संदेश

अप्रैल 9, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लायंस क्लब जयपुर स्पार्कल ने मनाया दिव्यांग सहायता दिवस -

चित्र
 लायंस क्लब जयपुर स्पार्कल ने मनाया दिव्यांग सहायता दिवस - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! आज दिनांक 9 अप्रैल 2025 को लायंस क्लब जयपुर स्पार्कल द्वारा दिगम्बर जैन मंदिर थड़ी मार्केट मानसरोवर में दिव्यांग सहायता दिवस  बड़ी धूमधाम से मनाया गया, । लायंस क्लब जयपुर स्पार्कल ने महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर *जिओ और जीने दो* नारे को चरितार्थ करते हुए दिव्यांग दिवस मनाया जिसमें श्रीमती आशा शाह मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट को एक पलंग, तीन व्हील चेयर, पांच वाकर, पांच बैसाखी ,एवं दो टी स्टॉल का संपूर्ण सामान भेंट किया। उक्त कार्यक्रम में  लायंस क्लब के सह प्रान्तपाल द्वितीय  डॉ आशुतोष वशिष्ठ ,सुरेंद्र सिंह हरसाना रीजन चेयर पर्सन,अध्यक्ष सुमित्रा गोलिया,कोषाध्यक्ष नीता गोयल व अन्य 16 सदस्याओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई।  ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र शाह ने बताया कि यह ट्रस्ट श्रीमती आशा शाह की यादगार में फरवरी 2024 में बनाया गया था जिसका उद्देश्य मानव मात्र की सेवा करना है। ट्रस्ट के द्वारा इतने अल्प समय में 245 लोगों को राशन किट दिया गया, 88 परिवारों को मेडिकल उपकरण, 11 लोगों को स्वरोजग...

दो दिवसीय इंटर-कॉलेज यूथ फेस्टिवल प्री-इवेंट्स का समापन

चित्र
 *दो दिवसीय इंटर-कॉलेज यूथ फेस्टिवल प्री-इवेंट्स का समापन *  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दो दिवसीय इंटर-कॉलेज यूथ फेस्टिवल प्री-इवेंट्स का समापन  महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय सी टी ए ई में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सी टी ए ई के डीन प्रोफेसर सुनील जोशी ने की उद्बोधन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की उत्साही भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक हैं जो उन्हें अकादमिक जीवन के अलावा अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती हैं। कार्यक्रम के आयोजन सचिव और सहायक डीन (छात्र कल्याण), प्रोफेसर विक्रमादित्य देव ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में कुल 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आज के कार्यक्रमों में संगीत, समूह नृत्य, समूह गीत, डुएट डांस, सोलो गीत, नाटक, मोनो एक्टिंग और वाचन प्रतियोगिता शामिल थीं, जिन्हें दर्शकों ने बहुत सराहा। इन आयोजनों के विजेताओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सी टी ए ई के डी...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल परियोजनाओं पर तेजी से हो रहा काम* *सुचारु रेल यातायात के लिए कई सुधार कार्य भी किए* *2024- 25 में 70 किलोमीटर के नई लाइन, गेज परिवर्तन और दोहरीकरण के हुए काम*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल परियोजनाओं पर तेजी से हो रहा काम*   *सुचारु रेल यातायात के लिए कई सुधार कार्य भी किए* *2024- 25 में 70 किलोमीटर के नई लाइन, गेज परिवर्तन और दोहरीकरण के हुए काम*  *हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक का 64 में से  47 किलोमीटर का कार्य पूरा* उत्तर पश्चिम रेलवे पर नई लाइन, गेज परिवर्तन, रेल मार्ग के दोहरीकरण व विद्युतिकरण, रेलवे ओवर/अंडर ब्रिज, आदि परियोजनाओं तथा रेल यातायात के सुधार पर तेजी से काम किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार  उत्तर पश्चिम रेलवे पर लगभग 21000 करोड रुपए की लागत से 808 किलोमीटर दोहरीकरण एवं 555 किलोमीटर नई लाइन के कार्य स्वीकृत हैं जिन पर तेज गति से कार्य प्रगति है पर है।  वित्तीय वर्ष 2024- 25 में लगभग 70 किलोमीटर  नई लाइन व दोहरीकरण तथा गेज परिवर्तन के कार्य पूरे किए गए है।  वर्ष 2024-25 में राजस्थान के दो महानगरों जयपुर एवं जोधपुर के मध्य दोहरीकरण का कार्य पूर्ण किया गया तथा  दौसा- गंगापुर सिटी नई लाइन का कार्य पूर्ण कर रेल संचालन प्रारंभ किया गया। इसक...