भारतीय लोक कला मण्डल ग्रीष्मकालीन शिविर में रजिस्ट्रेशन का आज अन्तिम दिन

भारतीय लोक कला मण्डल ग्रीष्मकालीन शिविर में रजिस्ट्रेशन का आज अन्तिम दिन उदयपुर । भारतीय लोक कला मण्डल में दिनांक 15 मई से एक माह का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ हो चुका है। जिसमें कई प्रतिभागियों द्वारा लोक नृत्य, लोक गायन, लोक वादन एवं पुतली निमार्ण हेतु अपने पंजीयन करवाएँ गए है। जिन्हें भारतीय लोक कल मण्डल के कलाकारों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल में प्रति वर्ष आयोजित होने वाला ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर दिनांक 15 मई 2024 से प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में आमजन बहुत ही रूची के साथ भाग ले रहे है। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु इच्छुक सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी अपना पंजीयन आज दिनांक 20.05.2023 को प्रातः 9.00 बजे से 11.00 बजे तक करा सकते है। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में 10 वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के प्रतिभागीयों को लोक नृत्य, लोक गीत, लोक वादन, एवं दस्ताना पुतली निमार्ण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर के समापन अवसर...