संदेश

नवंबर 4, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जोखर आशापुरा माताजी मंदिर व हेडाऊ गौत्र परिवार ट्रस्ट द्वारा भव्य सम्मान समारोह संपन्न

चित्र
 जोखर आशापुरा माताजी मंदिर व हेडाऊ गौत्र परिवार ट्रस्ट द्वारा भव्य सम्मान समारोह संपन्न नाडोल / पुष्पा सोनी नाडोल। जोखर आशापुरा माताजी मंदिर के पावन प्रांगण में श्री ब्राह्मण स्वर्णकार हेडाऊ गौत्र परिवार ट्रस्ट के तत्वावधान में आज एक भव्य एवं गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। माताजी के जयकारों और श्रद्धा भरे वातावरण में आरंभ हुए इस कार्यक्रम में भक्तिभाव, सामाजिक एकता और सेवा की भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला। आयोजन के दौरान आशापुरा माताजी की महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समाजजन शामिल हुए। भजन-कीर्तन की मधुर धुनों से पूरा मंदिर परिसर भक्तिरस में डूब गया। उत्कृष्ट व्यवस्थाओं और अनुशासित संचालन के चलते पूरा कार्यक्रम श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रेस रिपोर्टर श्रीमती पुष्पा सोनी को लीगल अथॉरिटी सर्विस में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। उन्हें शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने उनके समर्पण, समाजसेवा और सक्रिय पत्रकारिता की भूरि-भूरि प...

वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर होंगे विविध कार्यक्रम

चित्र
 ‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर होंगे विविध कार्यक्रम  उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान  प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में भव्य आयोजन किए जाएंगे। जिसमें  जनप्रतिनिधि हजारों कार्यकर्ता और शहरवासी एक साथ “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन करेंगे। जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राठौड के निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल द्वारा पूरे राजस्थान के लिए टीम बनाई गई है प्रदेश भर के लिए संयोजक सह संयोजक नियुक्त किए गए हैं।जिसमें उदयपुर शहर के लिए संयोजक पारस सिंघवी सहसंयोजक अशोक शर्मा को नियुक्त किया गया है। जयपुर में 7 नवंबर से राज्य स्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत होगी और उसके बाद जिला स्तरीय कार्यक्रम संस्थान स्कूल कॉलेज छात्रावास अस्पताल पुलिस थाना सहित संगठन स्तर पर डेढ़ सौ स्थान पर डेढ़ सौ कार्यकर्ता सामूहिक वंदे मातरम गायन करेंगे। सांसदों की उपस्थिति में हर जिले के एक कॉलेज में विशेष कार्यक्रम होगा साथ ही वंदे मातरम आधारित प्रदर्शनी सोशल...

67 वाँ आकाशवाणी संगीत सम्मेलन 2 नवम्बर से प्रारम्भ प्रसार भारती और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 24 शहरों में होगा आयोजित

चित्र
 67 वाँ आकाशवाणी संगीत सम्मेलन 2 नवम्बर से प्रारम्भ प्रसार भारती और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 24 शहरों में होगा आयोजित उदयपुर, 04 नवम्बर। प्रसार भारती और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 67वाँ आकाशवाणी संगीत सम्मेलन 2 से 29 नवंबर के बीच भारत के 24 शहरों में आयोजित किया जा रहा है। इसमें अखिल भारतीय संगीत अनुष्ठान में हिंदुस्तानी, कर्नाटक, सुगम संगीत और लोक संगीत की प्रतिष्ठित संगीत प्रतिभाएं भाग लेंगी । उल्लेभखनीय है कि आकाशवाणी संगीत सम्मेलन की शुरुआत वर्ष 1954 में हुई थी। यह सम्मेलन एक तरफ जहां देश की स्थागपित संगीत प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है, वहीं कई संगीत प्रतिभाएं इसी मंच से प्रसिद्ध  हुई है। संगीत और संस्कृति का यह समागम श्रोताओं को आनंद विभोर करता रहा है एवं इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की प्रतीक्षा हर वर्ष श्रोताओं को रहती है। कोविड-19 महामारी के संक्षिप्त अवरोध को छोड़ दें, तो यह संगीत यात्रा 1954 से अनवरत जारी है। आकाशवाणी संगीत सम्मेलन आमंत्रित श्रोताओ के समक्ष आयोजित किया जाता रहा है। उप महानिदेशक राजेन्द्र नाहर ने बता...

सरदार @150 यूनिटी मार्च का आयोजन 12 नवंबर को तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

चित्र
 सरदार @150 यूनिटी मार्च का आयोजन 12 नवंबर को तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित उदयपुर, 4 नवंबर। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देश भर में आयोजित विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत सरदार@150 अभियान के अंतर्गत आगामी 12 नवंबर, बुधवार को शहर में यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम (शहर) जितेंद्र ओझा की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में आयोजन की रूपरेखा, रूट मार्च, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड सहित विभिन्न संस्थाओं की सहभागिता पर चर्चा की गई। एडीएम ओझा ने यूनिटी मार्च के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश देते हुए संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंपीं। इस अवसर पर यूनिटी मार्च के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। एडीएम ओझा ने बताया कि शहर में आयोजित होने वाला यूनिटी मार्च प्रातः 7 बजे टाउन हॉल से प्रारंभ होगा, जो शहीद स्मारक, बापू बाजार, सूरजपोल, झीनीरेत चौक, मार्शल चौराहा, धानमंडी, तीज का चौक, देहली गेट होते हुए पुनः बापू बाजार स...

उनके घर भी दिया जले” अभियान के अंतर्गत समरसता का संदेश — बच्चों ने सीखे सही हाथ धोने के गुण

चित्र
 “उनके घर भी दिया जले” अभियान के अंतर्गत समरसता का संदेश — बच्चों ने सीखे सही हाथ धोने के गुण उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। छोटी दिवाली पर सामाजिक समरसता, समानुभूति और स्वच्छता का अद्भुत संगम देखने को मिला जब “उनके घर भी दिया जले” अभियान के अंतर्गत जनजाति क्षेत्र में आलोक संस्थान का द्वितीय चरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अभियान का नेतृत्व डॉ. प्रदीप कुमावत ने किया, जो पिछले 37 वर्षों से निरंतर इस मानवीय पहल को आगे बढ़ा रहे हैं। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, काडाफला (ग्राम पंचायत सिंगठवाड़ा) में हुआ, जिसमें आलोक इंटरैक्ट क्लब, आलोक समाज सेवा प्रकोष्ठ और अखिल भारतीय नव वर्ष समारोह समिति की संयुक्त भूमिका रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रदीप कुमावत ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंगवी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य देवीलाल मीणा और जगदीश मुन्ना ने अतिथियों का स्वागत किया। जनजाति बालकों संग भोजन कर दिया समरसता का संदेश कार्यक्रम के दौरान आलोक इंटरैक्ट क्लब के विद्यार्थियों ने जनजाति बालकों के साथ बैठकर भोज...

स्वयं सिद्धा 2025’ ने रचा नया इतिहास,उदयपुर में गूंजा आत्मनिर्भर नारी का स्वर, 11 हजार से अधिक लोगों की भागीदारी, 55 लाख का व्यापार हुआ

चित्र
 स्वयं सिद्धा 2025’ ने रचा नया इतिहास,उदयपुर में गूंजा आत्मनिर्भर नारी का स्वर, 11 हजार से अधिक लोगों की भागीदारी, 55 लाख का व्यापार हुआ उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। लघु उद्योग भारती महिला इकाई, उदयपुर द्वारा शुभकेसर गार्डन में आयोजित तीन दिवसीय “स्वयं सिद्धा 2025” प्रदर्शनी ने इस वर्ष नया इतिहास रच दिया। कल संपन्न हुए इस भव्य आयोजन में 11,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया और 55 लाख रुपये से अधिक का व्यापार हुआ। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य महिला उद्यमियों को सशक्त बनाना, हस्तशिल्प और हैंडमेड उत्पादों को बढ़ावा देना तथा नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करना रहा। आयोजन में 101 महिला उद्यमियों ने पूरे भारतवर्ष से आकर अपने उत्पाद प्रदर्शित किए। जिनमें हस्तशिल्प, वस्त्र, ज्वेलरी, फूड प्रोडक्ट्स, होम डेकोर और कई इनोवेटिव स्टार्टअप आइडियाज शामिल रहे। तीन दिनों तक चला यह आयोजन उत्साह, रंग और रचनात्मकता से भरपूर रहा। शहरवासियों ने परिवार सहित प्रदर्शनी का आनंद लिया और स्थानीय उत्पादों को भरपूर सराहा। नेटवर्किंग और ग्रोथ सेशन, स्किल डवलपमेंट वर्कशॉप और महिला नेतृत्व सत्रों ने महिलाओं क...

आईसीएआई सितम्बर 2025 परीक्षा परिणाम घोषित, शहर के छात्रों ने हासिल की बड़ी सफलता

चित्र
 आईसीएआई सितम्बर 2025 परीक्षा परिणाम घोषित, शहर के छात्रों ने हासिल की बड़ी सफलता - सीए फाइनल परीक्षा में कुल 361 विद्यार्थी उपस्थित हुए, जिसमें से 102 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए - सीए फाइनल के शहर टॉपर्स में रीमी कोठारी प्रथम रैंक, सीए इंटरमीडिएट में मोहित जोशी प्रथम रैंक व सीए फाउंडेशन में कृषि चौधरी प्रथम रैंक मिली -  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आईसीएआई द्वारा सितम्बर 2025 में आयोजित सीए फाइनल, इंटरमीडिएट एवं फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम सोमवार को घोषित हुए। उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने जानकारी दी देते हुए सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होने बताया कि तीनों ही फोर्मेट में बच्चों ने काफी सफलता हासिल की है। सिकासा अध्यक्ष सीए कपिल कुमार जोशी ने बताया कि सीए फाइनल परीक्षा में कुल 361 विद्यार्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 102 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 26 विद्यार्थियों ने दोनों ग्रुप, 54 ने पहला ग्रुप तथा 22 ने दूसरा ग्रुप सफलतापूर्वक पास किया। इसी प्रकार, सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 412 विद्यार्थी शामिल हु...

यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर* *रेलसेवाए मार्ग परिवर्तित रहेगी*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर*  *रेलसेवाए मार्ग परिवर्तित रहेगी* जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के अन्तर्गत स्टेशन यार्ड में एयर कोनकोर्स फेज 1 व  2 का कार्य प्रगति पर है। तकनीकी कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसकेे कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 09627/09628, अजमेर-सोलापुर- अजमेर स्पेशल रेलसेवा जो अजमेर से दिनांक 26.11.25 को एवं सोलापुर से दिनांक 27.11.25 को प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-कोटा होकर संचालित होगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 का शुभारंभ किया*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे ने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 का शुभारंभ किया*  उत्तर पश्चिम रेलवे ने महा प्रबंधक श्री अमिताभ  के दिशा-निर्देशन में आधिकारिक रूप से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) अभियान 4.0 की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य पेंशनभोगियों को अपने जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल माध्यम से जमा करने का एक सुविधाजनक और सहज तरीका प्रदान करना है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार दिनांक 01 से 30 नवंबर 2025 तक  डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) अभियान 4.0 चलाया जाएगा।  इसकी शुरुआत मंगलवार दिनांक 04.11.2025 को उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में की गई। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के लेखा विभाग और कार्मिक विभाग के विभागाध्यक्ष, सुश्री –गीतिका पाण्डेय (प्रमुख वित्त सलाहकार) और श्री प्रदीप कुमार सिंह (प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी), तथा वरिष्ठ अधिकारी श्री रूपेश सिंघवी (वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी), सुश्री स्वाती चूलेट (उप मुख्य लेखा अधिकारी/सामान्य) एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक ...

राज्य पुरस्कार स्काउट अभिशंषा शिविर का शुभारंभ

चित्र
 राज्य पुरस्कार स्काउट अभिशंषा शिविर का शुभारंभ                राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र हंसनला स्थानीय संघ नीम का थाना में आयोजित जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट अभिशंषा शिविर में स्थानीय संघ नीम का थाना अजीतगढ़ पाटन खंडेला थोई और रींगस के 156 स्काउट व स्टाफ सदस्य के रूप में शिविर संचालक बसंत कुमार लाटा मुख्य परीक्षक शेर सिंह चौधरी जिला अलवर दिनेश कुमार शर्मा सचिव नीम का थाना सुवालाल कुमावत सचिव  थोई महेश कुमार योगी सचिव पाटन भंवर लाल मीणा कैलाश चंद्र शर्मा राधेश्याम शर्मा बसंतीलाल सैनी धनंजय जांगिड़ लखन बावरिया राम प्रसाद भास्कर सहयोग प्रदान कर रहे हैं इस अवसर पर स्काउट की विभिन्न प्रकार की जांच की जा रही है मुख्य रूप से नियम प्रतिज्ञा ध्वज गीत प्रार्थना झंडा गीत राष्ट्रगान प्राथमिक सहायता गांठे लेसिंग शिविर लीडरशिप विभिन्न ध्वजों वी दक्षताओं  की जानकारी विभिन्न दक्षता भेज सामुदायिक सेवा समाज सेवा जांच क...

शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

चित्र
 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ के खिलाङी शिवराज सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा सेठ जी बी पोद्दार महाविद्यालय नवलगढ़ में आयोजित अंतर महाविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।  महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र शिवराज सिंह ने दस मीटर राइफल शूटिंग में कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। इसके साथ ही शिवराज सिंह का अखिल भारतीय विश्वविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए भी चयन हुआ है।  शिवराज सिंह गत तीन वर्षों से दस मीटर राइफल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात शूटर रहा है तथा दो बार पचास मीटर राइफल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुका है।   इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, सचिव श्री आशकरण शर्मा, एडमिन श्री प्रमेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ आनन्द शर्मा, शारीरिक शिक्षक श्री लिछमण सिंह, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री पंकज शर्मा व सभी स्टाफ सदस्यों ने शिवराज सिंह को शुभकामनाएँ देते हुए उत्साहवर्धन किया।

सामोद बस स्टेन्ड पर रोडवेज गाडी नं.4793 के चालक व परिचालक दोनो ने समझारी से गाडी के निचे फसे हुऐ कुत्ते को निकाला

चित्र
 सामोद बस स्टेन्ड पर रोडवेज गाडी नं.4793 के चालक व परिचालक दोनो ने समझारी से गाडी के निचे फसे हुऐ कुत्ते को निकाला चालक सुरेश सैनी परिचालक प्रदीप स्वामी

विकसित भारत द्वारा 2047 और भगवान बिरसा मुंडा पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन*

चित्र
 *विकसित भारत द्वारा 2047 और भगवान बिरसा मुंडा पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन* विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में दिनांक 03 नवंबर 2025 को महाविद्यालय में विकसित भारत 2047 विजन एवं 04 नवंबर को जनजातीय गौरव वर्ष 2025 के अंतर्गत भगवान बिरसा मुंडा पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विकसित भारत 2047 और स्वदेशी विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कोमल देवी बी.ए. पार्ट सेकंड प्रथम स्थान पर, रंजीता कुमारी बी.ए. पार्ट फर्स्ट द्वितीय स्थान पर और पायल महावर बी.ए. पार्ट थर्ड तृतीय स्थान पर रही। भगवान बिरसा मुंडा पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में नेहा जवानी बी.ए. पार्ट फर्स्ट प्रथम स्थान पर, राधा मीणा बी.ए. पार्ट सेकंड द्वितीय स्थान पर और बंटी कर बी.ए. पार्ट थर्ड तृतीय स्थान पर रही।  इसी विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में पायल महावर बी.ए. पार्ट थर्ड प्रथम स्थान पर, खुशी शर्मा बी.ए. पार्ट फर्स्ट द्वितीय स्थान पर और नेहा जसवानी बी.ए.पार्ट फर्स्ट तृतीय स्थान पर रही। भगवान बिरसा मुंडा पर...

तरुण चेतना द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित"*

चित्र
 *"तरुण चेतना द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित"* ------------------------------------------------------------- *छात्राओं ने बेटी हूँ मैं बेटी - मैं तारा बनूँगी गीत गाकर सबका मन मोहा* सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी- प्रतापगढ़! तरुण चेतना संस्था द्वारा आज राजकीय बालिका इंटर कालेज पट्टी में मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा। इस अवसर पर तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने छात्राओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के साथ साथ पोषण के प्रति जागरूक किया। श्री अंसारी ने बेटियों को साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारी देते हुए बालिकाओं को सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के उपाय भी बताए।    कार्यक्रम में संस्था के सह निदेशक हकीम अंसारी ने बताया कि विद्यालय के साथ मिलकर आयोजित इस मिशन शक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें सरकारी सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देना था। इस अवसर पर आज छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स भी बताये गए और ...