की जयकार से माहौल राममय बना दिया। अलग-अलग कोच में इस प्रकार के आयोजन हुए और सब राम की भक्ति में डूब गए। अयोध्या स्टेशन से उतरते ही सबसे पहले भव्य बनाए अयोध्या रेलवे स्टेशन को यात्रियों ने निहारा और वहां पर अपने परिवार और ग्रुप के साथ सेल्फी और फोटोग्राफ लिए और उसके बाद अलग-अलग नंबर की आवंटित बसों से अपने ठहरने वाली होटल और रिसोर्ट पहुंचे। ्रमुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि सामाजिक संस...

पिछोला झील किनारे स्तिथ 55 होटल, रेस्टोरेंट संचालकों को निगम ने दिया नोटिस। 7 दिन में ग्रीस चैंबर लगवाने के दिए निर्देश।

चित्र
 पिछोला झील किनारे स्तिथ 55 होटल, रेस्टोरेंट संचालकों को निगम ने दिया नोटिस। 7 दिन में ग्रीस चैंबर लगवाने के दिए निर्देश। बार बार सिवरेज लाइन चौक होने के कारण लिया सख्त निर्णय। उदयपुर। नगर निगम ने पिछोला झील किनारे स्थित 55 रेस्टोरेंट एवं होटल संचालकों को नोटिस देकर 7 दिवस के अंतराल में ग्रीस चैंबर लगवाने के सख्त निर्देश दिए हैं।  नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि कई समय से झील किनारे बार बार सिवरेज लाइन चौक होने की समस्या हो रही है। इस समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, जांच में पाया गया कि होटल/रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा वेस्ट पानी सीधे सीवरेज लाइन में बहा दिया जाता है जिस कारण तेल एवं ग्रीस जमा होने के कारण सिवरेज लाइन चौक हो रही है। जिस कारण सीवरेज मैन हॉल से पानी सड़कों पर फैलता है। समस्या के समाधान को लेकर आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा को संबंधित होटल रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निर्देश की पालना में स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र श्रीमाली, सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा 55 रेस्टोरेंट एवं होटल संचालकों को नोटिस थमाए गए। 7 दिवस म...

कार्य प्रारंभ नहीं करने पर ठेकेदार को किया 3 वर्ष के लिए ब्लैक लिस्ट। निगम लेगा सख्त निर्णय।

चित्र
 कार्य प्रारंभ नहीं करने पर ठेकेदार को किया 3 वर्ष के लिए ब्लैक लिस्ट। निगम लेगा सख्त निर्णय। उदयपुर। नगर निगम जन हित में संपन्न करवाए जाने वाले कार्यों को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। कार्य आदर्श लेने के पश्चात यदि कोई ठेकेदार समय पर कार्य प्रारंभ नहीं करेगा तो उसकी धरोहर राशि को जप्त कर उसे ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि मैसर्स अर्थ इन्टरप्राईजेज को गुलाब बाग में विभिन्न स्थानों पर मरम्मत का कार्य और गुलाब बाग में ही पुराने रेल्वे स्टेशन के पीछे व नये स्टेशन के पीछे नाला मरम्मत व कवरिंग के कार्य हेतु कार्यादेश जारी किए गए थे। जारी कार्यादेश के अन्तर्गत संवेदक को दिनांक 7 अक्टूबर, 2023 से कार्य प्रारम्भ करना था परन्तु संवेदक द्वारा अभी तक कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया। संवेदक को कार्य प्रारम्भ करने हेतु 4 नोटिस भी जारी किये तत्पश्चात् भी संवेदक द्वारा कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया। जिसके कारण निगम का कार्य एवं साख प्रभावित हुई। अतः शुक्रवार को निर्णय लेते हुए ठेकेदार फर्म को कार्य प्रारंभ नहीं करने पर 3 वर्ष हेतु ब्लैकलिस्ट किया गया। रोज मिलता है उ...

कलाल समाज मंदिर एवं धर्मशाला स्थापना दिवस एवं आम सभा 27 मई को पुष्कर में

चित्र
 कलाल समाज मंदिर एवं धर्मशाला स्थापना दिवस एवं आम सभा 27 मई को पुष्कर में उदयपुर। अखिल राजस्थान सर्वर्गीय कलाल समाज मंदिर एवं धर्मशाला का स्थापना दिवस एवं आम सभा 27 मई 2024, सोमवार को पुष्कर में आयोजित की जाएगी। मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया उदयपुर ने बताया कि मंदिर एवं धर्मशाला का 23 वां स्थापना दिवस 27 मई 2024, सोमवार को तीर्थराज पुष्कर में अध्यक्ष सत्यनारायण मेवाड़ा ,केकड़ी की अध्यक्षता में मनाया जाएगा। अध्यक्ष सत्यनारायण मेवाड़ा ने बताया कि 27 मई को सर्वप्रथम मां चामुंडा एवं राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की महा आरती प्रातः 11:15 बजे ,अतिथियों द्वारा नवनिर्माण कार्य का अवलोकन एवं निरीक्षण, अध्यक्ष द्वारा समाज बंधुओ एवं अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन ,आगामी कार्य योजना बनाना, कोषाध्यक्ष द्वारा गत वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा, संस्था एवं समाज हित में सुझाव, मुख्य संरक्षक एवं संरक्षक द्वारा उद्बोधन एवं आभार एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही समाज के भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा।

स्व. कमलेश कंवर कुं. रविन्द्रसिंह भाटी मैमोरियल ट्रस्ट के रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड रक्तदान !!

चित्र
स्व. कमलेश कंवर कुं. रविन्द्रसिंह भाटी मैमोरियल ट्रस्ट के रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड रक्तदान !! -पूर्व सांसद स्व. महेन्द्रसिंह भाटी को रक्तदान से श्रदांजलि !! - रक्तदान इस समय का सबसे बड़ा यज्ञ !! बीकानेर 19 मई। स्व. श्रीमती कमलेश कंवर व कुँ रविन्द्रसिंह भाटी की 25 वीं पुण्यतिथि व महेन्द्रसिंह भाटी व नरेन्द्र पाण्डें की 21 वीं पुण्यतिथि पर माखण भोग पूगल रोड़ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीकानेर जिले सहित सम्पूर्ण पश्चिमी राजस्थान से जनप्रतिनिधियों ने पहुंच कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस सभा में दो मिनट का मौन रख कर व दिवगंत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये !! इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर 2150 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान हेतु पंजीयन करवाया जिसमें तय समय में 1851 ने रक्तदान कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित किये !!  रक्तदान में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस विशाल रक्तदान शिविर के लिए पीबीएम अस्पताल के अलावा कोटा, जयपुर व नागौर से चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ ने रक्तदान शिविर में अपनी सेवाएं दी !! इस रक्तदा...

ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में आज जलेबी खाओ प्रतियोगिता का आयोजन ।

चित्र
 ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में आज जलेबी खाओ प्रतियोगिता का आयोजन । शिविर में प्रवेश जारी राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में पी एम श्री में चयनित राधा कृष्ण मारू राज बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में 17 मई से 23 जून तक आयोजित किया जा रहा है  जिसमें करीब 30 तरह के हुनर बालक बालिकाओं को सिखाए जा रहे हैं। शिविर के दौरान दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा सिलाई बुनाई कढ़ाई मेहंदी ब्यूटीशियन ,पेंटिंग विद्युत कार्य स्पोकन इंग्लिश स्केटिंग योग आत्मरक्षा ताइक्वांडो हारमोनियम तबला ढोलक वाद्य यंत्र, लोक नृत्य, संगीत, प्लास्टर ऑफ पेरिस के खिलौने बनाना फैशन डिजाइनिंग बैग मेकिंग ,स्क्रिन प्रिंटिंग , टाई एंड डाई बंधेज कार्य, साफ्ट टॉयज, कंप्यूटर पोर्ट वर्क अभिनय घरेलू नुस्खे कैनिंग सहित अनेक गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है       विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण के साथ-साथ शिविर के दौरान बालक बालिकाओं को मनोरंजन भी भरपूर किया जा रहा है आज मनोरंजन कार्यक्रम के तहत बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट, सुरेंद्र कुमार शर्मा, घनश्याम काविया, ...

बस स्टैंड पाटन में शरबत पिलाकर किया यात्रियों का गला तर

चित्र
 बस स्टैंड पाटन में शरबत पिलाकर किया यात्रियों का गला तर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वाधान में बस स्टैंड पाटन में चल रहे ग्रीष्मलीन जल सेवा शिविर में भामाशाह व स्थानीय संघ पाटन के उप प्रधान केदार सैनी ने शरबत पिलाया । शिविर संचालक हजारी लाल देहरान ने बताया की ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर में भामाशाहों का बड़ा योगदान रहता है भामाशाह इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं ।इस अवसर पर स्थानीय संघ सचिव शिशपाल सैनी,दाताराम ब्राह्मणी पप्पू राम सैनी , महेश कुमार योगी श्रीमती शारदा देवी महेंद्र ,आशीष नायक ,हिमांशु सैनी, केदारमल सैनी आदि उपस्थित रहे।