भक्तिमय हुआ डूंगरसिकावास का चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर परिसर


 भक्तिमय हुआ डूंगरसिकावास का चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर परिसर 



करणसर के पास स्थित डूंगरसिकावास में प्राचीन शिवालय में हर वर्ष की भांति सावन माह के आखिर मैं भंडारा व रामधुनी भजनों का आयोजन किया गया जिसमें अमरचन्द कुमावत ने बताया कि हर वर्ष की भांती सावन माह के आखिर मे यह आयोजन रखा जाता हे व दूर दराज से आने वाले भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने पर लोग  सहस्त्राघट व नव दंपतियों को  दर्शनार्थ मंदिर परिसर में लाते हैं इस आयोजन में गांव से बाहर रहने वाले प्रवासी लोग भी अपने परिवार के साथ इस आयोजन में आते हैं जिसमें रघुवीर सिंह शेखावत ( ठेकेदार )दीप सिंह शेखावत (टाटा मोटर्स मैनेजर) जेपी जटवाल (समाजसेवी)  मामराज योगी (मुंबई) आदि लोग इस आयोजन में पहुंच कर अपने परिवार के साथ भजनों का आनंद लेते हैं व अपनी मातृभूमि में आकर भीडभाड की शहरी जिंदगी से गांव के शांत माहौल में आकर सुकून महसूस करते हैं इसमें ग्रामीणों में दुर्गा लाल शर्मा गोविंदराम कुमावत मोहनलाल शर्मा सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन लाल कुमावत (सूर्या भाई) रामनिवास कुमावत हरिओम शर्मा मालीराम शर्मा भागिरथ कुमावत बाबूलाल कुमावत विजेंद्र सिंह राठौड़ (समाजसेवी) रामेश स्वामी अमरचंद स्वामी मोनू कुमावत मोहन कुमावत शंकर लाल कुमावत आनंद लाल मिस्त्री घासीलाल कुमावत शंकर लाल कुमावत (सोनी)महेश योगी आदि   ग्रामवासी इस आयोजन मे पहुंचे भजन सम्राट यासीन खां व साहिल खां ने भजनों का ऐसा समा बांधा की ग्रामीण झुमने पर मजबूर हो गए, इससे गांव भक्तीमय माहोल मे रंग गया व आयोजन मे विश्व प्रसिद्ध संत हिरापुरी महाराज (तपोस्थली डुगंरी व सचिव अखाडा परिषद काशी )ने भी पहुंच कर अपने मुखारबिंद से अपने भक्तो को प्रवचन व आशीर्वाद दिया व विश्व शांति का संदेश दिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार