लायंस क्लब जयपुर स्पार्कल ने मनाया दिव्यांग सहायता दिवस -

लायंस क्लब जयपुर स्पार्कल ने मनाया दिव्यांग सहायता दिवस - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! आज दिनांक 9 अप्रैल 2025 को लायंस क्लब जयपुर स्पार्कल द्वारा दिगम्बर जैन मंदिर थड़ी मार्केट मानसरोवर में दिव्यांग सहायता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया, । लायंस क्लब जयपुर स्पार्कल ने महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर *जिओ और जीने दो* नारे को चरितार्थ करते हुए दिव्यांग दिवस मनाया जिसमें श्रीमती आशा शाह मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट को एक पलंग, तीन व्हील चेयर, पांच वाकर, पांच बैसाखी ,एवं दो टी स्टॉल का संपूर्ण सामान भेंट किया। उक्त कार्यक्रम में लायंस क्लब के सह प्रान्तपाल द्वितीय डॉ आशुतोष वशिष्ठ ,सुरेंद्र सिंह हरसाना रीजन चेयर पर्सन,अध्यक्ष सुमित्रा गोलिया,कोषाध्यक्ष नीता गोयल व अन्य 16 सदस्याओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र शाह ने बताया कि यह ट्रस्ट श्रीमती आशा शाह की यादगार में फरवरी 2024 में बनाया गया था जिसका उद्देश्य मानव मात्र की सेवा करना है। ट्रस्ट के द्वारा इतने अल्प समय में 245 लोगों को राशन किट दिया गया, 88 परिवारों को मेडिकल उपकरण, 11 लोगों को स्वरोजग...