संदेश

अगस्त 10, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पचलँगी गाँव में आज रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया !

चित्र
 पचलँगी गाँव में आज रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ! आर्या शर्मा पुत्री श्री प्रमोद तिवाङी ने अपने नन्हें भाई जयांश तिवाङी को राखी बांधी भाई ने गिफ्ट में बहन को टोफियां, चॉकलेट उपहार में दी

वाईस ऑफ मीडिया के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चेतन बंडेलवाल ने जयपुर अपने यात्रा के दौरान राजस्थान के राज्यपाल हरी शंकर बाऊवडे से मूलाकत की

चित्र
 जयपुर वाईस ऑफ मीडिया राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चेतन बंडेवार ने जयपुर अपने यात्रा के दौरान राजस्थान के राज्यपाल हरी शंकर बाऊवडे से मूलाकत की तथा 22 ऑफ मीडिया राजस्थान पत्रकार संगठन के गठन के वारे में जानकारी दी तथा 22 ऑफ मीडिया के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चेतन बंडेवार ने राजपाल को सॉल् उड़ाकर वाईस ऑफ मीडिया का संगठन परिचय पुस्तक भेट की गई तथा वाईस आफ मीडिया की रणनीति के बारे में एवगत कराया गया इससे पूर्व चेतन वन डेलवाल मैं खाटू श्याम मंदिर सालासर बालाजी मंदिर में दर्शनकर वाईस आफ मीडिया पत्रकार संगठन को सफलता की ओर की कामना की गई वडेलवाल जी के साथ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने शुभकामनाएं दी

महिला सहायता राशि योजना के आवेदन पन्द्रह अगस्त तक शिक्षित बेरोजगार बीएड महिलाओं को विशेष प्राथमिकता

चित्र
 महिला सहायता राशि योजना के आवेदन पन्द्रह अगस्त तक शिक्षित बेरोजगार बीएड महिलाओं को विशेष प्राथमिकता विशाखा व्यास/ /उदयपुर लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना द्वारा शिक्षित बेरोजगार महिलाओं, विधवा,परित्यक्ता एवम निर्धन महिलाओं हेतु महिला सहायतार्थ राशि योजना के आवेदन प्रारंभ किये गए है जिसमे सर्वप्रथम इक्कीस महिलाओं को उक्त योजना से जोड़कर व्यावसायिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।संस्थान निदेशक पूर्बिया के अनुसार पंद्रह अगस्त पूर्व उक्त आवेदन अभ्यर्थी को करने होंगे।उसके पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।

जयपुर-रेवाडी-जयपुर रक्षाबंधन स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में एक ट्रिप का विस्तार*

चित्र
 *जयपुर-रेवाडी-जयपुर रक्षाबंधन स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में एक ट्रिप का विस्तार*  रेलवे द्वारा रक्षाबन्धन पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मेे रखते हुए यात्रियों की सुविधा स्पेशल रेलसेवा का संचालन अवधि में एक ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसारः-    गाडी संख्या 09701, जयपुर-रेवाडी रक्षाबंधन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.08.25 को जयपुर से 12.15 बजे रवाना होकर 15.55 बजे रेवाडी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09702, रेवाडी- जयपुर रक्षाबंधन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.08.25 को रेवाडी से 16.30 बजे रवाना होकर 19.30 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ, अलवर एवं खैरथल स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 09 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 11 डिब्बे होगे।

गट डाइट पर जागरूकता वर्कशॉप का हुआ आयोजन

चित्र
 गट डाइट पर जागरूकता वर्कशॉप का हुआ आयोजन। संवाददाता वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ  वाराणसी, चैतन्य योग सेवा संस्था के तत्वावधान मे “गट डाइट” विषयक  जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन चैतन्य योग केंद्र के सिगरा शाखा पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को आंतों के स्वास्थ्य गट हेल्थ के महत्व तथा संतुलित आहार के वैज्ञानिक पहलुओं से अवगत कराना था। कार्यशाला का शुभारंभ डॉ. सौम्या मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। संस्था के महासचिव योगाचार्य श्री आशीष टण्डन ने स्वागत भाषण में कहा कि स्वस्थ आंत ही स्वस्थ जीवन की आधारशिला है और गट डाइट इस दिशा में एक कारगर उपाय है। अंतराष्ट्रीय आहार विशेषज्ञ वक्ता डॉ. सौम्या मिश्रा जी ने गट माइक्रोबायोम, प्री बायोटिक्स व प्रो बायोटिक्स के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हमारे शरीर में किसी भी रोग का प्रारंभ हमारे असंतुलित आहार एवं पेट का सही रूप से साफ न होने के कारण होता है। मौसमी ताजे फल-सब्जियाँ, फाइबर युक्त आहार, तथा अत्यधिक प्रोसेस्ड फूड से दूरी रखना गट हेल्थ के लिए अनिवार्य है। पंचकर्म वि...

बीकानेर में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आज शहर में भव्य स्वदेशी रैली निकालकर विदेशी कंपनियों के खिलाफ जोरदार हुंकार भरी*

चित्र
 **बीकानेर में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आज शहर में भव्य स्वदेशी रैली निकालकर विदेशी कंपनियों के खिलाफ जोरदार हुंकार भरी* वर्तमान में हमारे राजस्थान में भी हमारे प्रतिदिन काम में आने वाली सुबह से लेकर शाम तक आप काम में ली जाने वाली वस्तुएं सभी  विदेशी हो गई है, जिनका  कहीं ना कहीं हमारे  स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।। अपेक्षा स्वदेशी की।।। यह गंभीर चिंता का विषय है। इस गंभीर चिंतनीय  पहलू को लेकर बीकानेर में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने आज शहर में भव्य स्वदेशी रैली निकालकर विदेशी कंपनियों के खिलाफ जोरदार हुंकार भरी !! रैली का शुभारंभ लाल जी होटल, स्टेशन रोड के सामने से हुआ ,जो कि कोट- गेट होते हुए महात्मा गांधी रोड और मुख्य- मुख्य बाजारों से होती हुई रतन बिहारी पार्क में संपन्न हुई। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने विदेशी कंपनियों के खिलाफ जबरदस्त नारेंबाजी की और आमजन से अपील की,,, की विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करें, और स्वदेशी और वस्तुओं को अपनाने ,युवाओं का नारा था " " "*विदेशी छोड़ो,स्वदेशी अपनाओ*" और *देशी वस्तु " ...

स्काउटिंग में प्रशिक्षण से बालकों का सर्वांगीण विकास होता है-- गोपाल राम एसीबीईईओ

चित्र
 स्काउटिंग में प्रशिक्षण से बालकों का सर्वांगीण विकास होता है-- गोपाल राम एसीबीईईओ राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में स्थानीय संघ फतेहपुर मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर का समापन विभिन्न गतिविधियों के साथ किया गया समापन समारोह  गोपाल राम अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर के मुख्य आतिथ्य बसंत कुमार लाटा सी.ओ. स्काउट सीकर की अध्यक्षता में आयोजित  किया गया। इस अवसर  पर गोपाल राम अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर ने स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविरों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला , साथ ही प्रत्येक संस्था प्रधान अपने विद्यालय में स्काउट गाइड  गतिविधियों  का सक्रिय रूप से संचालन करें और स्काउट गाइड आंदोलन को आगे बढ़ाएं , सभी स्काउट अपना सर्वांगीण विकास करें।  बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने राज्य पुरस्कार के सभी पाठ्यक्रम  और उनके जीवन में होने वाले उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिसमें नियम, प्रतिज्ञा ,ध्वज गीत,प्रार्थना, झंडा गीत , पायनियरिंग,अनुमान लगाना मैपि...

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में लगभग 22,800 करोड़ रुपये की मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।*

चित्र
 *प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में लगभग 22,800 करोड़ रुपये की मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।* *ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, सीमा पार आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की ताकत और आतंकियों का बचाव करने आए पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटने टेकने पर मजबूर करने की क्षमता, पूरी दुनिया ने भारत के इस नए रूप को देखा है: प्रधानमंत्री* *आज, भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है: प्रधानमंत्री* *पिछले 11 वर्षों में, हमारी अर्थव्यवस्था 10वें स्थान से बढ़कर शीर्ष पाँच में पहुँच गई है। अब हम शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की ओर तेज़ी से बढ़ रहे हैं: प्रधानमंत्री* *विकसित भारत की यात्रा डिजिटल इंडिया के साथ-साथ आगे बढ़ेगी: प्रधानमंत्री* *हमारी अगली बड़ी प्राथमिकता तकनीक में आत्मनिर्भर बनना होनी चाहिए: प्रधानमंत्री*                        प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कर्नाटक के बेंगलुरु में लगभग 7,160 करोड़ रुपये की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन और 1...

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के पिछली राजस्थान सरकार ने पैसे हजम कियें

चित्र
 *लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के पिछली राजस्थान सरकार ने पैसे हजम कियें *   राजस्थान की पिछली अशोक गहलोत सरकार जो कई नाम से जानी जाती है ⁉️ लीक सरकार,लाल डायरी के द्वारा चलने वाली सरकार ,लगभग 4 माह पश्चिमी राजस्थान की होटल में चलने वाली सरकार, आदि आदि नाम से राजस्थान के विभिन्न व्यक्तियों के मुंह पर सुनी जाती है। कांग्रेस भाजपा के राजनीतिक युद्ध में चौथे स्तंभ के पैसे भी सरकार जेडीए की आड़ देकर डकारें गयें , आश्चर्य जनक बात यह है की अशोक गहलोत ने अपनी सरकार के अंतिम चरण में मीडिया कर्मियों के ₹ रोकने के लिए जेडीए से दूसरी दफा कहां गया। यानी पुनः डुप्लीकेट पिंक सिटी प्रेस एनक्लेव योजना,नायला के नाम पर प्रदेश के 1109 पत्रकारों के आवास के नाम पर ₹10000- ₹10000 के ड्रा फ्ट बुक करवा लिए गए। बुकिंग लिस्ट जो लगभग 110 लाख रुपए होते हैं। जमा किए गए पैसों की रसीदें रखी है, पत्रकारों के पास ।।। अपनी मांग को लेकर मीडिया कर्मी अब जेडीए पर धरना देने के अलावा कोई चारा नहीं।।।। शपथ पत्र देकर दावा किया है ।की प्राप्ति करने किसी भी पत्रकार से कोई अग्रणी ओके की राशि नहीं जमा की। इस खुद-ब-खुद डका...

भक्तिमय हुआ डूंगरसिकावास का चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर परिसर

 भक्तिमय हुआ डूंगरसिकावास का चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर परिसर  करणसर के पास स्थित डूंगरसिकावास में प्राचीन शिवालय में हर वर्ष की भांति सावन माह के आखिर मैं भंडारा व रामधुनी भजनों का आयोजन किया गया जिसमें अमरचन्द कुमावत ने बताया कि हर वर्ष की भांती सावन माह के आखिर मे यह आयोजन रखा जाता हे व दूर दराज से आने वाले भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने पर लोग  सहस्त्राघट व नव दंपतियों को  दर्शनार्थ मंदिर परिसर में लाते हैं इस आयोजन में गांव से बाहर रहने वाले प्रवासी लोग भी अपने परिवार के साथ इस आयोजन में आते हैं जिसमें रघुवीर सिंह शेखावत ( ठेकेदार )दीप सिंह शेखावत (टाटा मोटर्स मैनेजर) जेपी जटवाल (समाजसेवी)  मामराज योगी (मुंबई) आदि लोग इस आयोजन में पहुंच कर अपने परिवार के साथ भजनों का आनंद लेते हैं व अपनी मातृभूमि में आकर भीडभाड की शहरी जिंदगी से गांव के शांत माहौल में आकर सुकून महसूस करते हैं इसमें ग्रामीणों में दुर्गा लाल शर्मा गोविंदराम कुमावत मोहनलाल शर्मा सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन लाल कुमावत (सूर्या भाई) रामनिवास कुमावत हरिओम शर्मा मालीराम शर्मा भागिरथ कुमावत बाबूलाल कुमावत ...