जोखर आशापुरा माताजी मंदिर व हेडाऊ गौत्र परिवार ट्रस्ट द्वारा भव्य सम्मान समारोह संपन्न
जोखर आशापुरा माताजी मंदिर व हेडाऊ गौत्र परिवार ट्रस्ट द्वारा भव्य सम्मान समारोह संपन्न नाडोल / पुष्पा सोनी नाडोल। जोखर आशापुरा माताजी मंदिर के पावन प्रांगण में श्री ब्राह्मण स्वर्णकार हेडाऊ गौत्र परिवार ट्रस्ट के तत्वावधान में आज एक भव्य एवं गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। माताजी के जयकारों और श्रद्धा भरे वातावरण में आरंभ हुए इस कार्यक्रम में भक्तिभाव, सामाजिक एकता और सेवा की भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला। आयोजन के दौरान आशापुरा माताजी की महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समाजजन शामिल हुए। भजन-कीर्तन की मधुर धुनों से पूरा मंदिर परिसर भक्तिरस में डूब गया। उत्कृष्ट व्यवस्थाओं और अनुशासित संचालन के चलते पूरा कार्यक्रम श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रेस रिपोर्टर श्रीमती पुष्पा सोनी को लीगल अथॉरिटी सर्विस में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। उन्हें शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने उनके समर्पण, समाजसेवा और सक्रिय पत्रकारिता की भूरि-भूरि प...