बीकानेर में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आज शहर में भव्य स्वदेशी रैली निकालकर विदेशी कंपनियों के खिलाफ जोरदार हुंकार भरी*
**बीकानेर में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आज शहर में भव्य स्वदेशी रैली निकालकर विदेशी कंपनियों के खिलाफ जोरदार हुंकार भरी*
वर्तमान में हमारे राजस्थान में भी हमारे प्रतिदिन काम में आने वाली सुबह से लेकर शाम तक आप काम में ली जाने वाली वस्तुएं सभी विदेशी हो गई है, जिनका कहीं ना कहीं हमारे स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।। अपेक्षा स्वदेशी की।।। यह गंभीर चिंता का विषय है। इस गंभीर चिंतनीय पहलू को लेकर बीकानेर में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने आज शहर में भव्य स्वदेशी रैली निकालकर विदेशी कंपनियों के खिलाफ जोरदार हुंकार भरी !! रैली का शुभारंभ लाल जी होटल, स्टेशन रोड के सामने से हुआ ,जो कि कोट- गेट होते हुए महात्मा गांधी रोड और मुख्य- मुख्य बाजारों से होती हुई रतन बिहारी पार्क में संपन्न हुई।
रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने विदेशी कंपनियों के खिलाफ जबरदस्त नारेंबाजी की और आमजन से अपील की,,, की विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करें, और स्वदेशी और वस्तुओं को अपनाने ,युवाओं का नारा था " " "*विदेशी छोड़ो,स्वदेशी अपनाओ*" और *देशी वस्तु " देश का गौरव* जैसे नारें पूरे शहर में गुंजते रहें ,जिससे माहौल संपूर्ण देशभक्ति से सराबोर हो गया ।
समापन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की शपथ ली । और देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त और मजबूत बनाने का संकल्पित लिया गया।।
इस अवसर पर प्रान्त विचार विभाग प्रमुख अशोक जोशी ,प्रांत कोष प्रमुख परमेश अग्रवाल, विभाग संयोजक सरवन राय का श्रवण राइका, जिला संयोजक ,आदित्य बिश्नोई सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
और रैली में अद्धितीय जन भागीदारी और अनुपम जोश को देखते ही एक विशेष वातावरण बना। संपूर्ण बीकानेर के शहर का स्वदेशी उत्पादों को के प्रति बहुत-बहुत जोरों से प्रचार ,प्रसार और रैली को शहर वासियों ने उत्साह व जोश से उसे भव्य रूप देने में सहयोग किया, और संकल्पित स्वयं भी हुए और शहर वासियों को भी स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिए संकल्पित किया ।।।
रिपोर्टर :::वॉइस ऑफ़ मीडिया;::राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें