**बीकानेर में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आज शहर में भव्य स्वदेशी रैली निकालकर विदेशी कंपनियों के खिलाफ जोरदार हुंकार भरी* वर्तमान में हमारे राजस्थान में भी हमारे प्रतिदिन काम में आने वाली सुबह से लेकर शाम तक आप काम में ली जाने वाली वस्तुएं सभी विदेशी हो गई है, जिनका कहीं ना कहीं हमारे स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।। अपेक्षा स्वदेशी की।।। यह गंभीर चिंता का विषय है। इस गंभीर चिंतनीय पहलू को लेकर बीकानेर में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने आज शहर में भव्य स्वदेशी रैली निकालकर विदेशी कंपनियों के खिलाफ जोरदार हुंकार भरी !! रैली का शुभारंभ लाल जी होटल, स्टेशन रोड के सामने से हुआ ,जो कि कोट- गेट होते हुए महात्मा गांधी रोड और मुख्य- मुख्य बाजारों से होती हुई रतन बिहारी पार्क में संपन्न हुई। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने विदेशी कंपनियों के खिलाफ जबरदस्त नारेंबाजी की और आमजन से अपील की,,, की विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करें, और स्वदेशी और वस्तुओं को अपनाने ,युवाओं का नारा था " " "*विदेशी छोड़ो,स्वदेशी अपनाओ*" और *देशी वस्तु " ...